डा राय हॉस्पिटल : हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की ओपीडी का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ
तीनबत्ती न्यूज: 16 जुलाई ,2025
सागर। डॉक्टर राय हॉस्पिटल द्वारा आयोजित हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की विशेष ओपीडी, एवं निशुल्क चलित दंत चिकित्सा एंबुलेंस वैन का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में इस कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत मार्गदर्शक एवं मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया।
इस मौके पर डॉ राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संतोष राय ने कहा की निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क इलाज आयुष्मान योजना से समाज के जरूरतमंद मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री जैन ने कहा कि डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल की यह पहल आमजन के स्वास्थ्य कल्याण हेतु एक अनुकरणीय प्रयास है ! एवं विश्वसनीय सुविधाओं का लाभ सागर की आम जनता को मिलेगा।
इस निशुल्क परामर्श एवं इलाज चिकित्सा शिविर में फोर्टिस एस्कॉर्ट दिल्ली से आए डॉ राकेश टिकादार कार्डियोलॉजिस्ट, जो डॉक्टर राय हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपलब्ध है। प्रत्येक बुधवार को 11:00 से 2:00 बजे तक निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क जांचों के अंतर्गत ईसीजी , ईको ,टीएमटी ,हॉल्टर, एवं पीए फटी जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान करेंगे । जिन मरीजों को हार्टफेल , हार्ट अटैक एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी पेसमेकर की आवश्यकता है ।उनका इलाज आयुष्मान योजना द्वारा पूर्ण रूप से निशुल्क किया जाएगा।गुजरात रिसर्च सेंटर अहमदाबाद से आए डॉक्टर सिद्धार्थ राव मेडिकल एवं हेमेटो ऑंकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ माह के प्रत्येक शुक्रवार समय 11:00 से 2:00 बजे तक कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष निशुल्क परामर्श देंगे एवं जिन मरीजों को इलाज के लिए सिकाई कीमोथेरेपी या सर्जरी की आवश्यकता है उनका आयुष्मान योजना द्वारा निशुल्क इलाज किया जाएगा।
टीम को विशेष रूप से डॉक्टर राय कैंसर हॉस्पिटल की ओर से बुलाया गया था, जिससे हृदय एवं कैंसर से पीड़ित मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा परामर्श एवं प्रारंभिक इलाज नि:शुल्क प्राप्त हो सके !शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस कार्यक्रम में डॉ राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संतोष राय, डॉ मनीष राय ,श्रीकांत जैन, आकाश बजाज, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर निना गिडियन, डॉ सुशीला यादव जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत , डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉ देवेश पटेरिया डॉ अजय यादव, डॉ आदित्य दुबे, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश साहू अजीत जैन, नमन समैया ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी पूर्व अध्यक्ष गौरव सिरोठिया नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जगन्नाथ गुरैया आदि मौजूद रहे।












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें