Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य और नियम विरुद्ध भुगतान करने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य और नियम विरुद्ध भुगतान करने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज: 22 अक्टूबर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने प्यारेलाल अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बड़ामलहरा जिला छतरपुर को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को मिष्ठान वितरण न करने एवं मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर निलंबित किया।

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से लेख किया गया है कि शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बड़ामलहरा जिला छतरपुर में अव्यवस्थाओं के संबंध में सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से प्रकरण की तथ्यात्मक जांच हेतु जांच दल ने शा. हाईस्कूल सोरखी में उपस्थित होकर प्रकरण की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि विद्यालय के प्राचार्य श्री प्यारेलाल अहिरवार द्वारा 15 अगस्त 2025 राष्ट्रीय पर्व में बच्चों को मिष्ठान वितरण नहीं किया गया, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया एवं शौचालय/मूत्रालय में भी साफ सफाई नहीं पाई गयी, विद्यालय में मध्यान्ह भोजन वितरण मीनू के अनुसार न किया जाकर केवल दाल चावल का वितरण किया जा रहा है, विद्यालय में छात्र संख्या अत्यंत न्यून पाई गई, विद्यालय के प्राचार्य का स्टाफ के अन्य सदस्यों से सामंजस्य नहीं है। विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था भी नहीं पाई गई।

कलेक्टर जिला छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री प्यारेलाल अहिरवार मूलपद उ.मा.शिक्षक (उच्च पद प्रभार प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल) शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बडामलहरा जिला छतरपुर को निलंबित किया किया गया।

नियम विरुद्ध भुगतान करने पर शिक्षक निलंबित

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने श्रीमती सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा.वि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर को नियम विरुद्ध भुगतान करने एवं वसूली की राशि जमा नहीं करने पर निलंबित किया।

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से लेख किया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी सागर के जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्रीमती सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा.वि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर के कार्यकाल का आडिट दल गठित कर संस्था की स्थानीय निधियों का परीक्षण कराया गया जिसमें नियम विरुद्ध भुगतान समेत अन्य अनियमितताएं पाई गयीं। ऑडिट दल द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती सीमा कौशल का प्रतिउत्तर चाहा गया,  प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं पाए जाने पर 40900 रुपए की वसूली हेतु निर्देश दिए जाकर पुनः पत्र जारी किया गया, किन्तु संबंधित द्वारा नियम विरुद्ध भुगतान की राशि संस्था के खाते में जमा नहीं की गई। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि श्रीमती सीमा कौशल के द्वारा प्राचार्य के आदेशों/ निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, श्रीमती कौशल अपने मूल कर्तव्य को छोडकर संस्था के कर्मचारियों, प्राचार्य की अनावश्यक शिकायतों में संलग्न रहती है जिससे विद्यालय का वातावरण दूषित होता है एवं छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित होता है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्रीमती सीमा कौशल उच्च माध्यमिक शिक्षक (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उ.मा. दि. मंडी बामोरा विकासखण्ड बीना जिला सागर द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता के चलते संभाग कमिश्नर ने श्रीमती सीमा कौशल तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

Share:

दीपावली पर निर्बाध बिजली — रोशन रहा सागर : पीक लोड आवर में 44.6 मेगावाट तक पहुंची बिजली की मांग

दीपावली पर निर्बाध बिजली — रोशन रहा सागर :  पीक लोड आवर में 44.6 मेगावाट तक पहुंची बिजली की मांग 


तीनबत्ती न्यूज: 20 अक्टूबर,2025

सागर : दीपावली 2025 पर सागर शहर ने जगमग रोशनी से नई मिसाल कायम की । शाम 07  बजे बिजली  की रिकॉर्ड मांग 44.6 मेगावाट दर्ज हुई । रात्रि 08 बजे के पीक लोड आवर में बिजली की सप्लाई पूरी तरह निर्बाध बनी रही।शहर के 10 पावर सब स्टेशनों, 33 के.व्ही. के 9 फीडरों, 11 के.व्ही. के 42 फीडरों तथा लगभग 942 वितरण ट्रांसफार्मरों के माध्यम से दीपावली की रात भर अबाध विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया गया।


शिफ्ट इंचार्ज श्री राहुल जैन ने बताया कि शहर के लगभग 1 लाख उपभोक्ताओं तक सतत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी तीन शिफ्टों में 24 घंटे तत्पर रहे। संवेदनशील स्थलों पर 16 टीमें विशेष रूप से तैनात की गई थीं, जिनमें राजस्व विभाग के चार पर्यवेक्षकीय अधिकारी और लाइन स्टाफ का अमला भी सम्मिलित रहा।

अन्य शिफ्ट इंचार्ज श्री भोला राम प्रजापति ने बताया कि शहर संभाग के अंतर्गत 33 के.व्ही. की  88.7 किमी, 11 के.व्ही. की 196.2 किमी और एल.टी. नेटवर्क की 560.4 किमी विद्युत लाइनों का नियमित रखरखाव किया जाता है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति का त्वरित समाधान संभव हुआ।



सागर सुधार प्रभाग के प्रभारी सहायक अभियंता श्री मोहम्मद अजीज खान ने कहा कि उत्कृष्ट लोड प्रबंधन, समन्वय और टीमवर्क के कारण दीपावली की रात शहर में अविरल विद्युत आपूर्ति बनी रही। उन्होंने इस उपलब्धि पर शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समस्त अमले को बधाई देते हुए कहा है किबिजली वालों की दीपावली रोशनी बाँटने में ही है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

गोवर्धन मेला : मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ गाया दिवाली गीत और जमकर झूमे

गोवर्धन मेला :  मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ गाया  दिवाली गीत और जमकर झूमे 


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर, 2025

सागर :  लंका के मैदान में अंगद रोके  जांग रे, जांग हलाई ने हले,धरती हल हल जाए रे,, परंपरागत बुंदेली दिवारी गीत गाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मोनियो के साथ जैसीनगर के गोवर्धन मेला में जमकर झूमे। बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से दिवारी गाते हुए मोनिया में निकलते है। इनकी मेला में धूम रहती है। जैसीनगर में आयोजित गोवर्धन मेला में पहुंचे खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत क्षेत्रवासियों ने बुंदेली परंपरा अनुसार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

गोवर्धन मेला : मंत्री गोविंद राजपूत मोनियो के साथ दिवाली गीत गाकर जमकर झूमे

____________

मंत्री श्री राजपूत ने मोनियो के साथ गोवर्धन भगवान की पूजा कर  मेला में परंपरागत दिवाली गीत गाई और मोनियों तथा क्षेत्रवासियों के साथ जमकर झूमे । इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मैं लगभग 30 वर्षों से जैसीनगर के गोवर्धन मेला में शामिल हो रहा हूं। जैसीनगर के भगवान गोवर्धन के दर्शन करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आए थे। मेला हमारी संस्कृतक विरासत को दर्शाता है कि हम कितने संपन्न धर्म और समाज से आते हैं । हमारे तीज त्यौहार परंपराएं हमारी बहुमूल्य विरासत है  हमें अपने सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए हमारा देश त्योहारों का देश है रक्षाबंधन, दिवाली, होली,रंग पंचमी धनतेरस जैसे त्योहार वर्ष भर चलते हैं ।जिन्हें हम सबको संजो कर रखना है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को जान सके और हमारी इन परंपराओं को आगे बढ़ा सके। 


मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे इन  परंपराओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है आजकल  जगह जगह ऐसे संस्कृतक  मेलों का आयोजन किया जाता है।  जिस से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके एवं उन्हें प्रोत्साहन मिले। बुधवार को इस मेले का आयोजन सरकारी तौर पर किया जा रहा है जिसमें हम सभी शामिल होंगे।

मंत्री श्री राजपूत ने पूरे मेले का भ्रमण किया एवं क्षेत्र वासियों तथा स्थानीय दुकानदारों से खरीदी कर उनसे सीधा संवाद करते हुए सभी क्षेत्र वासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

______________

खबर देखने क्लिक करे

मंत्री गोविंद राजपूत ने चलाई बुलेट : बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी को बैठा कर ▪️किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील

__________

स्थानीय व्यापारियों को मिलता है प्रोत्साहन

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मेला एक ऐसा आयोजन है जिसमें आपके क्षेत्र का नाम दूर-दूर तक पहुंचता है हमारे स्थानीय व्यापारियों तथा हस्तशिल्पियों के लिए यह एक बड़ा मंच होता है इसके द्वारा स्थानीय लोगों को व्यापारियों को लाभ मिलता है हमारा प्रयास है कि और अधिक बड़े स्तर पर हम इस मेले का आयोजन करेंगे

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ,जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, राजू बडोनिया ,पहलाद प्रजापति, नरेंद्र डब्बू आठिया ,डॉ हेमंत सिंह ,योगेश गोलू पड़रई ,स्वतंत्र जैन ,कृष्ण कुमार दुबे, विकास जोशी ,प्रदीप दीक्षित सहित हजारों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

गौशाला में निजी घरेलू बिजली के बिल की व्यवस्था कराई जाएगी : हरेक सप्ताह गोवंश का चेकअप व टीकाकरण भी होगा: कमिश्नर अनिल सुचारी

गौशाला में निजी घरेलू बिजली के बिल की व्यवस्था कराई जाएगी : हरेक सप्ताह गोवंश का चेकअप व टीकाकरण भी होगा: कमिश्नर अनिल सुचारी 


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर 2025 
सागर: गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं एवं गौ माता की सेवा बड़ा पवित्र कार्य। उक्त विचार संभाग कमिश्नर श्री अनिल सुचारी ने राहतगढ़ विकास खंड की सिहोरा में सरगम गौशाला पहुंचकर गोवर्धन पूजा कर एवं गौ माता को घास और गुड़ खिलाते हुए व्यक्त किए । इस अवसर पर सरगम सहायता समूह श्रीमती प्रीति राजपूत, श्रीमती संध्या राजपूत, श्रीमती सरोज सुलोचना, श्रीमती अशोक रानी, श्रीमती लीला पटेल, श्रीमती राधा प्रजापति, क्रांति प्रजापति, एसडीएमसी रोहित वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्री एस के प्रजापति, पशु चिकित्सा विभाग उपसंचालक श्री एस एन सोनी, डॉक्टर नितेश शाह, आजीविका मिशन की ओर से अनूप तिवारी, विकासखंड प्रबंधक अभिषेक ठाकुर, मनीष किलेदार, अभिषेक टुंडेल, ग्राम पंचायत सचिव महादेव दुबे, गौ सेवक चतुर सिंह सहित अन्य ग्रामवासी एवं अधिकारी मौजूद थे। 



संभाग कमिश्नर  अनिल सुचारी  ने कहा कि सभी को गौमाता की सेवा और गौपालन करना चाहिए। हमारी सनातन संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़ना सिखाती है। गौमाता अपने बछड़े के साथ हम सबका भी ध्यान रखती हैं। संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि गौशाला में निजी घरेलू बिजली के बिल की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की गौशाला में प्रत्येक सप्ताह गोवंश का चेकअप किया जावे एवं टीकाकरण भी करें। कार्यक्रम में संभाग कमिश्नर श्री सुचारी ने गौशाला के सेवादारों को शाल श्री फल देकर सम्मान किया।


श्री सुचारी ने कहा कि गौ-सेवा और प्रकृति के सम्मान में हर घर गौशाला और हर गांव में गोवर्धन पूजा आज की जा रही है। हमारी सनातन संस्कृति हमें प्रकृति से सदैव जुड़े रहना सिखाती है। गौमाता अपने बछड़े के साथ हम सभी का भी ध्यान रखती है। भगवान श्रीकृष्ण गोपाल कृष्ण के नाम से भी जाने जाते हैं। वर्तमान में शासन और आमजन साथ मिलकर सभी त्यौ‍हार आनंद और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। हमारा देश किसानों और गौ-पालकों का देश है। आज
 गौ-शालाओं में प्रत्येक पशु पर प्रत्येक दिन के हिसाब से ₹40 की राशि प्राप्त हो रही है इनको और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए आप सभी लोग प्रयास करें और विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने सरगम स्व सहायता समूह की महिला पदाधिकारी से गौशाला संचालन के संबंध में सभी जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
   
 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां खिल उठे बच्चों के चेहरे

भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां खिल उठे बच्चों के चेहरे


तीनबत्ती न्यूज: 19 अक्टूबर ,2025

सागर। दीपावली पर्व के पूर्व रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने राजघाट रोड स्थित किशोर  न्यायलय के पास बने प्रधानमंत्री आवास में निवासरत् बच्चों से भेंट कर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी।

______________

खबर देखने क्लिक करे

मंत्री गोविंद राजपूत ने चलाई बुलेट : बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी को बैठा कर ▪️किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील

__________




इस दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सभी बच्चों के साथ बैठकर संवाद किया एवं उन्हें प्रेरणादायक सुझाव प्रदान किए साथ ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने उपस्थित सभी बच्चों को पूजन,सामग्री,खिलौने,आतिशबाजी,मिठाई सहित अन्य सामग्री भेंट की जिसे प्राप्त करके सभी बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे सभी बच्चो ने जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं उपस्थिति साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।


जिला दीपावली केवल घरों में रोशनी करने का पर्व नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी का भी प्रतीक है कि हम समाज के हर कोने में प्रकाश फैलाएं। इन बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें आगे बढ़ने के उचित अवसर मिलें जिसके लिए हम उनकी हर सम्भव सहायता करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैसे ने बताया कि इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी,जयश्री रैकवार,उर्मिला सहारे उपस्थित रहीं।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

सेहतमंद रहने के लिए स्वदेशी व्यंजन अपनाए: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सेहतमंद रहने के लिए स्वदेशी व्यंजन अपनाए: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


तीनबत्ती न्यूज: 19 अक्टूबर, 2025

सागर: दीपावली के पावन अवसर पर खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने होटल रॉयल पैलेस में पत्रकारों का दिवाली मिलन समारोह आयोजन किया। जिसमें जिलेभर से पत्रकार बंधु शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने पत्रकारों के साथ स्वदेशी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पत्रकार समाज के चैथे स्तंभ हैं और सच्चाई को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों के बिना समाज में पारदर्शिता और जवाब देही की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार न केवल सच्चाई को उजागर करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी लाते हैं। 

______________

खबर देखने क्लिक करे

मंत्री गोविंद राजपूत ने चलाई बुलेट : बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी को बैठा कर ▪️किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील

__________




मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधुआंे से कहा कि स्वदेशी अपनाएं और स्वदेशी व्यंजन खायें ताकि आप सेहतमंद रहें। क्योंकि पीजा,बर्गर,मोमोज,चाउमिन सेहत के लिए अच्छे नहीं है। सेहतमंद रहना है तो स्वदेशी व्यंजनों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्य मंत्री डाॅ.मोहन यादव स्वदेशी अपनाने की अपील की है जिसके अनेकों फायदे हैं। मंत्री श्री राजपूत द्वारा आयोजित पत्रकार दीपावली मिलन समारोह में स्वदेशी व्यंजनों से पत्रकारों से कड़ी, चावल, दाल बाफले, भर्ता सहित अनेक स्वदेशी व्यंजनों से पत्रकारों का स्वागत किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने चित परिचित अंदाज में दीवारी गीत गाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वही आकाश सिंह राजपूत ने सभी पत्रकारों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए कहा कि पत्रकार का जीवन एक तपस्या है जो छोटी-छोटी खबरों के लिए दिन रात मेहनत करते हैं ताकि लोगों सही जानकारी व खबर पहुंच सके ऐसे सभी पत्रकार बंधुओं से ही लोकतंत्र मजबूत हुआ है। सभी पत्रकारों ने मंत्री श्री राजपूत को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं साथ में भोजन किया।


मंत्री राजपूत ने मोटरसाइकिल से किया बाजार का भ्रमण, स्वदेशी व स्थानीय वस्तुओं को खरीदने की लोगों से की अपील

दीपावली की पूर्व संध्या पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से बाजार भ्रमण करने के लिए निकले कटरा बाजार पहुंचकर शहर वासियों एवं स्थानीय दुकानदारों से सीधा संवाद किया लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपील की है कि दीपावली के पावन अवसर पर सभी लोग स्थानीय एवं स्वदेशी वस्तुओं को खरीदें जिससे हमारे स्थानीय दुकानदारों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और उनके घर भी खुशियों की दिवाली मनाई जा सके। 


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने निज निवास मातेश्वरी से गोपालगंज होते हुए परकोटा ,तीन बत्ती से कटरा बाजार पहुंचे उन्होंने दिवाली के महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ’ अभियान को गति देने के लिए मंत्री राजपूत ने इस दिवाली पर स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का आह्वान किया। दीपावली महोत्सव में स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर उन्होंने न केवल स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन दिया, बल्कि छोटे व्यापारियों और कारीगरों के लिए रोजगार के अवसरों को भी बल दिया। मंत्री श्री राजपूत ने कटरा बाजार का भ्रमण कर स्थानीय हस्तशिल्प, गोबर के दिये, मिट्टी के दीये, स्वदेशी पटाखे, पूजा हवन सामग्री, हस्तनिर्मित वस्त्र और स्वदेशी खाद्य पदार्थों की खरीदारी की। उन्होंने कहा,“स्वदेशी अपनाने से न केवल हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि लाखों कारीगरों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।” यह कदम स्थानीय उत्पादकों और विक्रेताओं के लिए आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। इस अभियान का लक्ष्य उपभोक्ताओं को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करना है, जिससे विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम हो। इससे न केवल देश का पैसा देश में रहेगा, बल्कि स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। 



स्वदेशी उत्पादों के बताये फायदे 

मंत्री श्री राजपूत ने नागरिकों से अपील की  है कि वे इस दिवाली स्थानीय दुकानों से खरीदारी करें, ताकि त्योहारों की रौनक के साथ-साथ देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता भी बढ़े। इस पहल से न केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत भी संरक्षित होगी। स्वदेशी अपनाकर हम एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा मिलता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं, जिससे उनकी आय बढ़ती है और वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं। स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण होता है, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत बनी रहती है। स्थानीय उत्पादों में परिवहन की आवश्यकता कम होती है, जिससे ईंधन की बचत होती है और पर्यावरण प्रदूषण कम होता है। स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ती है, क्योंकि उत्पादक अपने उत्पादों को अच्छी तरह से बनाने के लिए प्रेरित होते हैं। देश आत्मनिर्भर बनता है, क्योंकि हमें आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा, सुरखी विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र पाठक, विक्रम सोनी, जगन्नाथ गुरैया, रूपेश यादव पार्षद, अनिल श्रीवास्तव पीपरा, नेवी जैन, सिद्धार्थ पचैरी, अंकू चैरसिया, अंशुल परिहार, नीकेश गुप्ता,भीमसेन यादव, सुमित यादव, लखन सिंह, गोविंद देवलिया, राजू पटैल, चंद्रेश सिंह टीला, लक्ष्मी तिवारी आदि बाजार भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive