तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

बुन्देलखण्ड अंचल में रेल सुविधाओं को लेकर रेल महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन


बुन्देलखण्ड अंचल में रेल सुविधाओं को लेकर रेल महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन

★ खजुराहो जबलपुर एक्सप्रेस को पुनः परिचालित किया जाए सभी रेल लाइनों की निर्माण कार्य आरंभ हो

सागर। रेल सेवा सुधार समिति ने आज सागर रेलवे स्टेशन पर पधारे पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्री शैलेंद्र सिंह को एक 13 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्स को सातों दिन आरंभ करने खजुराहो जबलपुर एक्सप्रेस को मानिकपुर बांदा महोबा खजुराहो सागर दमोह जबलपुर नैनपुर रेल मार्ग से गोंदिया तक चलाने, रीवा से भोपाल चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस अथवा दमोह भोपाल राज्यरानी को नागपुर तक बढ़ाने इसके अलावा भोपाल से हावड़ा चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों ओर मार्ग विस्तारित करते हुए गुवाहाटी हावड़ा भोपाल पुणे की मध्य चलाने की मांग की गई है।
 वर्तमान में चल रही संतरागाछी हबीबगंज और हबीबगंज पुणे हमसफर ट्रेन को आपस में मर्ज करते हुए संतरागाछी हबीबगंज पुणे हमसफर ट्रेन चलाने की मांग की है डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सागर से होते हुए नई रेल लाइनों के जो सर्वे हुए हैं उन सभी रेल लाइनों का तत्काल निर्माण कार्य आरंभ करने और संसदीय क्षेत्र में स्वीकृत सभी आठ ओवर ब्रिज निर्माण की डेडलाइन घोषित करने की मांग की है।

वही मंथर गति से चल रहा तीसरी रेल लाईन निर्माण का भी महाप्रबंधक से डेडलाइन घोषित किए जाने की मांग रखी गई है सागर रेलवे स्टेशन को 6 प्लेटफार्म वाले कंप्लीट स्टेशन बनाने की भी मांग रखी गई है।सभी पूर्व परिचालित ट्रेनो से कोविड स्पेशल शब्द हटाया जाए सभी ट्रेनों को तत्काल  पूर्व किराये पर प्रारंभ बनाने  की मांग की है समिति अध्यक्ष रवि सोनी ने महाप्रबंधक श्री शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जोनल और मंडल में सांसदों और सलाहकारों के साथ होने वाली बैठकों को बंद किया जाए इस अवसर पर संरक्षक जगदीश सोनी संयोजक डॉ मुरारी लाल सचिव राजेश मिश्रा दुआ ओमप्रकाश रसिया गोवर्धन पटेल बद्री प्रसाद नवीन गुप्ता दिलीप जीजोतिया आदि सभी उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

1 comments:

  1. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह का जवाब संतोषजनक नहीं था महाप्रबंधक महोदय को यह भी नहीं मालूम कि इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस साल के 12 महीने इसका आरक्षण हमेशा फुल रहता है यह ट्रेन अच्छा राज्यों से प्रदान कर रही है परंतु रेल मंत्रालय बुंदेलखंड के साथ बेईमानी पर आमदा है वह महू प्रयागराज एक्सप्रेस को सप्ताह में 4 दिन चला कर इसी हावड़ा तक बढ़ाने के मूड में है इससे इंदौर से हावड़ा के लिए 7 दिन तो ट्रेन मिल जाएगी परंतु बीना कटनी सागर दमोह रेलखंड उपेक्षित ही रहेगा

    जवाब देंहटाएं

Archive