ज्ञानोदय तीर्थधाम: “डॉ. संजीव गोधा आत्मार्थी निलय” का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शिलान्यास
तीनबत्ती न्यूज: 28 दिसंबर, 2025
सागर।श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन ट्रस्ट भोपाल द्वारा संचालित तीर्थधाम ज्ञानोदय, दीवानगंज में लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले “डॉ. संजीव गोधा आत्मार्थी निलय” के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,कार्यक्रम अध्यक्ष सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन उपस्थित थे,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, रायसेन जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा उपस्थित थे।
विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन ने सहभागिता करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मैं भी अपने कर्म से जैन हूं। अहिंसा केवल शारीरिक नहीं होती, बल्कि मानसिक स्तर पर भी होती है। मन, वचन और कर्म से अहिंसा का पालन ही सच्चे धर्म का मार्ग है।” उन्होंने ज्ञानोदय तीर्थधाम द्वारा भारतीय गुरुकुल परंपरा, संस्कार और साधना के संरक्षण के प्रयासों की सराहना की।
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ज्ञानोदय तीर्थधाम हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। यहां संस्कार, शिक्षा और साधना के माध्यम से भावी पीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है।” उन्होंने ट्रस्ट के प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
जैन दर्शन की शिक्षा का केंद्र
उल्लेखनीय है कि ज्ञानोदय तीर्थधाम में वर्तमान में 65 से अधिक विद्यार्थी शास्त्राध्ययन कर रहे हैं, जहां भारतीय संस्कृति और जैन दर्शन के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में प्रदीप चौधरी मुख्य शिलान्यास कर्ता, सुनील सराफ, सुधीर जैन, अशोक जैन, मनीष जैन , सुनील जैन भोपाल,नरेश जैन नागपुर, विपिन जैन नागपुर, मनीष जी मेरठ,डा वीरसागर जैन, नरेश सिंघई सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन आध्यात्मिक वातावरण एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन के संकल्प के साथ हुआ।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें