बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ताईक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सागर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को संम्मानित किया सांसद ने

 ताईक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सागर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को संम्मानित किया सांसद ने 
सागर।खेल परिसर के ताइक्वांडों अकादमी के प्रशिक्षक एवं विक्रम अवॉर्डी अर्जुन सिंह रावत के नेतृत्व में सागर के अंडर-14 से लेकर अंडर-19 वर्ग के 40 खिलाड़ी सिरौंज में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना हुए थे। प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने कुल 15 गोल्ड, 5 सिल्वर, 13 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीतकर ओवर ऑल पहला स्थान प्राप्त किया है। शनिवार को सांसद राजबहादुर सिंह खेल परिसर पहुंचे और ताइक्वांडों प्रतियोगिता में सागर के सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मैडल पहनाया व आगे भी इसी तरह बेहतर खेल का प्रदर्शन करते रहे। वहीं शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ व खेल परिसर के प्रभारी अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने खिलाड़ियों से अपने कार्यालय में मुलाकात की और सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उनका मुंह मीठा कराया।
इन खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्राउंन मैडल
विभिन्न वर्ग के मैच में गोल्ड मैडल जीतने वालों में अवि केशरवानी, नवीन पटेल, कृष्णा पटेल, मानसी कोरी, कनिष्का, चिराग, पार्थ, सौर्य, मयंक साहू, निखिल सेन, रागिनी, गौरव गोदरे, अबिका केशरवानी, वसुंधरा राजपूत, दीपांशी खटीक ने गोल्ड मैडल जीता। वहीं सिल्वर मैडल जीतने वालों में मानवी केशरवानी, जूही ठाकुर, दीपेश पाण्डेय, सनी सेन, कंचन साहू शामिल हैं। इसके अलावा कांस्य पदक विजेताओं में रुद्राक्ष, आशु, वंश, अागम, अंतरिक्ष, विद्या कुमारी, दीपिका तायड़े, जय कुमार, मनुराज, डिम्पल साहू, पुष्कर पटेल,मोहित ठाकुर एवं नदंनी आदि ने पदक जीतकर प्रदेश में सागर का नाम रोशन किया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive