Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर शहर में जलकर की नई दरें लागू: सामान्य वर्ग को 200 रु और अजा के लिए 125 रुपए : व्यवसायिक और अन्य उपयोग की दरें तय: नवंबर माह से भरना होगा टैक्स

सागर शहर में जलकर की नई दरें नवंबर माह से लागू: सामान्य वर्ग को 200 रु और अजा के लिए 125 रुपए : व्यवसायिक और अन्य उपयोग की दरें तय




तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर, 2025

सागर: नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने निगम परिषद साधारण सम्मिलन दिनांक 27.09.2025  में लिये गये निर्णय के परिपालन में नगर निगम क्षेत्र के समस्त जलकर उपभोक्ताओं के लिये जलकर की दरों में 01 नवम्बर 2025 से प्रभावशील दरें लागू करने के आदेश जारी किये है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में " आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

__________

जिसमें घरेलू कनेक्शन 1/2 इंच साईज सामान्य वर्ग हेतु रू. 200/-, अनु.जा.वर्ग के लिये रू. 125/-, 3/4 इंच साईज सभी वर्गो के लिये रू. 1180/-, 1 इंच साईज रू. 2100/-, इसके अलावा व्यवसायिक नल कनेक्शन सभी वर्गो के लिये 1/2 इंच साईज रू. 1050/-, 3/4 इंच साईज रू. 2360/-, 01 इंच साईज रू. 4200/- एवं बल्क सप्लायी रू. 15/- प्रति हजार लीटर। उपरोक्त दरों में प्रत्येक 2 वर्ष में 5 प्रतिशत की जलकर की वृध्दि की जावेगी। 

निगमायुक्त ने आदेश में जलप्रदाय शाखा एवं राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये है कि निगम परिषद में लिये गये निर्णय अनुसार 1 नवम्बर 2025 से बढ़ी हुई दरों अनुसार बिल जारी कर वसूली की जावे तथा मांग पंजी में मांग संशोधित की जावे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

डॉ गौर विवि: इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डॉ गौर विवि: इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन 


तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर,2025

सागर । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल एवं एआईसीटीई के तत्वावधान में आयोजित स्मार्ट  इंडिया हैकथॉन 2025 में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की टीम “Disaster X” का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन हुआ है । इस टीम में अखलेश अहिरवार, कृष्णा कुमार साहू, ओम कुमार, प्रिंस, शान चौबे एवं रिया झा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंडा गौर विवि: इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई इतिहास से जुड़े विषयों पर केंद्रित प्रदर्शनी : भारी संख्या में देखने आए छात्र छात्राएं और नागरिक गण

संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने इस उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। ज्ञात हो कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 में देशभर के विभिन्न संस्थानों के 13,91,884 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से नवाचारपूर्ण समाधान प्रस्तुत करने वाली चुनिंदा टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है । छात्रों की इस उपलब्धि पर डॉ. अभिषेक बंसल (कोऑर्डिनेटर, प्लेसमेंट एवं स्टार्टअप सेल) एवं डॉ. पी. एस. सिंह सहित संस्थान के शिक्षकगण सतीश चौरसिया, डॉ. बीरेश गुप्ता, डॉ. संध्या पाठक, ऋचा जैन, शिवम् भल्ला, शिखर पुरोहित, विवेक भार्गव, आकृति जैन, डॉ. मुनेश्वर, दिलीप पवार, नंदिनी जैन, माधवी कोरी, कमलेश राठौर, दीक्षा जैन, एवं डॉ. शैरी नाशिर  ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दी ।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR : स्कूलों में मिले शिक्षक गैरहाजिर , कटा एक दिन का वेतन : प्राचार्यों को दिया नोटिस ▪️शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो - कलेक्टर

SAGAR : स्कूलों में मिले शिक्षक गैरहाजिर , कटा एक दिन का वेतन : प्राचार्यों को दिया नोटिस

▪️शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो :  कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर 2025

सागर: जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शासकीय विद्यालयों में  शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए। इसी प्रकार  शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। इसी परीपेक्ष्य में जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सागर श्री अरविंद जैन द्वारा बंडा विकासखंड के  भेड़ाखास, चौका, भडराना, गड़र  एवं  छापरी का औचक निरीक्षण किया गया।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________




एकीकृत शासकीय हाईस्कूल भेड़ाखास विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री आर.डी. अहिरवार प्राथमिक शिक्षक, श्री मयंक जैन अतिथि शिक्षक, श्री शनि जैन अतिथि शिक्षक एवं श्रीमती रानी द्विवेदी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। एवं अतिथि शिक्षक की उपस्थिति पंजी में दिनांक 10,11,12 नवम्बर 2025 के हस्ताक्षर नहीं पाये जाने तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के उपस्थित न पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य श्री हरगोविंद रावत माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।



एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला चौका विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री आशीष कुमार जैन प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री रचना गौढ़ प्राथमिक शिक्षक, श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक, श्री श्रवण कुमार मिश्रा प्राथमिक शिक्षक एवं श्री नीरज अहिरवार अतिथि शिक्षक्त अनुपस्थित पाये गये एवं विद्यालय के मुख्य द्वार पर दरवाजा न होने से पशु विचरण करते पाये गये, विद्यालय में छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।


एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भडराना विकासखंड बंडा - निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री संजय उपाध्याय माध्यमिक शिक्षक के उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये अतः कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं श्री महेन्द्र कुमार जैन अवकाश पर पाये गये।



एकीकृत शासकीय हाईस्कूल गड़र विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया किंतु-विद्यालय में साफ सफाई न पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात गुप्ता माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

शासकीय हाईस्कूल छापरी विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया एवं श्रीमती रेखा साहू माध्यमिक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर पाई गई।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

यूनिटी मार्च: हाथों में तिरंगा थाम कर चले सांसद, विधायक,जिला अध्यक्ष : महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण: झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

यूनिटी मार्च: हाथों में तिरंगा थाम कर चले सांसद, विधायक,जिला अध्यक्ष :  महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण:  झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश


तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर,2025

सागर। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे सरदार @150 अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सागर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ.लता वानखेड़े जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी विधायक शैलेंद्र जैन ,महापौर संगीता तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार अभियान टोली की जिला संयोजक मनीष चौबे ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन के साथी मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________

सांसद एवं प्रदेशमहामंत्री डॉ.लता वानखेड़े ने कहा किउन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मनडाविया जी के नेतृत्व में पूरे देश में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। उसी श्रृंखला में यह एकता यात्रा निकाली जा रही है, जो भारत की अखंडता और एकता को समर्पित एक यज्ञ है। विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि आज भारत जिस एकता और अखंडता के अद्भुत स्वरूप में विश्व के सामने खड़ा है, उसका श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, कुशल नेतृत्व और अदम्य साहस के बल पर देशी रियासतों एवं विभिन्न प्रांतों को भारत गणराज्य में सम्मिलित कर राष्ट्र की मजबूत नींव रखी।जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा सरदार पटेल का जीवन कर्तव्य, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। वे केवल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री ही नहीं,बल्कि आधुनिक भारत के वास्तुकार थे। उन्होंने प्रशासनिक कुशलता और दृढ़ नेतृत्व से भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी। कार्यक्रम में महापौर संगीता तिवारी ने सभी को स्वदेशी संकल्प दिलाया। 



जगह जगह स्वागत हुआ यात्रा का

सिविल लाईन स्थित स्वामी विवेकान्द जी की प्रतिमा से प्रारम्भ हुए यूनिटी मार्च में युवाओं, विद्यार्थियों,माय भारत वॉलंटियर्स, खिलाड़ी,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवी, स्काउट्स-गाइड्स तथा गणमान्य नागरिक के साथ हाथ तिरंगा थामकर सांसद , जिला अध्यक्ष  विधायक महापौर आदि शामिल रहें। लगभग 9 किलोमीटर के इस यूनिटी मार्च का जगह जगह नगरवासियों सामाजिक संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यूनिटी मार्च मार्ग पर स्थापित  महापुरुषों की प्रतिमाओं पर नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व पं.दीनदयाल चौक पर झाडू लगाकर स्वछता का सन्देश दिया। चकराघाट स्थित गंगा आरती स्थल पर यूनिट मार्च को विश्राम दिया गया जहां स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्यओं की प्रस्तुति दी गई।भगवान चौरहा पर सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और कबूला पुल चौराहे पर फल वितरण किया गया।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम में बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण कबीर पंथी जिला उपाध्यक्ष जगनाथ गुरैया,लक्ष्मण सिंह, रामेश्वर नामदेव चैन से ठाकुर जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,जिला मंत्री सुषमा यादव,जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल डॉ.अनिल तिवारी,हरिराम सिंह,सर्वजीत सिंह, तृप्ति सिंह, अर्पित पांडे  अमित वैसाखिया,नीरज यादव,नीलम अहिरवार,विक्रम सोनी,रीतेश तिवारी,आशुतोष बजाज,आशालता शिलाकरी सुनीता रैकवार प्रमिला मौर्य,कविता लरिया,नेहा जैन सतीश जैन बबलू कमानी देवेंद्र अहिरवार सुमित यादव अभिमन्यु सोनी राहुल नामदेव निखिल अहिरवार रवि ठाकुर चिराग सबलोक चेतराम अहिरवार अंकित विश्वकर्मा अमित भट्ट उपस्तिथ रहें।


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विवि: इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई इतिहास से जुड़े विषयों पर केंद्रित प्रदर्शनी : भारी संख्या में देखने आए छात्र छात्राएं और नागरिक गण

डा गौर विवि: इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई इतिहास से जुड़े विषयों पर केंद्रित प्रदर्शनी : भारी संख्या में देखने आए छात्र छात्राएं और नागरिक गण 


तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर ,2025

सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग मे अध्यनरत् छात्र छात्राओं द्वारा एक एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया। आकर्षण का केंद्र बनी इस प्रदर्शनी को देखने छात्र छात्राओं और नागरिक गण भी पहुंचे और सराहा।

_____________

प्रदर्शनी की फोटो देखने क्लिक करे

फोटो फीचर: डॉ. हरीसिंह गौर विवि के इतिहास विभाग मे अध्यनरत् छात्र छात्राओं ने लगाई प्रदर्शनी इतिहास से जुड़े विषयों की

________________


जिसके केन्द्र में इतिहास की विषयवस्तु, ऐतिहासिक महापुरूष, युगों को विभाजित करने वाली घटनायें / विचारधारायें थीं। छात्रों ने सिंधु घाटी सभ्यता, गुप्तकाल का वैभव, सांची स्तूप की भव्यता, खजुराहो के कंदरिया महादेव मंदिर, शिक्षा के केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय, दक्षिण के चोल साम्राज्य, दिल्ली सल्तनत, मुगलकाल के स्थापत्य एवं शिल्प, हल्दीघाटी का युद्ध, गांधी के आश्रमों का, भारत विभाजन की विभीषिका, 1857 की क्रांति, चंद्रयान 3 का सफल प्रक्षेपण जैसे अनेक प्रतीकों का जीवंत प्रतिरूपण 45 टेबिलों पर चार हॉल मे किया गया।



 सुबह से ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं, शोध छात्रों, शिक्षिकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं छात्रों के अभिभावकों, नगर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति निरंतर बनी रही।




विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय.एस. ठाकुर, सागर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह एवं सागर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने एग्जीबिशन का विधिवत् रिबिन काटकर औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार एग्जीबिशन के संयोजक डॉ. पंकज सिंह, प्रो. बी. के. श्रीवास्तव, डॉ. संजय बरोलिया एवं शोध छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा अवलोकन के अवसर पर जीवंत प्रतिरूपण की व्याख्या एवं सारतत्व की छात्रों द्वारा प्रस्तुती दी गई। 

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________






इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों की इस रचनाधर्मिता एवं ऐतिहासिक घटनाओं को चित्रों एवं नमूनों (मॉडलों) की आत्मीय सराहना कर प्रोत्साहित किया। पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि इस एग्जीबिशन ने छात्रों के बीच प्रतिभाओं को उभारने और पहचान बनाने का अवसर प्रदान किया है छात्रों ने बड़ी ही खूबसूरती से हजारों ऐतिहासिक ग्रंथों की गाथाओं को एक मॉडल में उकेर दिया है जो कि अत्यंत सराहनीय है। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने भी प्रदर्शनी के अवलोकलन उपरांत छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप कहा कि देश आपकी ओर देख रहा है आप देश का भविष्य हैं जितने करीने से आपने अपने जटिल से जटिल ऐतिहासिक विषयों को मॉडलों में प्रदर्शित किया है ऐसी ही प्रतिभा की आवश्यकता आज देश और समाज को है। 

यह भी पढ़ेंनाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए

इस आयोजन को व्यवस्थित एवं नियंत्रित रखने मे इतिहास विभाग के शोधार्थियों आशु अहिरवार, अदिति बुंदेला, पल्लवी सिंह, दीपा अहिरवार, अखलेश सेन, अभिलाषा राजपूत, निधि सोनी, भूपेंद्र अहिरवार, विजय प्रकाश, अभय चौहान, अतुल सिंह चंदेल, करूणा राजपूत, प्रविण्या श्रीवास्तव, शिवानी प्रजापति, संजना सिंह, श्रावस्ती मिश्रा, शुभम राज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive