तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब पिंक निर्भया मोबाइल,आई जी /एसपी ने दिखाई हरी झंडी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब पिंक निर्भया मोबाइल,आई जी /एसपी ने दिखाई हरी झंडी
सागर।महिलाओं की सुरक्षा मजबूत बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार  प्रयास किया जाता रहा है इसी  तारतम्य में आज सागर में चलने वाली निर्भया मोबाइल को नए रूप में एवं अतिरिक्त महिला पुलिस स्टाफ प्रदाय कर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर सतीश सक्सेना एंव पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना किया गया ।
ये रहेगी कार्यशैली निर्भया मोबाइल की
 निर्भया मोबाइल लगातार दिन में सुबह 8:00 से रात्रि 9:00 तक फील्ड में रहकर भ्रमण करेगी । इस निर्भया मोबाईल में वाहन चालक भी महिला कर्मचारी को बनाया गया है। भ्रमण के दौरान स्कूल कालेज कोचिंग संस्थान खुलने एवं बंद होने के समय तथा अधिकांश उन स्थानों पर भ्रमण करेगी जहां पर महिलाओं का आवागमन अधिकतम होता है । इस दौरान निर्भया मोबाइल छात्राओं एवं महिलाओं से संपर्क कर उनका फीडबैक लेंगे तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन चौपाल भी आयोजित कराएंगे जिससे उनकी समस्याओ को समझा जा सके एंव दूर किया जा सके । निर्भया मोबाइल में सतत सम्पर्क कन्ट्रोल रूम एंव वरिष्ठ अधिकारियों से बनाये रखने हेतु वायरलैस सेट लगाया गया है इसके अतिरिक्त एक मोबाईल फोन भी इसमे रखा गया है जिससे महिलाओं एंव बालिकाओ को यदि सीधे संपर्क करना हो तो इस नम्बर पर बात कर किसी भी विपरीत परिस्थितियों में  सहायता हेतु बुला सकती है। मोबाईल नंबर 9479997555 पर कोई भी महिला या बच्ची पुलिस सहायता के लिए निर्भया मोबाईल को सम्पर्क कर सकती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अगले चरण में निर्भया मोबाईल में सीसीटीवी केमरा भी लगाया जाएगा जिससे असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा सके।
इसके साथ ही शहर में चलने वाली 3 शक्ति मोबाइल में भी महिला स्टाफ बढ़ाकर एंव उनके भ्रमण का क्षेत्र निश्चित कर रवाना किया गया ।
महिलाओं की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास द्वारा निर्भया एंव शक्ति मोबाइल में लगे स्टाफ को निर्देश दिए एंव विभिन्न तरीके भी बताए  कैसे हमे महिलाओं की सुरक्षा शुनिश्चित करनी है।प्रत्येक शक्ति मोबाइल के पास भी संचार हेतु वायरलैस सेट दिया गया है जिससे वह लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में बनी रहे एंव वरिस्ठ अधिकारियो के निर्देशो क त्वरित पालन कर सके।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive