Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश

Sagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्टूबर ,2025

सागर। नगर निगम आयुक्त  श्री राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ न करने पर 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों में उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों की जांच की गई थी जिन्होंने किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया था, ऐसे सभी हितग्राहियों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे फिर भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य  अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया।

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी एल सी घटक के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त  की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि प्राप्त होने  के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले  हितग्राहियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई की ।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

Sagar: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण : अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Sagar: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण : अतिक्रमण हटाने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज :  24 अक्टूबर 2025

सागर: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा सड़कमार्ग के चौड़ीकरण कार्य का निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  राजकुमार खत्री ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की शहर में आवागमन को सुगम सरल बनाने हेतु सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है चौड़ी सड़कों का फायदा स्थानीय रहवासियों के साथ शहर के विकास में महत्वपूर्ण है। 

_____________.

वीडियो देखने क्लिक करे

नगर निगम कमिश्नर सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

____________


यह मार्ग राजधानी भोपाल से आने वालों के शहर में प्रवेश का प्रमुख मार्ग है इसकी पर्याप्त चौड़ाई और व्यवस्थित निर्माण शहर के भीतरी स्वरूप का परिचय प्रदान करेगा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के तहत बनाई जा रहीं सीसी रोड, नालियों सहित यहां की बिल्डिंग लाईन की जानकारी संबंधित इंजिनियर्स से लेते हुए कहा की संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा सड़कमार्ग के चौड़ीकरण में आ रही सभी बिल्डिंग की परमिसन नक्से आदि चेक करें और चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण हटाएं। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से संवाद कर सड़क निर्माण हेतु आवश्यक स्थल तक अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की और सुरक्षित तरीके से अतिक्रमण को हटाकर शहर विकास में सहयोग करने हेतु कहा।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

आपराधिक प्रकरण में जेल जाने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

आपराधिक प्रकरण में जेल जाने पर शिक्षक को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्टूबर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने आपराधिक प्रकरण में निरुद्ध रहने पर शास उत्कृष्ट उमावि, पलेरा जिला टीकमगढ़ के शिक्षक मनोज कुमार अहिरवार को निलंबित किया।

कमिश्नर कार्यालय सागर संभाग से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला टीकमगढ़ द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ में मनोज कुमार अहिरवार उ.मा.शि. शास उत्कृष्ट उमावि, पलेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) के विरुद्ध बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस संबंध में अधीक्षक सब जेल जतारा जिला टीकमगढ़ ने पत्र के माध्यम से बताया कि  मनोज अहिरवार उ.मा.शि. शास. उत्कृष्ट उमावि पलेरा जिला टीकमगढ़ को बीएनएस के तहत दिनांक 09.09.2025 से 13.09.2025 तक सब जेल जतारा में निरूद्ध रहे हैं तथा दिनांक 13.09.2025 को जमानत पर रिहा किया गया है।

कलेक्टर जिला टीकमगढ़ से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत मनोज अहिरवार का दिनांक 09.09.2025 से 13.09.2025 तक सब जेल जतारा जिला टीकमगढ़ में निरूद्ध रहना म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघन है जिस पर कमिश्नर सागर संभाग ने मनोज अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

सीएम डॉ. मोहन यादव से भेंट की जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने ▪️सागर जिले से प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी में शामिल नेताओं को दी बधाई : बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

सीएम डॉ. मोहन यादव से भेंट की जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने 

▪️सागर जिले से प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी में शामिल नेताओं को दी बधाई : बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार



तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर ,2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने गुरुवार को भोपाल पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंट की।

भेंट वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को दीपावली कीशुभकामनाएं दी एवं सागर जिले से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही उन्होंने संगठनात्मक विषयों पर मान.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी मार्गदर्शन प्राप्त किया।

सांसद लता वानखेड़े बनी भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रजनीश अग्रवाल पुनः बने प्रदेश मंत्री जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने दी बधाई शीर्ष नेतृत्व का किया आभार व्यक्त


भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारणी गुरुवार को घोषित हुईं जिसमें सागर सांसद श्रीमती लता वानखेडे को "प्रदेश महामंत्री" का दायित्व सौंपा गया है एवं सागर जिले से ही रजनीश अग्रवाल को "प्रदेश मंत्री" का दायित्व सौंपा गया। नेता द्वय की नियुक्ति उपरान्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी उन्हें बधाई दी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। 

सांसद लता वानखेड़े को प्रदेश महामंत्री एवं रजनीश अग्रवाल को प्रदेश मंत्री का दायित्व मिलने के उपरांत जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सांसद लता वानखेडे को महामंत्री एवं रजनीश अग्रवाल को पुनः प्रदेश मंत्री का दायित्व प्रदान कर समूचे सागर जिले को सम्मानित किया है। नेता द्वय की नियुक्ति से प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता में उत्साह व्याप्त है। नेताद्वय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी को सागर जिले में और अधिक मजबूती मिलेगी एवं नेताद्वय के नेतृत्व का लाभ प्रत्येक कार्यकर्ता प्राप्त होगा। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि नेताद्वय की नियुक्ति उपरांत पार्टी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

MP : भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित : किसान, एससी,एसटी और पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष भी घोषित

MP : भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित : किसान, एससी,एसटी और पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष भी घोषित



तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर, 2025

भोपाल: मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम का ऐलान हो गया है। गुरुवार को भाजपा केंद्रीय मुख्यालय से सूची जारी की गई है। टीम हेमंत में सागर सांसद डा लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे और राहुल कोठारी बने प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। मौजूदा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को दोबारा मौका दिया गया है।। । रीवा संभाग के संगठन मंत्री रहे श्याम महाजन को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया गया है। चार मोर्चों के अध्यक्ष भी बदले गए हैं। इसके साथ ही चार मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भी घोषित किए गए है। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की टीम में नौ उपाध्यक्ष

उपाध्यक्ष

1. रणवीर रावत

2. कांतदेव सिंह

3. प्रभुराम चौधरी

4. शैलेंद्र बरुआ

5. मनीषा सिंह

6. नंदिता पाठक

7. सुरेंद्र शर्मा

8. निशांत खरे

9. प्रभुलाल जाटव

चार प्रदेश महामंत्री

1. डा लता वानखेड़े

2. सुमेर सोलंकी

3. राहुल कोठारी

4.गौरव रणदीवे

9  प्रदेश मंत्री

1. रजनीश अग्रवाल

2. लोकेंद्र पाराशर

3. जयदीप पटेल

4. क्षितिज भट्ट

5. संगीता सोनी

6. राजेंद्र सिंह

7. अर्चना सिंह

8. राजो मालवीय

9. बबीता परमार

कोषाध्यक्ष : अखिलेश जैन

कार्यालय मंत्री : श्याम महाजन

प्रदेश प्रवक्ता : आशीष उषा अग्रवाल



भाजपा के चार मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भी बनाए गए



_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

मालथौन में व्यवहार न्यायालय और 7 नवीन पदों की स्वीकृति पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम डा यादव का जताया आभार

मालथौन में व्यवहार न्यायालय और 7 नवीन पदों की स्वीकृति पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम डा यादव का जताया आभार 



तीनबत्ती न्यूज:23 अक्टूबर,2025

सागर। मध्यप्रदेश मन्त्री परिषद की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन विकासखंड मुख्यालय पर व्यवहार न्यायालय (कनिष्ठ खंड) की स्थापना की स्वीकृति का निर्णय लिये जाने पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद का आभार व्यक्त किया है।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर,2025 को आयोजित मंत्रि परिषद की बैठक में पारित निर्णय के अनुसार मालथौन जिला सागर में व्यवहार न्यायालय कनिष्ठ खंड के नियमित न्यायालय की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए कुल 07 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को किसानों के हित में लिए गए उस निर्णय की भी सराहना की गई है जिसमें वर्ष 2025-26 के लिये सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना को निरन्तर रखे जाने कीं स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है जिसके लिए वर्तमान वर्ष में 23000 करोड़ रूपये वितरण  का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में 800 बिस्तर बढाए जाकर 1800 बिस्तरीय अस्पताल करने से बुंदेलखंड में चिकित्सा सुविधा में वृद्धि होगी जिसकी यहां लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive