www.richhariyagroup.com

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर #COVID19_SAGAR

सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले  वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह  ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर

#COVID19_SAGAR

सागर।  कलेक्टर  प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएम सागर, उपायुक्त नगर निगम डा. प्रणय कमल खरे के साथ कंटनमेंट एरिया कृष्णगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। यहा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर किये जा रहे सर्वलेंस कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को आवष्यक निर्देष भी दिये।
हेल्थ वर्कर का उत्साहवर्धन किया
 कंटनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान मौके पर कार्य करते मिले स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम का कलेक्टर, एसपी एवं अधिकारियों ने ताली बजाकर उत्सार्वधन किया। टीम में एएनएम संगीता अहिरवार, जानकी पटेल, आंगनवाडी कार्यकर्ता, अमीना बानां एवं अरूणा जैन शामिल थी। इस टीम द्वारा घर-घर स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा था।

अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, सोमवार से ,बुन्देलखण्ड अंचल की  पहली  लेब

नागरिकों को समझाईष दी
कंटेनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने नागरिकों को समझाई दी कि घरों में ही रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे दिषा निर्देषों का पालन करें। सोषल डिस्टेसिंग रखे। मास्क का उपयोग करें। सवेलेंस टीम द्वारा परिवार सदस्यों स्वास्थ्य के विषय में जो जानकारी मांगी जाती है। वह सही-सही दें।     

कोरोना को हराने में कर्मवीर की भूमिका निभा रहे सफाई कर्मी
सागर । पिछले दिनों में शहर के कृष्णागंज वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था उक्त कृष्णगंज वार्ड,  शनिचरी वार्ड एवं आधा तिलक गंज वार्ड को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया ऐसी विषम परिस्थिति में कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे के निर्देशन में सफाई अभियान निरंतर जारी है, साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा। 
 जो युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर कोरोना को हराने की कवायद में अपना शतप्रतिशत दे रहे है। जो एक युद्ध से कम नहीं है । सफाई कर्मी  विभिन्न स्थानों पर निरन्तर संक्रमणरोधी दवाइयों का छिड़काव कर सेनिटेशन कार्य में लगे हुए हैं। हालांकि सफाई कर्मियों का दायित्व ही सफाई करना है, लेकिन इस महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में इनके द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है,  यह वाकई सराहनीय है।

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा ,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

कंटेनमेंट एरिया में सफाईवीर गली मोहल्लों में सफाई के कार्य में जुटे हैं। रोजाना सूनी सडकों पर अपनी टीम के साथ शहर को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं।  कंटेनमेंट एरिया में कर्मवीर रंजन करोसिया, इकबाल शाह,  लखन गोपाल, अर्जुन, दामोदर, रोशन,  जीवाराम,  सनूप, राजा राम, रिजवान खान,  राकेश शर्मा, पप्पू राजपूत, लोकेश,  कल्लू, जय किशन,  रमेश, सुनील,  भगवानदास, विजय, भग्गू, राजेश चंद्र,  देवेंद्र, चरण, विनोद,  नन्हा, नीलकमल, गोविंद,  विनय. सुदामा, रवि, जीवन, लोकेश,  योगेश,  कल्लू, इंदर,  किशन, अपनी ड्यूटी निभा कर नगरवासियों के लिए सुरक्षा कवच बने हुए हैं।-------------------------------------
www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------                               
Share:

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण कार्यक्रम जारी 

सागर। लॉक डाऊन में निर्धनों को मदद करने में सेवादल कांग्रेस लगातार सक्रिय है। सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे के अनुसार लॉक डाऊन बढ़ने पर भी यह सिलसिला जारी रहेगा। आज  द्ररिदनारायण की सेवा का प्रण लिये सेवादल ने गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को राशन वितरित किया.।
पढ़े : सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा
संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी नियमों का पालन करते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन पहुंचाया । राशन में आटा,दाल  पूर्व प्रदेश सचिव भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।
चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। इस अभियान का बीडा उठाये हुये आज सेवादल को दो सप्ताह से ज्यादा हो गये है। 
सेवादल अध्यक्ष के साथ सहयोगी के रूप मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई

भोपाल से तीन दिन में सागर पहुचे तीन युवक, रेल पटरियों के किनारे मिले, स्क्रीनिग हुई

सागर।भोपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लोगो वहाँ से सुरक्षित किसी भी तरह  निकलने का सिलसिला जारी है। ऐसे ही तीन युवक किसी तरह कभी पैदल तो कभी कोई वाहन मिला नही तो रेल पटरियों के सहारे सागर तक आ गए। तीनो युवकों के तीन दिन सागर आने में लगे।  सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल प्रशासन और  मेडिकल टीम को सूचना दी।

पढ़ेसागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

भोपाल से लेकर सागर तक लॉक डाऊन में  पहुचे तीन युवको में गोलू सिंह महोबिया  और अमित विश्वकर्मा जिले के गौर झामर और 
तीसरा युवक अरविंद अहिरवार सागर के विवि के नीचे  बाबू पूरा गांव के रहने वाले है। ईंन युवकों ने बताया कि  वे भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में मकानों में पुट्टी करने का काम करते थे। 
 ठेकेदार ने भी मदद नही की। किसी तरह  9 अप्रैल को भोपाल से निकले। रास्ते मे छिपते -छिपाते सागर तक आ गए। रास्ते मे खाना पीना मिल जाता था। रात में मंदिरों के किनारे सोए।

पढ़े : सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा
संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही
 
मोतीनगर थाने के वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक इनकी सूचना शानू तिवारी ने दी। फिर पुलिस ने प्रशासन और मेडिकल टीम को बताया। मेडिकल टीम ने इनका परीक्षण किया ।
बहरहाल  बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सीमाओं पर चोकसी सख्ती से बरतने की जरूरत है।
-------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही

सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही
सागर। सागर जिले में अब टोटल लॉक डाउन की अवधि 16 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हालांकि दूध डेयरी और मिल्क बूथ को खोलने की अनुमति से आम जनों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। गौरतलब है कि जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में गत 10 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 13 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए लाभ डाउन घोषित किया गया था। इस लाक डाउन को अब 16 अप्रैल तक के लिए सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। आदेश के अनुसार इस टोटल लाक डाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से पैदल अथवा वाहनों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। 

पढ़े  : अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, सोमवार से

दूध डेयरी या मिल्क बूथ खुले रहेंगे तथा दूध की आपूर्ति घर घर जाकर की जा सकेगी। दवाइयों की समस्त दुकानें और अस्पताल खुली रहेंगी। रसोई गैस की एजेंसी भी खुली रहेंगी तथा रसोई गैस सिलेंडरों को घरों में प्रदाय किया जा सकेगा। इसी तरह पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। वहीं सब्जी तथा किराना सामग्री की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो सकेगी। सब्जी के विक्रेता ठेले के माध्यम से घर घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेंगे। खाद उर्वरक, बीज, कीटनाशक दवाओं, कृषि उपकरण और पशु आहार की दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इसी तरह अन्य आवश्यक सेवाओं पर भी रियायत रहेगी।इसके  अलावा MS 11 मास्क , सेनेटाईजर , दवाईयां , एटीएम कैस , एलपीजी गैस सिलेण्डर , पैट्रोल – डीजल एवं अन्य मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं निकास जारी रहेगा ।
बफर झोन में स्थापित कंटेन्मेंट क्षेत्र में यह छूट लागू नही होगी
आदेश के मुताबिक सागर के कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र  बजरिया चौराहा ,पुलिस चौकी के पास , कृष्णगंज वार्ड , वार्ड क्रमांक – 8 सागर एवं उसके बफर जोन में स्थापित कंटेनमेंट क्षेत्र में उक्त आदेश पूर्ववत लागू रहेगा तथा उपर्युक्त उल्लेखित छूट संबंधी प्रावधान लागू नहीं होगें।
जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, बुन्देलखण्ड अंचल की पहली लेब

अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, बुन्देलखण्ड अंचल की  पहली  लेब

#COVID19_SAGAR

सागर ।सागर सम्भाग  के लिए आज एक अच्छी खबर मिली है । अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में  भी होंगी। कल सोमवार से यह शुरू होंगी । कोरोना जांच के लिए अब रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। 

पढ़े : मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा....
सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने  गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा गाना

बुन्देलखण्ड मेडीकल डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया है कि कोरोना वायरस के मरीज की जांच हेतु प्रयोग शाला तैयार कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर से अनुमति प्राप्त होने के पष्चात् बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी), सागर में सोमवार से जांच प्रारंभ कर दी जायेगी।उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रयोग के तौर पर कुछ जांचे प्रारंभ की जायेगी। मंगलवार से सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी जायेगी और जो रिपोर्ट भोपाल एम्स से आने में 2 से 3 दिन लगते थे सागर में जांच प्रारंभ होने के पष्चात् 5 से 6 घण्टे में जांच रिपोर्ट प्रांरभ होने लगेगी। यह बुन्देलखण्ड के लिये गौरव की बात है कि समूचे बुन्देलखण्ड की कोरोना वायरस की जांचे सागर में ही प्रांरभ हो जायेगी। 

पढ़े : सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 90 कोरोना मरीजों की जांच संभव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रयोग शाला बनने में डा. हरिसिंग गौर विष्वविद्यालय के कुलपति डा. आरपी तिवारी का विषेष सहयोग रहा है। साथ ही बीएमसी के डाक्टर एवं पैरा मेडीकल स्टॉफ को आईसी एमआर की गाईड लाईन के अनुसार प्रषिक्षण दिलाया गया है।
ICMR  की मंजूरी के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा था। पिछले दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बीएमसी के निरीक्षण के दौरान कहा था कि icmr  की मंजूरी दिलाने की बात कही थी।  वही सीएम शिवराज सिंह चौहान से आडियो कांफ्रेंस में विधायक शेलेन्द्र जैन ने अनुमति दिलाने  का आग्रह  किया था।
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा.... सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा गाना

मैं बांध कर निकला रक्षा का ये सेहरा....
सागर के आरक्षक प्रशांत ढेकले ने  गाया,कोरोना आपदा में पुलिस ड्यूटी से जुड़ा गाना

★ फ़िल्म हम है आपके कौन के हिट गाने तुमसे जुड़ा होकर हमे दूर जानाहै... साथी आ की थीम पर गाया एक पुलिस कर्मी ने गाना


सागर। सागर के पुलिस कंट्रोल रूम मे पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशाँत ढ़ेकले द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिऐ आम जन को सुरक्षित अपने घर मे रहते हुऐ स्वास्थय मंत्रालय की जारी एडवाजरी का पालन करते हुऐ सुरक्षित रहने के लिऐ एक गीत के माध्यम से आग्रह किया । वही इसके गांनो के बोल में  पुलिस ड्यूटी की झलक भी है। यह गाना अब लोकप्रिय हो रहा है।

पढ़े : सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया


दरअसल आरक्षक प्रशांत बहुत ही सुरीले स्वरों में फ़िल्म "हम आपके हैं कोन" के हिट गाने  तुमसे जुदा होकर हमे दूर जानाहै... साथी आ...... की थीम पर  इसे गाया है। इस कारण पसंद भी आ रहा है।
उसके बोल है "मै बांध के निकला रक्षा का ये सेहरा....साथी आ.

सुने: देखे प्रधान आरक्षक प्रशांत ढेकले का गाना
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------------
Share:

सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

सागर से ट्रक से निकले मजदूर सतना में पकड़े गए, प्रशासन ने कराई स्क्रीनिग/कवारेंटायन किया

#COVID19_SAGAR


सतना। लॉक डाऊन के 19 दिन हो चुके है। जिलों की सीमाएं भी सील होने के दावे किए जा रहे है । लेकिन  फंसे मजदूर किसी भी तरह से अपने घर वापिस पहुचने में लगे गई। सागर जिले के खुरई -बीना क्षेत्र में फसल कटाई के लिए आये  मजदुर किसी तरह से ट्रक नम्बर MP15 G 4470  में सवार होकर सतना पहुच गए। 

पढ़े : महामारी तुम महाठगनी हम जानी....

ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट


सूत्रों के मुताबिक  सतना जिले  के रामनगर में ट्रक में सवार होकर खुरई बीना से 41 लोगों का जत्था रामनगर पहुंचा।  सचिव पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा ट्रक को पकड़ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में लाया गया ।जहां सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है ।लाक डाउन में जिले की सीमाएं लॉक होने के बाद भी भारी तादाद में रामनगर में इन दिनों बाहरी लोगों का आना-जाना बना हुआ है। 
सतना ASP गौतम सोलंकी के मुताबिक ये रामनगर के रहने वाले है। फसल कटाई के लिए गए थे। फिलहाल इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर कवारेन्टीन किया गया है। 
------------------------------------- www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

महामारी तुम महाठगनी हम जानी.... ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

महामारी तुम महाठगनी हम जानी....

 ब्रजेश राजपूत/ सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट 

हमें  खुद से सवाल पूछना होगा, केवल यही सवाल नहीं कि हम इस संकट से कैसे उबरेंगे, बल्कि यह सवाल भी कि इस तूफान के गुजर  जाने के बाद हम कैसी दुनिया में रहेंगे. तूफान गुजर जायेगा, जरूर गुजर जायेगा, हममें से ज्यादातर जिंदा बचेंगे लेकिन हम एक बदली हुयी दुनिया में रह रहे होंगे... ये महत्वपूर्ण बात कहने वाले शख्स हैं प्रो. युवाल नोहा हरारी,
प्रोफेसर हरारी इस्त्रायली इतिहास और दार्शनिक हैं तथा यरूसलम के हिब्रू विश्वविघालय में इतिहास पढाते हैं। सेपियन्स, होमो डेयस और टवेंटी फर्स्ट लेसन फार टवेंटी फर्स्ट सेंचुरी सरीखी तीन किताबें लिखकर दुनिया भर में चर्चित हो गये हैं। इस महामारी के दौर में  हरारी को इसलिये याद कर रहा हूं क्योंकि  हरारी ने अपनी किताब होमो डेयस की शुरूआत में ही कहते हैं कि अकाल, महामारी और युद्व सदियों से मानव सभ्यता के दुश्मन रहे हैं जिनकी चपेट मे आकर करोडों लोगों ने जान दी हैं। मगर अब हम उस दौर में आ गये हैं जब कम खाने की बजाये दुनिया में ज्यादा खाकर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। कुपोपण से ज्यादा लोग मोटापे और उससे होने वाली बीमारी से मरते हैं। यहीं वो लिखते  हैं जिस युग में मानव जाति प्राकृतिक महामारियों के सामने असहाय हुआ करती थी वह युग शायद अब बीत गया है मगर संभव है उसकी याद आये। 

देखे : एबीपी न्यूज़ पर सनसनी में सागर के कोरोना पाजिटिव मरीज की टिकटाक कहानी,
मास्क का मजाक उड़ाने वाले को निकला कोरोना पॉजिटव 

हरारी की चर्चित किताब होमो डेयस ए ब्रीफ हिस्टी आफ टुमारो 2016 में आयी थी और उन्होंने भी कल्पना नहीं की होगी कि ठीक चार साल बाद हम फिर किसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे होंगे। ऐसी महामारी जिसने कठोर चीन से लेकर उदार इटली और फ्रांस के बाद शक्तिशाली अमेरिका को भी बर्बादी के कगार पर खडा कर दिया। भारत की बात इसलिये नहीं करूंगा कि इन विकसित देशों के सामने हमारा देश तो अभी थाली चम्मच ही बजा रहा है। 
महामारियां हमेशा से सभ्यता की दुश्मन रहीं हैं। 1330 में पिस्सुओं से फैली यर्सीनिया पेस्टिस ने यूरेशिया के दस करोड से ज्यादा लोगों की जान ली थी तो 1918 मे स्पेनिश फलू ने एक साल से भी कम समय में पांच से दस करोड लोगों की जान ले ली। दुनिया की आबादी के एक तिहाई लोग इसके वाइरस की चपेट में आ गये। सैनिकों से फैली इस बीमारी ने भारत में डेढ करोड लोग मारे। इसके बाद 2002 में सार्स, 2005 में फलू, 2009 में स्वाइन फलू 2014 में इबोला और अब कोरोना। 

देखे:  एबीपी न्यूज़..Madhya Pradesh: Congress ने राष्ट्रपति से की Shivraj सरकार की शिकायत

कहने का मकसद ये कि कुछ सालों के अंतराल में ये महामारियां आती रहीं हैं और हमारी सभ्यता पर हमारे इतराने के अहंकार को चूर चूर कर चली जातीं हैंं। जब हम राप्टवाद के नशे में डूब रहे हैं तब ये छोटा सा वाइरस आकर बताता है कि कहां अपने को सीमाओं के दायर में बांट कर इतरा रहे हो। हम तो वैश्विक हैं ना चीन को छोडते हैं और ना अमेरिका को सबको नतमस्तक करके ही दम लेते हैं। भारत की कुनैन की गोली अमेरिका को चाहिये तो उनके बेहतर वैंटिलर की तकनीक भारत को चाहिये। इस सहयोग से ही जानलेवा वाइरस से लड सकते हैं। वरना ये वाइरस इतने दबे पांव आता है कि किसी को खबर ही नहीं होती। हम लाख कहें कि ये बीमारी इसने फैलायी या उसने फैलायी मगर ये वाइरस का यही खास गुण ही है कि पता ही नहीं चलता कि वाइरस लेकर घूमने वाला शख्स बीमार है। वो अंजाने में बीमारी बांटता है और संक्रमित लोगों की संख्या कई गुना बढाता जाता है। कोई धर्म और संप्रदाय किसी को बीमारी नहीं बांटते। दूसरा इस बीमारी से निपटने का तरीका भी बहुत अलग है जो लोगों को इस बीमारी को छिपाने को मजबूर करते हैं। बीमार शख्स को तो एकंतवास में भेजा ही जाता है फिर उसके परिवार और फिर उसका पडोस सभी के साथ ये क्रम दोहराया जाता है। हैरानी ये है कि कोरोना पाजिटिव आने पर भी मरीज की हालत बिगडे ये तय नहीं होता। और ऐसे में एकांतवास भुगतने वाला शख्स सिवाये वहां से भागने के विचार करने के सिवाय कुछ नहीं करता। इस बीमारी में होने वाली मौतें उन बुजुर्गों की ज्यादा हैं जो पहले से ही किसी बीमारी की चपेट में रहे और इस बीमारी ने उनकी बीमारी कई गुना बढाकर जानलेवा बना दी। 

पढ़े : सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ

यहां  फिर हरारी याद आते हैं, इस महामारी को लेकर उन्होंने कुछ दिनों पहले फाइनेंसियल टाइम्स में लेख लिखा जिसमें कहा कि इस महामारी के दौर में हमें  चुनना है कि हम वैश्विक एकजुटता की तरफ जायेंगे या राप्टवादी अलगाव को चुनेंगे। यदि राप्टवादी अलगाव को चुनेेंगे तो ये संकट देर से टलेगा। लेकिन हम वैश्विक एकजुटता को चुनते हैं तो यह कोराना के खिलाफ हमारी बडी जीत तो होगी ही साथ ही हम भविप्य के संकटों से निबटने के लिये मजबूत होंगे जो 21 वीं सदी में धरती से मानव जाति का अस्तित्व ही मिटा सकते हैं। इसलिये जरूरी है कि कोरोना से तो कडाई से निपटे मगर रोगियों से उदारता से पेश आयें फिर वो चाहे किसी भी धर्म जाति या संप्रदाय के हों। इस महामारी से तो हम जीत जायेगे ही इस बात का गवाह इतिहास है मगर समाज में वैमनस्यता घर कर गयी तो देश का बंटवारा ही होता है इस बात की गवाही भी इतिहास ही देता है। 

देखिए ज्वलंत विषय 'महामारी के दौर में हरारी' पर परिचर्चा। इसमें डॉ युवाल नोआ हरारी की किताबों के हिंदी अनुवादक मदन सोनी के साथ होंगे। मंजुल पब्लिकेशन के   लेखक और वरिष्ठ पत्रकार बृजेश राजपूत।
आज 12 अप्रेल रविवार को 


ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल
Share:

Archive