Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: युवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों,नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला : पुलिस को दिया ज्ञापन

Sagar: युवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों,नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला : पुलिस को दिया ज्ञापन 


तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर, 2025

सागर:  जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब,जुआ, सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का अनवरत आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की मौजूदगी में बिगड़ती कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुये तीन बत्ती गौर मूर्ति स्थित जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर सिटी कोतवाली स्थित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे । जहां कांग्रेसजनों ने तीखा आक्रोश व्यक्त करतें हुये पुलिस महानिदेशक के नाम 06 सूत्रीय ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप को सौंपकर जिलें में अवैध शराब जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार,बदमाशों की गैंग द्वारा सरें राह कटर व चाकू बाजी कर दहशत फैलानें और लूट की घटनाओं तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने के दोषी संबंधित पुलिस थानों के थाना प्रभारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर समुचें प्रकरणों की सी.बी.आई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही और पुलिस थानों में पदस्थ अमलें की पदस्थापना को लेकर पुलिस मुख्यालय के जारी आदेशों का पालन करानें सहित जिलें के पीड़ितों को न्याय दिलानें की पुरजोर मांग उठाई।


इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस व प्रशासन पर जमकर प्रहार करते हुये कहा कि सागर जिलें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही रह गईं हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब, जुआ, सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोक पानें में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है । जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि शहर के बीचों-बीच अवैध शराब की बिक्री व अनेकों स्थानों पर सट्टे की बुकिंग स्टॉल लगाकर की जा रही है साथ ही दिनदहाड़े कटर बाजी और दहशत फैलाने के साथ ही लूट की घटनाएं घटित हो रही है जिसकी जीतने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने ज्ञापन का वाचन करतें हुये कहा कि जिलें की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का समूचे जिले में लगातार आन्दोलन जारी है और बिगड़ती कानून व्यवस्था और अवैध कारोबारों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। पूर्व विधायक सुनील जैन ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए जिले में पनप रहे अवैध कारोबारों और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे ने जिले व शहर में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में विफल पुलिस के अधिकारियों व मैदानी अमले पर भी कार्यवाही की मांग की वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित आदि ने बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हमला बोला।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने किया।आभार युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नुरुल हुसैन राजा ने व्यक्त किया।

ये रहे शामिल 

इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता पप्पू,मदन सोनी, राकेश राय,रमाकांत यादव,जितेंद्र सिंह रोहण,सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ नेता शरद पुरोहित,देवेन्द्र पटैल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज रजक,रवि उमाहिया,नरेंद्र मिश्रा,वीरेंद्र राजे, प्रवक्ता अभिषेक गौर,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल चौबे,चैतन्य कृष्ण पांडे,शरद राजा सेन,राजा सिंह बुंदेला, प्रदेश सचिव जैद खान,जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित, विधानसभा अध्यक्ष खुरई अमन लोधी, युवक कांग्रेस सागर के अध्यक्ष सागर साहू,पार्षद रिचा सिंह,अशोक चकिया, दीनदयाल तिवारी, आर.आर पारासर,पूर्व पार्षद प्रभात जैन,भैयन पटेल,रवि सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, राजू राठौर, राशिद खान, ऋषभ जैन,कुंदन जाट, लीलाधर सूर्यवंशी, किरण सोनी,रेखा सोनी,पुरुषोत्तम शिल्पी,मुकेश खटीक, मनोज राय,हरीश चंद्र सोनवार,जिला महासचिव विकास तिवारी,युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुशवाहा,समीर मकरानी,वैभव जैन, श्रीदास रैकवार,मंगल पटैल,चमन अंसारी,धर्मेंद्र तोमर,कुंदन जाट,संजय रोहिदास,आनंद हेला, तुलसी राम मिश्रा,रामबाबू कुर्मी,अमर सिंह ठाकुर, सुरेंद्र करोसिया,सौरभ खटीक,पवन केशरवानी,शुभी जैन,समीर खान,आनन्द अहिरवार,अशोक कुर्मी,संजय रैकवार, विनोद रैकवार,आई एम खान,गुलाब अहिरवार,पवन राय,रामकुमार अहिरवार, पंचम लाल,अजय चौधरी,महेश अहिरवार, साजिद राइन,कमल चौधरी,जय विजय पारासर,महेश सेन,मदनलाल सेन, कल्लू पटैल,विनोद रजक,गंगाराम केमिया, पप्पू सेन,राजेश श्रीवास,परम सुख कुर्मी,वीरेंद्र महावते, गौतम चंद, अजय अहिरवार, हरिश्चंद्र सोनवार,नीलेश दुबे,पवन जाटव, सत्यभान सेन,तुलसी राम मिश्रा,शुभम सोनी,शहजाद निहारिया,सिकंदर राईन, देशराज यादव, मोहसिन राणा,ललित बाजपेई,राहुल खटीक, सत्यम सिंह, उमेश ठेकेदार,बंटी कोरी, अजय जैन,नीरज चौरसिया, सुनील पावा,अजय बमदेले,पप्पू कुर्मी,अभी साहू, महेंद्र पटेल, प्रशांत सोनी सलमान खान,जीवन लाल,कल्याण सिंह, वीरू चौधरी, मयंक ठक्कर,सुरेश रेकवार, पप्पू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive