Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News : जवाहर गंज वार्ड में चोरियों को लेकर व्यापारी : 05 जनवरी को एसपी को देंगे ज्ञापन

Sagar News : जवाहर गंज वार्ड में चोरियों को लेकर व्यापारी : 05 जनवरी को एसपी को देंगे ज्ञापन 


तीनबत्ती न्यूज: 03 जनवरी 2026

सागर: जवाहर गंज वार्ड में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में भय का माहौल है।लोगों ने अब पुलिस नहीं प्राइवेट गार्ड रखने की तैयारी की है।व्यापारी संघ से विकास केसरवानी ने बताया कि विगत दिनों 30 दिसंबर 2025 की रात्रि में गल्ला की दुकान पर शटर के दोनों ताला तोड़कर चोरी की गई थी जब व्यापारी ने 31 दिसंबर की सुबह रोज की तरह दुकान खोलने आया तो देखा शटर आदि खुली हुई थी व्यापारी द्वारा सामान चेक किया गया तो पेटी में रखें  ₹22000 नगद एवं 8 से 10 दाल की बोरी और एक काले रंग का बेग ले गए जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागरनगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________


बीजेपी नेता मुकेश साहू ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी करने का नया तरीका अपनाया गया भीतर बाजार में लगी डीपी से 9 फेस के कनेक्शन काट कर पूरे भीतर बाजार की लाइट गुल हुई जिससे अनेकों स्थान पर लगे कैमरे बंद हो गए और चोरों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आए हुए थे । पार्षद डब्बू साहू ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके जवाहर गंज वार्ड में रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग रखेंगे 

कांग्रेस नेता विजय साहू ने बताया कि 5 जनवरी दिन सोमवार को समस्त भीतर बाजार के व्यापारी दोपहर 1:00 बजे एकत्रित होकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपकर शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग रखेंगे।व्यापारी राजू केसरवानी संजय चंदेरिया मनीष नायक ने बताया कि प्राइवेट गार्ड लगाकर पूरे भीतर बाजार की रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सुरक्षा करेंगे जिनका भुगतान सभी व्यापारी मिलकर करेंगे।बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी सम्मिलित हुए। इनमें राकेश केसरवानी अखिलेश केसरवानी प्रशांत केसरवानी अभिषेक साहू राजा केसरवानी  विशाल केसरवानी सूरज गुप्ता रजत केसरवानी शुभम केसरवानी संतोष केसरवानी रोशन केसरवानी राहुल जैन आदि जैन गणेश गुप्ता शेलू गुप्ता मुक्कू गुप्ता लकी केसरवानी इंद्र गुप्ता  सहित व्यापारी सम्मिलित हुए

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive