Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा और कांग्रेस अनारक्षित सीटों पर पिछड़ावर्ग को 116 एवं सवर्णवर्ग को 32 सीटें देना सुनिश्चित करे : फोरम

भाजपा और कांग्रेस अनारक्षित सीटों पर पिछड़ावर्ग को 116 एवं सवर्णवर्ग को 32 सीटें देना सुनिश्चित करे : फोरम

तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2025

सागर : गैर राजनैतिक संगठन " पिछड़ावर्ग, अनुसूचितजाति व जनजाति मंच(फोरम) ने प्रस्ताव पारित कर आर्थिक व सामाजिक न्याय की दुहाई देने वाली भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि वे नीतिगत-निर्णय लेकर मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से अनारक्षित 148 सीटों पर सवर्णों के 32 व पिछड़ावर्ग के 116 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें। फोरम के संस्थापक/संयोजक एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने आज मीडिया से चर्चा में कही।

उन्होंने कहा कि अपनी जनसंख्या के मान से संवैधानिक आरक्षण के बलबूते अनुसूचित जातियों को 35 और अनुसूचित जनजातियों को 47 टिकिट देना इन पार्टियों की मजबूरी है मगर पिछड़ावर्ग के साथ धोखा किया जाता है इनकी जनसंख्या के मान से इन्हें ये पार्टियां अपना प्रत्याशी नहीं बनाती हैं।

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि वे पिछड़ावर्ग की सर्वाधिक बड़ी जनसंख्या वाली जातियों यादव,कुर्मी,लोधी व कुशवाहा के 22-22 एवं अति पिछड़ा या कहें पिछड़ावर्ग की छोटी-छोटी जातियों के 28 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें वहीं सम्पन्न सवर्ण तबके के 09 और गरीब सवर्ण वर्ग(EWS)के 23 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें ताकि विधानसभा में पिछड़े व गरीब तबके की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनैतिक पार्टियों की वोट के बलबूते सत्ता पर काबिज सम्पन्न तबके के सांसदों और विधायकों को हम समाज की सेवा करने वाला नहीं बल्कि राजनीति का व्यापारी मानते हैं जब सत्ता पिछडों-गरीबों के हाथ में होगी तभी हमें वास्तविक आर्थिक व सामाजिक-न्याय मिलना सम्भव है। देश का सही मायनों में तभी विकास सम्भव है।*

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि फोरम के ' वर्ग-चेतना अभियान ' पिछडों या कहें ओबीसी,एससी,एसटी, अल्पसंख्यक व सवर्णों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) को राजनैतिक रूप से एक-वोट के रूप में संगठित व जागरूक करने का वैचारिक-आंदोलन गतिशील किये है जिसके लिए विधानसभावार संगठन तैयार किया जा रहा है।संगठन का स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामपंचायत स्तरीय और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर तक बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारे वैचारिक-आंदोलन का मुख्य लक्ष्य पिछडों या कहें इन वर्गों में सक्षम व जीतने वाले नेतृत्व को तैयार करना है ताकि वे सत्ता के सूत्र खुद संभालें और अपने आर्थिक व सामाजिक न्याय के लिए खुद ही नीतियां बनाएं।


उन्होंने कहा कि वर्ग-चेतना अभियान के केंद्रीय कोर-ग्रुप ने ' मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव,2028 ' के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है जिसके अनुसार जहां सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पिछडों को जागरूक और संगठित किया जा रहा है वहीं आने वाले नगरीय-निकायों व पंचायतों के चुनावों में अनारक्षित सीटों पर पिछडों को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा एवं योग्य व सक्षम प्रत्याशियों को वैचारिक-आंदोलन से प्रशिक्षित हुए जागरूक और संगठित वोट का समर्थन दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि भले ही फोरम को पिछडों के द्वारा संचालित किया जाता हो लेकिन  इसके लिए हम सवर्णों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) को भी मुख्यधारा में लाने के लिए वचनबद्ध  हैं और उनको साथ लेकर चलने की हमारी नीति है।  उन्होंने कहा कि केंद्रीय कोर-ग्रुप के निर्णय के अनुसार संगठन ना ही किसी धर्म,आस्था के पक्ष में है और ना ही उसके विपक्ष या विरोध में बात करेगा लेकिन सामाजिक-कुरीतियों और आर्थिक-शोषण के खिलाफ जन-जागरण में पुरजोर और अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।

इस मौके पर संतोष प्रजापति, रमाकांत यादव  और हेमंत लारिया ने चर्चा की।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मां नर्मदा आधिभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक संपदा प्रदान करती है : महंत केशव गिरी महराज ▪️तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा में 1400 श्रद्धालुओं के पंजीयन

मां नर्मदा आधिभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक संपदा प्रदान करती है : महंत केशव गिरी महराज

▪️तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा में 1400 श्रद्धालुओं के पंजीयन



तीनबत्ती न्यूज: 20 जुलाई ,2025

सागर:  तुलसी  फाउंडेशन सागर के तत्त्वाधान में सातवें वर्ष में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा की तृतीय बैठक आज सरस्वती मेर्रिज गार्डन मोतीनगर में मां नर्मदा जी के अनन्य उपासक महंत श्री केशव गिरी महाराज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई ।महंत श्री केशव गिरीं जी महाराज ने  कहा कि मां नर्मदा जी की मैंने कृपा प्राप्त की है। मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि नर्मदा जी  मानोवांछित फल प्रदान करती है । भक्त की भक्ति श्राद्ध के स्तर से उसे प्राप्त होता है। मां आधीभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक दुखों से निवृत करके तीनो फलों को प्रदान करती है तुलसी फाउंडेशन की भव्य कावड़ यात्रा में आप सभी शिवभक्त और धर्मप्रेमी बंधु बड़ी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।


कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने कावड़ यात्रा आयोजन की लगभग तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। 1अगस्त से 4 अगस्त तक कावड़ यात्रा के भाव आयोजन में आप सभी धर्म प्रेमी बंधु अपने-अपने स्तर से कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी के अनुरूप कार्य करें। बैठक में तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने तैयारी के संबंध में बताया आज 20 जुलाई तक लगभग 1400 लोगों के कावड़ यात्रा में जाने के लिए पंजीयन हो गए हैं लेकिन बरभान से लेकर सागर तक कई जगह पर ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अतिशीघ्र कावड़ यात्रियों का चयन किया जाएगा उसके पश्चात जाने वाले कावड़ यात्रियों का प्रशिक्षण होगा प्रशिक्षण के पश्चात ही कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में शामिल होंगे ।


बैठक में खुशबू ट्रेवल्स के संचालक अरविंद तिवारी द्वारा कावड़ यात्रियों को सागर से बरमान जाने के लिए खुशबू ट्रैवल्स द्वारा निशुल्क बसो की व्यवस्था करने की घोषणा की । बैठक में  महंत श्री केशव जी की गिरी महाराज का स्वागत डॉक्टर उमेश शराफ एवं योगेश नेमा ने पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया बैठक का संचालन अनिल दुबे एवं आभार डॉक्टर ऋषभ भारद्वाज ने व्यक्त किया।

ये हुए शामिल

बैठक में प्रमुख रूप से सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राम अवतार पांडे ,शैलेश केशरवानी रामेश्वर नामदेव ,प्रदीप दुबे , पुरुषोत्तम उपाध्याय एडवोकेट,  श्री अनिल जैन बृजमोहन पाठक ,जुगल किशोर पचौरी  महेंद्र कौरव योगेश नेमा गिरीश कांत तिवारी प्रदीप तिवारी ,पप्पू  तिवारी , सिंटू कटारे पहलाद रैकवार , अमित मिश्रा डॉक्टर उमेश सराफ मनीष नेमा सुरेंद्र रिछारिया यशोर्वधन चौबे मोहित महेश साहू नरेंद्र तिवारी शंभू खटीक सुदामा खटीक गोपाल प्रजापति पहलाद प्यासी अंकित विश्वकर्मा पंडित रितेश मिश्रा लोकेश चौरसिया संतोष दुबे मनोज ठाकुर पुष्पेंद्र यादव विकास सिंह राजपूत अनिल सैनी नरेंद्र पाराशर गौर कृष्ण व्यास राहुल श्रीवास्तव रमन दुबे दीपेश गोस्वामी शैलेंद्र मिश्रा बटु दुबे श्याम जी दुबे रामनरेश पांडे अजय प्रजापति वीरेंद्र सुहाने राजेन्द्र कारोलिया प्रताप सिंह घोसी सुमंत ठाकुर राकेश सैनी रोहित तिवारी दीपक सोनी अनूप सोनी वीरेंद्र चंदेल जयंत सेन अविनाश नायक अंकित व्यास दीपक शर्मा नीलेश पटेल दिलीप पटेल शायद बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु एवं शिवभक्त बैठक में उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 20 जुलाई, 2025

सागर। सर्व स्वर्णकार समाज संघ द्वारा आयोजित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं,समाज की वशिष्ठ प्रतिभाओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में  कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत , पूर्व कैबिनेट मंत्री  पंडित गोपाल भार्गव,नगर विधायक  शैलेंद्र जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष , वृंदावन अहिरवार सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे,सहित देश एवं प्रदेश के अन्य शहरों भोपाल इंदौर ग्वालियर उज्जैन देवास रीवा सहित अन्य शहरों से समाज के पदाधिकारीगणो ने उपस्थित होकर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, विशिष्ट प्रतिभाओ, समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया।

__________

फेसबुक पर पढ़ने क्लिक करे

सर्व स्वर्णकार समाज संघ ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

__________



इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए सर्व स्वर्णकार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजी.अभय दरे ने कहा कि आज हमारे द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ, समाज के वरिष्ठजनो एवं समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गौरान्वित हैं। यह हमारे समाज के रत्न है जिनका आज हम सम्मान कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारे मध्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक आदरणीय गोपाल भार्गव ,विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सहित सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं। साथ ही आप अवगत कराना चाहता हूं। पूर्व में सर्व स्वर्णकार समाज द्वारा भोपाल में एक महापंचायत का आयोजन हुआ था। उसी प्रकार पुनः एक और समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जावेगा।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज के लोग महाजन लोग कहे जाते हैं। और आप लोगों के हाथों में जो कलात्मक है शायद ही वह किसी के पास हो। स्वर्णकारों का इतिहास भी बहुत पुराना रहा है ऋषि मुनि और बड़े-बड़े राज दरबारों के स्वर्ण आभूषणों के निर्माण के लिए स्वर्णकार समाज का योगदान होता था। समाज के वरिष्ठजनों ने जो मांग रखी है निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी आप सभी के साथ है आपका भोपाल में जो भी कार्यक्रम होगा जो भी प्रशासनिक सहयोग रहेगा उसे पूर्ण किया जावेगा।


इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने कहा कि अपने समाज के रत्नों का सम्मान करना हमारे सनातन धर्म की रीति रही है। सोनी समाज का इतिहास पुराना है। सोनी समाज के लोग भगवान श्री राम के वंशज कहलाते हैं। और वैसे भगवान जैसी ही सौम्यता समाज के वरिष्ठ जनों में झलकती है।

इस अवसर पर नगर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों में अपनापन और अपनत्व झलकता है। समाज के रतन का सम्मान करना हमारी परंपरा रही है और स्वर्णकार समाज जिसे बखूबी निभा रहा है। मैं सर्व स्वर्णकार समाज का साधुबाद और धन्यवाद करता हूं। जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने कहा कि सोनी समाज के लोग जो आभूषण के निर्माता होते हैं। उनके जैसी कला किसी में नहीं है मैं समाज के सभी वरिष्ठ जनों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं देता हूं। नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज संघ पिछले वर्षों से समाज के रतन और हमारे वरिष्ठों का सम्मान करती आ रही है हमारे समाज वरिष्ठजन हमारे पूज्य है। अगर हम उनका सम्मान करते हैं तो हमारे बच्चे भी यही सिखाते हैं और आने वाले समय में वह भी उसी अनुशासन से परंपरा को अपनाएंगे। मैं सर्व स्वर्णकार समाज संघ को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

___________

देखने क्लिक करें: बुजुर्ग #मोबाइल देखने में लीन : ट्रेन चलने लगी: दौड़कर चढ़ने की कोशिश में गिरे: बालबाल बचे

___________


इस अवसर पर सर्व स्वर्णकार समाज संघ के अध्यक्ष माखनलाल सोनी बिछुआ वालो ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व स्वर्णकार समाज की एकता इस बात का प्रतीक है कि हम आने वाले अपनी पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे रहे हैं। अगर सर्विस होने का समाज ऐसे ही एकजुट होती है तो हमें कोई भी ताकत हार नहीं सकती मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व महापौर इंजी. अभय दरे को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने समाज के लिए इस कार्यक्रम में सहयोग किया साथ हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए मैं समस्त अतिथियों समाज के सभी पदाधिकारी, देश एवं प्रदेश से पधारे समाज के वरिष्ठ जनों एवं समस्त समाज जनों का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम मंच संचालन अश्विन दरे विनीत सोनी नेपाली,श्याम सोनी एवं लकी सराफ ने किया।




ये रहे शामिल

इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य,  जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी एडव्होकेट, श्री कमलेश सोनी सदर वाले, श्री तुलसीराम सोनी राहतगढ़ वाले, श्री विनोद जड़िया श्री द्वारका रीक्षई वाले, श्री राजेन्द्र महोविया, श्री विनीत सोनी (नेपाली), श्री पंकज सोनी गोपालगंज श्री रवि पलोटन श्री कालीचरण सोनी देवरी, श्री केशव खमकुआँ वाले, श्री महेश पीपल वाले, श्री वीरू पहलवान, श्री मुकेश जड़िया राजेश सराफ एडवोकेट, गनेश सोनी राहतगढ़, डॉ. उमाशंकर सोनी राहतगढ़, श्री अरविन्द सराफ टोरी, श्री बंटी सौरई वाले श्री संजीव पलया जी, श्री राजू सोनी बरियाघाट वाले, श्री राजेश सोनी विछुआ वाले, श्री सुधीर जड़िया पलया श्री मोहनलाल सोनी पीलीकोठी वाले, श्री गोकुल वरिया वाले, श्री संतोष सोनी (सरपंच), श्री पीताम्बर सोनी (उस्ताज) श्री सुखजीवन ढाने वाले, श्री कैलाश सोनी सदर वाले, श्री कुलदीप चौधरी, श्री महेश सोनी बीना श्री रमेश जड़िया राहतगढ़, निधि जैन मधु दरे अनिता पाली,श्री सौरभ सोनी गोपालगंज, श्री मनीष सोनी हनुमन्त छांया, श्री राजेश जड़िया पारस ज्वेलर्स, श्री अशोक सोनी (टंच वाले) श्री नंदकिशोर बड़ोन्या, श्री परमानंद सोनी शिक्षक (शाहगढ़), श्री कमलेश सोनी (केसली), श्री जगदीश सोनी एड. देवरी श्री शिशिर सराफ, श्री शैलेन्द्र सोनी ढाने वाले, श्री कन्हैयालाल बागड़ी, श्री मुन्नालाल दाऊ श्री संजय सोनी (कटनी वाले) गढ़ाकोटा, श्री जयकांत सोनी, श्री राजू स्वर्णकार, श्री भरत बाजार वाले श्री एनथोनी सोनी, श्री अशोक सोनी देवरी, श्री अनिल सोनी जैसीनगर, श्री राधेश्याम सोनी शाहगढ़ए श्री गोविन्द सोनी श्री सत्यनारायण सोनी जैसीनगर, श्री राजू जड़िया पंछी, श्री मनीष जड़िया, श्री लकी सराफ, श्री उमेश पीपल वाले श्री रूपेश सोनी झिलमिल ज्वेलर्स, श्री नवीन सोनी नवलखा ज्वेलर्स, श्री देवन्द्र नाराहट वाले, श्री कृष्णपाल सोनी बंडा श्री अशोक पूर्णिमा ज्वेलर्स, श्री हरीश सोनी रामकलश वाले, श्री सूरज सोनी, श्री मुकेश सोनी टड़ा, श्री मनोज दमोह वाले श्री कमल सोनी (नराहट वाले) श्री राजेश सराफ, श्री दुलीचंद सोनी किरवाय वाले, श्री हेमन्त भोतराई वाले श्री गुड्डु सराफ हटा वाले, श्री अशोक सोनी बिछुआ, श्री संजय सोनी नगर निगम, श्री सोमनाथ सोनी गढ़ाकोटा श्री अमित जौलिया, श्री गिरजेश गुंदरई वाले, श्री राजकुमार रेडीमेड, रामजी सोनी, अक्कू सोनी गुंदरई वाले,संगठन मंत्री श्री सोमेश जड़िया, श्री लक्ष्मीनारायण सोनी मकरोनिया, श्री रामेश्वर मानोरा वाले, श्री गजेन्द्र जिझोदिया श्री मुन्नालाल सोनी सदर वाले, श्री ओ.पी. सोनी, श्री भगवानदास सोनी पैरियो वाले, श्री जगदीश सोनी एडव्होकेट श्री गनेश मुखिया, श्री शिवशंकर सोनी,श्री सोनू राहतगढ़, श्री अजय सोनी आर्या ज्वेलर्स, श्री संतोष सोनी वकोली वाले श्री राजेन्द्र सोनी, श्री रमेश सोनी देवरी वाले, श्री गौरी सोनी बीना वाले, श्री अमित सौरई वाले, श्री राधेश्याम सोनी सांचे वाले श्री पप्पू शाहगढ़, श्री महेन्द्र सोनी मनहा मेडीकल, श्री मनीष मढ़ावरा वाले, श्री प्रकाश सोनी किरण रजत श्री संजय टीकमगढ़ वाले, श्री लवेश चौधरी, श्री राजेश सराफ, श्री शीतल सोनी बरिया वाले, श्री विवेक सोनी पुरख्याऊ श्री मुन्नालाल डाई वाले, श्री सचिन वादशाह, श्री अभिषेक सराफ, श्री पुरुषोत्तम सोनी बंडा, श्री माधव सोनी शाहगढ़ श्री संतोष सोनी सानोधा वाले, श्री कृष्णकुमार सोनी मामा ज्वेलर्स, श्री दिनेश सोनी मंजू ज्वेलर्स, श्री विश्वनाथ पीपल वाले श्री गोविन्द सोनी गीतान्जली, श्री मुकेश ढाने वाले, श्री दिनेश ढाना वाले, श्री अनिल सोनी देवरी श्री मुन्ना सोनी राहतगढ़, श्री विनोद सोनी देवरी, श्री राजेश सोनी दाऊके, श्री रूपेश सोनी एडव्होकेट श्री राजू सराफ एडव्होकेट, श्री अशोक गोटेगाँव वाले, श्री अरुण सोनी सहित अन्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 21जुलाई से 27  जुलाई 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 20 जुलाई ,2025

जय श्री राम 

समय और नसीब के मारे हुए लोग,

अक्सर जुबान होते हुए भी बेजुबान हो जाते हैं..

खराब दिनों में  जवान बंद हो जाती है अच्छे दिनों में जिनके मुंह में जबान नहीं थी उनको भी जबान आ जाती है । परंतु एक बात और कही गई है, 

ये वक़्त भी बदल जाएगा, कल नया सवेरा लाएगा।

यह वक्त भी बदल जाएगा । आपका वर्तमान वक्त कैसा है और  कौन-कौन सी तारीख आपके लिए महत्वपूर्ण है यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हूं।

इस सप्ताह सूर्य और वक्री बुध कर्क राशि में , मंगल सिंह राशि में गुरु मिथुन राशि में वक्री शनि मीन राशि में बकरी राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे शुक्र प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 26 तारीख के 11:16 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पदे Surya Gochar 2025 : सूर्य का गोचर : जानिए राशियों पर होगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

मेष राशि-

इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  धन आने की आशा है  ।  आपकी संतान की उन्नति हो सकती है  । संतान का आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपका , आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  वर्तमान में आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  । कालसर्प योग के बारे में मेरे वीडियो की लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी जा रही है । इसमें की गई भविष्यवाणियां सही साबित हो रही है । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 तारीख कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ‌। 

वृष राशि-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास शादी के प्रस्ताव आएंगे  ।  धन की कमी हो सकती है  ।  आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग  चल रहा है। कालसर्प योग से होने वाले नुकसान के बारे मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दी गई है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 जुलाई कार्यों के करने हेतु उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

__________

यह भी पढ़ेShani vakri 2025 शनि की हुई वक्री गति 2025 : जाने क्या होगा असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

________


मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों से आपके संबंध ठीक रहेंगे । धन आने की आशा की जा सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आप सफल हो सकते हैं । भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिल पाएगी  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इससे होने वाले तकलीफों के बारे में एक अलग से वीडियो बनाया है  ।  जिसकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने हेतु उत्तम है  । 21 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  धन आने की उम्मीद अच्छी है  ।  भाग्य से साधारण मदद मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहे  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।   इस समय आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैंने एक वीडियो बनाया है उसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है। इस सप्ताह आपके लिए 24 के दोपहर के बाद से 25 और 26 तारीख कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक हैं । 22 23 और 24  के दोपहर तक आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गायत्री मंत्र का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है । 

___________

देखने क्लिक करें: बुजुर्ग #मोबाइल देखने में लीन : ट्रेन चलने लगी: दौड़कर चढ़ने की कोशिश में गिरे: बालबाल बचे

___________


सिंह राशि -

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा मिल सकती है ।   कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिलेगी  ।  मामूली धन आने का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  ‌इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में पंच महापुरुष योग और कालसर्प योग बन रहा है ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है  जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया गया है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  24 ,25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि -

कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । धन आने की अच्छी संभावना है ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  भाग्य सप्ताह आपका पूरा साथ देगा  ।  आपको जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग और कालसर्प योग बन रहा है  ।  कालसर्प योग के बारे में मैने अलग से एक वीडियो बनाया है जिसकी लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दी गई है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 , 23 और 24 तारीख कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है । 27 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

___________

खबर देखने नीचे क्लिक करे : 

____________

तुला राशि-

इस सप्ताह कार्यालय में आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  मामूली धन आने का योग है ।  अगर आप जरा सा भी प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं । दुर्घटनाओं से इस सप्ताह बचेंगे  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है । इसके बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया गया है ।   इस सप्ताह आपके लिए 24  , 25 और 26 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  ।  21 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह समय उत्तम है । विवाह के नए-नए प्रस्ताव आएंगे  ।  आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके और आपके माता जी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको काफी मदद मिलेगी  ।   कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों से मदद मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है । इसके बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया गया है ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख कार्यों को करने हेतु उत्तम है  । 22 , 23 और 24 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि -

इस सप्ताह आपको भाग्य से अच्छी मदद प्राप्त होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप इस बार बच जाएंगे । आपके सभी शत्रु शांत रहेंगे  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग  और  कालसर्प योग चल रहा है । कालसर्प योग के बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है ,जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया गया है ।  इस सप्ताह आपके लिए 22,  23 और 24 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपके संतान की उन्नति हो सकती है ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की  संभावना कम है  ।  भाग्य से कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको अपनी परिश्रम से ही लाभ होंगे । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है । इसके बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया गया है ।  इस सप्ताह आपके लिए  25 और 26 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  आप अपने प्रयासों से अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।  आपको रक्त संबंधी पीड़ा हो सकती है  ।  आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में पंच महापुरुष योग और कालसर्प योग बन रहा है । कालसर्प योग के बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया गया है ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख कार्यों को करने हेतु  फलदायक है । 24 , 25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपको अपने संतान से भी सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं को आप थोड़ा प्रयास करने पर भी पराजित कर सकते हैं  ।  आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । कार्यालय में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है । इसके बारे में मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया गया है ।  इस सप्ताह आपके लिए 22, 23 और 24 तारीख की सुबह तक कार्यों को करना लाभदायक है । 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

SAGAR : अवैध रूप से स्टॉक में रखा मिला 500 बोरी खाद : भंडार केंद्र सील: दुगने रेट पर भी बेचा जा रहा था खाद

SAGAR : अवैध रूप से स्टॉक में रखा  मिला 500 बोरी खाद : भंडार केंद्र सील: दुगने रेट पर भी बेचा जा रहा था खाद


तीनबत्ती न्यूज: 19 जुलाई 2025 
सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर सागर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव के द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारण करने पर खाद भंडार केंद्र को सील किया गया है और आगे की पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से खाद का भंडारण या कालाबाजारी नहीं होना चाहिए जिसके परिपेक्ष में लगातार निगरानी की जा रही है। इसी परिपेक्ष में आज शाहपुर में संयम जैन के द्वारा शाहपुर में, सत्यम टेंडर्स के द्वारा अपने दुकान के भंडारण कमरों में डीएपी, पोटाश का भंडारण किया गया है। विक्रेता के पास 500 बोरी से अधिक डीएपी एवं 50 बोरी से अधिक यूरिया का अवैध भंडारण पाया गया, साथ ही विक्रेता के द्वारा यूरिया 266 रुपए कीमत बाली यूरिया 450 रुपए से अधिक की कीमत में बेचना भी पाया गया।
_________
_______





उक्त फर्म अधिकृत विक्रेता है किंतु भंडारण में पाई गई खाद के आवक की रसीदें नहीं है तथा श्रोत से भेजी गई खाद का कोई प्रमाण नहीं है। POS मशीन में आवक भी प्रदर्शित नहीं हो रही है किसी भी प्रकार की साक्ष्य उपलब्ध न होने पर भंडार केंद को सील किया जा रहा है तथा पुलिस कार्यवाही की जा रही है। इस  अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी के साथ राजस्व, कृषि और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।






Share:

संयुक्त संचालक सागर ने किया स्कूलो का निरीक्षण: तीन स्कूलों में एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले

संयुक्त संचालक सागर ने किया स्कूलो का निरीक्षण: तीन स्कूलों  में एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले 


तीनबत्ती न्यूज: 19 जुलाई 2025 

सागर : संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा विद्यालयों को निरीक्षण करने की सख्त निर्देश दिए गए हैं इसी परिपेक्ष में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहे हैं आज उन्होंने दमोह जिले की तीन विद्यालय का निरीक्षण किया जिनमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं और साथ ही कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।


यह भी पढ़ेSAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे


संयुक्त संचालक  मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए एवं विद्यालयों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी परिपेक्ष में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसा कला पथरिया का निरीक्षण किया गया जिसमें 15 नियमित शिक्षकों में से मात्र चार शिक्षक उपस्थित पाए गए। इसी प्रकार प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा कैचमेंट स्कूल के 98 विद्यार्थियों का प्रवेश भी नहीं दिलाया गया उपस्थिति भी अत्यंत खराब थी, दैनिक डायरी का संधारण भी शिक्षकों द्वारा नहीं किया जा रहा था, अभ्यास कार्य भी नहीं कराई जा रही थी। 

_________

देखने क्लिक करे: MP: पीएमश्री स्कूल की चलती क्लास में #छत का प्लास्टर गिरा :CCTV आया सामने

_________

उन्होंने बताया कि जो अनुपस्थित शिक्षक हैं उनमें श्री नर्मदा प्रसाद अहिरवार तीन दिन से, श्री अखंड प्रताप सिंह चार दिन से, श्री धर्मेंद्र चौबे दो दिन से एवं भगवानदास चौरसिया, श्रीमती रामदेवी चौरसिया, भारत सिंह ठाकुर, विजय गुप्ता, शिशुपाल चौधरी एक दिन से बगैर सूचना की अनुपस्थित पाए गए सभी को कारण बात नोटिस जारी किए गए हैं।

____________

 देखने क्लिक करें: बुजुर्ग #मोबाइल देखने में लीन : ट्रेन चलने लगी: दौड़कर चढ़ने की कोशिश में गिरे: बालबाल बचे

___________

इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरबना का निरीक्षण किया गया जिसमें तीन शिक्षकों में से दो शिक्षक उपस्थित पाए गए जबकि एक शिक्षक दमोह में प्रशिक्षण के लिए गए हुए पाए गए, उन्होंने बताया कि विद्यालय में साफ सफाई बिल्कुल भी नहीं थी दैनिक डायरी अभ्यास कार्य प्रयोग के कार्य नहीं किया जा रहे थे इस विद्यालय का विगत वर्ष का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम 30% से कम था उसके बाद भी परीक्षा परिणाम सुधारने के कोई प्रयास प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। 


संयुक्त संचालक श्री मृत्युंजय कुमार ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया दमोह का निरीक्षण किया जहां कक्षा विधिवत संचालित पाई गई एवं सभी शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक शिक्षण कार्य करते पाए गए उक्त विद्यालय में 28 शिक्षकों में से पांच शिक्षक अवकाश पर थे जिनका अवकाश आवेदन पत्र मौजूद था। उन्होंने बताया कि संभाग कमिश्नर डॉक्टर श्री अनिल सूचा के निर्देश पर लगातार विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive