बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेश एवं साक्षरता अभियान आयोजिित

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेश एवं साक्षरता अभियान आयोजिित

सागर।  पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, सागर द्वारा गुरूवार को वित्तीय समावेश एवं वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पंजाब नेषनल बैंक भोपाल अंचल के प्रमुख  प्रवीण कुमार जैन, मंडल कार्यालय सागर के मंडल प्रमुख  नवीन बुंदेला, सागर जिले के समस्त शाखा प्रबंधक एवं बैंक ग्राहक उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऋण अनुशासन
 एवं औपचारिक संस्थाओं से ऋण के साथ भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को क्यूआर कोड वितरित किए गए। मंडल प्रमुख श्री नवीन बुंदेला ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पीएनबी वैधानिक कार्यो के लिए हमेशा मददगार

पीएनबी के झोनल मैनेजर प्रवीन जैन ने मीडिया को बताया कि  पीएनबी सभी तरह के वैधानिक कामो में हमेशा मदद करता है। गरीबो के उत्थान के लिए स्वसहायता समूहों को बढ़चढ़कर मदद कर रहा है। करीब 2700 समूहों को 24 करोड़ रुयपये का ऋण बांट चुका है। इसमे हमारी 300 फीसदी ग्रोथ है। इसके साथ ही पीएम जनधन खातों में ओवरड्राफ्ट  लिमिट बनी है। बैंक लगातार लोगो की मदद कर रहा है। भोपाल मंडल के 9 जिलो में 58 शाखाएं कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बैंक ने। ऋण के अनुशासन को लेकर एक साक्षरता अभियान चलाया है । जिसका इसका उद्देश्य  जनता को  क्या फायदे हो सकते है। इससे अवगत कराया जा रहा है। 
बैंक किस तरह कर्ज चुकाए और आगे बढ़े , इस दिशा में कार्य हो रहा है। 
इस मौके पर तहसीली क्षेत्र स्थित मंडल कार्यालय में पीएनबी के नए एटीएम का शुभारंभ महाप्रबंधक   प्रवीण जैन, सहायक मंडल प्रबंधक नवीन बुंदेला ने फीता काटकर किया। इस मौके पर  महाप्रबंधक जैन ने सबसे पहले एटीएम से पैसे निकालकर उसका परिचालन देखा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive