Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एक हफ्ते के भीतर उत्तर और दक्षिण जाने के लिए मिली सीधी ट्रेन सागरवासियों को : सांसद डा लता वानखेड़े के प्रयासों से

एक हफ्ते के भीतर उत्तर और दक्षिण जाने के लिए मिली सीधी ट्रेन सागरवासियों को : सांसद डा लता वानखेड़े के प्रयासों से


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल, 2025

सागर :   सागर सांसद डॉ. लता वानखेडे के प्रयासो से एक हफ्ते के भीतर सागर लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों को दक्षिण और उत्तर भारत आने-जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है। जिसके मिलने से वर्षों से चली आ रही थी।24 अप्रैल को रीवा से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए साप्ताहिक ट्रेन चालू हुई ही थी कि अब 01 मई को दुर्ग से चलकर लाल कुआं नैनीताल तक पुनः एक साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ हो रही है, जिससे अब क्षेत्रवासियों को सीधी दक्षिण भारत और उत्तर भारत आने-जाने के लिए सीधी रेल सुविधा मिल गई है। सागर लोकसभा क्षेत्र के यात्रियों के लिए सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े की मेहनत रंग लाई और सागर डिविजनल मुख्यालय और छत्तीसगढ़ से और नॉर्थ इंडिया के लिए सबसे छोटा मार्ग वाया दमोह-सागर से जाता है।


रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में सांसद वानखेडे द्वारा मंत्री के समक्ष सभी पहलू पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया । इस दौरान सांसद के साथ विनोद चौकसे, अक्षत चौकसे भी उनके साथ थे इस प्रस्तुतीकरण के परिणाम स्वरूप दुर्ग से लालकुआं (नैनीताल) के लिए नई विशेष ट्रेन 1 मई 2025 को शुरू होने जा रही है जो प्रत्येक गुरुवार से अपनी सेवाएं शुरू करेगी, जो सागर क्षेत्रवासियों के लिए के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। यह ट्रेन सागर स्टेशन (SGO) से रात 10:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक समय है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:00 बजे मथुरा जंक्शन (MTJ) पहुंचेगी और शाम 6:00 बजे लालकुआं (LKU) जो नैनीताल के पास स्थित है, पहुंचेगी। यह समयसारणी सागर से दिल्ली, रुद्रपुर और नैनीताल जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने वालों के लिए आदर्श है।

__________


_________

इन शहरों के यात्रियों के लिए भी मिलेगी ट्रेन सुविथा

 नई रेल सेवा से सागर के अलावा रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी और लालकुआं जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से जुड़ सकेंगे। यह कनेक्टिविटी सागर को पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर प्रदान करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी कोच होंगे, जो यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करेंगे। मई और जून में यह ट्रेन सप्ताह में चयनित दिनों पर चलेगी। सागर लोकसभा के लिए यह गर्व का विषय है, जो नई संभावनाओं और बेहतर कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सांसद ने व्यक्त किया आभार 

 उत्तर और दक्षिण भारत के लिए सागर लोकसभा क्षेत्र से सीधी रेल सुविधा प्राप्त होने पर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और विभाग के शीर्ष अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  








Share:

अक्षय तृतीया की शाम चांद भी अक्षय सा दिखेगा : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा 30 अप्रैल को▪️सारिका घारू

अक्षय तृतीया की शाम चांद भी अक्षय सा दिखेगा : पृथ्‍वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा  30 अप्रैल को 

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल ,2025

बुधवार 30 अप्रैल  की शाम जब आप पश्चिम दिशा में अक्षय तृतिया के हंसियाकार चांद को देखेंगे तो आप पायेंगे कि हंसियाकार भाग तो तेज चमक के साथ है लेकिन हल्‍की चमक के साथ पूरा गोलाकार चंद्रमा भी दिखाई दे रहा है । इस खगोलीय घटना के बारे में बताते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे अर्थशाईन कहा जाता है । यह साल में दो बार होती है ।

सारिका ने बताया कि इस घटना के समय चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी लगभग 3 लाख 63 हजार 897 किमी होगी और इसका 9.9 प्रतिशत भाग ही पूरी तरह प्रकाशित होगा । लेकिन इस खास खगोलीय घटना में चंद्रमा का बाकी अप्रकाशित भाग भी  कम चमक के साथ दिख रहा होगा । इसे बिना किसी यंत्र की मदद से खाली आंख से देख सकेंगे ।इस घटना को दा विंची चमक के नाम से भी जाना जाता है। लियोनार्डो द विंची ने पहली बार स्‍केच के साथ 1510 के आसपास अर्थशाईन की अवधारणा को रखा था ।

इस घटना का कारण बताते हुये सारिका ने कहा कि चंद्रमा अपने तक पहुंचने वाले सूर्य के प्रकाश का लगभग 12% परावर्तित करता है। दूसरी ओर, पृथ्वी अपनी सतह पर आने वाले सभी सूर्य के प्रकाश का लगभग 30% परावर्तित करती है।पृथ्‍वी का जब यह परावर्तित प्रकाश चंद्रमा पर पहुंचता है तो चंद्रमा की सतह के अंधेरे वाले भाग को भी रोशन कर देता है । आज जब आप चंद्रमा को देखें तो याद रखें उसे चमकाने में उस पृथ्‍वी का भी योगदान है जिस पर आप खड़े हैं । चंद्रमा को आप शाम लगभग 9:30 तक देख पायेंगे , इसके बाद यह अस्‍त हो जायेगा ।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






Share:

ISKCON SAGAR TEMPLE : सीएम डा यादव करेंगे 30 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर का वर्चुअल भूमिपूजन : 50 करोड़ की लागत से बनेगा श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर

ISKCON SAGAR TEMPLE : सीएम  डा यादव करेंगे 30 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर का वर्चुअल भूमिपूजन : 50 करोड़ की लागत से बनेगा श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल , 2025
सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे राजघाट रोड मेनपानी मे बन रहे इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से करेंगे।भूमिपूजन कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल, सागर सांसद श्रीमती लता वानखेडे़, रहली विधायक  गोपाल भार्गव, सागर विधायक श शैलेन्द्र जैन, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह, बंडा विधायक  वीरेन्द्र सिंह लोधी, बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, देवरी विधायक बृज बिहारी पटैरिया, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। 



दान में मिली है जमीन, सफेद मार्बल व राजस्थान के लाल पत्थर लगेंगे :
मेनपानी पहाड़ी पर 3 एकड़ जमीन पर 50 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (  International Society for Krishna Consciousness) यानी इस्कॉन ( ISCON )संस्था शहर से लगे मेनपानी गांव की पहाड़ी पर भगवान राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनाएगी। पहाड़ी पर 3 एकड़ क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत से यह मंदिर बनाया जाएगा। सफेद मार्बल और राजस्थान के लाल पत्थरों से 20 हजार वर्गफीट में मुख्य मंदिर बनेगा एवं बाकी क्षेत्र में गौशाला और चिकित्सा जैसे सेवा के प्रकल्प बनाए जाएंगे। मंदिर निर्माण के लिए मेनपानी के भक्त विवेक यादव ने अपनी 3 एकड़ भूमि संस्था को दान में दी है। मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 30 अप्रैल को होगा। भूमिपूजन समारोह में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आएंगे।


मंदिर के साथ सेवा के ये प्रकल्प बनेंगे : जयपुर से आएंगी मूर्ति

इस्कॉन सागर के अनुसार भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमाएं जयपुर से तैयार होकर आएंगी। प्रतिमाएं करीब साढ़े तीन से चार फीट ऊंची होंगी। मुख्य मंदिर के अलावा 12 प्रकल्प बनाए जाएंगे। जिनमें वैदिक गुरुकुल स्कूल, भक्तिवेदांत अस्पताल, गौ शाला व आर्गेनिक खेती, प्रसादम हाल, वैदिक लाइब्रेरी, संत आश्रम, प्राकृतिक गांव, बुजुगों के लिए आश्रम, गेस्ट हाउस, रेस्तरां, कीर्तन बैंक्वेट हाल, पशुओं की देखभाल के लिए फार्म बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले मंदिर बनेगा फिर प्रकल्पों के काम शुरू होंगे। मंदिर निर्माण के लिए कोई समय सीमा तो निर्धारित नहीं की गई है लेकिन प्रयास होगा मंदिर जल्द से जल्द बने। मंदिर निर्माण के लिए राशि दान से ही जुटाई जाएगी। मार्बल व लाल पत्थरों को तराशने के लिए जयपुर से कलाकार आएंगे, बाकी काम स्थानीय कलाकार ही करेंगे। मंदिर निर्माण के लिए एक समिति का गठन भी किया जाएगा।


भूमि को समतल करने व सड़क बनाने का काम शुरू, गुरु प्रसाद स्वामीजी आएंगे

मेनपानी पहाड़ी की दान में मिली 3 एकड़ भूमि को जेसीबी की मदद से समतल करने एवं सड़क से वहां तक रास्ता तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इस्कॉन के सागर अध्यक्ष कृष्णार्चनदास प्रभुजी ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। ग्राम जरारा, तिली सहित कई क्षेत्रों में जमीन देखी थी और कुछ अन्य दानदाता भी सामने आए थे लेकिन संस्था से जुड़े विवेक यादव की मेनपानी स्थित जमीन बड़ी और अनुकूल होने के कारण संस्था की ओर से तय की गई। 

यह मप्र का जबलपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा

मेनपानी सागर में बन रहा इस्कॉन मंदिर मप्र का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा।  जबलपुर में भी बड़ा मंदिर निर्माण चल रहा है। वह इससे कुछ विशाल हो सकता है। भोपाल में बना मंदिर 2 एकड़ क्षेत्र में है। इंदौर और उज्जैन के भी मंदिर हैं तो बड़े ही लेकिन क्षेत्रफल के लिहाज से यह दूसरा बड़ा मंदिर बनेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर बनने से सागर के इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। धार्मिक पर्यटन बढ़ने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। परिवहन सहित व्यापारिक गतिविधियां इस क्षेत्र में बढ़ने से सागर के निवासियों को भी फायदा मिलेगा।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सानौधा में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण : एक करोड़ से अधिक कीमत की जमीन हुई मुक्त

सानौधा में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण : एक करोड़ से अधिक  कीमत की जमीन हुई मुक्त


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल, 2025
सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, तहसीलदार श्री हरीश लालवानी, एस डी ओ पी श्री प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सानौधा ग्राम पंचायत में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।


कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सागर जिले के सभी तालाबों का सीमांकन किया जा रहा है एवं अतिक्रमण न हो इसके लिए पक्के मुनारे भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तालाबों के अतिक्रमण हटाने के साथ सीमांकन का कार्य एक साथ किया जा रहा है।



एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सानौधा के तालाब के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया इसी प्रकार सानौधा किला एवं मुख्य सड़क के आसपास से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आज की कार्यवाही में 15000 स्क्वायर फीट से अधिक की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया जिसकी शासकीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की है। 
   
Share:

भगवान परशुराम जी प्राकट्योत्सव शोभा यात्रा 30 अप्रैल को : पहली दफा निकलेगी भव्य पालकी यात्रा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन, सागर

भगवान परशुराम जी प्राकट्योत्सव शोभा यात्रा 30 अप्रैल को : पहली दफा निकलेगी भव्य पालकी यात्रा : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन, सागर


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल ,2025

सागर : भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसी के साथ पहली दफा भगवान परशुराम के बाल स्वरूप में पालकी यात्रा निकलेगी। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, मुकुल पुरोहित, दीपक दुबे, श्याम सुंदर मिश्रा, मधुसूदन गुरु, मधुर पुरोहित और राजेश पाराशर ने आज मीडिया को आयोजन को लेकर पूरी जानकारी दी।


पालकी यात्रा का प्रथम वर्ष

उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव वैशाख मास शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया को मनाई जावेगी। 30 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इसमें पालकी यात्रा पहली दफा निकाली जा रही है।शोभायात्रा समय सायं 4.30 बजे से रामबाग मंदिर बड़ा बाजार, सागर से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा एवं चल समारोह रामबाग मंदिर बड़ा बाजार सागर से प्रारंभ होकर  तीनबत्ती ,कटरा बाजार होते हुए पद्माकर स्कूल नमकमंडी में पूजन अर्चन उपरांत सम्पन्न होगी ।चल समारोह में मेरठ और बनारस से तैयार हो रही झाकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। इसमें समाज के सभी वर्ग के महिला पुरुष शामिल होंगे। ऐतिहासिक चल समारोह निकलेगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।

श्री परशुराम भवन को दिए 51 लाख

उन्होंने बताया कि सागर और नारयावली विधानसभा में श्री परशुराम भवन और मंदिर निर्माण की शरुआत हो चुकी है। सागर में कल गरिमामय कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने 70 लाख की स्वीकृति दी।इसी के साथ विप्र जनों ने करीब एक करोड़ रुपए के दान देने की घोषणा की। इसमें 51 लाख रुपए सर्व ब्राह्मण समाज संगठन सागर देगा। इसी के साथ पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, अमित राम जी दुबे, गोलू रिछारिया सहित अनेक विप्र बंधुओं ने दान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मंदिर , भवन आदि बहुत ही बेहतर बनेंगे। इसके लिए धन की कमी नहीं पड़ेगी। अभी  समाज के अनेक लोग इसके लिए तैयार है। 

यह भी पढ़े : श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन : सागर में ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा : संत श्री किशोरदास देव जू महराज ▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा

नरयावली में कार्य शुरू

उन्होंने बताया कि नरयावली विधानसभा में मकरोनिया में भगवान परशुराम भवन और मंदिर की शुरुआत हो चुकी है। विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि विधायक प्रदीप लारिया ने एक एकड़ जगह इसके लिए उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही  36 लाख रुपए विधायक निधि दी है। इसके अतिरिक्त 25 लाख रुपए की घोषणा की है। कुल 61 लाख रुपए की राशि से निर्माण होगा। दोनों स्थानों पर भव्य मंदिर और सामुदायिक भवन बनेंगे। हम सभी के सहयोग के लिए आभारी है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  






Share:

श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन : सागर में ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा : संत श्री किशोरदास देव जू महराज ▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा

श्री परशुराम भवन का भूमिपूजन : सागर में ब्राह्मण समाज का भवन बनने से होगा सबका कल्याण होगा : संत श्री किशोरदास देव जू महराज

▪️विप्र समाज ने की लाखों रुपए के दान की घोषणा


तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल, 2025

सागर:  प्रसिद्ध क्षेत्र बाघराज मंदिर के पास ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस हेतु शिलान्यास कार्यक्रम श्री धाम वृंदावन  परम पूज्य श्री  1008 स्वामी महंत श्री किशोरदास जू महाराज, गोरेलाल कुंज, रामबाग मंदिर सागर  के महंत घनश्याम दास जी के मंगल सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव, विशेष अतिथि वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, महापौर श्रीमति संगीता तिवारी रही। सर्वप्रथम महाराज श्री और अन्य अतिथियों द्वारा भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्ति वाचन के साथ भव्य वातावरण में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भव्य सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

वृन्दावन धाम से पधारे गोरेलाल कुंज के संत पूज्य श्री किशोरदास जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि ब्राह्मण समाज सब समाजों का मार्गदर्शक और सनातन धर्म का ध्वज वाहक है साथ ही भगवान परशुराम सिर्फ ब्राह्मणों के देवता नहीं है साक्षात् नारायण के छठवें अवतार है जो सब समाजों के भगवान है इसलिए ब्राह्मण समाज का भवन जरूरत पड़ने पर अन्य समाजों के कार्यक्रम भी हो सकेंगे और हम सबका कल्याण चाहने वाले है तो सबका कल्याण करेंगे।


आज एक बहुत बड़ी कहावत झूठी सिद्ध हो गई : पं.गोपाल भार्गव

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हम अपने पूर्वजों से एक कहावत सुनते आए है कि तीन वामन तेरह अंगीठी अर्थात ब्राह्मण कभी एक नहीं हो सकता पर मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं वो कहावत बिल्कुल झूठी है आज हमारे समाज में सागर में ही अनेक संगठन है पर इस कार्यक्रम में कोई बाहर नहीं सारे के सारे एक मंच पर दिख रहे है ये बहुत बड़ा उदाहरण है । आगे उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज के संपन्न व्यक्ति को अपने पड़ोस में रहने वाले गरीब ब्राह्मण का आर्थिक सहयोग करना चाहिए साथ ही शिक्षा और अपने ब्राह्मणत्व कर्तव्य करना अति आवश्यक है तभी समाज प्रगति करेगा।

मेरे राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार देख रहा ऐसा भूमिपूजन : शैलेन्द्र जैन

नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मैं तीन वर्ष भाजपा का जिलाध्यक्ष रहा और उसके बाद विगत सोलह वर्ष से विधायक हूं पर मेरे इतने राजनीतिक इतिहास में ऐसा भूमिपूजन पहले बार देख रहा हूं।ये बहुत बड़ा पंडाल लगाया गया है जिसमें हजारों लोग बैठ सकते है पर पंडाल के बाहर तक कुर्सियां लग गईं फिर भी जितने लोग बैठे नजर आ रहे उतने ही बाहर खड़े दिख रहे धन्य है ऐसा समाज मै सभी ब्राह्मण देवताओं की श्री चरणों में आज कोटि कोटि प्रणाम करता हूं और भवन निर्माण के माध्यम से जो सहयोग मैने किया उसके आगे इस समाज ने उससे भी ज्यादा राशि एकत्रित कर ली।  ये समाज के प्रति अच्छी सोच दर्शाती है।आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी कृपा से हूं। 70 लाख रुपए की राशि कोई बड़ी राशि नहीं है यह भगवान परशुराम जी के चरणों में समर्पित है और आप ने तो समाज की ओर से 78 लाख रुपए की राशि एकत्रित कर ली है,हम प्रदेश का सबसे उत्कृष्ट भवन बनाकर देंगे। 

स्वागत भाषण में कार्यक्रम केआयोजक पं.प्रमेंद्र गोलू रिछारिया ने बताया कि विधायक जी के मार्गदर्शन और उनकी पहल पर एक बहुत बड़ा आयोजन आज हम सब ने किया है । ब्राह्मण समाज पिछले 25- 30 सालों से इस तरह के सामुदायिक भवन के लिए संघर्ष कर रही थी लेकिन सभी विप्र जनों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से तथा विधायक जी के सहयोग से यह बड़ा कार्यक्रम संपन्न हो सका। 

समाज भवन के लिए ये राशि मंच से हुई घोषित

विधायक शैलेन्द्र जैन सत्तर लाख,सर्व ब्राह्मण समाज इक्यावन लाख,माता पिता की स्मृति में पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव पच्चीस लाख,सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रहे स्वर्गीय देवीप्रसाद दुबे के स्मृति में अमित रामजी दुबे ग्यारह लाख, बिल्डर्स प्रकाश चौबे पांच लाख,अपनी दादी स्वर्गीय रानीबहु रिछारिया की स्मृति में प्रमेंद्र गोलू रिछारिया पांच लाख,आदेश दीक्षित दो लाख पच्चीस हजार, शिवराज शुक्ला दो लाख पच्चीस हजार,सनाढ्य सभा एक लाख,आनंद मोहन नायक एक लाख,माता जी की स्मृति में प्रदीप राजोरिया एक लाख,मदनगोपाल शास्त्री एक लाख आदि की मंच से घोषणा की गई।कार्यक्रम में इंद्रजीत दुबे,गौरव सिरोठिया, रामकृष्ण गर्ग,दीपक पौराणिक, विनय मिश्रा,गोलू तिवारी,कपिल स्वामी,गौरव दुबे, डॉ डी पी चौबे,अशोक दुबे,दिनकर तिवारी, विद्याभूषण तिवारी,प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्रजन एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं


ये रहे मंच पर 

मंच पर महंत घनश्यामदास जी,धर्माधिकारी बृजेश जी महाराज,केशव गिरी की महाराज भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, जे पी पांडेय,संतोष पांडेय खुरई से राजेश पटेरिया,राजेश मिश्रा,त्रिलोकी कटारे,प्रदीप पाठक,रामावतार पांडेय, भोलेश्वर तिवारी, सनाढ्य सभा के अध्यक्ष राकेश दुबे,मुकुल पुरोहित,अमित रामजी दुबे,अजय तिवारी,मेघा दुबे,प्रतिभा चौबे,दीपा तिवारी,संध्या दुबे,गौरव सिरोठिया अंशुल भार्गव राहुल चौबे मनीष चौबे सहित समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।भूमिपूजन से पहले कन्याओं का पूजन कपिल पचौरी, प्रवीण रिछारिया और पलाश चौबे ने किया। कर्मकांडी ब्राह्मणों का पूजन पुष्पेंद्र रिछारिया, रामेश्वर चौबे,अनुराग प्यासी,और रविन्द्र अवस्थी ने किया। भूमिपूजन में मंत्रोच्चार पं.रामचरण शास्त्री के आचार्यत्व में विजय तिवारी,पुष्पेंद्र पाठक,ज्वालाप्रसाद रिछारिया, बालमुकुंद शास्त्री,देवेंद्र गुरु,दीपक तिवारी,शिवनारायण गोस्वामी,दिनेश पांडेय, श्रीराम दुबे,अमित कटारे,जयनारायण शास्त्री, दीपेश दुबे,अर्पित पाठक,रमाकांत दुबे आदि पंडितों ने किया।मंच पर अतिथियों का स्वागत मधुर पुरोहित, अशंख्य दुबे, बाटू दुबे,रघु शास्त्री,सारांश दुबे,राकेश चौबे,मधुसूदन गुरु आदि ने किया। 


परशुराम सेना के अध्यक्ष योगेश दीक्षित,रानू तिवारी, डॉ रामचंद शर्मा,दीपक पौराणिक ने मुख्य अतिथि पं.श्री गोपाल भार्गव एवं नगर विधायक शैलेन्द्र जैन को अभिनंदन पत्र भेंट किए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह युवा सर्व ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी एवं पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने भेंट किए।संचालन सर्व विप्र महासंगठन के अध्यक्ष पं.सुखदेव मिश्रा एवं शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने किया,आभार सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.शिवशंकर मिश्रा एवं ,पं.अनिल दुबे ने व्यक्त किया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive