सागर तालाब और चोपड़ा का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने: दिए जरूरी निर्देश
![]() |
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ चकराघाट का निरीक्षण किया उन्होंने चकराघाट परिसर में निर्मित मंदिरों से निकलने वाले अभिषेक और पूजन के अवशेष के निष्पादन की जानकारी ली,अभी यह सामग्री तालाब में ही डाली जा रही है इस पर उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सामग्री को तालाब में जाने से रोकने के तत्काल उपाय किए जाए और इस सामग्री के निष्पादन की व्यवस्था की जाए,इस अवसर पर बरियाघाट पार्षद श्रीमती वैदेही पुरोहित,अमन चौरसिया, विक्रम सोनी,कुलदीप खटीक सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
लक्ष्मीपुरा चौपड़ा का निरीक्षण,सुधार कार्य करने के दिए निर्देश
![]() |
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित लक्ष्मीपुरा चौपड़ा एवं तालाब किनारे चकराघाट क्षेत्र का निरीक्षण एवं भ्रमण किया,उन्होंने चौपड़ा की लाइट्स को सुचारू रूप से चालू कराने,पानी की सफाई कराने,फाउंटेन चालू कराने के निर्देश दिए,इस अवसर पर धर्मेंद्र खटीक,पार्षद प्रतिनिधि पराग जैन,आलोक तिवारी,टंडन महाराज, प्रद्युम्न जैन सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
______________














0 comments:
एक टिप्पणी भेजें