Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएं : कमिश्नर ▪️राहत राशि वितरण में गड़बड़ी: पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर को नोटिस

अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराएं : कमिश्नर

▪️राहत राशि वितरण में गड़बड़ी:  पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज:  02 दिसम्बर 2025

सागर: कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि के वितरण में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं हो। अत्याचार पीड़ितों को सहजता से राहत राशि उपलब्ध हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने सागर जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के अत्याचार पीड़ितों के राहत राशि वितरण में अनियमितता पाए जाने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने प्रभारी उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर संभाग को निर्देश दिए हैं कि वह जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की सतत समीक्षा करें तथा योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।

धरती आबा और आदि कर्मयोगी योजनाओं की प्रगति की जिलेवार समीक्षा

बैठक में धरती आबा और आदि कर्मयोगी योजनाओं की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में आदि कर्मयोगी योजना और धरती आबा योजना का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और इन दोनों योजनाओं का लाभ जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों को राहत राशि वितरण के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के 31 प्रकरणों में राहत राशि का वितरण किन कराणों से नहीं हुआ इस संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी से मुझे अवगत कराएं, आगामी 3 दिवसों में अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण कराएं अन्यथा जवाबदेह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कमिश्नर द्वारा बस्ती विकास योजना के कार्यों की भी जिलेवार समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि बस्ती विकास योजना के कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। कमिश्नर ने दमोह और पन्ना जिले में बस्ती विकास के कार्य अपूर्ण रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा बस्ती विकास के निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में कमिश्नर ने आदि सेवा केन्द्र निर्माण की जिलेवार समीक्षा की तथा सागर संभाग में आदि सेवा केन्द्रों के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि सेवा केन्द्रों का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। बैठक में कमिश्नर द्वारा सांदीपनि स्कूल भवनों के निर्माण की जिलेवार समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सांदीपनि स्कूल भवनों का निर्माण तेजी से गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराएं।


बैठक में कमिश्नर ने निशुल्क साइकिल वितरण योजना की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के शत प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं को आगामी 15 दिवसों में साईकिलों को वितरण सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कमिश्नर ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजनाएं शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजनाएं हैं, इन दोनों योजनाओं का सागर संभाग में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिभा किरण योजना और गांव की बेटी योजना का लाभ अध्ययनरत छात्राओं को मिलना चाहिए।

बैठक में कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराएं। बैठक में कमिश्नर ने वन अधिकार पत्रों के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की बैठक में जनजातीय कार्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सागर की रुचि पाल ने राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता में दिलाया मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान

सागर की  रुचि पाल ने राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता में दिलाया मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान

तीनबत्ती न्यूज:  02 दिसम्बर 2025

सागर: उज्जैन में 24 से 28 नवम्बर 2025 तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंभ प्रतियोगिता में शाहगढ़ की होनहार बेटी कु. रुचि पाल (कक्षा 9वीं, एक्सीलेंस स्कूल शाहगढ़) ने विलुप्तप्रायः खेल मलखंभ में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश की टीम की ओर से खेलते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

रुचि पाल पुत्री श्री बालकिशन पाल ने अभिनव विद्यामंदिर शाहगढ़ में संचालित मां दुर्गा शक्ति व्यायाम शाला के छोटे से ग्राउंड में वर्षों तक कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास किया। मलखंभ एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहित भल्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं बहन पूजा पाल के साथ दिन-रात रियाज़ के दम पर रुचि ने पूरे भारत वर्ष में स्वर्ण पदक जीतकर शाहगढ़ सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

आज अभिनव विद्यामंदिर शाहगढ़ में रुचि पाल के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगढ़ एसडीएम श्री नवीन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार श्री जी.सी. राय ने रुचि पाल को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर एसडीएम श्री नवीन सिंह ने कहा कि रुचि पाल ने साबित कर दिया कि यदि सही मार्गदर्शन और मेहनत हो तो छोटे कस्बे की बेटियां भी देश में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने मलखंभ जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। स्कूल प्राचार्य, मां दुर्गा शक्ति व्यायाम शाला के प्रशिक्षक मोहित भल्ला, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने रुचि पाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

इस वर्ष पुनः होगा सागर शहर गुलाबमय, बड़े धूमधाम से होगा श्रीगुलाब बाबा मंदिर सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंम

इस वर्ष पुनः होगा सागर शहर गुलाबमय, बड़े धूमधाम से होगा श्रीगुलाब बाबा मंदिर सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंम



तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2025

सागर :  हिंदु सनातनी धर्म परमपरा के अनुसार, बुंदेलखण्ड के अति भव्य एव सुंदर मंदिरों में से एक एवं देशभर के श्री गुलाब बाबा भक्तों के श्रृद्धा का केन्द्र श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर के 18वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिहगढ़ (दमोह) से हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पेदल पैदल एव वाहनों द्वारा आई "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा" के बहेरिया तिगड्डा, सागर से 3 दिसम्बर 2025 दिन बुधवार सुबह 10:30 बजे विशाल शोभायात्रा के रूप में श्री गुलाब बाबा मंदिर में "श्री गुलाब शक्तिपीठ' पर चरण पादुका स्थापना के साथ होगा।

-----------------

वीडियो देखने क्लिक करे

श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 18 वे वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन की यात्रा

----------------



03 दिसंबर को आएगी सागर पालकी यात्रा

श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन प्रमुख किरण पारासरे एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस वर्ष 18वे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 30 नवम्बर को नरसिहगढ़ (दमोह) में विशाल भंखरा एवं 1 दिसम्बर यह को यह चरण पादुका पालिकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था. जो पैदल पैदल सैकड़ों भक्तों के साथ दमोह शहर में भ्रमण करती हुई आकर बांसा तारोखा स्थित श्री गुलाब बाबा मंदिर के 12वें वार्षिक उत्सव में विश्राम करती हुई. 2 दिसम्बर की शाम को सागर में बहेरिया तिगड्डा पर होटल दीपाली के सामने श्री गुलाबबाबा भूमि पर विश्राम कर 3 दिसम्बर को वहां से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ब्रड्वय होती हुई श्री गुलाब बाबा मंदिर में आयेगी।


वास्तु कला से बने है मंदिर 

ज्ञात हो कि लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर के अंदर अति भव्य, अत्यंत सुंदर पारम्परिक पच्चीकारी से युक्त मकराना, वंशी धौलपुर राजस्थान के लाल एवं सफेद पत्थरों से निर्मित एवं अंदर काँच के आकर्षक कारीगरी से 13 देवी देवताओं के मंदिरों में श्री गुलाब बाबा राधा कृष्ण मंदिर (श्री हरीहर मंदिर), त्रि-महाशक्ति मंदिर एवं श्री दुर्गा सप्तशति यंत्र, श्री शिरडी साई नाथ मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी में विशालकाय श्री हनुमानजी, श्री सिद्धी विनायक बड़े गणेशजी मंदिर, श्री रामदरबार मंदिर, श्री शिवपार्वती दरबार, श्री शेगांव गजानन महाराज मंदिर, श्री दत्त मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर, मीराबाई मंदिर एवं अति विशाल काले पत्थर के निर्मित शिवलिंग एवं नंदी अपने आप में चमत्कारिक है। श्री गुलाब बाबा मंदिर को वार्षिक उत्सव हेतु इस वर्ष अत्याधुनिक विद्युत सजावट एवं फूलों मुंबई से बुलाये सजावटकर्ता द्वारा सजाया गया है।




भक्तों की टीम संभाल रही है व्यवस्थाएं

मंदिर के अध्यक्ष डॉ. भरत आनद वाखले ने बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र से करीब 1000 भक्त आ रहे है, आंध्रप्रदेश, यू.पी. दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण बुदेलखाण्ड के भक्त शामिल होगे, जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ लगभग 100 भक्तों की टीम सभी व्यवस्थायें संभाल रही है, साथ ही प्रतिदिन के भंडारे (प्रसादी) के साथ 5 दिसम्बर के विशाल महाप्रसादी के साथ हजारों लोगों के लिए भडारे के निर्माण हेतु करीब 50 रसोइयों एवं उनके सहयोगीओं को महाराष्ट्र के मालेगांव से बुलाया है।



आकर्षण का केंद्र बनेगी झाकियां

मंदिर व्यवस्थापक सहयोगी प्रमेद्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वार्षिक उत्सव हेतु सागर नगर में "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा शोभायात्रा" अपने पारम्परिक मार्ग से निकलेगी जिसमे लड़कियों की लेझम दल, श्री राधाकृष्ण की नृत्यमय चलित झांकी, श्री महाकाल डमरू दल, श्री महाकाल झांकी, ग्रामीण भजन मंडलिया, नृत्यकार आदि के साथ देशभर के भक्तों का काफिला होगा। गौरमूर्ति पर देश में सौहार्द, प्रेम, शांति हेतु इस संपूर्ण यात्रा मंडल द्वारा सामूहिक रूप से खाड़े होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। रात्रि में आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के शिक्षकों, कलाकारों, विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति गुलाब बाबा मंदिर के अंदर बने विशालकाय गुलाब मंच पर होगी।


श्री गुलाब बाबा मंदिर बांसा तारकोड़ा, दमोह के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा जो सुबह 11:32 से रात्रि 8:32 तक चलेगा एवं सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक बुंदेलखाण्ड के बुदेली गायकों एवं मंडलियों द्वारा श्री गुलाब मंच पर "बुंदेली लोकरंग उत्सव" के तहत धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां होगी। पश्चात शाम को श्री राधे राधे संकीर्तन मंडल की प्रस्तुति होगी, पश्चात बुंदेली लोक गायक विजय ठाकुर पडरिया की प्रस्तुति पश्चात अर्द्ध रात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर स्थित श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर में लाया जावेगा जहां आरती पश्चात वार्षिक उत्सव का समापन होगा।



ये संभाल रहे है व्यवस्थाएं

सपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में ट्रस्टी श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेडा, श्री जयंत पारासरे, श्री किरण परासरे (मामाजी) एवं भक्त डॉ. हरीशंकर साहू, बॅ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के. एल नेमा, अलचंद पटेल (लम्बरदार), जसवंत सिंह ठाकुर (जस), डॉ. आर डी नन्होरिया, खें. अजय विश्वकर्मा, डॉ. रामू विश्वकर्मा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. शिवराम आठ्या, श्री बी एन सोनी, डॉ. पंकज तिवारी (यूनिवसिटी), डॉ. तरूण बोन्या, डॉ. श्याम चौबे, डॉ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, रविशंकर खाटीक, नीलेश शर्मा, राजू गंगवानी, दिनेश तंतवाय, लकी सराफ, गुड्डू मोटवानी, मनोज बोन्या, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, सुंदरलाल करेले, संतोष करेले, कैलाश साहू, अखलेश जैन, सुनील सानी, पवन (गोलू) विश्वकर्मा, गणेश शर्मा, मनोज दुबे, चंदु घोषी श्री गुलाब बाबा मंदिर कार्यालय के पं विकास मिश्रा, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटेल, गोपाल कोलते, नीलेश अवस्थी, गोलू आठ्या, बालाजी पाङरे, माधव पाटिल, जसमन मार्टिन (मुंबई), प्रकाश नेमा के साथ दमोह के भक्त श्री महेन्द्र सोनी, अरूण सोनी, संदीप सराफ, मदनगोपाल पाराशर, संजीव सराफ असाटी, धनीराम पटैल, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, हरीकिशन विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा, राजेन्द्र विदोल्या सरपंच नरसिंहगढ़, मनोहर असाटी, गुड्डू सोनकिया (बटियागढ़), विट्टन प्रजापति जबेरा, अतुल सोनी, अनुराग सोनी, दीपेश नामदेव, गुड्डा मेहता, राजेश गुप्ता, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखखले, सविता सोनी, सीमा तिवारी, क्षिप्रा सराफ, रमा पाराशर, निर्मला मराठा, ऊषा सोनकिया, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, हेमलता चौरसिया, अनिता आठ्या, ज्योति शर्मा, रेखा मनीष सोनी, मेधा भोजक आदि व्यवस्था संभाल रहे है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पूर्वमंत्री, गांधीवादी नेता स्व विठ्ठलभाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का निधन

पूर्वमंत्री, गांधीवादी नेता स्व विठ्ठलभाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का निधन


तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर, 2025

सागर: पूर्व  कांग्रेस मंत्री और गांधीवादी नेता ,गीतकार स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का दुखद निधन हो गया। 87 वर्षीय श्रीमती कमला बेन पटेल का आज 01 दिसंबर, 2025 की शाम को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 02 दिसंबर, 2025 को शाम 05 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम में होगा। उनकी अंतिम यात्रा राधेश्याम भवन, भगवानगंज से निकलेगी। श्रीमती कमलाबेन अपने पीछे भरपूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन से शोक की लहर फैल गई।

स्व पटेल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में हुआ था सम्मान : सार्वजनिक कार्यक्रम की आखिरी तस्वीरें






स्व विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिश्ठान इंदौर एवं सागर के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद..." के अवसर पर स्वर्गीय श्री विठ्ठल भाई पटेल की धर्म पत्नी श्रीमती कमला बेन पटेल का अतिथियों ने मंच से उतरकर सामान किया था। सम्मान करते समय मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, ललित अग्रवाल इंदौर, न्यायाधीश श्री गोविल, गायक साईं राम अय्यर आदि मौजूद थे। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने फिर बाजी मारी : 97.89 वेटेज स्कोर के साथ "ए"ग्रेड प्राप्त किया

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने फिर बाजी मारी : 97.89  वेटेज स्कोर के साथ "ए"ग्रेड प्राप्त किया


तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर,2025

सागर:  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने 6 वीं बार 97.89 वेटेज स्कोर के साथ "ए" प्राप्त कर मध्यप्रदेश की 16 नगरीय निकायों में कीर्तिमान स्थापित किया है ।

 उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रतिमाह प्रदेश की 16 नगर निगमों की सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण प्रक्रिया का आंकलन किया जाता है। इस आंकलन में सागर नगर निगम ने माह नवम्बर की शिकायतों के निराकरण में 97.89% अंक प्राप्त कर प्रदेश में  पुनः "ए" ग्रेड प्राप्त किया है। 

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में नगर निगम के इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि प्राप्त हुई है कि छठवी बार एक ग्रेड प्राप्त हुआ है ।

निगमायुक्त द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के कारण यह उपलब्धि प्राप्त हुई

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों  की निराकरण प्रक्रिया की प्रतिमाह नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है तथा संबंधित विभागों में नागरिकों की शिकायतों का समय सीमा में  संतोषजनक समाधान कराया जा रहा है। निगमायुक्त के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि सागर नगर निगम ने  प्रदेश में अपनी पहचान को और अधिक मजबूत करते हुए नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित करते हुए मध्यप्रदेश की नगरीय निकायों में छठवीं बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का उदाहरण पेश किया है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त  श्री संकेत भोंडवे ने निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री को पत्र भेजकर किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए आगामी समय में इसी प्रकार कार्य करने की आशा व्यक्त की है।

नगर निगम आयुक्त ने नगर निगम के सभी अधिकारियों, इंजीनियर्स व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि नागरिकों की समस्याओं का स्थल पर पहुंचकर उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के कारण नगर निगम ने छठवीं बार प्रदेश की 16 नगरीय निकायों में "ए" ग्रेड प्राप्त किया है।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive