Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तिरंगा यात्रा : पाकिस्तान देश नहीं आतंकवादियों को पैदा करने की फैक्ट्री : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

तिरंगा यात्रा :  पाकिस्तान देश नहीं आतंकवादियों को पैदा करने की फैक्ट्री :  डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल 


तीनबत्ती न्यूज : 16 मई, 2025

सागरभारत की सुरक्षा के लिए नागरिक संगठन द्वारा सागर में भव्य विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उप मुख्यमंत्री डॉ.राजेंद्र शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र लम्बरदार, महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावनअहिरवार, नगर के सामाजिक, सांस्कृतिक व्यावसायिक राजनैतिक संगठन एन.सी.सी. एनसीसी कैडेट, विभिन्न विधालय- महा विधालय के छात्र छात्राएं सहित बड़ी संख्या में राष्ट्र प्रेमी शामिल रहें। 


यात्रा में हर वर्ग के लोग

शुक्रवार को तिरंगा यात्रा म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ हुई जो तीन बत्ती पर लगे पाकिस्तान के झंडे को रौंदते हुए कीर्ति स्तंभ, वन वे होते हुए पुन: म्युनिसिपल स्कूल पहुंची। तिरंगा यात्रा में शामिल जन पूर्ण अनुशासन के साथ हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति के नारों व भारत माता के जयकारों के साथ चल रहे थे यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। 


तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार से घृणित, कायराना हरकत करते हुए आतंकवादियों ने हमारे देश की बेटियों, बहनों और बच्चों के सामने उनके पिता, पति, भाई को सिर पर गोली मारकर निर्मम हत्या की थी। उस घटना ने देश के हृदय में बहुत गहरा घाव किया। भारत की एकता अखंडता को विखंडित करके धर्म के नाम पर वातावरण बनाकर देश में गृहयुद्ध छेड़ने का उनका नापाक मंसूबा था। इस घटना के बाद पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। कश्मीर के लोगों ने भी कहा कि यह कश्मीरियत पर हमला है और हमें इस बात का कष्ट है कि घर से कश्मीर जो बेटियां बहु बनकर आई थी वो यहां से विधवा बनकर गई। यह कष्ठ हमारा कभी भर नहीं पाएगा। आज धर्म, समाज राजनीति से ऊपर उठकर हमारा देश ह। 

__________

वीडियो देखने क्लिक करे

देखेसागर में तिरंगा यात्रा में उमड़े शहरवासी

________

उन्होंने कहा कि समूचे देश में तिरंगा यात्रा निकल रहीं है। आज देश की आवश्यकता है कि सभी देशवासी एकजुट रहें जिसका माहौल पूरे देश में बना हुआ देश के लिए सभी राजनीतिक दल सभी धर्म समाज के लोग एक जुट होकर मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को छोड़ना नहीं है क्योंकि पाकिस्तान देश नहीं बल्कि आतंकवादियों को पैदा करने की फैक्ट्री है। हमारे सैन्य बलों ने पाकिस्तान में घुसकर उन्हें चेतावनी दी है इस प्रकार की घटना कीपुनरावृति हुई तो अगला निशाना लाहौर और इस्लामाबाद मे होगा। चाहे आतंकवाद हो या नक्सलवाद इन्हें जड़ से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित है।


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी देश की सेना ने जो दुश्मनों को धूल चटाने का काम किया है, उसके सम्मान में आयोजित इस तिरंगा यात्रा में आपकी सहभागिता के लिए आपकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आज की इस यात्रा में बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया यह आपकी देशभक्ति का प्रमाण है,



सांसद डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि हम यह तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाल रहे हैं क्योंकि हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़ने का काम किया उनको नेस्तनाबूत करने के लिए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उनको मिटने का काम किया। 



नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सर्व समाज को साथ लेकर सेना के सम्मान में हम सभी मैदान में हैं, हमारी सेना के पराक्रम ने दिखा दिया है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या देश के प्रति आपके जज्बे और सम्मान को दर्शाती है यह यात्रा सामान्य यात्रा नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए देश के वीर जवानों के साहस को नमन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या राष्ट्र प्रेमी सागर वासी शामिल हुए।

Share:

यह मानव कल्याण का महायज्ञ, रक्तदाता आगे आएंः पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️शिविर के पहले दिन 231 ने किया रक्तदान

यह मानव कल्याण का महायज्ञ, रक्तदाता आगे आएंः पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️शिविर के पहले दिन 231 ने किया रक्तदान


तीनबत्ती न्यूज : 16 मई ,2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित 4 दिवसीय रक्तदान शिविर दीपाली परिसर में रामबाग मंदिर के महंत पूज्य श्री घनश्याम दास जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन व स्वस्तिवाचन के साथ आरंभ हो गया। चार दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर के पहले दिन 231 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानव कल्याण के हितार्थ अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिनमें देवरी विधायक बृज बिहारी पटैरिया, नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, अनेक एम आई सी सदस्य व पार्षदगण शामिल रहे। सागर जिले के साथ विदिशा जिले से भी रक्तदान करने युवा आए। 


शुभारंभ के अवसर पर महंत घनश्याम दास जी महाराज ने उपस्थित रक्तदानियों व जनसमुदाय से कहा कि पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह में सेवा और सद्कार्यों के गुण हैं जो उन्हें दूसरों से भिन्न बनाते हैं। उनका जन्मदिन को मनाने का यह परोपकारी कार्यक्रम मानव जीवन की रक्षा के लिए समर्पित हो गया है जिसका पुण्य उनके साथ सभी रक्तदाता भाई बहिनों को मिल रहा है। 

____________

देखे: चार दिवसीय रक्तदान शुरु


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/16GxZWy7YC/

_______

09 वर्षों में 11500 यूनिट रक्तदान

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर बताया कि विगत नौ वर्षों में 11500 यूनिट रक्त संकलित हो कर हजारों जीवन बचाने के लिए काम आया जिसके निमित्त आप हम सभी बने हैं। इस सेवा अभियान को इससे आगे ले जाने के लिए हमारे पास अगले तीन दिवस हैं। इस कार्यक्रम से सागर में रक्तदान एक स्वस्फूर्त अभियान बनता जा रहा है जो बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं और शिविर की उपयोगिता को देखते हुए शिविर की अवधि बढ़ा कर चार दिवसीय कर दी गई है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी व्यवस्था और सुरक्षा के साथ रक्त संकलन का कार्य कर रही हैं। शिविर में उपस्थित सिविल सर्जन डा जयंत जैन ने बताया कि समय-समय पर रक्तदान करने के अनेक स्वास्थ्यगत लाभ हैं यह प्रमाणित तथ्य है। 


मानव कल्याण के यज्ञ रक्तदान शिविर के आरंभ में ही नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य नरेश यादव, अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल, रामू ठेकेदार, पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया पुरव्याऊ, पार्षद सूरज घोसी, देवेन्द्र अहिरवार सहित कई पार्षदों ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता तिवारी व पार्षद राजकुमार पटेल ने परिजनों सहित रक्तदान किया। दो अन्य महिला रक्तदाताओं विशाखा पवार और रिया ठाकुर ने रक्तदान कर महिला रक्तदाताओं को प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। खुरई नगर से आए मौसम सिंह राजपूत, राजा भाई ठाकुर, दीपक सिंह अटवाल, पवनदीप सिंह अटवाल, बालकृष्ण कुशवाहा ने रक्तदान किया। मालथौन से आए रामकुमार बघेल, गोलू प्रताप राय, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, गोविंद सिंह सहावन, कृष्ण कुमार अहिरवार, विवेक चौहान, रवि यादव, हरिओम सेन, रामकुमार लोधी ने रक्तदान किया। 



सागर के यशवंत करोसिया, सूर्यांश तिवारी, बंटी श्रीवास्तव, रिशांक तिवारी, विशाल गुरु पटकुई, राजीव सोनी, उमेश यादव, अनिल यादव, अतुल यादव, राकेश यादव, यशवर्धन सोनी, पत्रकार उदय गौतम, पत्रकार राजेंद्र  भस्नेरिया, विनय तिवारी, रामशंकर देवलिया ने रक्तदान किया। देर शाम तक रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा। सागर, खुरई, मालथौन, रजवांस, बीना, देवरी के साथ साथ विदिशा जिले से भी रक्तदाता बड़ी संख्या में आए। सभी रक्तदाताओं को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। शिविर स्थल पर रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक भोजन, पेयपदार्थों, चिकित्सकीय सुविधाएं, वातानुकूलित हाल के साथ मौजूद रहीं। 



श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रथम दिन रक्तदान करने पहुंचे सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि दूसरों को जीवन दान देने का यह योगदान करके आप सभी ने अपने जीवन की सार्थकता को भी सिद्ध किया है। 

स्वास्थ्य विभाग ने की निगरानी व्यवस्थाओं की

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. श्रीमती नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ श्रीमती ममता तिमोरे, सिविल सर्जन डॉ जयंत जैन, रक्तदान शिविर स्थल पर व्यवस्थाओं की निगरानी करने पहुंचे। जिला ब्लडबैंक प्रभारी डॉ. महेश जैन तथा बीएमओ खुरई डॉ. शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में रक्त संग्रहण के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकीय व नर्सिंग स्टाफ, ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वाहन उपस्थित रहे। रक्तदान में रिकार्ड बना चुके सागर रक्तवीर समीर जैन, जैसे स्वयंसेवी भी पहुंचे और रक्तवीरों का प्रोत्साहन किया। ऐसे रक्तदाता भी आए जिन्होंने गत नौ शिविरों में भी रक्तदान किया है। वरिष्ठ नेताओं स्वयंसेवियों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सौंपे। 

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी, वरिष्ठ एम आई सी सदस्य विनोद तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, चंद्रप्रताप सिंह खुरई, नरेन्द्र सिंह बामोरा, उत्तम सिंह बामोरा, ऋषि दुबे, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह नरोदा, अनिल पाराशर, देशराज सिंह यादव, शरद अग्रवाल, पंकज मुखारया, जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक सिंह, संतोष रोहित, अजय तिवारी देवलचौरी, सतेंद्र सिंह, अतुल नेमा, शरद जैन, अनिल ढ़िमोले, राजकुमार बरकोटी, सुनील भाई केसली, बंटी पिठौरिया, संतोष दुबे, विजय पटेल, ब्रजेश पांडे, राजेश सैनी, विकास बेलापुरकर, मनोज शुक्ला, अजय लम्बरदार, मनीष मिश्रा, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता शिविर स्थल पर उपस्थित रहे।



Share:

Sagar: सौ से अधिक स्कूल और प्राइवेट बसों की चेकिंग : 34 बसों में मिली कमियां : 57 हजार वसूला जुर्माना ▪️नशे में बस चलाते मिला ड्राईवर: बस जब्त

Sagar: सौ से अधिक स्कूल और प्राइवेट बसों की चेकिंग : 34 बसों में मिली कमियां : 57 हजार वसूला जुर्माना          ▪️नशे में बस चलाते मिला ड्राईवर: बस जब्त 


तीनबत्ती न्यूज : 15 मई,2025

सागर : बसों की फिटनेस आदि की कमियों वाली बसे सड़कों पर दौड़ रही है। आते दिन दुर्घटना भी हो रही है। प्रशासन अब इनकी चैंकिंग कर रहा है। प्रदेश में 13 मई 2025 से 31 मई 2025 तक स्कूल बसों एवं प्राइवेट बसों की चेकिंग संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान भारी कमियां बसों के संचालन मिल रही है। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मनोज कुमार तेहनगुरिया ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मयंक सिंह के साथ संयुक्त रूप से पारस स्कूल परिसर में खड़ी स्कूल वाहनों को चैक किया गया। 



सागर में आज सिविल लाइन चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानों में लगी स्कूल बसों तथा यात्री बसों को चेक किया गया। जिसमें सुरक्षा उपकरण जैसे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र ,फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, पैनिक बटन, सुरक्षा ग्रिल, आपातकालीन खिड़की दरवाजा चेक किए गए। विशेष अभियान में 100 से अधिक बसें चेक की गई। जिनमें से 34 बसों में कमी पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत चालानी कार्रवाई की जाकर समन शुल्क जुर्माना 57500 रुपए वसूल किया गया। 



नशे में ड्राईवर

चेकिंग के दौरान यात्री बस क्रमांक एमपी 09 FA 6219 का चालक सफीक पिता सलमान पता गोपालगंज सागर शराब के नशे में यात्री बस चलाते हुए पाए जाने पर  बस को जप्त कर थाना सिविल लाइन में  खड़ा किया गया।जिसका प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में जुर्माना हेतु पेश किया जावेगा।  उपरोक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक यातायात मयंक सिंह चौहान ,निरीक्षक यातायात मोहन सिंह  एवं  यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा की गई।




 10 स्कूल वाहन जप्त

इसी क्रम में जांच दल द्वारा सिविल लाईन चैराहा पर 33 यात्री बसों को चैक किया गया, जिनमें से 10 यात्री बसों में मुख्यतः यह कमी पाई गई कि उनमें किराया सूची चस्पा नहीं थी, अग्निशमन यंत्र पर वैधता दिनांक नहीं थी, एमरजेंसी गेट आसानी से नहीं खुल रहे थे, चालक/परिचालक निर्धारित गणवेश में नहीं थे, आदि कमियां पाये जाने पर उनके के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए रू. 45500/- शमन शुल्क वसूल किया गया। 


बिना फिटनेस की मिली बस

चैकिंग में 01 वाहन क्रमांक MP15PA 0380 को बिना परमिट व बिना फिटनेस के संचालित पाए जाने पर जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 16.05.2025 को दोपहर 12ः00 बजे से यात्री बस संचालकों तथा दोपहर 01ः00 बजे से स्कूल बस संचालकों की बैठक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, सागर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है, जिसमें उन्हें यात्री बस/स्कूल बसों में कमियो को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया जावेगा। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


Share:

मंत्री विजय शाह के बयान से भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता उजागर: रघु ठाकुर ▪️मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़ियां करने वालो पर कार्यवाई हो

मंत्री विजय शाह के बयान से भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता उजागर: रघु ठाकुर 

▪️मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़ियां करने वालो पर कार्यवाई हो


तीनबत्ती न्यूज : 15 मई ,2025

सागर . लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा किमंत्री विजय शाह के बयान से एक बार फिर भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता उजागर हुई है. श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.

 उन्होने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी बहादुर महिला है जिसने देश का नाम गौरान्वित किया है. वह सच्ची भारतीय है. राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री विजय शाह के द्वारा की गई टिप्पणी शर्मनाक है. होना तो यह चाहिए था कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सीधे बर्खास्त कर देना था. इस्तीफा देना तो अपराध को बचाने जैसा है.

कुकृत्य शब्द से बदनाम सागर

श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा शुरु से ही महिला विरोधी रही है. महिला विरोधी मानसिकता का यह कोई पहला प्रमाण नहीं है, इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती और कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी पर भी टिप्पणी कर चुके है. सागर तो कुकृत्य शब्द को लेकर बदनाम हो रहा है। 

युद्ध विराम पर कई सवाल

श्री ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद जनता पाकिस्तान से निर्णायक युद्ध के पक्ष में थी और आज भी बड़ा तबका युद्ध विराम के निर्णय से सहमत नहीं है. पाक अधिकृत कश्मीर आतंकियों का प्रवेश द्वार है. श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वह उन कारणों का खुलासा करें जिसके कारण भारतीय सेना को अचानक रोक कर युद्ध विराम का निर्णय लेना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारी बहादुर सेना हमेशा जीतती है। लेकिन समझौता हो जाते है। 





मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही हो

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने सबसे पहले सामूहिक विवाह की शुरुआत की थी उस समय संसाधन नहीं थी। फिर सीएम शिवराज सिंह ने उसे शासकीय बनाया। यह एक अच्छा कार्य है। लेकिन इसमें भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने लगी है। लोग दुबारा शादियां करने लगे। सिरोंज में बिना शादी किए लाखों रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किया है उनके खिलाफ FIR दर्ज होना चाहिए। जिन अधिकारियों ने लापरवाही उनको  पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज की मान्यता को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं. मप्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई समय पर करने की अपेक्षा करते हुए बीएमसी की मान्यता सुरक्षित रखी जा सके.

Share:

डॉ गौर विवि: एप्लाइड जियोलॉजी विभाग के छात्रों की दोहरी सफलता: NET-JRF 2025 और IIT-JAM 2025 में शानदार प्रदर्शन

डॉ गौर विवि: एप्लाइड जियोलॉजी विभाग के छात्रों की दोहरी सफलता: NET-JRF 2025 और IIT-JAM 2025 में शानदार प्रदर्शन


तीनबत्ती न्यूज : 14 मई, 2025

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के व्यावहारिक भूविज्ञान (एप्लाइड जियोलॉजी) विभाग के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विभाग के एम.टेक. के 11 छात्रों ने NET-JRF 2025 एवं बी.एससी. के 10 छात्रों ने IIT-JAM-2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. यह परीक्षाएं भारत के प्रतिष्ठित विज्ञान संस्थानों में पीएचडी, एम.एससी., एम.एस., जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश तथा लेक्चरशिप के लिए आयोजित की जाती है.




इन छात्रों में प्रिया पटेल (JRF AIR-17), शुभ्रा वर्मा (JRF AIR-94), अंशकिता सेजल (NET AIR-52), साक्षी पंजवानी (NET AIR-54), आकाश चौबे (NET AIR-80) ने NET-JRF, तथा देव उत्कल मिश्रा, प्रियंगषु देब, निहाल सिंह, अनुरूपा मिश्रा, अभिषेक कुमार, मोहित शिवाने ने पीएचडी में प्रवेश हेतु परीक्षा उत्तीर्ण की. JAM-2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में माही अग्रवाल (AIR-18), विधात्री राजे परमार (AIR-19) , रिया मिश्रा (AIR-254), प्रतीक्षा साहू (AIR-261), मयंक मिश्रा (AIR-312), नीरज ब्योहार (AIR-387), लिपिका यादव (AIR-410), काजल बानो (AIR-604), दीपेश सेन (AIR-631), वर्षा यादव (AIR-676) ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया. 

विभागाध्यक्ष प्रो. ऐ.के. सिंह  ने इस उपलब्धि पर सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रो. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की निरंतर मेहनत, समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन और विभाग के शैक्षणिक परिवेश का प्रतिफल है. इन छात्रों की यह उपलब्धियाँ निश्चित ही अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च लक्ष्य तय करने और प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने वाली है तथा यह विभाग की शैक्षणिक पहचान को और सशक्त करेगी. यह सफलता विश्वविद्यालय तथा विभाग के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है.

Share:

SAGAR : 52 स्कूल वाहनों की चौकिंग की आरटीओ ने: 15 दिन में कमियां दूर करने के निर्देश

SAGAR : 52 स्कूल वाहनों की चौकिंग की आरटीओ ने: 15 दिन में कमियां दूर करने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 14 मई, 2025

सागर
:  ग्वालियर स्थित परिवहन आयुक्त के निर्देश और सागर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के आदेश के अनुपालन में सागर जिले में संचालित सभी स्कूल वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करना है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 14 मई 2025 को विभागीय जांच दल ने उप पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से दून पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल मकरोनिया एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल, खुरई रोड स्थित स्कूल परिसरों में खड़े वाहनों की जांच की।



इस दौरान लगभग 52 स्कूल वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान वाहनों में परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र , आपातकालीन द्वार, सीसीटीबी कैमरा, जीपीएस (वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस), पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर डिवाइस, तथा वाहन पर विद्यालय का नाम अंकित होने आदि जैसे जरूरी बिंदुओं की जांच की गई।

15 दिन में दूर करे कमियां

अधिकारी ने बताया कि कई वाहनों में दस्तावेजी या तकनीकी कमियां पाई गईं। ऐसे वाहन स्वामियों को 15 दिनों की समयावधि में कमियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नए सत्र के प्रारंभ होने पर यदि उक्त कमियों वाले वाहन पुनः संचालन में पाए गए, तो उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही स्कूल प्रबंधन से अपील कि वह अपने स्कूल में छात्र/छात्राओं को लाने व ले जाने वाली समस्त स्कूल वाहनों का ब्यौरा रखे, कि कौन सा विद्यार्थी किस वाहन से स्कूल आ रहा है, अथवा स्कूल से जा रहा है। स्कूल प्रबंधन स्कूल लाने ले जाने वाले समस्त वाहनों के आवश्यक दस्तावेज की एक प्रति स्कूल में आवश्यक रूप से रखे। स्कूल प्रबंधन यह भी सुनिश्चित करे कि प्रत्येक वाहन में निर्धारित संख्या में बच्चों का परिवहन किया जाये, एवं छात्रों को स्कूल परिसर के किसी सुरक्षित स्थान पर ही सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में उतारा व चढ़ाया जाये।




बस संचालकों को दी हिदायत

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त स्कूल बस संचालकों को हिदायत दी गयी कि वे स्कूल बसों का संचालन उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप करें, तथा वाहन में सीसी टीव्ही कैमरा, व्हीएलटीडी, स्पीड गर्वनर, पैनिक बटन, वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयानकर भुगतान प्रमाण, फस्टेड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक का हैबी लायसेंस एवं चालक निर्धारित गणवेश में वाहन का संचालन करे, एवं स्कूली वाहन में बैठक क्षमता अनुसार ही विद्यार्थी को बैठायें। यदि चौकिंग के दौरान उक्त कमियों के वाहन संचालित होते हुए पाये गये तो मोटरयान अधिनियमों के तहत् नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





 


Share:

षड्यंत्र के तहत एक शासकीय कर्मचारी महिला की छवि धूमिल करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश: गांधाली कदम, जिलाध्यक्ष , तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ

षड्यंत्र के तहत एक शासकीय कर्मचारी महिला की छवि धूमिल करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश: गांधाली कदम, जिलाध्यक्ष , तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ




तीनबत्ती न्यूज : 14 मई, 2025

सागर। सागर जिले के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष गांधाली कदम ने आज मीडिया के सामने अपने ओर लगे आरोपों झूठा बताते हुए इसे षड्यंत्र बताया और दोषियों पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी।

पटवारी संजय जैन के निलंबन से उपजा विवाद

उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से ग्राम पथरिया हाट, हल्का नंबर 47 में कुछ दिनों पहले तक पदस्थ रहे और निलंबित पटवारी संजय जैन द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर ग्रामवासियों को बरगला कर बीते दिन सागर कलेक्टर की जनसुनवाई में ग्रामवासियों से एक आवेदन दिलवाया है। इस आवेदन में गांधाली कदम और उनके मामा मोरेश्वर राव के विरुद्ध किसी जमीन को हड़पने या कब्जा करने का आरोप लगाया है। 


जमीन के वारिसानो का नाम दर्ज कराने दिया है आवेदन

अध्यक्ष गांधाली कदम ने बताया कि जिस जमीन के बारे में उन पर यह आरोप लगाया गया है, यह जमीन हमेशा से उनके परिवार की है, इस जमीन के सभी कागज भी उनके पास उपलब्ध हैं। 90 के दशक में उस समय गांधाली कदम की नानी सावित्री बाई इस जमीन पर मालिकाना हक रखती थीं।  उस समय जब अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो लंबे समय के लिए उनके भाई के पुत्र मोरेश्वर राव उन्हें लेकर ग्वालियर चले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसी बीच गांव में कुछ लोगों द्वारा षडयंत्रपूर्वक इस जमीन के नाम एक फर्जी ट्रस्ट बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसकी जानकारी हमें लगते ही हमनें न्यायालय का रुख किया। इस मामले में ADM न्यायालय ने आदेश दिया था कि कलेक्टर प्रबन्धक यथावत रखा जाए और वारसानों के नाम चढ़ाएं जाएं। जो कि अब तक नहीं चढ़ाए गए हैं।इसको लेकर हमने sdm महोदय के पास वारसानों के नाम चढ़वाने आवेदन किया है।

यह भी पढ़ेछत्तरपुर : टीआई और दो आरक्षक सस्पेंड : युवक से मारपीट करने और रिश्वत मांगने का मामला

इसी हल्का के पटवारी संजय जैन हुए सस्पेंड

यह कि इसी हल्का में कुछ दिनों पहले तक पदस्थ पटवारी संजय जैन पर भ्रष्टाचार करने के कारण मैने उनकी शिकायत संघ की ओर से कलेक्टर और कमिश्नर के यहां करी थी, जिसके बाद उन पर कार्यवाही हुई। इस कार्यवाही से नाराज होकर संजय जैन अब इस जमीन के मामले में गांववालों  को बरगलाकर जिनके नाम अमित मिश्रा,देवेंद्र घोषी,शैलेन्द्र पटेरिया,अनिल अहिरवार,तेज सिंह ठाकुर मिलकर मेरे विरुद्ध षडयंत्र कर रहे हैं। जिससे मेरी और मेरे संगठन छवि धूमिल हो रही है। संभवतः इस प्रकार के प्रयास करके मुझ पर अनर्गल दबाव बनाकर मुझे ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।मेरे खिलाफ झूठी शिकायत करने वाले इन सभी लोगो पर मैं कानूनी कार्यवाही करूंगी। इन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगी।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

शादी प्रेम और अपनत्व का बंधन है, इसे समर्पण के साथ निभायें: मंत्री गोविंद राजपूत ▪️राहतगढ़ में 750 नवयुगल बंधे परिणय सूत्र में

शादी प्रेम और अपनत्व का बंधन है, इसे समर्पण के साथ निभायें: मंत्री गोविंद  राजपूत

▪️राहतगढ़ में 750 नवयुगल बंधे परिणय सूत्र में 


तीनबत्ती न्यूज : 13 मई, 2025

सागर : शादी प्रेम, अपनत्व का बंधन है इसे  समर्पण के साथ निभायें ताकि जीवन में कभी कोई परेशानी न आये। एक-दूसरे का साथ हर परेशानी में दें। ताकि आपका जीवन सुख और समृद्धि से भरा रहे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बेटियों के पिता की चिंता खत्म हुई, यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में 750 से अधिक मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह कार्यक्रम के दौरान कही ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह योजना के माध्यम से बेटियों की शादी में अब सीधे 49000 की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाने लगी है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा की शादी का बंधन प्रेम अपनत्व का बंधन होता है इसे प्रेम के साथ निभाना। आज इतनी शादियों में हजारों की संख्या में बाराती इकट्ठे हुए हैं और कार्यक्रम को भव्य बनाया गया है उन्होंने कहा कि आपका पूरा जीवन सुखमय हो मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी नव दंपति आज दी जाने वाली राशि से अपनी गृहस्ती का सामान खरीदना या घूमने जाना किंतु अपना जीवन पूरे प्रेम के साथ जीना। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना के कारण प्रभावशाली बन गया है। पाकिस्तान ने भारत पर आंख उठाने की गुस्ताखी की जिस पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना ने करारा जवाब देकर उनका उनको सबक सिखाया।


जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के माध्यम से हमारी गरीब मध्यम वर्ग की बेटियों की शादी की जा रही है जिसमें मंत्री,नेता अधिकारी एवं हजारों की संख्या में बाराती उपस्थित है। श्री राजपूत ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज बड़ा शुभ दिन है जब एक ही पंडाल में हिंदुओं की बेटियों की शादियां हो रही है वहीं मुस्लिम बेटियों का निकाह भी हो रहा है। 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री श्री गोविंद राजपूत की पत्नी श्रीमती सविता राजपूत ने कहा कि सभी दूल्हे राजा हमारी बेटियों को कोई कष्ट ना देना उनका कष्ट हमारा कष्ट है आप उनका पूरा ध्यान रखना और प्रेम से अपना जीवन जीना। श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने अवसर पर बुंदेली गीत बन्नो तेरी अखियां सुरमेदानी की प्रस्तुति दी तो बेटियों के परिजनों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम में बुंदेली गायिका कविता शर्मा की बुंदेली मांगलिक गीतों से पूरा विवाह स्ािल, विवाह की मस्ती में सराबोर हो गया।



 

पुष्प वर्षा कर नव दांपत्य जोड़े को दी शुभकामनाएं 

राहतगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा उनकी पत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत सहित मंच पर आसीन सभी अतिथियों ने सभी जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने सभी बेटियों को अपनी तरफ से उपहार स्वरूप साड़ियां भेंट की तथा चैक वितरित किये गये। आयोजन में बुंदेली व्यंजन परोसे जा रहे थे वहीं गर्मी से बचने के लिए ठंडी छाछ एवं पना कुल्फी का आनंद भी लिया जा रहा था इसी प्रकार नव जीवन साथी के साथ नव दंपति अपने-अपने मोबाइल से स्टेज पर बैठे बैठे सेल्फी लेकर शादी की मस्ती में डूब रहे थे।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, सुखदेव मिश्र, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रामकुमार पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, प्रियंक तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राय, मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, भाजपा नेता विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, रामकुमार यादव, प्रवीण गोस्वामी, संध्या जैन, हेमेष टीला, अरविंद सिंह टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, जहीर कुरैशी सुरेंद्र रघुवंशी, एसडीएम श्री अशोक सेन सीईओ सुरेश प्रजापति सहित अन्य जनपद प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में घराती बाराती मौजूद थे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive