Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रावण मास : शिवमय हुआ भाजपा कार्यालय : पंडित केशव गिरी गोस्वामी के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक

श्रावण मास : शिवमय हुआ भाजपा कार्यालय : पंडित केशव गिरी गोस्वामी के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक 



तीनबत्ती न्यूज : 27 जुलाई ,2025

सागर: श्रावण मास के मंगल अवसर पर रविवार को धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महाशिवपुराण की लघु कथा का श्रवण कर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया एवं रूद्राभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।अनुष्ठान पंडित केशव गिरी गोस्वामी जी के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। अनुष्ठान में पधारें अतिथियों का जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने तिलक और पटका पहनाकर स्वागत किया।

अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति,सांसद लता वानखेड़े,पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक इंजी. प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र सिंह, महापौर  संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार नगर पालिका अध्यक्ष मिहिलाल अहिरवार, नेहा अलकेश जैन पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,हरिराम सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ,पूर्व विधायक सुधा जैन, हरवंश सिंह राठौर,पारुल साहू, पूर्व महापौर अभय दरे, लीगल राइट्स काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष अनुश्री जैन,भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत एवं पार्षद, पार्टीपदाधिकारी,कार्यकर्ताओं,सहित बड़ी  संख्या में श्रद्धालु जनों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ेसागर की एक स्कूल : बारिश यानि छुट्टी : सरकारी स्कूल भवन जर्जर होने से कक्षाएं लगना बंद ▪️एक साल से खुले आसमान के नीचे बैठ रहे बच्चे : स्कूल में 104 बच्चे और चार शिक्षक



भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना है तो अपने जीवन में कुछ सूत्रों को उतारना पड़ेगा

अनुष्ठान के दौरान पूज्य महाराज जी ने आशीषवचन देते हुए कहा कि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना है तो अपने जीवन में कुछ सूत्रों को उतारना पड़ेगा महाराज जी ने कहा कि प्रत्येक घर प्रतिदिन भोजन के पक्ष में गौ माता को गुड़  रोटी दी जाए, घर में बैठे हुए कन्हैया जी को भोग लगे,इसके साथ में कहा कि हर सनातनी को अपने मस्तक पर चंदन लगाना चाहिए, मुख से शिव नाम का बंधन करना चाहिए, और घर में बैठे हुए माता-पिता का नित्य हो अर्चन होना चाहिए मस्तक पर हो चंदन मुख में हो शिव,राम का वंदन घर में बैठे हुए माता-पिता का अर्चन ।इन सूत्रों को जो अपने जीवन में उतरता है तो भगवान शिव की विशेष कृपा से उसके परिवार को पर होती है ।

अनुष्ठान के दौरान  उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पवित्र श्रावण मास भगवान भोलीनाथ की आराधना का पर्व होता है यह पूरा मास इस मास में जो श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं वो सबसे बड़े पुण्यशाली माने जाते हैं। आज भारतीय जनता पार्टीकार्यालय में असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हुआ हैं जिससे यह स्थान पवित्र हुआ गया है।सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति नहीं करती आज का यह अनुष्ठान इसका प्रमाण है हमारी युवा पीढ़ी सनातन धर्म से जुड़े जिसके लिए समय समय ऐसे धार्मिक आयोजन होने चाहिए।


पूर्वमंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह ने पवित्र श्रावण मास के अवसर पर कार्यालय परिसर में शिवलिंग निर्माण हेतु जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की प्रशंसा की। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों को धार्मिक आयोजन करवाना चाहिए। क्योंकि धर्म से विमुख होना किसी भी कार्य के लिए उचित नहीं है।धर्म से जुडकर अगर हम अपना कार्य करेंगे तो अधिक समर्पण के साथ लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर पाएंगे।


विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान का आयोजन अद्भुत है जो हम सभी को जनकल्याण के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा और आत्म कल्याण का लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। विधायक वीरेंद्र सिंह ने आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं को  शुभकामनाएँ 



महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि श्रावण माह में मिट्टी की शिवलिंग पूजा से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। मिट्टी की शिवलिंग पूजा से आध्यात्मिक विकास होता है और आत्मा की उन्नति होती है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमारे पार्टी कार्यालय में यह आयोजन हुआ।


अनुष्ठान के लिए पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पारम्परिक वेशभूषा धोती कुर्ता पहनकर सेवाएं प्रदान की अनुष्ठानों पश्चात् सभी ने कार्यालय परिसर में भोजन प्रसादी ग्रहण की।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन दी।

______

वीडियो देखने क्लिक करे : सागर: बारिश यानि छुट्टी : एक साल से पेड़ के नीचे #पढ़ते है बच्चे :सरकारी स्कूल भवन है जर्जर

__________


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

सेवादल का 72 वां मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न : छह साल हुए पूरे

सेवादल का 72 वां मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न : छह साल हुए पूरे


तीनबत्ती न्यूज: 27 जुलाई ,2025

सागर : कांग्रेस सेवादल परिवार हर माह के अंतिम रविवार को शहर के अलग अलग हिस्सों में ध्वजारोहण कार्यक्रम कराता आ रहा है,इस कार्यक्रम का आज 72 वां माह था जो तुलसी नगर वार्ड में पूर्व पार्षद,जिला शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी भैयन पटेल के करकमलों से संपन्न हुआ।

__________

वीडियो देखने क्लिक करेसेवादल का 72 वां मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न : छह साल हुए पूरे

________

आज के कार्यक्रम की महत्ता इसलिए अधिक थी क्योंकि यह गांधीवादी और ईमानदार नेता स्व.विठ्ठल भाई पटेल के निवास के नजदीक संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भैयन पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्रावण माह में इस स्थान के झूले बड़े प्रसिद्ध थे जिसमें सेवादल सदस्यों की भीड़ नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी जाती थी।उन्होंने अपने उद्बोधन में शहर,प्रदेश की समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित कराया और महंगाई के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया।


कार्यक्रम का आयोजन शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त आह्वान पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन स्व.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा किया गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र सोनवार,लीलाधर सूर्यवंशी,दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,प्रीतम यादव,आनंद हेला,अरविंद ठाकुर,पवन घोषी, श्रीदास रैकवार,रवि सोनी, विजय छत्तानी, लल्ला यादव,अंकुर यादव, खट्टू शुक्ला, अजय राजपूत,प्रभूदयाल मिश्रा,अमर श्रीवास्तव, भगवान दास पटेल,विक्रम पटेल, राहुल पटेल, कार्तिक पटेल,राजू जाटव, शीनू वाल्मीकि, राजेश पटैल,नीरज अहिरवार,वीरू चौधरी, अंकित पटैल,राजू पटैल,सोनू पटैल,वीरू पटैल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धैर्य, मानवी, भाग्यश्री, देवांश, हिमान्या, काव्या, कृष्णा,श्री,नित्या श्री आदि छोटे छोटे बच्चे भी उपस्थित रहे।


-______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

शिक्षित बेटियां समाज को संस्कार, संस्कृति और समृद्धि की ओर ले जाएंगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में प्रवेश के पूर्व छात्राओं का पूजन हुआ

शिक्षित बेटियां समाज को संस्कार, संस्कृति और समृद्धि की ओर ले जाएंगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में प्रवेश के पूर्व छात्राओं का पूजन हुआ



तीनबत्ती न्यूज: 27 जुलाई, 2025

सागर। हम सब मिलकर आज राजनीति से हट कर एक और सेवा प्रकल्प शुरू कर रहे हैं। बेटियों की शिक्षा में सहायता करने के लिए महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में 40 छात्राओं को निशुल्क आवासीय सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के इस प्रकल्प में बेटियां अच्छी शिक्षा ले कर समाज को संस्कार, संस्कृति और समृद्धि की ओर ले जाएंगी।  यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बामोरा में नवनिर्मित महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में छात्राओं के प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

यह भी पढ़ेसागर की एक स्कूल : बारिश यानि छुट्टी : सरकारी स्कूल भवन जर्जर होने से कक्षाएं लगना बंद ▪️एक साल से खुले आसमान के नीचे बैठ रहे बच्चे : स्कूल में 104 बच्चे और चार शिक्षक

पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा किसी भी धन से श्रेष्ठ है। समाज को आगे बढ़ना है तो बेटियों की शिक्षा को समाज के विकास का पैमाना बनाना होगा। समाज जब तक बेटे और बेटियों को उन्होंने कहा कि यह छात्रावास 40 छात्राओं की निःशुल्क व्यवस्था तक सीमित नहीं रहेगा। इसका प्रथम तल निर्माण कर अगले वर्ष 80 छात्राओं की क्षमता तक बढ़ा देंगे और आवश्यकता के अनुसार परिसर में एक और भवन बना कर इस आवासीय व्यवस्था को 500 छात्राओं की क्षमता योग्य बनाएंगे। 


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में पूरे जिले से आए समाज के गणमान्य सदस्यों और क्षत्राणी नारी शक्ति से आग्रह किया कि आप सभी अपने समाज की इस उपलब्धि महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की व्यवस्थाओं का अवलोकन करके ही प्रस्थान करें आपको आत्मसंतोष होगा। यहां जिस स्तर की सुविधाएं बेटियों को दी जा रही हैं उनको देखिए। यहां के स्वच्छ, धार्मिक और सुरक्षित वातावरण और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं में बेटियां एकाग्रता से अध्ययन कर सकती हैं। छात्रावास के बाजू में विशाल स्टेडियम, रुद्राक्षधाम मंदिर और मुख्य चार मार्गों के निकट आवागमन हेतु सुगमता है। उन्होंने कहा क्षत्रिय समाज के जो भी परिवार अपनी बेटियों को यहां भेजना चाहते हैं उन्हें मैं स्वयं आश्वस्त करता हूं कि आपकी बेटी की देखभाल और चिंता मैं पिता की तरह करूंगा। यहां निशुल्क आवास और भोजन आदि की सुविधा के साथ-साथ शैक्षणिक व बौद्धिक विकास के लिए विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग, विजिटिंग प्रोफेसर्स द्वारा अध्यापन और काउंसलिंग की भी व्यवस्था होगी। यहां रह कर पढ़ने वाली बेटियों का आने वाले समय में जब रिजल्ट आएगा तब इनमें से ही किसी का स्थान टापर विद्यार्थियों की सूची में देखने मिलेगा। उन्होंने कहा कि कन्याओं के पूजन के साथ इस छात्रावास में बेटियों का प्रवेश हुआ है। हम इस कन्या छात्रावास को शिक्षा का मंदिर बनाएंगे। तीन वर्षों में इन बेटियों पर होने वाले व्यय की बचत करके परिजन उस राशि को बेटी की उच्च स्तरीय शिक्षा में लगा सकते हैं। इस पुनीत कार्य में हम सभी की भूमिका गार्जियन की तरह होगी।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों में प्रत्येक को छात्रावास के निर्माण में हुए आय व्यय का पत्रक सौंपा गया। उन्हें बताया गया कि छात्रावास में अभी तक 1.76 करोड़ रुपए व्यय हुए हैं और 1.36 करोड़ रुपए सभी स्रोतों से एकत्रित हुए हैं। इसमें बामोरा परिवार का योगदान 60 लाख का है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके आग्रह पर क्षत्रिय समाज के साथ अन्य समाजों के लोगों ने भी सहयोग किया है। भवन में 19 अत्याधुनिक कमरे सिर्फ छह महीने में तैयार किए गए हैं। प्रत्येक में दो छात्राओं के शयन हेतु दो पलंग, दो आलमारी, दो रीडिंग टेबल, पंखे, समुचित प्रकाश व्यवस्था, किंचिन मेस, बड़ी वाशिंग मशीन जैसी सभी सुविधाएं हैं। रुद्राक्ष धाम मंदिर के सामने स्थित आधा एकड़ भूमि पर निर्मित महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास के कवर्ड कैंपस में वाडर्न कक्ष, सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड, दो ग्रीन ग्रास लान, सुंदर उद्यान जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। नाश्ते-भोजन आदि की व्यवस्था पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की ओर से निशुल्क रखी गई है। उनकी प्रतिदिन की विशेष निगरानी और परिश्रम के साथ छह महीने में इस छात्रावास को तैयार किया गया है। आप सभी के सहयोग से सारी व्यवस्थाएं जुटतीं चली गईं। यदि उद्देश्य पवित्र हो तब ईश्वरीय शक्तियां सहयोग के लिए आती हैं और सारी व्यवस्थाएं जुटतीं चली जाती हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ संरक्षक चतुर्भुज सिंह राजपूत ने कहा कि 18 जुलाई,1946 को क्षत्रिय समाज के दानवीर डॉ. हरी सिंह गौर ने मकरोनिया की मिलिट्री बैरक में सागर विश्वविद्यालय के रूप में शिक्षा केन्द्र की शुरुआत की थी, यह दूसरा अवसर है जब क्षत्रिय समाज ने यह कन्या छात्रावास आरंभ कर  सागर से शिक्षा के लिए एक और पहल की है और संयोग से यह भी जुलाई माह में ही हुई है। उन्होंने बताया कि सन् 1955 में श्री भूपेंद्र सिंह जी के पिता स्व श्री अमोल सिंह ने क्षत्रिय समाज के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि उच्च अध्ययन की व्यवस्था के लिए छात्रावास आदि की सुविधा के लिए क्षत्रिय समाज संकल्प ले तो इसके लिए वे बामोरा में दस एकड़ भूमि उपलब्ध करा देंगे लेकिन तब की परिस्थितियों में दूरी की वजह से उनके प्रस्ताव पर अमल नहीं हो सका। इस संकल्प को उनके पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह ने पूरा करके दिखा दिया। कार्यक्रम को राजकुमार सिंह सुमरेड़ी, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, साहब सिंह सागौनी ने भी संबोधित किया। क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई व आय व्यय पत्रक समाज के सामने रख कर वितरित भी किया। स्वागत भाषण क्षत्रिय महासभा की महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह गौर व आभार प्रदर्शन श्री जगदीश सिंह सोलंकी मासाब पाटई वालों ने किया। कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं का अतिथियों ने चंदन रोरी अक्षत से कन्या पूजन कर चरण स्पर्श किए और उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। सभी उपस्थित अतिथियों, समाजजनों व अभिभावकों ने छात्रावास परिसर व आवासीय व्यवस्था का अवलोकन किया और सुविधाओं की सराहना की।

ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक एड. चतुर्भुज सिंह राजपूत सागर, सौदान सिंह राठौर रहली, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, अजीत सिंह भैसा, साहब सिंह सागौनी, पूर्व सासंद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला, अनिल सिंह पड़रई, जगत सिंह उदयपुरा, इन्द्राज सिंह खिरिया, एड. जितेन्द्र सिंह ठाकुर गंभीरिया, राजकुमार सिंह सुमरेरी, प्रीतम तेजी सिंह देवरी, इंदर सिंह बीना, राजेन्द्र सिंह दरी, बलवंत सिंह कर्रापुर, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, राजकुमार सिंह ढाना नरयावली,चन्द्र प्रताप सिंह ठाकुर ईसरवारा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, सुधीर सिंह राजपूत केसली, जाहर सिंह बमूरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह केसली, मंगल सिंह दादा बण्डा, बण्डा ब्लॉक अध्यक्ष नत्थू सिह सिमरिया, बण्डा युवा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिह सिंगदोनी, जैसीनगर ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सागौनी पुरैना, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, युवा जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राहुल सिंह राजपूत चौरा शामिल रहे।

क्षत्रिय महासभा की नारी शक्ति में प्रमुख रूप से श्रीमती वर्षा सिंह ठाकुर, श्रीमती श्रद्धा हर्षवर्धन सिंह ठाकुर,श्रीमती रितु राहुल सिंह ठाकुर, श्रीमती नंदनी हरीसिंह राजपूत,श्रीमती  सीमा सिंह ठाकुर, श्रीमती सुमन राजपूत, श्रीमती आरती सिंह ठाकुर, श्रीमती अंकिता अखिलेश गौर, श्रीमती निरुपमा गौर, श्रीमती बेबी बन्टी ठाकुर, अनिता चंदेल, रचना सिंह, ज्योति चौहान, अर्चना सिंह, अंशु सिंह, पारूल चौहान, साक्षी सिंह, रेशु सिंह पारूल सिंह, संगीता सिंह, विन्देश सिंह, अनिता चंदेल, विनीता सिंह राजपूत, ऋचा राजपूत, रितुल ठाकुर उपस्थित रहीं।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

सागर की एक स्कूल : बारिश यानि छुट्टी : सरकारी स्कूल भवन जर्जर होने से कक्षाएं लगना बंद ▪️एक साल से खुले आसमान के नीचे बैठ रहे बच्चे : स्कूल में 104 बच्चे और चार शिक्षक

सागर की एक स्कूल : बारिश यानि छुट्टी : सरकारी स्कूल भवन जर्जर होने से कक्षाएं लगना बंद

▪️एक साल से खुले आसमान के नीचे बैठ रहे बच्चे : स्कूल में 104 बच्चे और चार शिक्षक


तीनबत्ती न्यूज : 27 जुलाई ,2025

 सागर । मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के बुरे हाल है। एक तस्वीर सागर जिले से सामने आई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूल भवनों के हाल बेहाल है। स्थिति ये है बच्चों की कक्षाएं खुले आसमान में पेड़ के नीचे लगाना पड़ रही हैं। जिले के बंडा तहसील के बूढ़ाखेरा ग्राम पंचायत के सिसगुवां प्राथमिक शाला में तो एक साल से कक्षाएं खुले आसमान के नीचे लग रही हैं। इस प्राथमिक शाला में 104 बच्चों के नाम दर्ज हैं। पढ़ाने वाले शिक्षक चार हैं। स्कूल का भवन बना है, लेकिन इसके जर्जर होने की वजह से इसमें कक्षाएं नहीं लगाई जाती हैं। स्कूल परिसर में दो बड़े पेड़  है। जिनके नीचे बच्चे बैठकर पढ़ाई करते है। इसके वीडियो भी वायरल हो रहे है।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे : सागर: बारिश यानि छुट्टी : एक साल से पेड़ के नीचे #पढ़ते है बच्चे :सरकारी स्कूल भवन है जर्जर

__________


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 28 जुलाई से 03 अगस्त, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

एक साल से लग रही है खुले में स्कूल

स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि सिसगुवां में अगस्त 2024 से कक्षाएं खुले में ही परिसर में पेड़ के नीचे लग रही हैं। एक साल पहले ही हमें अनहोनी की आशंका के चलते भवन में कक्षाएं न लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद न तो नया भवन बना और न पुराने की मरम्मत हुई। ऐसे में हम चबूतरों पर पेड़ के नीचे बच्चों को बैठाकर पढ़ाई करा रहे हैं। वहीं बच्चों का कहना है कि सर्दी हो या गर्मी वे इन्हीं पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ रहे हैं। बरसात में पढ़ाई में व्यवधान होता है। इसीलिए शिक्षक छुट्टी कर देते हैं। शिक्षकों का कहना है कि समय-समय पर अधिकारी भी स्कूल का निरीक्षण करते हैं, उन्हें इसकी जानकारी है। यदि बारिश हो जाए तो स्कूल की छुट्टी हो जाती है। 

यह भी पढ़ेSAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे

खतरे आशंका के बीच पक रहा मध्याह्न भोजन

स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से केवल बच्चों को ही परेशानी नहीं हो रही। इससे मध्याह्न भोजन पकाने वाली रसोइया भी परेशान है। रसोइया जहां मध्याह्न भाेजन पकाती हैं, उस कक्ष भी बदहाल है। इसके बाद भी वे बच्चों को वहीं पर भोजन पका रही हैं। रसोइयों का कहना है कि इसके अलावा घर से भोजन पाकर ले सकते हैं, लेकिन स्कूल में बच्चों की संख्या सौ से ज्यादा हैं, इसीलिए यहां भोजन पकाकर उन्हें  ि खिलाते हैं। वहीं शिक्षक भी जर्जर भवन की वजह से परेशान है। स्टाफ कक्ष जहां बना है, वह भी जर्जर है। 

यह भी पढ़ेसागर जिले में स्कूलों से शिक्षक नदारद : निरीक्षण जारी : सादीपनी विद्यालय के 08 शिक्षक मिले नदारद : कार्रवाई जारी

विधायक से लेकर अधिकारियों तक शिकायत की

गांव के मुन्ना सिंह लोधी बताते है कि स्कूल भवन बहुत ही बदहाल है। छत से पानी टपकता है। भवन जर्जर होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। भवन की मरम्मत को विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार से लेकर अधिकरियों तक को शिकायत की गई, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। आम दिनों में तो स्कूल लग जाती है, लेकिन बरसात होने पर छुट्टी कर दी जाती है। 

यह भी पढ़ेSAGAR : एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कियाः दादी-पोते और पिता-बेटी की मौत: सुसाईड नोट मिला; पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

बारिश यानि कि छुट्टी

छात्रा समीक्षा बताती है कि स्कूल के अंदर बैठने लायक नहीं स्कूल भवन क्षतिग्रस्त है। इसका प्लास्टर गिर चुका है। गिरने की आशंका के चलते कक्षाओं को पेड़ के नीचे लगाया जाता है। पानी गिरने पर हमें घर भेज दिया जाता है। 


अगस्त 2024 में ही भवन क्षतिग्रस्त घोषित


शासकीय प्राथमिक शाला, सिसगुवां के  प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव के अनुसार  यह स्कूल भवन अगस्त 2024 में ही प्रशासन ने क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया है। हमें स्कूल के अंदर बच्चों को बैठाने की सख्त मनाही है। इसीलिए हम बाहर चबूतरों में कक्षाएं लगाते हैं। नया भवन बनाने के प्रस्ताव भेजा है, लेकिन इसकी मंजूरी आज तक नहीं मिली। हम जैसे-तैसे व्यवस्था कर स्कूल का संचालन कर रहे हैं। पानी गिरने पर बच्चों की छुट्टी कर देते हैं।


______


यह भी पढ़ेSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, बेसलाइन टेस्ट एवं पोर्टल अपडेट में लापरवाही: प्राचार्य को नोटिस

यह भी पढ़ेस्कूलों की छवि व गुणवत्ता निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण: निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा एवं व्यवस्थाएं दें: ▪️लापरवाह निजी विद्यालयों की मान्यता तत्काल समाप्त करें : कलेक्टर संदीप जी आर ▪️प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कांफ्रेंस के लिए फीडबैक कार्यशाला संपन्न


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

नागपंचमी : बुंदेलखंड के महाकाल धाम ख़ेजरा में विराजे हैं नागचंद्रेश्वर भगवान

नागपंचमी : बुंदेलखंड के महाकाल धाम ख़ेजरा में विराजे हैं नागचंद्रेश्वर भगवान 


तीनबत्ती न्यूज: 27 जुलाई, 2025

सागर: नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन की लालसा रखते हैं और उज्जैन नही जा पा रहे है तो इस कामना को सागर के समीप रिथत महाकाल धाम खैजरा  

Mahakal Dham Khejra Darbar पहुंचकर पूर्ण कर सकते हैं सागर से 25 किमी दूर झांसी रोड पर बादरी के पास खेजरा दरवार महाकाल मंदिर में भगवान नागचंद्रेश्वर जी विराजमान हैं उज्जैन की प्रतिकृति के रूप में यहां 7 जुलाई 2024 में पुष्य नक्षत के दिन भगवान नागचंद्रेश्वर की प्रण प्रतिष्ठा की गई थी इस साल भी मंदिर में भक्तों के लिये भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन हो सकेगे  नागपंचमी की पूर्व संध्या 28 जुलाई को भगवान नागचंद्रेश्वर के मंदिर के पट रात्रि 12 बजे खुल जाएंगे मंदिर के पट नागपंचमी पर 29 जुलाई को रात्रि 12 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे पंडित हिमांशु तिवारी ने बताया की उज्जैन की प्रतिकृति के रूप मे यहां काल भैरव बाबा की प्ररणा भगवान नागचंद्रेश्वर की प्राण ,प्रतिठा की उनहोने बताया की भगवान नागचंद्रेश्वर की दर्शन मात्र से काल सर्प दोष पिर्तदोष दैहिक देवीक तापिक भोतिक क ई प्रकार के रोगो व बाधाओं से मुकित मिलती है भगवान नागचंद्रेश्वर महाकाल धाम खेजरा दरवार में मंदिर की तीसरी मंजिल पर  प्रतिषठापित है इस साल नागपंचमी श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन मंदिर खुलेगा मंदिर में नागचंद्रेश्वर की वैसी ही अद्भुत प्रतिमा है।

________
इस मंदिर से जुड़ी खबर पढ़े: 

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive