रायकवार समाज मछुआ संघ ने विधायक शैलेंद्र जैन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा : सागर झील को पट्टे पर उपलब्ध कराने की मांग की
तीनबत्ती न्यूज: 22 जून ,2025
सागर।रायकवार समाज मछुआ संघ के सदस्यों ने विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार को सागर तालाब पट्टे पर देने हेतु ज्ञापन सौंपा । संघ ने अपने ज्ञापन में अपनी जीवकोपार्जन के लिए लाखा बंजारा झील को पट्टे पर उपलब्ध कराने हेतु मांग की है ।
उन्होंने बताया हम लगभग 320 मछुआरे अपने परिवार के भरण पोषण के लिए तालाब पर आश्रित है जो मछली पकड़ कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वर्ष 2017 से स्मार्ट सिटी द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य के कारण पट्टे का नवीनीकरण नहीं किया गया है इस वर्ष पट्टे के नवीनीकरण करने में सहयोग करे,संघ के सदस्यों ने विधायक जैन को आश्वस्त किया है कि तालाब की साफ सफाई और उसकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
______________












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें