तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

साग़र: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह छुल्ला ग्राम पंचायत के हितग्राही से करेंगे चर्चा, जलाभिषेक कार्यक्रम में 2578 कार्यो का होगा वर्चुअल लोकार्पण

साग़र: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह छुल्ला ग्राम पंचायत के हितग्राही से करेंगे चर्चा, जलाभिषेक कार्यक्रम में 2578 कार्यो का होगा वर्चुअल  लोकार्पण

सागर ।  जलाभिषेक कार्यक्रम में तालाब, ,सार्वजनिक तथा हितग्राही मूलक कूप प्राचीन बाबड़ियों की मरम्मत, स्टॉपडेम, चेकडेम आदि के कुल 2073.72 करोड की लागत के 57653 कार्यो का वर्चुअल लोकापर्ण कार्यक्रम  राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार  के मुख्य आतिथ्य एवं श षिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री  की अध्यक्षता में दिनांक 11 फरवरी 2021 को भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सागर जिले के 2578 कार्यो का लोकापर्ण किया जा रहा है, साथ कार्यक्रम हेतु चयनित 03 जिलों में सागर के ग्राम छुल्ला विकासखण्ड रहली के हितग्राही से मुख्य अतिथि श्री राजनाथ सिंह केन्द्रीय रक्षा मंत्री बात करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सागर जिले में जल संरक्षण के कार्यो के लिये जलषक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया गोपाल को प्रथम पुरूस्कार तथा जिले को तृतीय पुरूस्कार से नवाजा गया है।
डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम छुल्ला में 80 खेत तालाब बने है इनमें से 48 खेत तालाब प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरषेड विकास से बने है। जबकि 7 खेत तालाब मनरेगा योजना के तहत बने है। इसके अलावा किसानों ने स्वयं के व्यय से 25 खेत तालाब बनाये है। साथ ही  89 कपिलधार कूप और 3 बड़े तालाब निर्मित हुये है, जिनसे 713 एकड़ भूमि सिंचित हो रही है। कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय में ऑनलाईन देखा जावेगा, जिस हेतु लिंक जारी की गई है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive