Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सत्ता के अहंकार में भाजपाईयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी : प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ▪️भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक होंगे ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम

सत्ता के अहंकार में भाजपाईयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी : प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता 

▪️भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक होंगे ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च 2025

सागर : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने भिखारी वाले मुद्दे और अन्य मामलों को लेकर धरना प्रदर्शन आदि में लगी है। कांग्रेस के प्रवक्ता और सागर जिले के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने प्रदेश की जनता को भिखारी कहें जाने पर सवाल उठाते हुये उसके मुखिया और मंत्रियों पर निशाना साधा गया है।

प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में प्रदेश को बदहाली असुरक्षा और अपमान के गर्त में धकेल दिया है। अब तो हालत यह हो गये है कि जनता को भगवान बताकर वोटे बटोरने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों को अब भिखारी बता रही है। माज के कमजोर वर्गों को उनका हक नहीं मिल रहा, 4-4, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन लंबित है। बीजेपी सरकार बुजुर्गों 6-6 महीने से और दिव्यांगजनों के अधिकारों को भीख कहकर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा किभाजपा सरकार और मंत्री प्रह्लाद पटेल जवाब दें कि वह महिलाओं को सशक्त बनाने के बजाय उनका अपमान क्यों कर रहे हैं? भाजपा सरकार में गरीब, किसान, छात्र, दिव्यांग और बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान कब होगा ? भाजपा बतायेगी कि 20 साल में मध्य प्रदेश को गरीबी और भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया ?

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन 

उन्होंने बताया कि  कांग्रेस पार्टी निणार्यक लड़ाई लड़ेगी। इसी कडी में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मार्च 2025 को ब्लाक स्तर पर मप्र शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल दा पुतला दहन किया जायेगा, जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लाक, मण्डलम एवं सेक्टर के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। वहीं 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी, विथाचक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेसजनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग की जायेगी। आगामी 10 मार्च को मप्र कांग्रेस के प्रभारी  हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष  हेमंत कटारे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मप्र किसान कांग्रेस द्वारा राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया गया है। वहीं 11 से 15 मार्च तक कांग्रेस के मोर्चा संगठन / विभागों के अध्यक्षगणों द्वारा मप्र शासन के विभागीय मंत्रियों से विभाग संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करेगी। तथा यह भी मांग करेगी कि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रहलाद पटेल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा जनता के विरोध में लिए तैयार रहें। महिलाओं, गरीबों, किसानों, छात्रों और बुजुर्गों को उनका हक नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

इस मौके पर जिलाअध्यक्ष डा आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रेखा चौधरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे मुकुल पुरोहित, संदीप सबलोक, प्रदीप गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ,आशीष ज्योतिषी, राज कुमार सिंह धनौरा , सहित अनेक लोग 


Share:

केसली, देवरी में क्षत्रिय महासभा की बैठक, पंचायत स्तर कि समितियों के गठन पर चर्चा

केसली, देवरी में क्षत्रिय महासभा की बैठक, पंचायत स्तर कि समितियों के गठन पर चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च, 2025
 देवरी/केसली। मंगलवार को देवरी एवं केसली में क्षत्रिय महासभा की बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा के मुख्य अतिथ्य में की गई। बैठक में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष श्री लखन सिंह ने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही। बैठक में महाराणा प्रताप भवन निर्माण सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।


आयोजित बैठक में क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने केसली, देवरी क्षेत्र की कार्यकारिणी, पंचायत स्तर की समितियों के गठन के विषय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। सागर में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई जाए इसके लिए भी बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारियों से क्षत्रिय समाज सागर अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने आगामी कार्यक्रम को बैठक में अपने बिंदु रखे और आवश्यक चर्चा की।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर सर्व श्री लखन सिंह चिरई, सुधीर सिंह राजपूत, गोविंद सिंह टड़ा, कमल सिंह दुधवारा, लखन सिंह चिरई, शिवराज सिंह, रामजी सिंह, सत्यनाराण सिंह, प्रीतम सिंह मुआर, राजकुमार सिंह मिडवासा, बब्लू सिंह , धरम सिंह परिहार, बहादुर सिंह राजपूत निरंजन सिंह मानेगांव, राजेन्द्र सिंह जैतपुर कोपरा, लेखन सिंह खतोली, गौतम सिंह सागौनी, गोविंद सिंह अटारी, कमलेश सिंह डुगरिया, के के गोरा सहित समाज के वरिष्ठ लोग एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

     
Share:

Sagar : पत्नी को जलाने वाले पति को 05 साल की सजा

Sagar : पत्नी को जलाने वाले पति को 05 साल की सजा


तीनबत्ती न्यूज : 05 मार्च ,2025

सागर । पत्नी को जलाने वाले पति आरोपी महेन्द्र पटैल को भा.द.वि. की धारा- 307 भादवि  के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एम. के. शर्मा जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक भंडारी ने की ।

यह था मामला

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि  दिनॉक 18.02.2024 को फरियादी महिला नीतू पटैल को जली हुई अवस्था में बर्न वार्ड बी.एम.सी. अस्पताल सागर में भर्ती किया गया था , जहॉ पर पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति महेन्द्र पटैल के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे  जिसे मैं संबंध  खत्म करने के लिये  बार-बार रोक रही थी  लेकिन पति ने बात नहीं मानी और वह हमेशा उससे लड़ता झगड़ता रहा, दिनॉक- 18.02.2024 को रात्रि साढें आठ बजे आरोपी महेन्द्र पटैल द्वारा कमरे में रखी स्प्रिट की बॉटल उठाकर महिला के ऊपर डाल दी एवं गैस चूल्हे से लाईटर उठाकर जान से मारने की नियत से आग लगा दी जिससे  वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी । विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 307 भा.दं.सं. के अंतर्गत आरोपी महेन्द्र पटैल के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। जहॉ विचारण उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एम.के. शर्मा जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 
 

Share:

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं युवा कल्याण व खेल मंत्री विश्वास सारंग से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी: विकास कार्यो व खेल गतिविधियो के संबंध में की चर्चा

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं युवा कल्याण व खेल मंत्री विश्वास सारंग से मिले जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी:  विकास कार्यो व खेल गतिविधियो के संबंध में की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी मंगलवार को भोपाल प्रवास पर रहें । प्रवास के दौरान उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं युवा कल्याण व खेल मंत्री विश्वाश सारंग से भेंट की। 

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने खेल मंत्री विश्वाश सारंग से सागर जिले में खेल  गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त सागर सिटी स्टेडियम और  खेल परिसर मैदान में उपयुक्तता अनुरूप विधाओं की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं सहयोग हेतु आग्रह किया । उन्होंने ग्रीष्मकालीन सत्र में विभिन्न खेलों से संबंधित शिविरों के आयोजन का आग्रह किया ।

खेल मंत्री विश्वाश सारंग ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को आश्वासित किया है जल्द ही सागर में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रयास करेंगे व सागर में खेल गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे! भोपाल प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की!उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

Share:

सांसद लता वानखेड़े ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं: अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

सांसद लता वानखेड़े ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं :
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर :  सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने आज सांसद संवाद केंद्र में बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पत्र भी प्रेषित किए।सांसद संवाद केंद्र में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

डॉ. वानखेड़े ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। नागरिकों ने ज्ञापन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख रूप से लिंक रोड के निर्माण को लेकर वहां के स्‍थानीय निवासियों ने ज्ञापन दिया। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने शुल्क पोर्टल खुलवाने की मांग की, क्योंकि कई छात्राएं निर्धारित समय में पोर्टल न खुलने के कारण फीस जमा करने से वंचित रह गई है, इस विषय पर सांसद वानखेड़े ने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शिक्षा मंत्री से चर्चा कर शीघ्र समाधान करवाएंगी। प्रदीप राजौरिया एवं उनके साथ आए अन्‍य सदस्‍यों ने डॉ. वानखेड़े को अंतरसंसदीय संघ के उच्‍च स्‍तरीय सलाहकार समिति में भारत की ओर से एक मात्र सदस्‍य बनाने पर पुष्‍पमाला व साल-श्रीफल भेंट कर स्‍वागत किया। इसके अलावा, नागरिकों ने नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को भी उठाया।


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्‍यक्ष एड. हरिराम सिंह ठाकुर, उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर नामदेव, उमेशसिंह केवलारी, निकेश गुप्‍ता, मनीष नेमा, रोशन कुर्मी, हरिओम केशरवानी, अशोक तिवारी, संतोष सिंह ठाकुर, राधेश्‍याम कुर्मी, विजय जडिया, रूपेश जडिया, अमरप्रताप सिंह, मानसिंह रघुवंशी, बालकृष्‍ण तिवारी, अजय श्रीवास्‍तव, उषा राय बीना, सोनाली राय, आशालता सिलाकारी, सहित बड़ी संख्‍या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें ।


Share:

विवेकानंद वार्ड के मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन

विवेकानंद वार्ड के मंगल भवन का लोकार्पण किया विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर : विधायक शैलेंद्र जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने विवेकानंद वार्ड में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित  मंगल भवन का फीता काट कर एवं विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया ।इस मौके पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह मंगल भवन सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बनी हुई बिल्डिंग नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील,परिश्रमी और आपके प्रति समर्पित जन प्रतिनिधियों के मेहनत है,आप मंगल भवन के महत्व को समझ सकते हैं आप इसके मालिक हैं इसका रख रखाव और संरक्षण आपको करना है ताकि आप और आपकी अगली पीढ़ियां इसका उपयोग कर सकें।

कार्यक्रम को पार्षद सुश्री याकृति जड़िया ने  कहा कि आज आप लोग जिस जगह पर इतना सुंदर भवन देख रहे हैं, यह स्थान यहां के रहवासियों के लिए नर्क के समान था यहां पर एक शौचालय हुआ करता था जो कि पूरी तरह से चोक था और यहां पर गन्दगी का आलम रहता था।तब मैने  विधायक शैलेंद्र भैया से आग्रह किया कि यहां पर एक सामुदायिक भवन बनाया जाए तब मुझे ओर यहां के लोगों को कल्पना भी नहीं थी कि यहां पर इतना सुंदर और इतना बड़ा मंगल भवन भी बन सकता है ।लेकिन हमारे भैया ने दिल खोलकर देते हुए 40 लाख रुपए का सामुदायिक मंगल भवन दिया,हम सभी वार्डवासी दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि हमारे विधायक जी जिस वार्ड में रहते हैं वहां गरीब तबका निवास करता है जो अपने सामाजिक कार्यक्रमों को करने के लिए कर्ज लेकर टेंट लगाता था इस स्थिति को देखकर उन्होंने  मुख्यमंत्री से विशेष राशि स्वीकृत कराई जिसका सबसे ज्यादा लाभ हम लोगों को हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें 50 लाख का मंगल भवन अपने कार्यक्रमों के लिए बहुत ही कम राशि पर उपलब्ध होगा ।उनकी सोच यही समाप्त नहीं होती है 8- 8 करोड़ रुपए की लागत से वह 2 ऑडिटोरियम का भी निर्माण कर रहे हैं जिसमें एक तिली चौराहे पर और दूसरा खुरई रोड पर बना रहे हैं जिसमें हर वह सुविधा उपलब्ध होगी । आज बड़े बड़े प्राइवेट ऑडिटोरियम में होती है।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,एम आई सी सदस्य धर्मेंद्र खटीक,मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, नीलम अहिरवार,विक्रम सोनी,सतीश जैन, प्रहलाद पटेल,पूजा राधेश्याम सोनी,विशाल खटीक,डा दशरथ मालवीय,विष्णु खटीक, अंशुल हर्षे,नितिन सोनी,गोपी पंथी, रामेश्वर नेमा,नरेंद्र साहू,प्रदीप यादव,जगन कोष्टी, संतोष पांडा,सीताराम ओझा,आबिद पठान, प्रवेश यादव सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share:

सेवादल परिवार ने अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सेवादल परिवार ने अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025
सागर
: जिला शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्पित की और उनके द्वारा प्रदेश विकास में योगदान को याद किया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.श्री अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन करते है। उनका संपूर्ण जीवन किसान, ग़रीब और असहाय लोगों के उत्थान हेतु समर्पित रहा। जनहित में दिया गया उनका योगदान सदैव प्रासंगिक रहेगा। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में सेवादल परिवार से नितिन पचौरी,अंकुर यादव,आदर्श यादव,दीपक मिश्रा,अन्नू घोसी,रवि जैन,लल्ला यादव,आकाश नामदेव आदि उपस्थित रहे।
Share:

Sagar : कार्यों के निपटारे में लापरवाही : मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित बंडा, जैसीनगर, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना

Sagar : कार्यों के निपटारे में लापरवाही : मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित बंडा, जैसीनगर, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025
सागर
 : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बंडा पदम कुमार जैन सहित बंडा, जैसीनगर, रहली, केसली एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  


इन पर हुआ जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जारी जुमाना आदेश के अनुसार पदम कुमार जैन मुख्य नगरपालिका अधिकारी बंडा, ओमप्रकाश साहू सचिव ग्राम पंचायत मनेशिया जैसीनगर, रामवती लोधी सचिव ग्राम पंचायत जालमपुर शाहगढ, भूपेन्द्र सिंह सचिव ग्राम पंचायत गडर बण्डा, हनुमत सिंह सचिव ग्राम पंचायत चीलपहाडी, बण्डा, रवीन्द्र पटेल सचिव ग्राम पंचायत अचलपुर रहली, मुन्सीलाल ब्राहिण, सचिव, ग्राम पंचायत खिरियाखवास रहली, रनवीर सिंह घुमेशी सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत समनापुरकलां रहली,  रामगोपाल परिहार सचिव ग्राम पंचायत मोहली रहली, यशवंत सिह राजपूत सचिव ग्राम पंचायत चौका जनपद केसली, संतोष राजपूत सचिव ग्राम पंचायत थावरी उमरिया जनपद केसली, नवलकिशोर सचिव ग्राम पंचायत चौराडोंगरी जनपद केसली, लखन लोधी सचिव ग्राम पंचायत डोमा जनपद केसली, नारायण सिंह लोधी सचिव ग्राम पंचायत दिलहरी जनपद केसली, लेखन राय सचिव ग्राम पंचायत मेहका केरपानी जनपद केसली, मोहन लोधी सचिव ग्राम पंचायत ढावरी जनपद मालथौन एवं राम मनोहर सिंह, सचिव ग्राम पंचायत चकेरी जनपद मालथौन पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।


नोटिस का नहीं दिया जवाब

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत  सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

तीन दिन में भरे जुर्माना
उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive