Sagar: दो कारों से एक लाख 63 हजार की अवैध शराब जब्त : दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार
तीनबत्ती न्यूज : 22 जून ,2025
सागर। सागर शहर की मोतीनगर पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाहियों में दो कारों से 1 लाख 63 लाख की अवैध शराब एवं 15 लाख कीमत के वाहन जप्त किए है । पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किया है । एक मामले में आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में कुल 351 लीटर बीयर एवं 63 लीटर देशी शराब जब्त की है।
लग्जरी कार से सवा लाख की शराब जब्त
थाना प्रभारी मोतीनगर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक XUV 500 (MP 40 CA 2129) में अवैध शराब लेकर सागर की ओर लाया जा रहा है। लहदरा नाका पर पुलिस टीम ने तत्परता से घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन से किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बीयर:15 कार्टून ,बडवाइज़र मेगनम बीयर: 15 कार्टून मिले। पुलिस ने प्रियंक उर्फ छोटू पिता राकेश श्रीवास्तव (उम्र 26 वर्ष), निवासी रामनगर भैंसा, थाना केंट सागर और पुष्पेन्द्र पिता घनश्याम साहू (उम्र 24 वर्ष), निवासी पथरिया जाट, सागर को गिरफ्तार किया है।
कार से3 35 हजार की देशी शराब जप्त
इसी दिन दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने धर्मश्री रोड पर कार MP 36 C 1426 को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक शिवा कोरी निवासी इतवारी टोरी, सागर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने 02 कार्टून कुल 350 पाव देशी शराब जब्त की। आरोपी शिवा कोरी, निवासी इतवारी टोरी, सागर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
सराहनीय कार्य
शराब पकड़ने में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर,उनि गौरव गुप्ता, सउनि माधव सिंह, प्रआर जानकी रमण मिश्रा, प्रआर नदीम शेख.प्रआर प्रमोद बागरी , आरक्षक लखन कुमार, आरक्षक चंदन बिल्थरे का सराहनीय कार्य रहा।
______________








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें