संयुक्त संचालक सागर ने किया स्कूलो का निरीक्षण: तीन स्कूलों में एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले
तीनबत्ती न्यूज: 19 जुलाई 2025
सागर : संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा विद्यालयों को निरीक्षण करने की सख्त निर्देश दिए गए हैं इसी परिपेक्ष में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहे हैं आज उन्होंने दमोह जिले की तीन विद्यालय का निरीक्षण किया जिनमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं और साथ ही कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
संयुक्त संचालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए एवं विद्यालयों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी परिपेक्ष में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसा कला पथरिया का निरीक्षण किया गया जिसमें 15 नियमित शिक्षकों में से मात्र चार शिक्षक उपस्थित पाए गए। इसी प्रकार प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा कैचमेंट स्कूल के 98 विद्यार्थियों का प्रवेश भी नहीं दिलाया गया उपस्थिति भी अत्यंत खराब थी, दैनिक डायरी का संधारण भी शिक्षकों द्वारा नहीं किया जा रहा था, अभ्यास कार्य भी नहीं कराई जा रही थी।
_________
देखने क्लिक करे: MP: पीएमश्री स्कूल की चलती क्लास में #छत का प्लास्टर गिरा :CCTV आया सामने
_________
उन्होंने बताया कि जो अनुपस्थित शिक्षक हैं उनमें श्री नर्मदा प्रसाद अहिरवार तीन दिन से, श्री अखंड प्रताप सिंह चार दिन से, श्री धर्मेंद्र चौबे दो दिन से एवं भगवानदास चौरसिया, श्रीमती रामदेवी चौरसिया, भारत सिंह ठाकुर, विजय गुप्ता, शिशुपाल चौधरी एक दिन से बगैर सूचना की अनुपस्थित पाए गए सभी को कारण बात नोटिस जारी किए गए हैं।
____________
देखने क्लिक करें: बुजुर्ग #मोबाइल देखने में लीन : ट्रेन चलने लगी: दौड़कर चढ़ने की कोशिश में गिरे: बालबाल बचे
___________
इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरबना का निरीक्षण किया गया जिसमें तीन शिक्षकों में से दो शिक्षक उपस्थित पाए गए जबकि एक शिक्षक दमोह में प्रशिक्षण के लिए गए हुए पाए गए, उन्होंने बताया कि विद्यालय में साफ सफाई बिल्कुल भी नहीं थी दैनिक डायरी अभ्यास कार्य प्रयोग के कार्य नहीं किया जा रहे थे इस विद्यालय का विगत वर्ष का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम 30% से कम था उसके बाद भी परीक्षा परिणाम सुधारने के कोई प्रयास प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।
संयुक्त संचालक श्री मृत्युंजय कुमार ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया दमोह का निरीक्षण किया जहां कक्षा विधिवत संचालित पाई गई एवं सभी शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक शिक्षण कार्य करते पाए गए उक्त विद्यालय में 28 शिक्षकों में से पांच शिक्षक अवकाश पर थे जिनका अवकाश आवेदन पत्र मौजूद था। उन्होंने बताया कि संभाग कमिश्नर डॉक्टर श्री अनिल सूचा के निर्देश पर लगातार विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें