Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरवाई जलाने की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी की रोकी वेतनवृद्धि सागर कमिश्नर ने

नरवाई जलाने की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी की रोकी वेतनवृद्धि सागर कमिश्नर ने



तीनबत्ती न्यूज :  18 जून 2025
सागर
: संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पराली (नरवाई) जलाने की रोकथाम समुचित कार्यवाही न करने एवं लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास अनुविभाग छतरपुर श्री अनिल कुमार मिश्रा को लघुशास्ति ज्ञापन जारी करते हुए उनकी आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी।

संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी शास्ति आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया कि अनुविभागीय अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास अनुविभाग छत्तरपुर श्री अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा पराली (नरवाई) जलाने की रोकथाम हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके संबंध में श्री अनिल कुमार मिश्रा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया जिसके संबंध में प्रस्तुत जबाव समाधानकारक नहीं पाया गया है।


श्री अनिल कुमार मिश्रा को जारी आरोप ज्ञापन एवं उक्त संबंध में उनसे प्राप्त उत्तर का अवलोकन एवं परिशीलन करने के उपरांत पाया गया है कि श्री अनिल कुमार मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास अनुविभाग छतरपुर द्वारा पराली (नरवाई) जलाने की रोकथाम हेतु सार्थक प्रसास/कार्यवाही नहीं की गई है। श्री मिश्रा द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधान कारक नहीं है। श्री अनिल कुमार मिश्रा द्वारा अपने पदीय दायित्व के निर्वहन में की गई उक्त लापरवाही हेतु उनकी आगामी एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







 

Share:

SAGAR: किसान के घर में डाक्टरों का बढ़ता कुनबा : चार किसान भाईयों के चार बेटे बने डाक्टर : एक बहू भी डॉक्टर ▪️फादर्स डे पर हेल्दी पटेल ने डॉक्टर बनने का तोहफा परिजनों को दिया : पास किया NEET UG

SAGAR: किसान के घर में डाक्टरों का बढ़ता कुनबा : चार किसान भाईयों के चार बेटे बने डाक्टर : एक बहू भी डॉक्टर 

▪️फादर्स डे पर हेल्दी पटेल ने डॉक्टर बनने का तोहफा परिजनों को दिया : पास किया NEET UG



तीनबत्ती न्यूज : 17 जून ,2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक किसान परिवार में खेती के साथ ही डाक्टरों का कुनबा भी बढ़ रहा है।  जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के मढिया बुजुर्ग गांव के चार किसान भाईयो भरत, उमाशंकर और स्वर्गीय राजकिशोर और पुष्पेंद्र पटेल का एक एक बेटा डॉक्टर बन गया। पिछले 15 सालों में क्रमशः अखिलेश, विनोद , प्रदीप और चौथे हेल्दी पटेल का हाल ही में NEET UG me सिलेक्ट हुए है। इस तरह चार डाक्टर बन चुके है। डाक्टर विनोद पटेल की पत्नी चित्रा भी डाक्टर है। इसके साथ ही परिवार के कुछ सदस्य नीट की तैयारी कर रहे है। ___________

देखे : किसान परिवार - डाक्टर परिवार




फेसबुक पर खबर देखने क्लिक करे

________________

किसान परिवार अब डाक्टर परिवार के रूप में चर्चित

रहली के मढिया बुजुर्ग गांव के निवासी किसान परिवार के बेटे ने नीट परीक्षा में चयनित होकर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एक ही किसान परिवार के पांचवें सदस्य का डॉक्टर बनना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब किसान का परिवार डॉक्टर परिवार के रूप में प्रसिद्ध हो गया है। फादर्स डे पर नीट परीक्षा पास कर हैल्दी पटैल ने अपने परिवार को अनूठा तोहफा देकर परिवार के पांचवे डॉक्टर बनने का मार्ग प्रशस्त किया है। हैल्दी की इस कामयाबी से पूरा परिवार खुशी से पूला नहीं समा रहा है।
_____________


वीडियो खबर : फेसबुक पर देखने क्लिक करे 

https://www.facebook.com/share/v/1AnY28RVpT/
______________

15 साल पहले देखा परिवार ने डाक्टर बनाने का सपना

किसान उमाशंकर पटेल

परिवार के पांच सदस्यों को डॉक्टर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले किसान उमाशंकर पटैल ने बताया 15 साल पहले गांव में जब स्कूल भी नही था, तब परिवार के एक सदस्य को डॉक्टर बनने का सपना देखा था। उनके बड़े भाई भरत पटेल का बेटा अखिलेश पटेल  सबसे पहले डाक्टर बना।इसके बाद से जो परंपरा शुरू हुई अभी भी जारी है। उनके बड़े बेटे डॉक्टर अखिलेश पटेल एमबीबीएस वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर झारखंड में पदस्थ हैं। 




इसके बाद उमाशंकर पटेल के बेटे विनोद पटेल डॉक्टर बने। वर्तमान में डा विनोद पटेल ,एमबीबीएस एमडी लंग्स रोग विशेषज्ञ गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया अस्पताल भोपाल में पदस्थ हैं।  इनकी पत्नी डॉ चित्रा पटेल स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ जेके हॉस्पिटल भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हैं। 
इसके बाद स्वर्गीय राज किशोर पटेल का बेटा प्रदीप पटेल का चयन हुआ। इस समय डा विनोद पटेल एमबीबीएस करने के बाद  कम्युनिटी हेल्थ सेंटर गढ़ाकोटा में मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। 


हेल्दी बने पांचवे डॉक्टर 

नीट यूजी 2025 में चयन होने के साथ ही हेल्दी पटेल का नाम पांचवे डॉक्टर के रूप में दर्ज हो गया।  हेल्दी किसान परिवार के चौथे सदस्य पुष्पेंद्र पटेल के बेटे है। हेल्दी बताते है कि मुझे अपने परिवार का मार्गदर्शन मिला। इसके साथ ही कड़ी मेहनत की और कोचिंग की। और मेंरा सिलेक्शन हो गया। में अपने पैतृक किसानी के कामकाज को भी देखता हूं।


संयुक्त परिवार है किसान डॉक्टर परिवार

परिवार के मुखिया पूर्व सरपंच उमाशंकर पटेल ने बताया हमारा पूरा परिवार आज भी संयुक्त है, परिवार खेती पर निर्भर हैं। लेकिन बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, मैने कभी नहीं सोचा था, हमें गर्व है हमारे बच्चों ने परिवार के साथ ही ग्राम मढिया सहित रहली क्षेत्र का नाम प्रदेश और देश में रोशन किया। हम बस यही चाहते हैं बच्चे आगे बढ़ते रहें और परिवार और समाज की सेवा में पूरी तरह योगदान देते रहे। हमारे परिवार में कुछ सदस्य पढ़ाई लिखाई कर चुके है। खेती बाड़ी भी देखते है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







 

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 20 जून को: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि

डा गौर विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 20 जून को:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि


तीनबत्ती न्यूज: 16 जून ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 33 वां दीक्षांत समारोह 20 जून 2025 को आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कुलपति ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयकों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि कुल 1225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. पीजी के 426, यूजी के 482 तथा पीएच.डी. के 49 छात्रों सहित कुल 957 छात्र समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त करेंगे. समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा. 

आमंत्रण पत्र किया जारी 


कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने आमंत्रण-पत्र जारी करते हुए जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि 33वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उपमुख्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी एवं गौर अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत जी, सागर लोक सभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े जी समारोह में सम्मिलित होंगे. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कन्हैया लाल बेरवाल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर  हमारे समय के प्रख्यात मनीषी, रचनाकार, साहित्य एवं संस्कृत मर्मज्ञ, समाजसेवी पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को विश्वविद्यालय द्वारा मानद डी. लिट्. उपाधि प्रदान की जायेगी. 

17, 18 एवं 19 जून को होगा डिग्री फ़ाइल और ड्रेस सामग्री का वितरण

दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को 17, 18 एवं 19 जून  2025 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (पगड़ी और स्टोल) वितरित की जायेगी. निर्धारित ड्रेस कोड (छात्र- सफेद कुर्ता और पायजामा, छात्राएं-सफेद सलवार और कुर्ता) की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा स्टोल एवं बुंदेली सतरंगी पगड़ी उपलब्ध करायी जायेगी. 

18 एवं 19 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे से गौर प्रांगण में होगा दीक्षांत का रिहर्सल, इंट्री पास और फोटो आईडी के साथ विद्यार्थी भाग ले सकेंगे  

डिग्री पाने वाले अभ्यर्थी 18 एवं 19 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे गौर प्रांगण में रिहर्सल में भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली बुन्देली सतरंगी पगड़ी और स्टोल का संग्रह, रिहर्सल, दीक्षांत समारोह हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र अपनी फोटो आईडी (आधार, पैन आदि) साथ ले जाएं. दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बैठक व्यवस्था का अनुपालन करें. पंजीकृत पदक प्राप्तकर्ता, पीएचडी, पीजी, यूजी एवं पंजीकृत छात्रों के साथ आने वाले व्यक्तियों, गणमान्य अतिथियों, पत्रकार बंधुओं, शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था भी गौर प्रांगण में की गई है. अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें.


तीन नवीन भवनों का होगा लोकार्पण

दीक्षांत समारोह के अवसर पर अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के तीन नवीन भवनों आचार्य सुश्रुत भवन, आचार्य पी. सी. रे भवन एवं स्वदेशी भवन का लोकार्पण किया जाएगा.  

विवि सुरक्षा विभाग और कुलानुशासक समिति ने की आवश्यक बैठक

दीक्षांत समारोह के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए विवि सुरक्षा विभाग और जिला पुलिस प्रशासन की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें जानकारियों को साझा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं पार्किंग इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गई. विवि कुलानुशासक समिति की भी आवश्यक बैठक हुई जिसमें समारोह के दौरान अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चर्चा हुई.


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR: 10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त : एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही : सीएम को भेजा धन्यवाद पत्र

SAGAR:  10 करोड़ की 100 एकड़ जमीन बदमाशों से कराई अतिक्रमण मुक्त : एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही : सीएम को भेजा धन्यवाद पत्र 



तीनबत्ती न्यूज : 16 जून, 2025

सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के व्यक्ति को शासन के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो यह सभी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश के तत्काल पश्चात कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। कलेक्टर की  संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड रुपए की वेशकीमती 100 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए लगभग 30 आदिवासियों को उनकी जमीन सौंपी गई और अतिक्रमणकर्ता रानू सिंघई पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने पर भूपेन्द्र सिंह ने सीएम डा मोहन यादव को पत्र लिखकर धन्यवाद भी दिया।




एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के स्पष्ट निर्देश है कि जिले में सभी प्रकार के माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिसमें रेत, भू माफिया ,मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए इसी परिपेक्ष में सागर के मालथौन में बड़ी कार्यवाही की हैं, दबंग द्वारा कब्जाई गई आदिवासियों की 100 एकड़ भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया, गरीब बेसहारा आदिवासियों की जमीन पर मालथौन के ही निवासी रानू सिंघई पिता गोकुल चंद्र जैन के द्वारा किए गए अवैध कब्जे कर रखा था। प्रशासन ने कब्जाधारी को हटाया और आदिवासियों को वापिस कब्जा दिलाया।

रानू सिंघई के खिलाफ कार्रवाई जारी

रानू सिंघई ने यहां पर सिंचाई की पीपीएन तार फेंसिंग और केवल के तार भारी मात्रा में इकट्ठे किए गए थे जिसे प्रशासन के द्वारा जप्त कर पुलिस थाना मालथौन में रखा गया है साथ में रानू सिंघई के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी, थाना प्रभारी अशोक यादव आर आई, पटवारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा। 



इन आदिवासियों की जमीन हुई कब्जे से मुक्त

एसडीएम  मनोज चौरसिया ने बताया कि जिन आदिवासियों की अतिक्रमण से जमीन मुक्त कराई गई है उनमें लखन अमोल पिता गया प्रसाद रामदुलारी देवा गयाप्रसाद जाति सौर, गनेश हल्के मुन्ना सुनीता पिता दरयाव बांदरीबाई वेवा दरयाव जाति सौर, मानक पिता कम्मीद जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरनबाई पुत्री परम जाति सौर, भैयालाल पिता नन्दू जाति सौर, सोहन पिता प्राणसिंह जाति सौर, जिज्ञासा पति नीरज सीमा पति धीरज जाति सौर, दयाली खुमान पिता मोहन घसीटी वेवा प्रेम जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, गौराबाई पुत्री कल्ले मानसिंह पिता जानकी सुहागरानी वेवा जानकी जाति सौर, दौलत पिता दरौवा रामदुलारी पिता दरौवा राहुल वीरन पिता मनमोहन मझली बहु वेेवा मनमोहन जाति सौर, बसंत मंगल बेनी बाई मालती पिता रामप्रसाद चंदानी वेवा रामप्रसाद जाति सौर, प्राणसिह खेमचंद उषा पिता कलन जनकरानी वेवा कलन जाति सौर, श्रीबाई द्रोपदीबाई पिता दलीप सुहागरानी उर्फ मझली बहू देवा दलीप जाति सौर, मनू पिता नंदलाल जाति सौर, सेनी पिता काशीराम जाति सौर, हीरा पिता कमल जाति सौर, मानक पिता कम्मोद जाति सौर, बल्दू कस्तूरी मौने कलिया पिता सुखन जाति सौर, नीलेश पंकज नीरज संध्या पिता नथू रामरानी वेवा नथू जाति सौर, हल्की वेवा पुनुआ कसिया जमुना पिता पुनुआ जाति सौर, परम पिता नंदलाल जाति सौर, फूलाबाई पत्नि दुर्जन पूरन बाई पुत्री परम जाति सौर, सूरजबाई पिता रघु मानसिंह करण सिंह कमल सिंह रेखा पिता जमुना राजरानी वेवा जमुना जाति सौर, राजाराम पिता सीताराम नत्थीबाई पुत्री सीताराम कुसुमरानी वेवा सीताराम जाति सौर, कड़ोरी चमरू पिता भगोनी  कैकई पुत्री भगोनी जाति सौर, सुरेन्द्र हल्की इमरती पिता आलम गेंदरानी पति आलम जाति सौर, हरदेव पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोतीलाल पिता आनंदी व अन्य परिवार जाति सौर, मोहन पिता धन्नालाल चंद्रानी वेवा धन्नालाल जाति सौर, नीरज पिता नत्थू आदिवासी जाति सौर शामिल हैं।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर आदिवासियों की 91 एकड़ भूमि को साहूकार से मुक्त कराई

पूर्व गृहमंत्री ने ठोस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र भेजा

मालथौन में 35 आदिवासी परिवारों की 91 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिख कर धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि गत 11 जून 2025 को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के मालथौन के पटवारी हल्का नंबर 2 में आदिवासी परिवारों की 36.56 हेक्टेयर कृषि भूमि को रानू सिंघई पिता गोकुल चंद सिंघई के अवैध कब्जे से मुक्त कर आदिवासी परिवारों को वापस दिलाया जाए। 



पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को लिखे पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अनुरूप मेरी इस शिकायत के आधार पर मालथौन एसडीएम श्री मनोज चौरसिया व तहसीलदार श्री यशोवर्धन सिंह को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इन अधिकारियों के नेतृत्व में की गई प्रभावी कार्रवाई में 35 आदिवासी परिवारों को उनकी भूमि पर से कब्जा हटा कर वापस दिलाया गया। लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य की इस कृषि भूमि से अवैध कब्जाधारी रानू सिंघई की फेंसिंग, कृषि उपकरण आदि जब्त किए गये और उस पर थाना मालथौन में आदिवासियों की शिकायत पर चार आपराधिक मामले धारा 447,294,3(1)(f),3(1)(द),3(2)(va) के अंतर्गत दर्ज किए गए। 

पत्र में कहा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लिखा गया है कि आपके सुशासन के प्रयासों के कारण 35 आदिवासी परिवारों को न्याय मिल सका इसके लिए आपका हृदय से धन्यवाद करता हूं। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने दिनांक 11 जून,2025 को इस प्रकरण की शिकायत में कलेक्टर श्री संदीप जी आर को लिखे गए पत्र में मामले का पूरा ब्यौरा और आरोपी की मोडस आपरेंडाई के बाबत् जानकारी दी गई थी। शिकायत में बताया गया था कि मालथौन के वार्ड क्रमांक 1 बड़ा मोहल्ला निवासी रानू सिंघई ने जनजाति वर्ग के गरीब परिवारों को साहूकारी के नाम पर पैसे देकर उनके पट्टे अपने पास रख लिए और उनकी लगभग 100 एकड़ कृषि भूमियों पर अनाधिकृत कब्जा कर लिया है। जो परिवार आरोपी के मनमाफिक पैसे बढ़ा कर नहीं देता ये उनकी कृषि भूमि अपने कब्जे में करता जा रहा है। पूर्व तहसीलदार मालथौन प्रेमनारायण गौड़ द्वारा जनजाति वर्ग की भूमि से कब्जा हटाने नोटिस भी दिए गए थे। पूर्व गृहमंत्री ने शिकायत में अवैध कब्जाधारी रानू सिंघई के कब्जे से जनजाति वर्ग की 100 एकड़ भूमि मुक्त करा कर उनके पट्टे वापस दिलाने की कार्रवाई के लिए लिखा गया था।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया के नेशनल एवं स्टेट एक्जक्यूटिव की मीटिंग दिल्ली संपन्न

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया के नेशनल एवं स्टेट एक्जक्यूटिव की मीटिंग दिल्ली संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 15 जून, 2025

सागर।नई दिल्ली स्थित कांस्टीच्युशनल क्लब में लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया के नेशनल एवं स्टेट एक्जक्यूटिव की मीटिंग संपन्न हुयी। मीटिंग में गुरूजी श्री टी. वी. मदन कुमार जी को सर्वसम्मत से लीगल राइट्स कॉउन्सिल इंडिया का नेशनल चेयरमैन एवं माँ राजलक्ष्मी मंदा  को नेशनल प्रेसिडेंट चुना गया l इसके अतिरिक्त सभा में सर्वानुमति से फैसला लिया गया कि सभी राज्यों, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रेसिडेंट के पद पर केवल महिला ही पदासीन की जायेंगी ।

मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में लीगल राइट काउंसिल इंडिया की मध्य प्रदेश की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन सम्मिलित हुई।मीटिंग में लीगल राइट्स काउन्सिल इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री जय प्रकाश , नेशनल सेक्रेटरी श्री कमल चिब , ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री सौम्यजीत पानी , नेशनल सेक्रेटरी श्री रामचन्द्र रेड्डी  नेशनल सेक्रेटरी श्री राजनीश बंसल जी, नेशनल सेक्रेटरी श्री कर्नल शैलेन्द्र सिंह , नेशनल एक्जक्यूटिव मेंबर श्री पी. लोगू  एवं नेशनल एक्जक्यूटिव मेंबर श्री जे.रामदास , सहित 25 राज्यों (तमिलनाडु, कर्नाटक, आँध्रप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात गोवा, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मूकश्मीर, असम, पंजाब, मणिपुर, मेघालय, लक्ष द्वीप, अंडमान और निकोबार के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही l


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive