Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में बढ़ते अपराधों नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

सागर में बढ़ते अपराधों  नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा की ओर से विगत दिनों सागर जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर डीआईजी सागर को ज्ञापन सोपा गया है । ज्ञापन पूर्व अपने संबोधन में रघु ठाकुर ने कहा कि आज पुलिस और अपराधियों का गठ जोड़ होने से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा है।  विगत दिनों विजय टॉकीज चौराहे के पास आमजन रहा गिरो और नागरिकों के साथ कई लोगों ने खुलेआम कटर छुरा बाजी की घटना की कई दुकानों के मकान के कांच फोड़े और लोगों को भयाक्रांत किया । यदि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होती तो सागर बंद किया जाएगा। 




इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील जैन पूर्व विधायक, एडवोकेट अंकलेश्व दुबे,  सुरेंद्र सुहाने , प्रभात जैन प्रदीप गुप्ता राकेश राय , प्रभात जैन ,चैतन्य पांडे ,पप्पू तिवारी शिवसेना , विजय साहू ,पंकज सिंघई , सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कमलेश जैन , हर्षवर्धन सिंह ,पदम जैन , विभव जैन भारत कुशवाहा विनोद तिवारी नितिन पचौरी संजय व्यास राजीव जैन विनीत जैन टाली वाले महेश अहिरवार टीकाराम दीवान रूप सिंह जाटव आनंद रोहित कुंदन विश्वकर्मा विवेक जैन राजीव जैन शहर भा ज पा,कांग्रेस और अन्य दलों के सैकड़ो लोग नागरिक गण शामिल थे।




Share:

फिल्मी दुनिया में सागर से अनेक कलाकार जुड़े लेकिन फिल्म की सागर में शूटिंग होना नईं शुरुआत : रघु ठाकुर ▪️आचरण मिलन स्टेशन की फिल्म " मायरा " का मुहूर्त हुआ

फिल्मी दुनिया में सागर से अनेक कलाकार जुड़े लेकिन फिल्म की सागर में शूटिंग होना नईं शुरुआत : रघु ठाकुर

▪️आचरण फिल्म स्टेशन की फिल्म " मायरा " का मुहूर्त हुआ 


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर: सागर में निमित होने वाली हॉरर फिल्म मायरा का मुहूर्त शॉट आज एक कार्यक्रम में हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ सिनेमा जगत व सागर के कलाकार शामिल हुए। इस मौके पर फिल्म का टाइटिल संग भी लांच हुआ। फिल्म मायरा के मुहूर्त का शुभारंभ दीप प्रजल्लवन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने कहा कि श सुनील जैन और निधि जैन का यह प्रयास सागर का पहला प्रयास है सागर के बहुत से मित्र लोग ने जाकर मुंबई में अपना अभिनय क्षेत्र में स्थान बनाया है परंतु अभी तक सागर में कोई फिल्म नहीं बनाई गई थी अब आचरण फिल्म स्टेशन के माध्यम से जो प्रयास और शुरुआत की गई है यह बुंदेलखंड की प्रतिभाओ को अवसर देगी और फिल्म के क्षेत्र में सागर का स्थान शीर्ष  पर ले जाएगी।  मायरा फिल्म का जो मुहूर्त आज किया गया है यह जर्नी टू डेथ यह मृत्यु की यात्रा पर बनी हुई फिल्म है। 

इसके डायरेक्टर श्री ताहिर हुसैन इसके नायक श्री राहुल सिंह और हीरोइन  पूजा  राणा है यह प्रतिष्ठित कलाकार है। जिनके नाम की चर्चा न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में होती है यह फिल्म बुंदेलखंड के ऐतिहासिक स्थलों को सामने लाएगा धमोनी गढ़पेरा आदि के पुराने किलों और महलों को स्थान मिलेगा और यह पर्यटन क्षेत्र के लिए भी उपयोगी साबित होंगे मध्य प्रदेश सरकार को चाहिए इस फिल्म को विशेष अनुदान देवे ताकि इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को व्यापार और काम मिलेगा।  सरकार को भी टैक्स के रूप में काफी राशि मिलेगी।  उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए सभी कलाकारों को  और सुनील जैन को कहा कि हम सब आशा करते हैं कि किसी दिन आपका भी नाम उसी प्रकार हो जिस प्रकार मुंबई के फ़िल्म निर्माताओ का हुआ है।


इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर के ताहिर ने फिल्म में अपनी भूमिका की जानकारी दी और बताया कि बुंदेली बोली को प्रमोट करना भी इसके पीछे लक्ष्य है। जल्दी ही रिलीज की तारीख की घोषणा होगी। कई फिल्मी और एंकरिंग अवार्ड पाने वाले और फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल सिंह ने फिल्म में कलाकारों के बारे में बताया और कहा कि सागर में एक नई राह की शुरुआत हो रही है। फिल्म की हीरोइन पूजा राणा ने कहा कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला इसके लिए ताहिर सर की आभारी हूँ। फिल्मी दुनिया में प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।




इस फिल्म के निर्माता और आचरण फिल्म स्टेशन के प्रमुख सुनील जैन ने कहां की हमने बड़े विश्वास के साथ ऐसा अभियान को शुरू किया है इसके निर्देशक कलाकार प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं सागर के लोगों का हमें आशीर्वाद चाहिए ताकि सागर का नाम जो अभी तक अभिनय के क्षेत्र में तो था अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कीर्तिमान स्थापित कर सके संचालन राजेश पंडित ने किया और आभार श्रीमती निधि सुनील जैन ने माना। कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े शिवानी, वैशाली , अंजना, राजू कांबले, सिया सबलोक आदि और यूनिट मौजूद रही। 



ये रहे शामिल 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में सुरेंद्र सुहाने श्रीमती सुलोचना मलैया संजना झा, निकिता पिंपलापुरे मीनाक्षी जैन, रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता अंकलेश्वर दुबे महेश जाटव प्रफुल्ल चौधरी अविनाश जैन , प्रशांत समेया , मुकुल पुरोहित विजय साहू,  राजा सेन , अविनाश जैन,  सिंटू कटारे भव्य जैन दीप्ति जैन कपिल श्रीवास विकास श्रीवास्तव संजय व्यास मिथुन ज्योति रविंद्र दुबे काका आनंद ददरिया,  गौरव पचोरी गोपाल पचौरी , राम गोपाल यादव नितिन पचौरी लालू कपूर सहित शहर पत्रकार बंधु और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 



Share:

जैन हाई स्कूल के 1972 से 77 बैच के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित : विधायक व पूर्व छात्र बृज बिहारी पटेरिया ने 5 लाख की राशि देने की घोषणा की

जैन हाई स्कूल के 1972 से 77 बैच के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित : विधायक व पूर्व छात्र बृज बिहारी पटेरिया ने 5 लाख की राशि देने की घोषणा की


तीनबत्ती न्यूज: 14 दिसंबर, 2025

सागर: वर्ष 1972 से 1977 में जैन हाई सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत छात्रों का मिलन समारोह जैन स्कूल में आयोजित किया गया। वयोवृद्ध गुरु एम एल जैन और ओ पी रिछारिया का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जैन स्कूल के सचिव  के के सराफ प्राचार्य  रजनीश जैन,  पवन जैन ने पूर्व छात्रों और गुरुओं का  स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। श्री राजीव जैन ने स्कूल का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया।

__________

सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

संस्मरण सुनाए तो किसी ने कविता

बेच के पूर्व छात्र और विधायक देवरी बृजबिहारी पटेरिया ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए संस्मरण सुनाए। राजेश नामदेव ने सुंदर कविता सुनाई। श्री पटेरिया ने स्कूल को 5 लाख की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। दोनों गुरु श्री एम एल जैन और श्री ओ पी रिछारिया ने आशीर्वचन दिए। सभी पूर्व छात्रों ने स्कूल में निर्माण कार्य हेतु 51000 की नगद राशि प्राचार्य  रजनीश जैन को भेंट की। 

यह भी पढ़ेंSAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

देशभर से और पूर्व छात्र

इस कार्यक्रम में भोपाल से कैलाश श्रीवास्तव, शिव नारायण तिवारी, अनिल द्विवेदी,रायपुर से राजेश तिवारी, औरंगाबाद से निशीथ श्रीवास्तव, इंदौर से संजीव दीवान,जबलपुर से अरविंद चौबे सागर से यशवंत सिंह राजपूत, डॉ राजेश जैन, रमाकांत मिश्रा, रमेश चौरसिया, श्याम मनोहर तिवारी, कमल सोधिया, चक्रेश जैन, भुवनेंद्र जैन, सोमेंद्र शुक्ला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा राजेश चौबे राजेश नामदेव, संतोष माधवानी, अजय सराफ, राकेश जैन साथ में श कमल जैन जर्दा, नेवेंद्र बजाज, संतोष जैन अपनी अपनी धर्मपत्नियों सहित उपस्थित रहे।स्थानीय रूप से  रमेश चौरसिया का अविस्मरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन के के सराफ और  रमाकांत मिश्रा ने किया। आभार संस्था के उपाध्यक्ष  राजीव जैन ने किया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar News : बदमाशों का उपद्रव : पीड़ित परिवार से मिले समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर : 15 दिसंबर को आई जी को देंगे ज्ञापन ▪️पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

Sagar News : बदमाशों का उपद्रव : पीड़ित परिवार से मिले समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर : 15 दिसंबर को आई जी को देंगे ज्ञापन

▪️पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज: 14 दिसंबर ,2025

सागर : संभागीय मुख्यालय सागर पर शनिवार की रात को कटरा से विजय टाकीज माता मढिया के बीच आधा दर्जन बदमाशों द्वारा चाकूबाजी और कटर बाजी से दहशत फैलानी और तोड़फोड़ की घटना से जनता में नाराजगी बनी है। आज रविवार को समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले सहित अनेक लोग पीड़ित परिवार से मिलें । स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ते अपराधों के खिलाफ नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में 15 दिसंबर को आईजी को ज्ञापन देने और धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

__________

सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________


यह हुआ था

13 दिसबर 2025 शनिवार को माता मढ़िया तिराहा पर रात्रि में 8.30 बजे कटरबाज गैंग बदमाशों  ने आतंक फैला कर लोगों के ऊपर घातक हमले किये। विवेक जैन की दुकान तोड दी चाकुओं से कॉच तोड़ दिया एवं जान से मारने की धमकी दी एवं आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की । राह चलते हुये राहगीरों पर भी हमला किया। आटो रिक्शों में तोडफोड़ की मोटर साईकिल पर जा रहे लोगों पर हमला किया महिलायें एवं बच्चों पर भी हमला किया। 

यह भी पढ़ेंSAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

पापुलर दुबैको परिवार के बेटे दीपक जैन पिता श्री रमेश जैन पर चाकुओं से हमला किया। जब पीडित पक्ष के लोग कोतवाली पहुँचे तो कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। और क्षेत्र को हवाला देकर गुमराह करते रहे। यह हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है। 

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: बदमाशों के आतंक से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

__________

15 दिसंबर को ज्ञापन

सोमवार को आई.जी आफिस के सामने ठीक 3 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे। सागर शहर में खुलेआम दारू, गांजा, एवं मेडीकल स्टोर पर नशे की गोली बिक रही है इनको  रोकने औरअपराधियों को शीघ्र गिरफतार करने आदि को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा 

प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भाजपा जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, राकेश राय पूर्व पार्षद, कांग्रेस नेता  रामकुमार पचौरी, विकास बेलापुलकर, प्रभात जैन पूर्व पार्षद,  शिखर कोठिया (अध्यक्ष-व्यापारी संघ सागर), विनीत जैन (ताले वाले)  जयंती पोडे, श्रीमति विमला प्रजापति श्रीमति कमला पटैल, कल्लू पोंडे, कमलेश तिवारी, विवेक जैन, धनराज पटैल, कुंदन विश्वकर्मा, चंन्द्रभान सिंह बांधा वाले नंदन पटैल अमित पटैल, चेतन पांडे, अंबिका यादव, श्री भानू प्रसाद शुक्ला जी, श्री मेहश सेन, त्रिभुवन शुक्ला, अरूण मिश्रा, राजेश जैन किराना, बाबू किराना, शीलचंद जैन, लालचंद जैन, कन्हैयालाल जैन, सचिन जैन, विनोद जैन एवं समस्त वार्डवासी मोतीनगर एवं चन्द्रशेखर वार्ड के लोगों ने सभीसे शहरवासियों से की है।

यह भी पढ़ेंTeenbatti News: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 015 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़-फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मोतीनगर थाना पुलिस ने फरियादी विवेक पिता गिरीराज जैन, उम्र 44 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर वार्ड, माता मढ़िया के सामने, सागर की रिपोर्ट पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विवेक जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह एमपी ऑनलाइन की दुकान संचालित करता है। रात्रि करीब 08:40 बजे आरोपीगण दुकान पर आए, कांच के गेट एवं सीट में तोड़-फोड़ की, छुरा लहराया, शराब पीने के लिए पैसे मांगे, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना में लगभग 7000/- रुपये का नुकसान हुआ। रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(2), 119(1), 296(ए), 324(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इन बदमाशों को किया गिरफ्तार
मोती नगर थाना पुलिस ने लखन उर्फ छुट्टू पिता सुंदरलाल पटेल, उम्र 22 वर्ष,
राम उर्फ बड्डू पिता सुंदरलाल पटेल, उम्र 21 वर्ष और   आदि उर्फ आदित्य पिता हल्काई रैकवार, उम्र 20 वर्ष सभी निवासी बाहुबली कॉलोनी, सागर को गिरफ्तार कर इनसे चाकू बरामद किया है। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

संस्कारित, चरित्रवान लोगों को आगे बढ़ाने से समाज की प्रतिष्ठा बढ़ेगी : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️क्षत्रिय महासभा की रानगिर बैठक में वैवाहिक पत्रिका का विमोचन, गुफा मंदिर समिति को 5 लाख की सहयोग राशि दी

संस्कारित, चरित्रवान लोगों को आगे बढ़ाने से समाज की प्रतिष्ठा बढ़ेगी :  पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️क्षत्रिय महासभा की रानगिर बैठक में वैवाहिक पत्रिका का विमोचन, गुफा मंदिर समिति को 5 लाख की सहयोग राशि दी


तीनबत्ती न्यूज: 14 दिसंबर, 2025

रानगिर। समाज को धर्म, संस्कृति और संस्कारों की ओर ले जाना है और नशे से बचाना है। समाज के संस्कारित और चरित्रवान लोगों को आगे बढ़ाने से समाज की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की तरह समाज की बेटियों के लिए तहसील और ब्लाक स्तर पर छात्रावासों की व्यवस्था करना चाहिए। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने रानगिर में आयोजित जिला क्षत्रिय महासभा सागर की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज की वैवाहिक पत्रिका का विमोचन किया गया साथ ही रानगिर स्थित गुफा मंदिर स्थल पर  निर्माण कार्य के लिए अपनी ओर से 5 लाख रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की।

__________

सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

लगभग 1500 से अधिक क्षत्रिय समाजजनों की उपस्थिति में पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दुनिया में उसकी पूजा होती है जो निस्वार्थ देता है लेता कुछ नहीं। हम सभी को प्रकृति से यह शिक्षा मिलती है। उन्होंने बताया कि सूर्य,चंद्रमा, समुद्र, नदियां, वृक्ष इसलिए पूजे जाते हैं क्योंकि ये बिना प्रतिदान लिए दुनिया को प्रकाश,वर्षा, जल, फल,छाया उपलब्ध कराते हैं। इसी प्रकार जो भी समाज के उत्थान के लिए समय और धन दे उसका सम्मान होना चाहिए। शास्त्रों में लिखा है कि स्वार्थी व्यक्ति सूखी लकड़ी के समान है जिससे न छाया मिलती है और न ही फल। परोपकार धर्म है और दूसरों को पीड़ा देना पाप है। उन्होंने कहा कि दानवीर कर्ण ने इंद्र के मांगने पर अपने कवच -कुंडल तक दान में दे दिए थे यही क्षत्रियों का इतिहास रहा है।

यह भी पढ़ेंTeenbatti News: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 015 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

क्षत्रिय समाज को आदर्श समाज बनाना

उन्होंने कहा कि हमें क्षत्रिय समाज को आदर्श समाज बनाना है। समाज को आर्थिक, शैक्षणिक रूप से सशक्त होना चाहिए। शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है इसी से आने वाली पीढ़ी सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेगी। यदि हमारा जीवन सादगीपूर्ण और व्यसन विहीन हो तो अपव्यय रुकता है और आर्थिक सक्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत करना हमारी संस्कृति में नहीं था। क्षत्रिय युद्ध पर भी जाता तो तिलक और आरती से उसका स्वागत सम्मान होता था। हमें फूल मालाओं की जगह रोरी के लिलक से स्वागत की परंपरा पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि फूल मालाओं की जगह बच्चों के शिक्षण में काम आने वाली सामग्री भेंट करें।


पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने समाज जनों से कहा कि हर तहसील ब्लाक में 20-25 सक्षम लोग समाज की बेटियों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए आगे आएं, आर्थिक सहयोग से किराये की जगहें लेकर दस बीस छात्राओं का निःशुल्क कन्या छात्रावास संचालित करें। बेटियां पढ़ेंगी तो समाज तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में क्षत्रिय समाज की वैवाहिक पत्रिका के प्रकाशन पर चर्चा हुई थी। इसको क्रियान्वित करते हुए हमारे कार्यालय ने पहल करते हुए वैवाहिक पत्रिका का आज विमोचन समाज जनों ने किया है जिसमें 45 विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा हैं। इस पत्रिका में प्रति माह नाम जुड़वाने के लिए कार्यालय में नाम दिए जा सकते हैं। इस पत्रिका में समाज तथा हमारे महापुरुषों के इतिहास व सामाजिक गतिविधियों, उपलब्धियों आदि पर लेख भी प्रकाशित किए जा सकते हैं। समाज के युवाओं की झिझक तोड़ना जरूरी है इसके लिए क्षत्रिय महासभा की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह आगे आकर एक परिचय सम्मेलन आयोजित करें जिसमें समाज के युवक युवतियां अपना परिचय दे सकें। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने हरसिद्धि मैया रानगिर के विकास कार्यों तथा इसे महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव का आभार और अभिनंदन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज की मासिक बैठकें विभिन्न धर्मस्थलों पर आयोजित हों।

यह भी पढ़ेंSAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद  राजबहादुर सिंह ने कहा कि अपने मंत्रित्व कार्यकाल में पूर्व नगरीय विकास मंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने अपने विवेकाधिकार से एक करोड़ की राशि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना सागर में कराने के लिए स्वीकृत की थी। यह महाराणा प्रताप जी की प्रदेश की सबसे भव्य प्रतिमा होगी जिसकी शीघ्र स्थापना होगी। उन्होंने महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में निवासरत 45 बच्चियों का सभी प्रकार का व्यय और शैक्षणिक संस्थानों तक आवागमन की सुविधा अपनी ओर से उपलब्ध कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योगदान साधारण नहीं है।


संगठन की रूप रेखा रखी जिलाध्यक्ष लखन सिंह ने

जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने बैठक की रूपरेखा रखी तथा संगठन की साल की बैठकों, आंदोलन ज्ञापन की जानकारियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बैठक को महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष अभिजीत सिंह गोल्डी, प्रवक्ता राजेश  सिंह परासरी ने भी संबोधित किया। क्षत्रिय महासभा की बैंक, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा समितियों के सदस्यों ने अपने क्षेत्र की लाभकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी बैठक में रखी।

बैठक का आरंभ वीर शिरोमणी श्री महाराणा प्रताप तथा बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल के चित्रो पर माल्यअर्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। बैठक का संचालन रणधीर सिंह मासाब पटना ने किया, आभार प्रदर्शन राहुल सिंह ने किया।

ये रहे शामिल 

बैठक में वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती रितु राहुल सिंह पीपरा, सीमा ठाकुर बन्नाद, नंदिनी राजपूत खुरई, ज्योति चौहान, अंकिता गौर, निरूपमा गौर, विशाखा सिंह, सविता ठाकुर, देवेन्द्र सिंह मिंटू चौरा, अनिरूद्र सिंह सरपंच रानगिर, व्रजभान सिंह पाटई, रघुराज सिंह पाटई, डॉ. शिवराज सिंह रामपुर, सत्यनारायण सिंह सरखेड़ा, भरत मासाब, शिवेन्द्र सिंह पाटई, रोहित सिंह मानेगांव, डॉ. दीपेन्द्र सिंह पाटई, सुनील सिंह सेहरी, रामअवतार सिंह रानगिर, जाहर सिंह सेहरी, नारायण सिंह राजपूत, चन्द्रभान सिंह रानगिर, प्रदीप सिंह हाकम सिंह पाटई, श्रीराम सिंह क्षीर, वहादुर सिंह बेरखेड़ी, किशोर सिंह, जगत सिंह रामपुर, राजेंद्र सिंह बरकोटी, जाहर सिंह बिजौरा, गोविन्द सिंह सरपंच बरखेड़ा, प्रताप सिंह सागौनी, अर्जुन सिंह धनगुवां, भुपेन्द्र सिंह सोलंकी, जगत सिंह उदयपुरा, शत्रुघन राजपुत, जितेंद्र सिंह ऐडवोकेट, मनीष सिंह बडगान, बीनू शमशेरजंग बहादुर राढ़ा, राजेन्द्र सिंह रानगिर, जाहर सिंह सीरी, लखन सिंह दादा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह किस्सु, देवेन्द्र सिंह अटारी, रामकृष्ण सिंह लंम्बरदार, रविन्द्र सिंह गम्भीरिया, देवराज सिंह सरखेड़ा, आकाश सिंह भापेल, देवेन्द्र सिंह हिलगन, रविन्द्र सिंह मढपिपरिया, सतपाल सिंह, जगत सिंह रामपुर, देवेन्द्र सिंह ऐडवोकेट, सुधीर सिंह केसली, माधव सिंह कर्रापुर, लखल सिंह कुसुमगढ़, सुरेशसिंह पढ़ा, राजकुमार सिंह धनौरा, मिलन सिंह हिनौता, नरेश सिंह मेनवारा, विक्रम सिंह सागौनी, रवि सागौनी, राजू भैया जैसीनगर, मालथौन से जयत सिंह बुंदेला नगर परिषद अध्यक्ष, बादाम सिंह सिसौदिया, सिरनाम सिंह तौमर अटा, रामकुमार सिंह बघेल, शिवराज सिंह, अनिरूद्र सिंह मुहासा, रविन्द्र सिंह बरोदिया कलां, देवेन्द्र सिंह बुंदेला सेमरा, राजपाल सिंह परमार मांदरी, बैकिंग सलाहकार समिति सदस्य बलवंत सिंह कर्रापुर, एस.एस तौमर, चिकित्सा समिति डॉ. शैलेन्द्र सिंह, शिक्षा समिति अजब सिंह ठाकुर जरूआखेड़ा, सूर्यपाल सिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह राजपूत, दरयाव सिंह ठाकुर, लखन सिंह ठाकुर, जितेन्द्र सिंह राजपूत देवरी, कृषि समिति एमएस ठाकुर, सुमित धनौरा, राजपाल सिंह सिंगपुर, एमएस ठाकुर निर्तला, मनीष सिंह पटौआ, शैलेन्द्र सिंह पटौआ, शिवराज सिंह बेरखेड़ी, गोविन्द सिंह ऐडवोकेट कर्रापुर, एसएस बघेल, सोबरन सिंह तौमर, पिंटु सिंह बहेरिया, बहेरिया साहनी से आकाश सिंह व हरिओम सिंह, कमल किशोर सिंह कंदारी, राममिलन सिंह डिलाखेड़ी, गोविन्द सिंह सहावन, लक्ष्मण सिंह पिपरिया, राजेश सिंह कमलपुर भूसा, रामअवतार सिंह कंदारी, नत्थू सिंह साब, नरेद्र सिंह बामौरा, सहित लगभग 1500 से अधिक संख्या में समाजजन, मातृशक्ति, युवा साथी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive