श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर की कार्यकारणी के चुनाव संपन्न
तीनबत्ती न्यूज: 16 जुलाई ,2025
सागर : न्यायालय तहसीलदार नगर सागरके द्वारा श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर म प्र की कार्यकारणी के 25 सदस्यों का चुनाव राजस्व निरीक्षक श्री मान हर्ष साहू के नेतृत्व में एवं समाज के माननीय संरक्षको के अनुमोदन पर संपन्न कराए गए । जिसमें नवीन सोनी नौलखा ज्वेलर्स को अध्यक्ष , मनीष सोनी मड़ावरा वाले को मंत्री, प्रदीप सोनी गणपति ज्वेलर्स को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
सदस्य देवेन्द्र सोनी, विक्रम सोनी सुरेन्द्र सोनी राधेश्याम सोनी पप्पू सोनी रामस्वरूप सोनी संजय सोनी चौ. रूपेश बसंत सोनी विनोद सोनी संदीप सोनी शरद सोनी राजू सोनी कमल सोनी नरेश सोनी मनीष सोनी महेश सोनी आशीष सोनी दीपांशु सोनी चौ. प्रशान्त सोनी महेन्द्र सोनी शिवम् सोनी एवं सलाहकार गोपालदास सोनी , माधव प्रसाद सोनी गोकल प्रसाद सोनी और समाज प्रमुख चौ. कृष्ण मुरारी जी सोनी एवं संरक्षक गण में श्री राम नारायण जी श्री भगवान दास जी श्री रमेश कुमार जी श्री हरि शंकर जी श्री पुरुषोत्तम लाल जी श्री शिव शंकर जी श्री मथुरा प्रसाद जी श्री तुलसीराम जी श्री रमेश देवरी वाले श्री चौधरी गजेंद्र जी उपस्थित रहे।

















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें