तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

साग़र: जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, धर्मश्री में अवैध कॉलोनी पर की गई , उधर बीना में तीन कोलोनाईजर्स पर FIR दर्ज

साग़र: जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, धर्मश्री में अवैध कॉलोनी पर की गई , उधर बीना में तीन कोलोनाईजर्स पर FIR  दर्ज



सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अभियान भूमाफिया मुक्त मध्य प्रदेश को बनाने के निर्देश के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले को भू-माफिया मुक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में शनिवार को धर्मश्री स्थित बगैर लाइसेंस एवं बगैर लाइसेंस कॉलोनी बनाई जा रही शासकीय जमीन एवं नाले पर बनाई जा रही कॉलोनी को अतिक्रमण दस्ता द्वारा मुक्त कराया गया। 
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी  पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, तहसीलदार श्री अजेंद्र नाथ प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन प्रजापति, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री संजय सोनी, पटवारी श्री सूरज शर्मा, मोती नगर थाना प्रभारी श्री सतीश सिंह सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग निगम नगर निगम का अमला मौजूद था । 
SDM पवन बारिया नेबताया कि लंबरदार डेवलपर्स द्वारा शासकीय जमीन एवं नाले पर कॉलोनी बनाकर प्लाट बेचे जा रहे थे। धोखाधड़ी एवं नगर निगम अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज की गई कार्रवाई पर नाले पर किया गया कब्जा को हटाया गया एवं शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई सागर जिले में निरंतर जारी रहेगी जिससे सागर जिला माफिया मुक्त बन सके। 


बीना अंतर्गत कॉलोनईजर्स के विरूध्द की गई कार्यवाही

सागर 13 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर शनिवार को बीना अंतर्गत कॉलोनईजर्स के विरूध्द कार्यवारी की गई। जिसमें कॉलोनईजर उमेश पिता कन्छेदीलाल समैया निवासी बीना, विनोद पिता महेशचन्द्र राय एवं सिन्ध सिंह पिता बादल, मुकेष पिता महेषचंद राय निवासी बीना के विरूध्द म.प्र . नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त कॉलोनाईजर्स के विरूध्द कि गई कार्यवाही के सम्पूर्ण दस्तावेज व हल्का पटवारी नक्शा उपलब्ध करने के निर्देष दिए है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive