Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के संकल्प ने असर दिखाया फूल-मालाएं छोड़ स्टेशनरी और स्वेटर कंबलों से स्वागत कर रहे लोग ▪️अभी तक लगभग दो लाख रुपए मूल्य की स्वागत सामग्री बांटी गई

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के संकल्प ने असर दिखाया फूल-मालाएं छोड़ स्टेशनरी और स्वेटर कंबलों से स्वागत कर रहे लोग

▪️अभी तक लगभग दो लाख रुपए मूल्य की स्वागत सामग्री बांटी गई


तीनबत्ती न्यूज: 28 दिसंबर, 2025

सेवन,बांदरी। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के फूल मालाओं के स्थान पर स्कूली स्टेशनरी व गरीबों के उपयोग की वस्तुओं से स्वागत करने का सिलसिला लगातार जारी है। अभी तक स्वागत में मिली लगभग दो लाख रुपए मूल्य की उपयोगी सामग्री का वितरण स्कूली बच्चों व जरूरतमंदों को किया जा चुका है। उन्होंने सेवन ग्राम में हुए ऐसे ही स्वागत की सामग्री यहां की हायर सेकंडरी स्कूल में वितरित की जिसे प्राप्त कर छात्र छात्राओं का उत्साह देखने योग्य रहा।

समरसता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवन ग्राम पहुंचे पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आसपास के ग्रामवासियों और बांदरी नगरपरिषद क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने क्रिकेट किट, कापी पेन, रजिस्टर, कंपास बाक्स, पानी बाटल, बैग, स्वेटरों, फलों और टाफियों से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में फूल मालाओं, गुलदस्तों का कोई स्थान नहीं था। स्वागत कर्ताओं ने चंदन हल्दी का तिलक लगाया गया और अपनी अपनी स्वागत सामग्री मुख्य अतिथि को प्रदान की जिससे मंच पूरा भर गया।



पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सामग्री वितरित कराने से पूर्व छात्र छात्राओं से सीधा संवाद किया जिससे स्कूल में शिक्षा के स्तर, कार्यप्रणाली और आवश्यकताओं का पता लगा। उन्होंने अचानक विद्यार्थियों से पूछा कि राष्ट्रगान वंदे मातरम् किस-किस को आता है। तीन छात्राओं को माइक लेकर उनसे वंदे मातरम का सम्मान गायन हुआ। तत्पश्चात छात्राओं विषयवार शिक्षकों की जानकारी ली जिससे पता चला कि भूगोल की शिक्षिका नहीं आ रहीं। खेल मैदान की आवश्यकता बताई गई। दोनों कमियों को पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिए।

उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा शिक्षा,ज्ञान, कलां, हुनर ये अनमोल हैं जिसे परिश्रम और लगन से ही हासिल करना पड़ता है। शिक्षा वह स्थायी संपदा है जिसे कोई चुरा भी नहीं सकता। धंधा व्यापार चौपट हो सकता है व शिक्षा और हुनर समाप्त नहीं होते। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र शिक्षा और हुनर में आगे निकल जाता है उसकी पीढ़ियों का भविष्य बन जाता है। इसलिए पढ़ो और स्किल्ड बनो। अपना लक्ष्य सेट करो, मोबाइल का उपयोग मनोरंजन के बजाए शिक्षा तक सीमित कर दो तो जो सोचा है वह बन जाओगे।

इन्होंने किया सामग्री से स्वागत

सामग्री से स्वागत करने वालों में बांदरी नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह ने क्रिकेट किट से, विभिन्न स्टेशनरी सामग्री से भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, लोकेंद्र सिंह राजपूत, लक्ष्मी कांत मुड़ौतिया, सनत साहू, संकुल प्राचार्य राजाराम राय, जितेन्द्र सिंह राजपूत, लक्ष्मी कांत यादव, राहुल यादव, रतिराम यादव, मुकेश जैन बांदरी, बंटी राजपूत, राजेंद्र राय, सीताराम यादव, पुष्पेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि सेवन विनय श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, उदय पाल यादव, गोवर्धन कुशवाहा, पुष्पेंद्र राजपूत, उप-सरपंच मथरा यादव, गब्बर यादव विद्वासन,लखन कुशवाहा मुसली, सुरपाल यादव सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे। पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर शिक्षकीय स्टाफ ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को समानता व आवश्यकता अनुसार पूरी स्वागत सामग्री का वितरण कर दिया।

कार्यालय में भेंट कर्ताओं भी फूल-मालाएं नहीं, स्वागत सामग्री लाए


अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यालय में भी भेंट करने वाले आगंतुकों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के संकल्पका सम्मान करते हुए फूल मालाओं, पुष्प गुच्छों को लाना बंद कर दिया है। इसके एवज में आगंतुक गणमान्य जनों ने हल्दी चंदन के तिलक के साथ विभिन्न प्रकार की ऐसी उपयोगी सामग्री से स्वागत किया जो स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों को बांटी जा सके। कार्यालय आने वाले ऐसे स्वागत कर्ताओं में उत्तम सिंह ठाकुर 10 कम्बल, रामराजा ठाकुर बनखिरिया 10 कॉपी 2 पेन, आकाश गोदना बीना 40 कॉपी, 40 पेन, राजेन्द्र यादव प्रभारी शसकीय कॉलेज बांदरी 1 किट पेन,पेंसिल, नीटू अजवानी  5 पेकिट पेन, 20 कॉपी, प्रदीप राय निर्तला 20 कॉपी, 1 पेकिट पेन, 1 पेकिट पेंसिल शामिल रहे।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive