Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई विधानसभा क्षेत्र के विषयों पर लोनिवि मंत्री राकेश सिंह ने संभागीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में रखे क्षेत्र के कई विषय

खुरई विधानसभा क्षेत्र के विषयों पर लोनिवि मंत्री राकेश सिंह ने संभागीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में रखे क्षेत्र के कई विषय


तीनबत्ती न्यूज: 13 जुलाई, 2025

सागर। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में सागर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई लोक निर्माण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र से जुड़े लंबित विकास कार्यों के विषय बैठक में रखे। पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा रखे गए विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए।

______________

देखने क्लिक करे:  हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में 

____________

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्भूपेन्द्र सिंह ने संभागीय समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन जरुआखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करने का विषय रखा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने राहतगढ़-खुरई-खिमलासा मार्ग का विषय रखते हुए कहा कि यह मार्ग स्टेट हाईवे क्रमांक 62 का मार्गखंड है जिसकी लंबाई 47.60 किमी, 5.5 मीटर चौड़ाई में है और वर्तमान में जर्जर हो चुका है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 146 सागर-भोपाल, राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 44 कश्मीर से कन्याकुमारी, एनएच 934 बीना-सागर-कानपुर को आपस में जोड़ता है तथा सागर जिले की चार तहसीलों खुरई, बीना, राहतगढ़, मालथौन को भी जोड़ता है। खुरई के कृषि उत्पाद व उपकरण औद्योगिक क्षेत्र तथा बीना रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स को देखते हुए क्षेत्र का व्यावसायिक घनत्व अधिक है। इसे दृष्टिगत रखते हुए इस मार्ग को टू लेन पेव्हड शोल्डर के रूप में उन्नयनीकरण व चौड़ीकरण कराया जाना आवश्यक है।

________

देखने  क्लिक करेसागर में राजघाट बांध ओवर फ्लो: सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी

_______

बांदरी व गढ़ौला सांदीपनि सीएम राईज स्कूलों के भवन निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करायें। साथ ही क्षेत्र की सड़कों के संबंध में भी बैठक में बात रखी। पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूरे कराए जाएं। 

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com