Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विश्वविद्यालयः क्ले मॉडलिंग, योग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और व्यावहारिक हिंदी में शुरू होंगे नये पाठ्यक्रम ▪️विद्यापरिषद की बैठक में मिली नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति

डॉ गौर विश्वविद्यालयः क्ले मॉडलिंग, योग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और व्यावहारिक हिंदी में शुरू होंगे नये पाठ्यक्रम

▪️विद्यापरिषद की बैठक में मिली नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालयए सागर की विद्यापरिषद की बैठक में आगामी सत्र से कई नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन की स्वीकृति मिली है। कम्युनिटी कॉलेज में योग शिक्षा में एक वर्षीय डिप्लोमा के अलावा मधुमक्खी पालन , योग एवं वेलनेस, क्ले मॉडलिंग एंड सिरेमिक आर्ट बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सर्टिफिकेट, पी.जी. डिप्लोमा इन जियोइन्फॉमेंटिक्स, एम.एस.सी. इकोनॉमिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लिनिकल एंड थेराप्यूटिक न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंशयल मैथामेटिक्स पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इसके अलावा हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी भाषी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए व्यावहारिक हिन्दी में अल्पावधि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम चलाये जायेंगे।   

_____________

यह भी पढ़ेMP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________



कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में यूजीसी द्वारा दिए गये दिशा । निर्देशों के अनुरूप स्वयं प्लेटफार्म पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों को भी अनुमोदन मिला । अब नए सत्र से विद्यार्थी नियमित कक्षाओं के अलावा नियमानुसार यूजीसी के स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अध्ययन कर सकेंगे । बैठक में इंटर नेशनल कोलैबोरेशन सेल द्वारा विदेशी विश्वविद्यालयों से की जा रही अकादमिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा की गई जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय में फ्रेंच, जर्मन, जापानी एवं स्पेनिश भाषाओं के पाठ्यक्रम संचालिये किये जायेंगे जिससे विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उपस्थिति एवं पहचान मिल सके ।  

_____________

यह भी पढ़े : MP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________




बैठक में विद्यापरिषद के सदस्य मेरठ विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के निदेशक प्रो. ए. पी. सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. आर एन यादव सहित विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं शैक्षिणिक निदेशक, स्कूलों के अधिष्ठाता तथा विभागों के विभागध्यक्ष व विद्यापरिषद शिक्षक सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive