बिजली कंपनी के लाईनमेन को 06 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
तीनबत्ती न्यूज: 17 जुलाई ,2025
दमोह : लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले में एक बिजली कंपनी के एक लाइनमैन को 06 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।लाईनमैन ने दुकान का मीटर लगाने के एवज में रिश्वत ली थी। यह कार्रवाई सागर नाका चौकी के सामने की गई।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आरोपी लाइनमैन कुलदीप राजपूत दमोह नगर पालिका क्षेत्र के सिविल वार्ड क्रमांक 9 खजरी मोहल्ले का रहने वाला है। उसने परसोरिया नाहर निवासी मुकेश सिंह से हटा नाका के पास दुकान में मीटर लगाने के लिए 6000 रुपए की मांग की थी। मुकेश सिंह ने इस मामले में सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। लोकायुक्त टीआई रोशनी जैन के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी कुलदीप के पिता प्रेम सिंह राजपूत भी बिजली कंपनी में लाइनमैन थे। करीब 10 साल पहले करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई थी। कुलदीप को कुछ साल पहले ही अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें