Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने भेंटकर स्वागत किया ▪️प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह से की चर्चा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल  से संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने भेंटकर स्वागत किया

▪️प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह से की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर ,2025

सागर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल जी से  युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने  भोपाल प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत कर संकल्प फाउंडेशन के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सागर आने का निमंत्रण दिया तथा संकल्प फाउंडेशन द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर MP15 Wtsapp चैटबाट के बारे में अवगत कराया।इस अवसर पर एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल, निष्कर्ष दुबे, शुभम नामदेव,नमन चौबे, आनंद अग्रवाल,अजय चौरसिया उपस्थित थे।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा से की मुलाकात

भोपाल में  युवा नेता एवं संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा  से उनके निवास पर पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।


चर्चा के दौरान श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में युवाओं की भूमिका पार्टी में बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति लगातार युवाओं को जोड़ना चाहिए जिससे राष्ट्रवादी विचारधारा से और कार्यकर्ता जुड़ सके।  वही रिशांक तिवारी ने कहा कि आपके जैसे कुशल संगठक अनुभव से निश्चित ही हम जैसे हजारों युवाओं को ऊर्जा का संचार मिलेगा जिससे संगठन को और गति मिलेगी। 

इस मौके पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार जी एवं सागर जिला के अध्यक्ष निष्कर्ष दुबे जी उपस्थितरहे।


-----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

महाकाल की नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री ने की सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े की प्रशंसा

महाकाल की नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री ने की सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े की प्रशंसा 


तीनबत्ती न्यूज:  28 अक्टूबर 2025

सागर:  महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित विधानसभा स्‍तरीय सम्‍मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सागर सांसद एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। सीएम डॉ यादव ने कहा कि लता जी का सफर सरपंच से लेकर सांसद तक रहा है। महाकाल की कृपा से प्रदेश महामंत्री भी बनी। काफी मेहनत भरा सफर रहा है। 

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सीएम डॉ यादव ने की सांसद लता वानखेड़े की मंच से तारीफ : बोले ..महाकाल की कृपा से सरपंच और सांसद बनी और अब प्रदेश महामंत्री

_________

उज्‍जैन में आयोजित विधानसभा स्‍तरीय सम्‍मेलन जिसमें सागर सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. लता वानखेड़े भी शामिल हुई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाकाल बाबा की असीम कृपा से सागर की सांसद लता वानखेड़े ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छोटी सी पंचायत से की थी और महाकाल बाबा की कृपा से कठिन परिश्रम, निष्ठा व समर्पण की भावना से कार्य करते हुए विभिन्न पदों का दायित्व संभालते हुए सांसद और प्रदेश भाजपा महामंत्री के पद तक पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वानखेड़े सागर के विकास को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने सागर में उद्योग स्थापित करने का अनुरोध किया था, जिस पर राज्य सरकार ने सागर में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव करा दी। उन्होंने कहा कि सागर का औद्योगिक विकास प्रदेश के समग्र विकास का हिस्सा है और इसमें सांसद डॉ. वानखेड़े की भूमिका सराहनीय है।


उल्लेखनीय है कि सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े सागर में रोजगार और उद्योग के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि सागर में उद्योग लगने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वे हर मंच पर सागर के शैक्षणिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास की आवाज बुलंद करती रही हैं और यही उनकी राजनीति का मूल उद्देश्य भी है।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जी से मुलाकात की


सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने भोपाल पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  हेमंत खंडेलवाल जी से शिष्टाचार भेंटकर कर आभार व्‍यक्‍त किया एवं पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की कर आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

-----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

विधायक शैलेन्द्र जैन ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लंबित मामलों के निराकरण की मांग

विधायक शैलेन्द्र जैन ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लंबित मामलों के निराकरण की मांग


तीनबत्ती न्यूज: 28अक्टूबर, 2025

सागर। विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से भोपाल में भेंट कर सागर स्थित बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय तथा प्रदेश के अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

उन्होंने मंत्री श्री शुक्ला को अवगत कराया कि सागर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2010 से कार्यरत लैब टेक्नीशियन अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं, किंतु उन्हें अब तक समयमान वेतनमान, वेतनवृद्धि एवं अन्य परिणामी लाभ नहीं मिले हैं। इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इन लाभों के भुगतान के निर्देश दिए जा चुके हैं, जिनका पालन अब तक नहीं किया गया है।

विधायक जैन ने यह भी बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को स्नातकोत्तर (पी.जी.) पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद एक वर्ष की बॉन्ड अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देना अनिवार्य होता है, जिसमें उनकी नियमित उपस्थिति आवश्यक है। परंतु कई ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली उपलब्ध न होने के कारण चिकित्सकों की उपस्थिति को कॉलेज प्रशासन द्वारा मान्यता नहीं दी जा रही है, जिससे उनके मूल दस्तावेज जारी नहीं किए जा रहे हैं।

इस संदर्भ में विधायक जैन ने आग्रह किया कि ऐसी स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित उपस्थिति को वैध माना जाए, ताकि संबंधित चिकित्सकों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके। ।न्होंने उप मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि इन दोनों विषयों पर शीघ्र निर्णय लेकर न्यायालय के आदेशों एवं प्रशासनिक नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


-----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

श्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा छात्रवृत्ति बांटी गई

श्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा छात्रवृत्ति बांटी गई


तीनबत्ती न्यूज : 26 अक्टूबर ,2025

सागर: श्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा  आज छात्रवृत्ति बांटी गई कमजोर और असहाय वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। छात्रवृत्ति का वितरण  ग़ेड़ा जी मंदिर परिसर , बड़ा बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रस्ट के घनश्याम महेश्वरी, नर्मदा प्रसाद ददरया, मनोज डेंगरे संजय महेश्वरी, आलोक अग्रवाल ,आनंद कठल, डॉ अरविंद गोस्वामी ,दिनेश तिवारी ने किया। ट्रस्ट द्वारा करीब 300 बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी जाती है।

यह भी पढ़ें: Sagar: गहोई वैश्य समाज और ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न


ट्रस्ट के मनोज डेंगरे ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति बांटी जाती है। हमारी अपेक्षा है कि बच्चे छात्रवृत्ति लेकर अपना बेहतर भविष्य बनाए ताकि इस छात्रवृत्ति का सार्थक उपयोग हो सके। ट्रस्ट द्वारा  जाति  और धर्म के भेदभाव से हटकर छात्रवृत्ति बांटी जाती है।  इस मौके पर नर्मदा प्रसाद ददरया ने कहा कि आप लोग छात्रवृत्ति लेकर खूब पढ़ाई लिखाई करे और अपना और देश का विकास करे। 


ट्रस्टियों ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा  योजनाओं का संचालन जनहित मे किया जाता है।जिनके गरीब एवं असहाय वर्ग के 400 व्यक्तिओं(महिला एवं पुरूष) को 500/- की दर से प्रति माह , गरीब एवं असहाय वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति सहायता, 9 वीं से 12 वीं तक 500 रूपये प्रतिमाह, उच्च शिक्षा नानटेक्निकल हेतु 800/- प्रति माह, (आईआईआई) उच्च शिक्षा टेक्निकल हेतु 1000/- प्रतिमाह, गरीब एवं असहाय व्यक्तिओं के इलाज हेतु आर्थिक सहायता ,गरीब एवं असहाय वर्ग के व्यक्तिओं के लिए दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता गरीब एवं असहाय वर्ग की कन्याओं को शादी हेतु आर्थिक सहायता के अलावा  डेडवॉडी रखने हेतु डेडवॉडी फ्रीजर की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। 

------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

Sagar: गहोई वैश्य समाज और ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न

Sagar: गहोई वैश्य समाज और ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2025

सागर : गहोई वैश्य समाज की दो संस्थाओं श्री देव जगमोहन लाल जी पंचायती मंदिर ट्रस्ट कमेटी एवं समाज की सर्वोच्च संस्था श्री गहोई वैश्य समाज संचालक मंडल के चुनाव आज  निर्विरोध तरीके से गुजराती बाजार स्थित श्री गैड़ा जी धर्मशाला प्रांगण में  बृहत आमसभा में संपन्न हुए।  जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में सहमति जताकर संस्थाओं का गठन किया।समाज के संरक्षक और चुनाव अधिकारी  नर्मदा प्रसाद (लालजी )ददरया एवं समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने के निर्देशन में दोनों संस्थाओं में सर्वसम्मति से करीब 30 सदस्यों का निर्वाचन किया गया। 

_____________

यह भी पढ़ेंश्री देव राधा माधवलाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट, सागर द्वारा छात्रवृत्ति बांटी गई

________________

सुरेन्द्र सुहाने ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें संस्थाओं के प्रति जिम्मेवारियों के बारे में जागरूक किया। समाज द्वारा चयनित व्यक्तियों ने संपूर्ण समाज को आश्वासन दिलाया कि वह समाज को नई दिशा प्रदान कर आगे एवं बढ़ाने के लिए  कार्य करते रहेंगे। आमसभा में समाज के परिवारों  के अधिकांश सदस्यों ने सहभागी बन सामाजिक एकता का परिचय दिया। सभा के अंत में ओमप्रकाश रूसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।


संचालक मंडल के चयनित सदस्य

सुरेन्द्र सुहाने,डॉ राजेंद्र चौदा,निकेश गुप्ता,वीरेंद्र सुहाने अगरबत्ती,सुधीर  झुडेले,सचिन सिपोल्या,महेश इटोरया, मोहन रूसिया,आनंद ददरया,संजीव कठल,शरद बिस्वारी,राजेंद्र कुरेले, प्रदुम्मन छिरोल्या,अटल सरावगी,रमेश इटोरया (सहयोजन बावत्),आशीष ददरया (सहयोजन बावत्),रश्मि खरया,सृजन चंदन सुहाने |

गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट क्रमांक 11 के चयनित सदस्य

मनोज डेंगरे,एड. अनिल चौदा,आनंद कठल, प्रदीप पप्पू गुप्ता, नवीन इटोरया, नवीन बेहरे, सुनील डेंगरे, अवदेश बिलैया,विकास सेठ,संतोष झुडेले, राजेश सेठ,उमाशंकर खरया, मुकेश डेंगरे,ब्रजेन्द्र नगरिया,अनुराग बृजपुरिया सदस्य बनाए गया। 


------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

Sagar: नकली डीएपी खाद जब्त : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

Sagar: नकली डीएपी खाद जब्त : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई



तीनबत्ती न्यूज :  27 अक्टूबर 2025
सागर
: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं खुरई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई बड़ी कार्रवाई में ग्राम मुढ़िया से संदिग्ध नकली डीएपी खाद जब्त की गई। 26 अक्टूबर की रात लगभग 11ः15 बजे ग्राम मुढ़िया के एक मकान में ट्रेक्टर ट्रॉली में लदा हुआ डीएपी आरक्षक धीरेन्द्र सिंह एवं प्रधान आरक्षक मुन्नालाल राज द्वारा पकड़ा गया। गवाहों एवं अधिकारियों के समक्ष गेरेज का ताला खुलवाया गया एवं ट्रेक्टर की चाबी ली गई, जिसकी ट्रॉली में इफको कंपनी की लगभग 46 बोरी डीएपी खाद लदी हुई थी। जिसका न ही कोई बिल था। उक्त खाद को पुलिस द्वारा जब्त किया गया एवं ट्रैक्टर चालक महेन्द्र सिंह लोधी एवं राजेन्द्र अहिरवार द्वारा ट्रेक्टर को थाना खुरई शहरी लाया गया। एसएडीओ खुरई द्वारा बोरियों की गिनती कर उन पर निसान लगाया गया एवं खाद की जांच कर खाद का सैंपल लिया गया।

------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive