Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: डायबिटीज और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के लिए मुफ्त जांच व परामर्श शिविर 29 जून को

SAGAR:  डायबिटीज और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के लिए मुफ्त जांच व परामर्श शिविर 29 जून को


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2025

सागर। मधुमेह और हार्मोन से जुड़ी समस्याओं के निदान और परामर्श हेतु डॉ. सचिन चित्तावार के "360 डिग्री डायबिटीज केयर" द्वारा आगामी रविवार, 29 जून 2025 को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सागर जिले के तिली क्षेत्र में स्थित सागर मेडिकल एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (तिली अस्पताल के सामने, रूद्राक्ष पेट्रोल पंप के पास) पर प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में आने वाले मरीजों को मुफ्त ब्लड शुगर टेस्ट, थायरॉइड एवं हार्मोन जाँच के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा।


 “सेहत की मिठास, जीवन का एहसास” के संदेश के साथ चल रही यह पहल "शुगर एक्सप्रेस" के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य मधुमेह और हार्मोन संबंधी रोगों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाना और समय रहते उचित उपचार प्रदान करना है। डॉ. चित्तावार का मानना है कि समय पर सही जानकारी और जांच से इन रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 9981855523 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। सीमित स्थानों के कारण आयोजक समय पर पधारने का आग्रह कर रहे हैं।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालयः क्ले मॉडलिंग, योग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और व्यावहारिक हिंदी में शुरू होंगे नये पाठ्यक्रम ▪️विद्यापरिषद की बैठक में मिली नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति

डॉ गौर विश्वविद्यालयः क्ले मॉडलिंग, योग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और व्यावहारिक हिंदी में शुरू होंगे नये पाठ्यक्रम

▪️विद्यापरिषद की बैठक में मिली नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति


तीनबत्ती न्यूज : 27 जून ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालयए सागर की विद्यापरिषद की बैठक में आगामी सत्र से कई नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन की स्वीकृति मिली है। कम्युनिटी कॉलेज में योग शिक्षा में एक वर्षीय डिप्लोमा के अलावा मधुमक्खी पालन , योग एवं वेलनेस, क्ले मॉडलिंग एंड सिरेमिक आर्ट बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सर्टिफिकेट, पी.जी. डिप्लोमा इन जियोइन्फॉमेंटिक्स, एम.एस.सी. इकोनॉमिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लिनिकल एंड थेराप्यूटिक न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन फाइनेंशयल मैथामेटिक्स पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इसके अलावा हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी भाषी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए व्यावहारिक हिन्दी में अल्पावधि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम चलाये जायेंगे।   

_____________

यह भी पढ़ेMP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________



कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में यूजीसी द्वारा दिए गये दिशा । निर्देशों के अनुरूप स्वयं प्लेटफार्म पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों को भी अनुमोदन मिला । अब नए सत्र से विद्यार्थी नियमित कक्षाओं के अलावा नियमानुसार यूजीसी के स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अध्ययन कर सकेंगे । बैठक में इंटर नेशनल कोलैबोरेशन सेल द्वारा विदेशी विश्वविद्यालयों से की जा रही अकादमिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा की गई जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय में फ्रेंच, जर्मन, जापानी एवं स्पेनिश भाषाओं के पाठ्यक्रम संचालिये किये जायेंगे जिससे विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उपस्थिति एवं पहचान मिल सके ।  

_____________

यह भी पढ़े : MP: छह साल की बालिका पर कुत्तों का हमला : बाल बाल बची

____________




बैठक में विद्यापरिषद के सदस्य मेरठ विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के निदेशक प्रो. ए. पी. सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. आर एन यादव सहित विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं शैक्षिणिक निदेशक, स्कूलों के अधिष्ठाता तथा विभागों के विभागध्यक्ष व विद्यापरिषद शिक्षक सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर तालाब और चोपड़ा का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने: दिए जरूरी निर्देश

सागर तालाब और चोपड़ा का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने: दिए जरूरी निर्देश

तीनबत्ती न्यूज: 26 जून, 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ चकराघाट का निरीक्षण किया उन्होंने चकराघाट परिसर में  निर्मित मंदिरों से निकलने वाले अभिषेक और पूजन के अवशेष के निष्पादन की जानकारी ली,अभी यह सामग्री तालाब में ही डाली जा रही है इस पर उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस सामग्री को तालाब में जाने से रोकने के तत्काल उपाय किए जाए और इस सामग्री के निष्पादन की व्यवस्था की जाए,इस अवसर पर बरियाघाट पार्षद श्रीमती वैदेही पुरोहित,अमन चौरसिया, विक्रम सोनी,कुलदीप खटीक सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


लक्ष्मीपुरा चौपड़ा का निरीक्षण,सुधार कार्य करने के दिए निर्देश


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित लक्ष्मीपुरा चौपड़ा एवं तालाब किनारे चकराघाट क्षेत्र का निरीक्षण एवं भ्रमण किया,उन्होंने चौपड़ा की लाइट्स को सुचारू रूप से चालू कराने,पानी की सफाई कराने,फाउंटेन चालू कराने के निर्देश दिए,इस अवसर पर धर्मेंद्र खटीक,पार्षद प्रतिनिधि पराग जैन,आलोक तिवारी,टंडन महाराज, प्रद्युम्न जैन सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे श्री रावतपुरा सरकार 29 जून को

SAGAR: महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे श्री रावतपुरा सरकार  29 जून को


तीनबत्ती न्यूज : 26 जून ,2025

सागर। नवनिर्मित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण रविवार 29 जून को अनंतश्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज ‘‘रावतपुरा सरकार‘‘ के परम सानिध्य में सम्पन्न होगा।


रविवार 29 जून को दोपहर 12 बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण बामोरा (सागर) में किया जाएगा। ग्राम पंचायत बामोरा सरपंच कु. वैष्णवी सिंह बताया कि सामुदायिक भवन लोकार्पण में विशेष अतिथि में रूप में सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, सांसद श्री राहुल सिंह लोधी दमोह, विधायक श्री पं. गोपाल भार्गव रहली, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह खुरई, विधायक श्री प्रदीप लारिया, नरयावली, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन सागर, विधायक श्री बृजबिहारी पटैरिया देवरी, विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह बण्डा, विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे बीना, पूर्व सासंद श्री राजबहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, महापौर नगर पालिका निगम श्रीमती संगीता सुशील तिवारी सागर, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती रानी कुशवाहा सागर सादर आमंत्रित है।

ग्राम पंचायत बामोरा सरपंच कु. वैष्णवी सिंह ने समस्त नागरिकों से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन लोकार्पण समारोह में उपस्थित होने की विनम्र अपील की है।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: स्कूल के जर्जर भवनों को दो दिन में गिराने की कार्रवाई करें : इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे जिम्मेदार ▪️कलेक्टर संदीप जी आर ने किया प्राचार्यों से सीधा संवाद

SAGAR: स्कूल के जर्जर भवनों को दो दिन में गिराने की कार्रवाई करें : इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो  प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे जिम्मेदार


▪️कलेक्टर संदीप जी आर ने किया प्राचार्यों से सीधा संवाद


तीनबत्ती न्यूज : 26 जून ,2025
सागर : जर्जर भवनों को दो दिवस में गिराने की कार्रवाई करें, मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को सभी सकारात्मक शिक्षा दें, विद्यालय में छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं, गुडटच बेडटच की जानकारी दें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी की बैठक में दिए।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण करने की निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी  गिरीश मिश्रा, सहायक संचालक श्रीमती उषा जैन, सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार, अभय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी प्राचार्य मौजूद थे।



घर जैसा रखरखाव करे स्कूल का

कलेक्टर  संदीप जी आर ने प्राचार्यों से कहा कि आप अपने विद्यालय में अपने घर की तरह उसका रखरखाव करें और अपने बच्चों की तरह विद्यालय के बच्चों का ध्यान दें और जर्जर भवनों को दो दिवस में गिराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो इसके लिए सीधा जिम्मेदार प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं जिससे उनकी समस्याओं को समझा जा सके और उनको सुनकर उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग कक्ष में काउंसलिंग करने के बाद यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल इसकी जानकारी संबंधित के छात्रा के अभिभावक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि शासन की योजना यह पेड़ मां के नाम के तहत सभी अपने-अपने विद्यालयों में पौधारोपण करें और पौधा रोपण के समय कम से कम पांच पौधे मुँनगा के अवश्य लगाएं।  


उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में पाठ्य पुस्तक एवं साइकिल वितरण की पश्चात विद्यालय में उनका स्टॉक मौजूद नहीं रहना चाहिए।  शत प्रतिशत बच्चों को जो पात्र हैं उनको साइकिल सहित अन्य शासन की योजनाएं के लाभ प्रदान करें उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से विगत वर्ष कक्षा दसवीं बारहवीं का परीक्षा परिणाम में जो 15% की बढ़ोतरी हुई है उसके लिए आप सभी को बधाई। आप सभी को अब आने वाले वर्ष में इसको और आगे बढ़ना होगा और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना होगा उन्होंने निर्देश दिए की सभी प्राचार्य एवं शिक्षक विद्यालय संचालन के समय में कोई लापरवाही न रखें और प्रातः 10 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहे यदि आप समय पर उपस्थित रहेंगे तो विद्यालय की गुणवत्ता एवं संसाधन उपलब्ध होंगे ।



स्कूल के होनहार पूर्व छात्रों के नाम फोटो लगाए

कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि मॉर्निंग असेंबली में प्रतिदिन सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, जिले की जानकारी, अखबारों में प्रकाशित जानकारी एवं प्रत्येक दिन किसी भी आमंत्रित अतिथि का उद्बोधन अवश्य कराएं और अन्य जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालय से कम से कम एक-एक डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की तैयारी करें और इसके लिए अपने-अपने विद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट बनाएं और बच्चों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पूर्व छात्रों जो कि आज की स्थिति में जो बड़े पद पर हैं उनकी जानकारी फोटो सहित चश्पा करें जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएं और इसमें विद्यालय की बच्चों को भी जोड़ें जिससे उनको उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विद्यालय में इंटरनेट के माध्यम से शिक्षाप्रद जानकारी लेकर बच्चों को प्रदान करें और नवाचार के साथ शिक्षा दें। 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि आप सभी की जो समस्याएं हैं उनका प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि जो भी स्कूल भवन बन रहे है उनको अपने घर की तरह बनाने की कार्रवाई करें। सभी प्राचार्य निर्माण कार्य को अवश्य देखें और कोई गुणवत्ता के साथ छेड़छाड़ होती है तो इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं।  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समीक्षा बैठक में उपस्थित प्राचार्य से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी प्राचार्यों ने अपनी सभी समस्याओं को बताया जिस पर उन्होंने तत्काल दूर करने की निर्देश दिए।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी कहा कि सभी प्राचार्य अपने अपने विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य की साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी कराएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बनने के लिए अच्छी शिक्षा आवश्यक है इसलिए अच्छी शिक्षा लेकर  स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बने।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR : नमो ड्रोन दीदी ने बदल दी साक्षी पांडे की जिंदगी

SAGAR : नमो ड्रोन दीदी ने बदल दी साक्षी पांडे  की जिंदगी 


तीनबत्ती न्यूज :  26 जून 2025 

सागर
: ड्रोन टेक्नालाजी की वजह से कृषि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है. किसानों को खेती में ड्रोन के उपयोग के लिए केंद्र सरकार की 'नमो ड्रोन दीदी योजना' ( Namo Drone Didi Scheme ) के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ट्रेनिंग लेने के बाद महिलाएं किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेती में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए प्रेरित कर रही हैं और खुद भी कमाई कर रही हैं। सागर की साक्षी पांडे ट्रेनिंग लेकर पिछले डेढ़ साल से अच्छी कमाई कर रही हैं। साक्षी को पिछले साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री का बुलावा भी आया था और उन्होंने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत भी की थी।



नमो ड्रोन दीदी ने बदल दी साक्षी की जिंदगी

सागर के पडरिया गांव की रहने वाली साक्षी पांडे बताती हैं कि "हमें ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत इफको द्वारा दिया गया था. इस योजना में उन्हीं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था जो मध्य प्रदेश आजीविका मिशन से जुड़ी हुई हैं. उन्हें ग्वालियर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जो की पूरी तरह से नि:शुल्क था. इसके बाद मार्च 2023 में उन्हें ड्रोन दिया गया. इसके साथ एक इलेक्ट्रिक व्हीकल और जनरेटर दिया गया था जो नि:शुल्क था. इसके जरिए वे खेतों में जाकर रासायनिक दवाओं का छिड़काव करती हैं. जिससे किसानों को 100 प्रतिशत लाभ मिलता है और पानी की बचत होती है."



नैनो टेक्नोलॉजी के लिए किसानों को करती हैं प्रेरित

साक्षी पांडे बताती है कि "ड्रोन चलाने के साथ-साथ ड्रोन दीदी किसानों को नैनो यूरिया और नैनो पेस्टिसाइड के उपयोग के लिए प्रेरित करती हैं. क्योंकि दानेदार यूरिया बहुत हानिकारक होती है. यूरिया मुख्य रूप से पत्तियों को देना होता है, ताकि पत्तियां ग्रोथ करे और बढ़िया उत्पादन हो. दानेदार यूरिया मिट्टी की उर्वरा क्षमता को भी नुकसान पहुंचाती है. नैनो फर्टिलाइजर या नैनो पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करने के लिए हम किसानों को प्रेरित करते हैं.

इससे उत्पादन भी अच्छा होता है और मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी प्रभावित नहीं होती. हम लोग किसानों को बताते हैं कि मजदूर द्वारा स्प्रे करना काफी खर्चीला होता है और पानी भी अत्यधिक खर्च होता है. जबकि ड्रोन से कीटनाशक या फर्टिलाइजर का छिड़काव काफी किफायती होता है और पानी और समय की भी बचत होती है. इसके लिए खेत में अंदर जाने की जरूरत नहीं होती जिससे फसल को भी नुकसान नहीं होता।



ड्रोन दीदी हो रही हैं आत्मनिर्भर

ड्रोन दीदी किसानों के खेत में जाकर ड्रोन के जरिए फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड का स्प्रे करती हैं. इसके एवज में उन्हें पैसा मिलता है, जिससे ड्रोन दीदी आत्मनिर्भर हो रही हैं. साक्षी बताती है कि "हम लोगों को प्रति एकड़ के हिसाब से 2 सौ से 3 सौ रुपए मिलते हैं. इस तरह खेती के सीजन में हर महीने 20 से 25 हजार रुपए मिल जाते हैं. देश भर में जिन ड्रोन दीदी ने इस क्षेत्र में काम किया है, उनको स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली बुलाया गया था. जहां होने वाली मुख्य परेड देखने को मिली थी और दिल्ली भी घुमाया गया था।

यह्लह भी पढ़े: बुंदेलखंड की महिलाओं ने रचा इतिहास: मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग ने जीता खिताब : बुंदेलखंड की टीम ने चंबल को हराया ▪️महारानी प्रियदर्षिनी ने दी बुंदेलखण्ड की महिलाओं को बधाईयां

किसानों के लिए फायदेमंद है योजना

साक्षी पांडे बताती हैं कि "ये योजना किसानों के हित में है और इससे उन्हें काफी फायदा होता है. हर किसान चाहता है कि हमारे खेत में कम समय में पूरा स्प्रे हो जाए. ड्रोन 5 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव कर देता है. इसमें 12 लीटर का टैंक होता है जो एक बार में एक एकड़ कवर करता है. जबकि हाथ से छिड़काव में एक एकड़ में करीब 80 से 90 लीटर पानी खर्च हो जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान किसानोदय एप के जरिए हमसे संपर्क करते हैं. जिसके बाद ड्रोन दीदी आकर खेत में छिड़काव करती हैं।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive