Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :25 मई ,2025


गया समय आता नहीं, करनी को कर आज।मत कर सोच-विचार तू, करले अपने काज । आपका कामकाज अच्छे से चले , आप जो सोच रहे हैं उसको पूर्ण  कर सकें , इसी कार्य में मदद करने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके पास 26 मई से 1 जून 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हूं। मेरा प्रयास रहता है कि आपको राशिफल में 80% से ऊपर सही भविष्यवाणी प्राप्त हो और 20% जो बचा हुआ है वह भी गलत ना हो।

इस सप्ताह सूर्य और बुध वृष राशि में , मंगल कर्क राशि में  , गुरु मिथुन राशि में , शुक्र प्रारंभ में मीन राशि में तथा 31 तारीख के 4:04 मिनट शाम से मेष राशि में,  शनि और बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । 

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

मेष राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है । व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ संघर्ष हो सकता है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट आ सकती है  । कृपया इसका ध्यान रखें  । इस सप्ताह आपके लिए 26 तारीख के दोपहर तक का समय तथा 31 मई और 1 जून कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपके कुंडली के गोचर के लग्न में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बन रहा है । इसके कारण  आपके कई कार्य आसानी से हो सकते हैं । इसी योग के कारण आपके अंदर  जिद की मात्रा बढ़ जाएगी । धन आने का योग है  । भाई बहनों के साथ तनाव संभव है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  । 26 तारीख को कोई कार्य करने में आपको पूर्ण सावधानी रखना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय के कार्यों में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाग्य से कोई बहुत मदद नहीं मिलेगी । कचहरी के कार्यों में अतिरिक्त सावधानी बरतें ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में 29 और 30 तारीख को गज केसरी योग बन रहा है  । यह एक अत्यंत प्रबल राजयोग  है  । इसके कारण 29 और 30 तारीख को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  । 26 , 27 और 28 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  । सप्ताह शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  । धन आने का योग है  । परंतु धन कम मात्रा में आएगा  । कचहरी के कार्यों में अत्यंत सावधान रहें  । आपके जीवनसाथी का ,  माता जी का और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको स्वास्थ्य संबंधी  समस्या हो सकती है । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  । इस सप्ताह आपके लिए 31 मई और 1 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । 28 29 और 30 मई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपको विजय प्राप्त हो सकती है ।  धन आने का मामूली योग है।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए ।दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  । आपके जीवनसाथी तथा आपके पिताजी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव रहेगा  ।  शत्रुओं पर आप प्रयास करने के उपरांत विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 मई कार्य करने के लिए उपयुक्त हैं  । 31 मई और 1 जून को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का  योग है । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा  ।  विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।   आपके माता जी की और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपका और आपके पिताजी के स्वास्थ्य थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से मदद प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख कार्यों को करने हेतु उत्तम है  ‌। इन्हीं तारीखों में आपकी कुंडली के गोचर में गज केसरी को बन रहा है ।  यह एक प्रबल राजयोग है । इस सप्ताह आपके लिए 26 तारीख की दोपहर तक का समय सचेत रहने का है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके माता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या संभव है । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । प्रयास करने पर आप शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं । परंतु नए शत्रु अवश्य पैदा हो जाएंगे  । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  । भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  । इस सप्ताह आपके लिए 31 मई और 1 जून कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।  26 , 27 और 28 मई को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूर्ण सावधानी बरतना चाहिए। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवन साथी को कुछ मानसिक समस्या हो सकती है  । आपको  संतान से सहयोग प्राप्त होगा  । संतान को प्रतिष्ठा मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद की उम्मीद नहीं करना चाहिए  ।  आपको पूरी उम्मीद अपने परिश्रम पर ही करना चाहिए  ।आपके जीवनसाथी के जिद में वृद्धि हो सकती है  । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु  फल दायक है   ।  26 और 31 मई तथा 1 जून को आपको कोई कार्य करने के पहले उसके परिणामों पर पूरा विचार कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके जीवनसाथी और पिताजी  के  स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  । थोड़ा बहुत धन आ सकता है । आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह  गजकेसरी योग बन रहा है  । गजकेसरी योग एक प्रबल राजयोग होता है  । इसके कारण आप या आपके जीवनसाथी को  लाभ होगा । इसी योग के कारण 29 और 30 मई को आपके अधिकांश कार्य आसानी से संपन्न हो जाएंगे । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर काम करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका ,  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी को स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपको अपने संतान से थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  शत्रुओं से इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए  । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मई और 1 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  29 और 30 मई को आपको  कार्यों के प्रति सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपके पिताजी का स्वास्थ्य इस सप्ताह  ठीक रहेगा  । आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप पराजित कर सकते हैं  । कचहरी के कार्यों में सतर्क प्रयासों से सफलता मिलने की उम्मीद है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  26 , 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक हैं  ।  31 मई तथा 1 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के  लग्न भाव में उच्च के शुक्र विराजमान है  । उच्च के शुक्र के कारण आपको कई कार्यो में सफलता प्राप्त हो सकती है  । भाई बहनों के साथ आपके संबंध कटु और अच्छे दोनों रहेंगे  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  धन आने का मामूली योग है  । इस सप्ताह आपके लिए  28,  29 और 30 मई कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ा: वाटर बाइक का शुभारंभ किया विधायक शैलेंद्र जैन ने


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई,2025

सागर। तालाब में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आज एक नया आयाम जोड़ा गया, चार वाटर बाइक के माध्यम से लोगों को अब एक नई सुविधा एडवेंचर के साथ उपलब्ध होगी। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ वाटर बाइक चला कर इसका शुभारंभ किया और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी ।

उल्लेखनीय की सागर तालाब में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार प्रयास हो रहे हैं। जिसमें सबसे पहले  क्रूज लाया गया इसके बाद हाइ स्पीड मोटर बोट, पेडल बोट  के साथ ही कैनोइंग,रोइंग और कयाकिंग सहित अब वाटरबाइक भी उपलब्ध है। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जब वॉटर स्पोर्ट्स की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और लोगों को नई-नई सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं बहुत जल्द हम तालाब में वाटर स्कूटर लाने वाले हैं,इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


तुलसीनगर वार्ड में 35 लाख रुपए की लागत से महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण 


तुलसीनगर वार्ड में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित महात्मा ज्योतिबा फुले मंगल भवन का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सोना कन्हई पटेल के कर कमलों से संपन्न हुआ।

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां कहावत है कि "घूरे के भी दिन फिरते हैं " और आज इस स्थान पर हम जिस सुंदर मंगल भवन का लोकार्पण कर रहे हैं यह उस कहावत को चरितार्थ कर रहा है, हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में 2 से 3 सामुदायिक भवन बन गए,लगभग सारी सड़के बन गई नाली और नाले बन गए आज कोई कह नहीं सकता कि हमारा कोई भी वार्ड विकास की दिशा में पिछड़ा हुआ है।

लेकिन यह पहले क्यों नहीं हुआ,कुछ दल ।भाजपाजिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्डो में हम देख रहे हैं करोड़ों की सड़के,लाखों के भवन, नाली यह सब शैलेंद्र जी के रूप में एक अच्छे जनप्रतिनिधि की को चुनकर किया है विकास ही उनकी पहचान है क्योंकि हमारा यह क्षेत्र आजादी के बाद से विकास से अछूता रहा है।

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने  कहा कि हमारे  विधायक शैलेंद्र कुमार जैन जी के प्रयासों से आज ऐसे स्थानों पर भी जहां कीचड़ और कचरे का अंबार था आज वहां मंगल भवन खड़ा हो गया है।यह उपलब्धि सिर्फ हमारे तुलसीनगर ने ही नहीं बल्कि शहर के सभी वार्डों में हमे  यह उपलब्धि हासिल हुई है । 

कार्यक्रम का संचालन रामू ठेकेदार ने किया आभार पार्षद सोना कन्हई पटेल ने व्यक्त किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद देवेंद्र अहिरवार, ब्रजेश त्रिवेदी, एल पी रोहित,अंशुल परिहार,अंशुल हर्षे,संजय चौबे,राम अहिरवार, निखिल अहिरवार,शेरा अहिरवार,गणपत अहिरवार,प्रीतम पटेल, जगदीश पटेल,संजय अहिरवार,नरेंद्र अहिरवार,मयंक अहिरवार,प्रभात चतुर्वेदी, गरीबदास जाटव,मनोज बाबू,लेखराज अहिरवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे


Share:

SAGAR: यात्री बसों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की आरटीओ ने ▪️15 यात्री बसों से 46 हजार का जुर्माना वसूला

SAGAR: यात्री बसों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की आरटीओ ने

▪️15 यात्री बसों से 46 हजार का जुर्माना वसूला


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई ,2025
सागरक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. द्वारा स्कूल बस एवं यात्री बसों की चैकिंग संबंधी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर द्वारा प्रवर्तन अमले एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात, सागर के साथ आज दिनांक 24.05.2025 को बहेरिया तिराहा, बण्डा रोड पर दोपहर 02ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक 42 यात्री वाहनों को चैक किया गया। 
कुल 15 यात्री बसों में कमियां पाये जाने पर उन वाहनों से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए 46000/- का जुर्माना वसूल किया गया। 


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैबी ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे, तथा यात्री वाहनों में आपातकालीन द्वार पर लगी सीटों को शीघ्र हटवाकर वाहनों का संचालन करे, यदि चैकिंग के दौरान आपातकालीन द्वार पर सीट लगी पाई जाती है, तो विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी।
Share:

विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा " रन फार राम " सोमनाथ से अयोध्या का हुआ जोरदार स्वागत

विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा " रन फार राम " सोमनाथ से अयोध्या  का हुआ जोरदार स्वागत 



तीनबत्ती न्यूज : 24 मई, 2025

सागर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में मध्य भारत से महाकौशल प्रांत में Run for Raam सोमनाथ से अयोध्या तक की यात्रा धावक नरेन्द्र यादव कर रहे है। इस वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बुधवार तद नुसार 30 अप्रैल 2025 के दिन गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से दौड़ लगाना आरंभ कर चार राज्यों को पार करते हुए 1761 किलोमीटर की दूरी 36 दिनों में पूरी करके अयोध्या पहुंचेंगे । इससे पहले भी सन 2021 में आपने रामेश्वरम से अयोध्या 2911 किलोमीटर की दूरी 47 दिनों में एवं वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर से बूड़ा अमरनाथ से अयोध्या 1600 किलोमीटर दूरी 32 दिन में दौड़ पूर्ण कर कई रिकॉर्ड  स्थापित किए थे। और यह दोनों रिकॉर्ड अपने श्री राम जन्मभूमि को समर्पित किए थे।

उनका उद्देश्य  भारत की चारों दिशाओं को श्री राम जन्मभूमि से जोडना है।आप पर्वतारोही भी हैं सात  महाद्वीपों की ऊंची चोटियों पर भारत का प्रतीक तिरंगा लहरा कर सफलतापूर्वक वापस आने के रिकॉर्ड बना चुके हैं । 


यह यात्रा सागर जिला में प्रवेश हुई ।इस यात्रा का सागर नगर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, जनप्रतिनिधि, युवा ,एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति सभी ने स्वागत एवं पुष्पवर्षा की। जिसमें जिला अध्यक्ष भाजपा श्याम तिवारी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया,सुखदेव मिश्रा,अनिल तिवारी(कुलपति),अभिराज सिंग ,जगन्नाथ गुर्रिया ,निर्भय घोषी, राहुल पप्पू तिवारी रहतगढ़,विजय ठाकुर सिहोरा,राजकुमार सिंग सुमरेडी,राघवेंद्र सिंग भापेल,अभय खटोल ने की।

सागर में यात्रा की अगवानी के लिए राहतगढ़ पहुंचे जिला अध्यक्ष अजय दुबे,जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार,जिला मंत्री बृजेन्द्र पटेल,जिला  उपाध्यक्ष महेश नेमा इंजीनियर S.R.सिंग,जिला संयोजक सोनू सेन,एवं अन्य जिले व नगर के विश्व हिन्दू परिषद बजरंग के कार्यकरता शामिल हुए। सागर नगर मे यात्रा मोती नगर, बड़ा बाजार ,कोतवाली, तीन बत्ती, परकोटा ,पहलवान बाबा मंदिर, सिविल लाइन ,मकरोनिया, होते हुए बहरिया में दीपाली में रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा आज  बहरिया से गढ़ाकोटा के लिए यात्रा रवाना  हुई।

Share:

नवतपा एक खगोलीय घटना : साल मे 25 मई से 2 जून तक माना जाता है नवतपा ▪️सारिका घारू

नवतपा एक खगोलीय घटना : साल मे 25 मई से 2 जून तक माना जाता है नवतपा 

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज : 24 मई ,2035


एक ओर जहां देश में तय समय से 8 दिन पहले मानसून के प्रवेश की सूचना है वहीं आज (रविवार 25 मई ) से आरंभ हो रहे नवतपा की चर्चा भी सोशल मीडिया और आमलोगों में है । इस बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने बताया कि नवतपा पृथ्‍वी के सूर्य के चारों ओर 365 दिन में परिक्रमा करने के कारण होने वाली कैलेंडर घटना है जिसमें हर साल 25 मई को पृथ्‍वी इस स्थिति में पहुंच जाती है कि यहां से देखने पर सूर्य के पीछे आकाश में रोहिणी तारामंडल की स्थिति आ जाती है । इसे कहा जाता है कि सूर्य रोहिणी में प्रवेश कर गया है ।


यह ठीक उस प्रकार ही है कि आप अपना जन्‍म दिन साल की किसी एक खास अंग्रेजी कैलेंडर की दिनांक को मनाते हैं और हर 365 दिन बाद वह पुन: उस ही दिनांक को आ जाता है । इस प्रकार हर साल 25 मई से लेकर 2 जून तक की 9 दिन की अवधि को नौतपा नाम दिया गया है ।


सारिका ने बताया कि हिन्‍दी कैलैंडर में तिथियां और महीना हर साल बदलता रहता है इस कारण इसके आधार पर मनाये जाने वाले दीपावली, होली जैसे त्‍यौहार की दिनांक बदलती रहती है लेकिन सूर्य की परिक्रमा करती पृथ्‍वी की स्थिति पर आधारित त्‍यौहार लगभग उस ही दिनांक को आ जाते हैं जैसे मकर सक्रांति , नवतपा आदि ।सारिका ने बताया कि पहले चूंकि हिन्‍दी कैलेंडर ही प्रचलन में था और मई माह की गर्मी के बारे में सतर्क करने रोहिणी नक्षत्र पर आधारित नवतपा की धारण बताई गई होगी ताकि आमलोग गर्मी से बचाव के लिये तैयारी कर सकें ।

सारिका ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में गर्मी और नवतपा का सीधा संबंध कई बार नहीं देखा जाता है । इसके साथ ही यह जानना जरूरी है कि जिस प्रकार आप अपना जन्‍म दिन हर साल याद रखते हैं ठीक उस प्रकार ही याद रखें कि हर साल 25 मई से  2 जून की अवधि को नवतपा नाम दिया गया है ।तो करें स्‍वागत मानसून के प्रवेश की सूचना के साथ नवतपा का ।



Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय में शुरू होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग का पाठ्यक्रम: ,गुजरात के कौशल्या स्किल यूनिवर्सिटी के साथ हुआ एमओयू

डॉ गौर विश्वविद्यालय में शुरू होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग का पाठ्यक्रम: ,गुजरात के कौशल्या स्किल यूनिवर्सिटी के साथ हुआ एमओयू


तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2025

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में शीघ्र ही ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में गुजरात के कौशल्या स्किल युनिवर्सिटी और डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल्या स्किल युनिवर्सिटी के महानिदेशक प्रो. एस. पी. सिंह थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. इस अवसर पर प्रो. नवीन कानगो, प्रो. श्वेता यादव, प्रो. सुशील काशव,  प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय उपस्थित थे. 

अकादमिक समझौता कार्यक्रम से पूर्व प्रो. एस. पी. सिंह ने कम्युनिटी कॉलेज के समन्वयकों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय पूरी तरह से केवल स्किल आधारित पाठ्यक्रम संचालित करता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों के तहत हमें आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है. इस दिशा में प्रयास है कि देश के हर नागरिक के हाथ में कौशल हो ताकि आजीविका के लिए उनकी अन्य संसाधनों पर निर्भरता को कम किया जा सके. आज का युवा नए कौशल सीख रहा है. आने वाला समय कौशल का ही है. जिसके हाथ में कौशल होगा वही बेहतर योगदान दे पायेगा. यह आज के समय की मांग है कि हम युवाओं को ज्यादा सक्षम बनाएं. उन्होंने कौशल्या स्किल युनिवर्सिटी द्वारा संचालित अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग एंड डिजाईन, ड्रोन ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड मैन्युफैक्चरिंग, प्लंबिंग इत्यादि स्किल आधारित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विश्वविद्यालय में संचालित कौशल विकास पाठ्यक्रमों के साथ साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की. 



कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि इस अकादमिक समझौते से दोनों ही विश्वविद्यालय मिलकर साझा अक्दमिक कार्यक्रम चलाएंगे. दोनों संस्थानों के बीच आगे संवाद के जरिये कई अन्य पाठ्यक्रमों के संचालन की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक महत्त्वपूर्ण ध्येय युवाओं में कौशल, क्षमता और दक्षता का विकास करना है. इस अकादमिक समझौते से बुंदेलखंड और आस-पास के अंचलों के युवाओं को कौशल सीखने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. बहुत शीघ्र ही सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय में एक स्किल सेंटर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ इस अंचल के युवाओं को मिलेगा.

  

भारतीय सेना के अग्निवीरों से संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के कम्युनिटी कॉलेज एवं भारतीय सेना के महार रेजीमेंट के बीच हुए एमओयू के तहत सागर के महार रेजीमेंट सेंटर में भारतीय सेना के अग्निवीरों के लिए कौशल विकास से अग्निवीरों के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य वक्ता कौशल्या स्किल यूनिवर्सिटी गुजरात के महानिदेशक प्रो. एस पी सिंह थे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के अग्निवीर देश की रक्षा के तत्पर रहते हैं. उन्हें स्किल पाठ्यक्रमों की मदद से शिक्षा के साथ जोड़ने का काम डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय कर रहा है. अग्निवीर नए-नए तरह की स्किल सीखकर अपने भविष्य को आगे संवार सकते हैं. यह स्किल उन्हें कई आयामों से दक्षता और क्षमता प्रदान करेगी. 



कम्युनिटी कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रो सुशील कुमार काशव ने बताया कि विश्वविद्यालय और महार रेजीमेंट सेंटर के मध्य एमओयू के अंतर्गत अग्निवीरों के लिये विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है. अग्निवीरों के उज्जवल भविष्य के लिये कौशल विकास के लिए लागातार कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर डॉ. पंकज सिंह, डॉ. वंदना राजोरिया, डॉ. शालिनी, डॉ. सुप्रभा दास, डॉ. गौतम प्रसाद, डॉ.अवधेश प्रताप, डॉ. किरण, डॉ. योगेश पाल, डॉ. बबीता यादव, डॉ. अभिषेक बंसल और डॉ. सोनिया कौशल मौजूद रहे।

Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिम, लाइब्रेरी, प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण किया : खेल मैदान व एसटीपी का भूमिपूजन हुआ

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिम, लाइब्रेरी, प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण किया :  खेल मैदान व एसटीपी का भूमिपूजन हुआ




तीनबत्ती न्यूज : 23 मई,2025

मालथौन
। पूर्व गृहमंत्री पूर्व सांसद , खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां वार्ड क्रमांक 1 के पुराना पंचायत भवन परिसर में 42 लाख की लागत से निर्मित जिम तथा लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। उन्होंने बगौनिया में खेल मैदान व स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया। उन्होंने बेसरा में यात्री प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोनों को मटियामेट करके विश्व को  अपनी क्षमता और शक्ति से परिचित कराया है। पूरा देश आज भारत की पराक्रमी सेना के चरणों में अपना शीश नवा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि देश का नेता साहसी और शक्तिशाली हो तो देश ताकतवर होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश बन गया है।  उन्होंने कहा कि शक्ति के बिना शांति संभव नहीं होती। कमजोरी हमेशा शोषण और प्रताड़ना की कारक होती है।




पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरा देश सेना के पराक्रम के कारण गौरव और उत्साह से भरा है। सेना ने पाकिस्तान के सौ किलोमीटर भीतर घुस कर आतंकी कैंपों और पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को राख का ढेर बना दिया है। उन्होंने कहा कि सिंदूर भारतीय नारी की अस्मिता, संस्कृति और सुहाग का प्रतीक है। जिन आतंकियों ने धर्म पूछ कर सिंदूर उजाड़ा जा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने उन आतंकियों का विनाश कर दिया।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 29 मई को हमारे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती है जो देश में वीरता और शौर्य के महानायक थे। उनकी जयंती पर मालथौन में निकाली जा रही रैली में सभी समुदायों के लोग शामिल हों। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी समुदाय विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के महापुरुष थे। सभी महापुरुष समाज विशेष के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की विरासत हैं। मुगल बादशाह अकबर उन्हें अपना सेनापति बनाना चाहता था लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया, गुलामी का जीवन अस्वीकार करके उन्होंने  देश के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की धरती बुंदेलखंड के वीर बुंदेलों से मुगल और अंग्रेज दोनों भयभीत रहते थे। ऐसे महापुरुषों के बारे में हमारी युवा पीढ़ी को जानकारी होना चाहिए इसलिए जयंती पर कार्यक्रम होने चाहिए। उस दिन समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी किया जाना चाहिए।




पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश में अपना और मालथौन का नाम रोशन कलने वाली छात्राओं सौम्या जैन व पावनी राय का सम्मान किया। उन्होंने बगौनिया में खेल मैदान का भूमिपूजन करने के साथ ही उसकी गेट सहित बाउंड्री वॉल और वृक्षारोपण के गड्ढे बनाने का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।‌ उन्होंने स्थानीय पार्षदों से वार्डों में भ्रमण कर अधिकारियों के सहयोग से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मालथौन का विकास इसी तरह चलेगा, कोई काम नहीं रुकेगा, अगला विधानसभा चुनाव वे खुरई विधानसभा क्षेत्र से एक लाख मतों से जीतेंगे।

कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, राजेंद्र सिंह दरी, गोविंद सिंह खिरिया, रावराजा राजपूत लोंगर, रामकुमार बघेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी रामछांयरी, सिरनाम सिंह, संतोष यादव, संतोष रोहित मकरोनिया, आशीष पटैरिया, पुष्पेन्द्र तोमर, गोविंद सिंह नैंगुंवा, बलवीर सिंह जनपद उपाध्यक्ष, सीएमओ संजय समुद्रे, गोलू प्रताप राय, पुष्पेन्द्र परिहार, कैलाश चंद बजाज, आशा देवेन्द्र जैन, सीमा राय, रानी राजा बुंदेला, रानी लोधी, बादाम सिंह सिसौदिया, संयोगिता राजपूत, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, दुरगसिंह परिहार, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, रमेश कुमार जैन नन्ना, महेंद्र सिंह चौहान, हाकम सिंह राजपूत, शंभूदयाल मिश्रा, गोलू प्रताप राय, हरनाम सिंह, ताहर सिंह, शिवराज सिंह, वीरेंद्र पलेथनी, गोपीलाल अहिरवार, एड सुबोध सतभैया, बलराम सिंह राजपूत, प्रमोद तिवारी, वीर सिंह कुलुआ, ऋषि राजा बुंदेला, रूपकिशोर नामदेव, भीकम अहिरवार, जीपी अहिरवार, पार्षद गणेश आदिवासी, पार्षद जितेन्द्र सिंह, योगेश जैन उपस्थित रहे।
Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू

डा गौर विश्वविद्यालय: स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू



 तीनबत्ती न्यूज : 22 मई ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर (Postgraduate) शैक्षणिक पाठ्यकमों (सत्र 2025-26) में प्रवेश लेने हेतु समर्थ (Samarth) का पंजीयन पोर्टल दिनांक 22 मई 2025 को खुल गया है. पंजीयन की अन्तिम तिथि 05.06.2025 है. इच्छुक आवेदक जो NTA-CUET-PG द्वारा ली गयी प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अंक प्राप्त कर चुके हैं केवल वे ही पंजीयन के पात्र हैं. ऐसे आवेदक निम्न दी गये लिंक द्वारा अपना पंजीयन समर्थ पोर्टल पर वेबसाईट https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/pg/ पर कर सकते हैं.

प्रवेश पंजीयन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in

पर लगे पीजी प्रवेश नियमावली 2025-26 का अवलोकन अवश्य कर लें. अपनी प्रवेश योग्यता, उम्र की सीमा एवं अन्य प्रकार की पात्रताओं की जांच उपरान्त ही सम्बन्धित विषय में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पोर्टल पर पंजीयन शुल्क रुपये 200/- है जो कि नॉन रिफंडेबल है. 

जून में होगी प्रथम ऑफलाइन काउन्सलिंग

जून-2025 माह में प्रथम ऑफलाइन काउन्सलिंग विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायगी जिसमें भौतिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा. काउन्सलिंग की तिथि वि.वि. की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायगी. किसी असुविधा अथवा जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की बेवसाईट www.dhsgsu.edu.in का निरंतर अवलोकन करें अथवा प्रवेश प्रकोष्ठ के दूरभाष संख्या 07582-297123 एवं इमेल admission@dhsgsu.edu.in द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं.

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive