तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

बोनट और सीट के नीचे रखी 273 किलो चांदी के जेवर जब्त

बोनट और सीट के नीचे  रखी  273 किलो चांदी के जेवर  जब्त
झाबुआ। इंदौर अहमदाबाद हाईवे रोड़ पर झाबुआ पुलिस ने चांदी की अवैध खेप ले जारहे में एक वाहन को पकड़ा । जिसमे से करीब 273  किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। इसमे तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। ज्वेलरी की कीमत एक करोड़ 17 लाख रुपये  आंकी गई है। यातायात पुलिस प्रभारी सुबेदार कोमल मीणा ने मुखबीर की सूचना पर करीब  जेवरात तस्करी होते हुए बरामद किया। इनको पार्सल की शक्ल में पैकेट बनाकर रखा गया था। झाबुआ की यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलमाल चौराहे पर की। बढ़े ही शातिराना ढंग से आरोपियों ने जीप के पिछले हिस्से और सीट के नीचे कैबिन बनाकर सोने-चांदी के जेवल छुपाकर ले जाया जा रहा था। यही नही आरोपियों ने गाड़ी के बोनट में भी जेवरात छिपा रखे थे। पुलिस के अनुसार जब्त किये गए सामान में अधिकांश चांदी के जेवरात है। जिनका करीब 273 किलो वजन है। पुलिस के अनुसार गुजरात के राजकोट से यह माल प्रदेश में रतलाम और इंदौर सप्लाय होना था। मामले को लेकर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है। जिसके बाद अगली कार्रवाई आयकर विभाग के ओर से की जाएगी। पुलिस ने तस्करी के मामले में वाहन के चालक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। व्यापारियों का कहना है कि इनके कागजात है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive