Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जबलपुर से सागर रिश्तेदारी में आये तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

जबलपुर से सागर रिश्तेदारी में आये तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत


सागर। सागर जिले के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के बम्होरी बीका तिराहे के पास एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनो जबलपुर से सागर के मकरोनिया में रिश्तेदारी में आये थे। बीती रात्रि बाइक से वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से जबलपुर में मृतको के परिवार में कोहराममच गया। 

सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर ने बताया कि रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बम्होरी  फोरलेन पर पावर हाउस के पास तीन लोग घायल अवस्था पर पड़े हुए हैं। पुलिस ने तत्काल ही मौके पर जाकर देखा तो तीन लोग
डिवाइडर के पास पड़े हुए थे। इनमें से जबलपुर निवासी संतोष वाल्मीकि 28 वर्ष पिता सुखराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि लाल साहब 41 वर्ष पिता हल्के वाल्मीकि सर्वेट क्वार्टर मेडिकल कॉलेज जबलपुर और नंदू वाल्मीकि 45 वर्ष की सांसें चल रही थीं। जिन्हें तुरंत ही पुलिस ने निजी वाहन से बीएमसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लाल
साहब को मृत घोषित कर दिया, जबकि नंदू को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां सुबह करीब पौने सात बजे उसने भी दम तोड़ दिया।  ये सभी रजाखेड़ी में रिश्तेदारी में आए थे
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक जबलपुर से बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएच 4070 से मकरोनिया के रजाखेड़ी में रिश्तेदारी में आए हुए थे। सागर से
जबलपुर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से वह फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गए, जिससे उनके सिर, हाथ, पैर सीने में चोटें आईं। हादसे की सूचना
उनके परिजनों और रिश्तेदारों को दी गई। तीनों शवों का मंगलवार की सुबह पीएम कराकर जबलपुर रवाना कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर चितोरा टोलनाके के फुटेज भी खंगाले, लेकिन अभी तक आरोपी वाहन की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive