Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन

सीएम डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा रुद्राक्ष धाम मंदिर में श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 16 दिसम्बर, 2025

भोपाल/सागर। आगामी 1 फरवरी,2026 को सागर के रुद्राक्षधाम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन मुख्यमंत्री डा. श्री मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।

यह भी पढ़ेंपॉवर सेक्टर से जैविक खेती तक: अजय धगट की प्रेरक यात्रा ▪️देश-विदेश की कंपनियों में सफलता हासिल करने वाले इंजीनिय कृषि व गौ संरक्षण को समर्पित

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि भोपाल में मुख्यमंत्री डा.श्री मोहन यादव से भेंट कर उनसे 1 फरवरी, 2026 को दक्षिणमुखी भगवान श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के मुख्य आतिथ्य का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

प्राण प्रतिष्ठा और रामकथा होगी

उल्लेखनीय है कि रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री रामकथा का सात दिवसीय आयोजन आगामी 31 जनवरी,2026 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजन है। सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक पं प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से सभी को श्रीरामकथा के श्रवण का अवसर मिलेगा। इस सात दिवसीय आयोजन के द्वितीय दिवस 1 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव  होंगे। आयोजन की व्यापक तैयारियां अभी से आरंभ हो चुकी हैं।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

पॉवर सेक्टर से जैविक खेती तक: अजय धगट की प्रेरक यात्रा ▪️देश-विदेश की कंपनियों में सफलता हासिल करने वाले इंजीनिय कृषि व गौ संरक्षण को समर्पित

पॉवर सेक्टर से जैविक खेती तक: अजय धगट की प्रेरक यात्रा

▪️देश-विदेश की कंपनियों में सफलता हासिल करने वाले  इंजीनिय कृषि व गौ संरक्षण को समर्पित 


तीनबत्ती न्यूज: 16 दिसंबर, 2025

सागर/जबलपुर/दमोह : देश-विदेश के पॉवर सेक्टर में अपनी तकनीकी और प्रबंधन दक्षता से पहचान बनाने वाले 80 वर्षीय वरिष्ठ इंजीनियर अजय धगट अब अपने जीवन का शेष समय जैविक खेती और गौ संरक्षण को समर्पित कर रहे हैं। उनकी यह यात्रा तकनीकी उत्कृष्टता और भारतीय जीवन मूल्यों का अनुपम समन्वय प्रस्तुत करती है।


दमोह में जन्मे अजय धगट

16 अप्रैल 1945 को दमोह तहसील में जन्मे अजय धगट, स्व. नारायण शंकर धगट और स्व. इंदिरा धगट की ग्यारहवें संतान हैं। प्रारंभिक शिक्षा दमोह में प्राप्त करने के बाद उन्होंने सागर विश्वविद्यालय से प्रारंभिक उच्च  शिक्षा हासिल की और 1966 में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से वैद्युत इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। 1967 में पॉवर सेक्टर की  एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय धगट ने 3 साल फ्रांस में काम किया और यू.के. से प्रबंधन की योग्यता हासिल कर कंपनी के मेनेजिंग डायरेक्टर तक का पद प्राप्त किया। वर्तमान में वे देश-विदेश की कई कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।



अजय धगट बताते हैं कि बाल्यकाल के संस्कार जीवन भर गहरा प्रभाव डालते हैं। उनकी माता, स्व. इंदिरा धगट, गांधी जीवन दर्शन से प्रेरित अध्ययनशील महिला थीं, जिन्होंने स्वदेशी आंदोलन और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। इन्हीं संस्कारों ने अजय धगट को मूल्य आधारित जीवन और स्वस्थ जीवनशैली की नींव दी।

रासायनिक खाद खतरा जीवन को

चेन्नई में अपने करियर के दौरान उन्होंने देखा कि कैंसर और अन्य जीवन शैली रोगों में वृद्धि हो रही है। डॉक्टरों ने बताया कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग इन बीमारियों का एक मुख्य कारण है। यही प्रेरणा बन गई अजय धगट के लिए जैविक खेती अपनाने की ।

उन्होंने जबलपुर-मंडला बाइपास रोड के पास कलगोड़ी गांव में ‘गोदावरी जैविक कृषि फार्म’ की स्थापना की। फार्म में जैविक खाद, जैविक कीटनाशक, गोबर गैस और दुग्ध उत्पादन जैसी गतिविधियां संचालित हैं। उनकी बहन के नाम पर ‘शीला गिर गौशाला’ भी है। फार्म में फलों, दलहनों, रुद्राक्ष और  सिन्दूर जैसे  दुर्लभ वृक्षों का संवर्धन किया जा रहा है।


अजय धगट और उनकी सहधर्मिणी अंशु माला धगट का मानना है कि इंटीग्रेटेड ऑर्गेनिक फार्मिंग देश के कृषि भविष्य की कुंजी है। इसे लागत, उत्पादन, मानव श्रम और बाजार मांग के अनुसार व्यवहारिक और लाभकारी बनाने पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा

मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर। शनिवार को सागर के माता मढिया क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ की गई मारपीट और कटरबाजी की घटना के बाद सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों एवं स्थानीय लोगों से चर्चा की तथा घटना में घायल हुए नागरिकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।

__________

सागर में उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________

घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए विधायक जैन ने कहा कि नशीली मादक पदार्थों (दवाइयों) के सेवन के कारण आसामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं और सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंSAGAR News : SAGAR Crime : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी ने फैलाई दहशत : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों- दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने ▪️दो थाना क्षेत्रों में हुए उपद्रव से आक्रोशित जनता ने किया चक्काजाम

विधायक जैन ने कहा कि सागर हमेशा से शांति और सौहार्द का शहर रहा है और आगे भी रहेगा। आपराधिक मानसिकता रखने वाले ऐसे आसामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शहर के अमन-चैन को भंग करने वालों को नेस्तनाबूत कर सागर की शांति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री नरेश यादव, श्री नरेश धानक, रामपुरा वार्ड पार्षद श्री पराग बजाज, जिला मीडिया प्रभारी श्री श्रीकांत जैन, श्री पप्पू फुसकेले, श्री प्रभात जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर में बढ़ते अपराधों नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

सागर में बढ़ते अपराधों  नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा की ओर से विगत दिनों सागर जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर डीआईजी सागर को ज्ञापन सोपा गया है । ज्ञापन पूर्व अपने संबोधन में रघु ठाकुर ने कहा कि आज पुलिस और अपराधियों का गठ जोड़ होने से कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा है।  विगत दिनों विजय टॉकीज चौराहे के पास आमजन रहा गिरो और नागरिकों के साथ कई लोगों ने खुलेआम कटर छुरा बाजी की घटना की कई दुकानों के मकान के कांच फोड़े और लोगों को भयाक्रांत किया । यदि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होती तो सागर बंद किया जाएगा। 




इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील जैन पूर्व विधायक, एडवोकेट अंकलेश्व दुबे,  सुरेंद्र सुहाने , प्रभात जैन प्रदीप गुप्ता राकेश राय , प्रभात जैन ,चैतन्य पांडे ,पप्पू तिवारी शिवसेना , विजय साहू ,पंकज सिंघई , सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे कमलेश जैन , हर्षवर्धन सिंह ,पदम जैन , विभव जैन भारत कुशवाहा विनोद तिवारी नितिन पचौरी संजय व्यास राजीव जैन विनीत जैन टाली वाले महेश अहिरवार टीकाराम दीवान रूप सिंह जाटव आनंद रोहित कुंदन विश्वकर्मा विवेक जैन राजीव जैन शहर भा ज पा,कांग्रेस और अन्य दलों के सैकड़ो लोग नागरिक गण शामिल थे।




Share:

फिल्मी दुनिया में सागर से अनेक कलाकार जुड़े लेकिन फिल्म की सागर में शूटिंग होना नईं शुरुआत : रघु ठाकुर ▪️आचरण मिलन स्टेशन की फिल्म " मायरा " का मुहूर्त हुआ

फिल्मी दुनिया में सागर से अनेक कलाकार जुड़े लेकिन फिल्म की सागर में शूटिंग होना नईं शुरुआत : रघु ठाकुर

▪️आचरण फिल्म स्टेशन की फिल्म " मायरा " का मुहूर्त हुआ 


तीनबत्ती न्यूज: 15 दिसंबर, 2025

सागर: सागर में निमित होने वाली हॉरर फिल्म मायरा का मुहूर्त शॉट आज एक कार्यक्रम में हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ सिनेमा जगत व सागर के कलाकार शामिल हुए। इस मौके पर फिल्म का टाइटिल संग भी लांच हुआ। फिल्म मायरा के मुहूर्त का शुभारंभ दीप प्रजल्लवन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने कहा कि श सुनील जैन और निधि जैन का यह प्रयास सागर का पहला प्रयास है सागर के बहुत से मित्र लोग ने जाकर मुंबई में अपना अभिनय क्षेत्र में स्थान बनाया है परंतु अभी तक सागर में कोई फिल्म नहीं बनाई गई थी अब आचरण फिल्म स्टेशन के माध्यम से जो प्रयास और शुरुआत की गई है यह बुंदेलखंड की प्रतिभाओ को अवसर देगी और फिल्म के क्षेत्र में सागर का स्थान शीर्ष  पर ले जाएगी।  मायरा फिल्म का जो मुहूर्त आज किया गया है यह जर्नी टू डेथ यह मृत्यु की यात्रा पर बनी हुई फिल्म है। 

इसके डायरेक्टर श्री ताहिर हुसैन इसके नायक श्री राहुल सिंह और हीरोइन  पूजा  राणा है यह प्रतिष्ठित कलाकार है। जिनके नाम की चर्चा न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में होती है यह फिल्म बुंदेलखंड के ऐतिहासिक स्थलों को सामने लाएगा धमोनी गढ़पेरा आदि के पुराने किलों और महलों को स्थान मिलेगा और यह पर्यटन क्षेत्र के लिए भी उपयोगी साबित होंगे मध्य प्रदेश सरकार को चाहिए इस फिल्म को विशेष अनुदान देवे ताकि इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को व्यापार और काम मिलेगा।  सरकार को भी टैक्स के रूप में काफी राशि मिलेगी।  उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए सभी कलाकारों को  और सुनील जैन को कहा कि हम सब आशा करते हैं कि किसी दिन आपका भी नाम उसी प्रकार हो जिस प्रकार मुंबई के फ़िल्म निर्माताओ का हुआ है।


इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर के ताहिर ने फिल्म में अपनी भूमिका की जानकारी दी और बताया कि बुंदेली बोली को प्रमोट करना भी इसके पीछे लक्ष्य है। जल्दी ही रिलीज की तारीख की घोषणा होगी। कई फिल्मी और एंकरिंग अवार्ड पाने वाले और फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल सिंह ने फिल्म में कलाकारों के बारे में बताया और कहा कि सागर में एक नई राह की शुरुआत हो रही है। फिल्म की हीरोइन पूजा राणा ने कहा कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला इसके लिए ताहिर सर की आभारी हूँ। फिल्मी दुनिया में प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।




इस फिल्म के निर्माता और आचरण फिल्म स्टेशन के प्रमुख सुनील जैन ने कहां की हमने बड़े विश्वास के साथ ऐसा अभियान को शुरू किया है इसके निर्देशक कलाकार प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं सागर के लोगों का हमें आशीर्वाद चाहिए ताकि सागर का नाम जो अभी तक अभिनय के क्षेत्र में तो था अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कीर्तिमान स्थापित कर सके संचालन राजेश पंडित ने किया और आभार श्रीमती निधि सुनील जैन ने माना। कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े शिवानी, वैशाली , अंजना, राजू कांबले, सिया सबलोक आदि और यूनिट मौजूद रही। 



ये रहे शामिल 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में सुरेंद्र सुहाने श्रीमती सुलोचना मलैया संजना झा, निकिता पिंपलापुरे मीनाक्षी जैन, रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता अंकलेश्वर दुबे महेश जाटव प्रफुल्ल चौधरी अविनाश जैन , प्रशांत समेया , मुकुल पुरोहित विजय साहू,  राजा सेन , अविनाश जैन,  सिंटू कटारे भव्य जैन दीप्ति जैन कपिल श्रीवास विकास श्रीवास्तव संजय व्यास मिथुन ज्योति रविंद्र दुबे काका आनंद ददरिया,  गौरव पचोरी गोपाल पचौरी , राम गोपाल यादव नितिन पचौरी लालू कपूर सहित शहर पत्रकार बंधु और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive