सागर में कंटेनमेंट एरिया में काम करते मिले वर्करों का कलेक्टर -एसपी ने ताली बजाकर बढाया उत्साह ,सफाईकर्मी बने कर्मवीर
नागरिकों को समझाईष दी
कंटेनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने नागरिकों को समझाई दी कि घरों में ही रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे दिषा निर्देषों का पालन करें। सोषल डिस्टेसिंग रखे। मास्क का उपयोग करें। सवेलेंस टीम द्वारा परिवार सदस्यों स्वास्थ्य के विषय में जो जानकारी मांगी जाती है। वह सही-सही दें।
#COVID19_SAGAR
सागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएम सागर, उपायुक्त नगर निगम डा. प्रणय कमल खरे के साथ कंटनमेंट एरिया कृष्णगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। यहा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर किये जा रहे सर्वलेंस कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को आवष्यक निर्देष भी दिये।
हेल्थ वर्कर का उत्साहवर्धन किया
कंटनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान मौके पर कार्य करते मिले स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम का कलेक्टर, एसपी एवं अधिकारियों ने ताली बजाकर उत्सार्वधन किया। टीम में एएनएम संगीता अहिरवार, जानकी पटेल, आंगनवाडी कार्यकर्ता, अमीना बानां एवं अरूणा जैन शामिल थी। इस टीम द्वारा घर-घर स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा था।
हेल्थ वर्कर का उत्साहवर्धन किया
कंटनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान मौके पर कार्य करते मिले स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम का कलेक्टर, एसपी एवं अधिकारियों ने ताली बजाकर उत्सार्वधन किया। टीम में एएनएम संगीता अहिरवार, जानकी पटेल, आंगनवाडी कार्यकर्ता, अमीना बानां एवं अरूणा जैन शामिल थी। इस टीम द्वारा घर-घर स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा था।
अब कोरोना संक्रमण की जांच बीएमसी सागर में होंगी, सोमवार से ,बुन्देलखण्ड अंचल की पहली लेब
नागरिकों को समझाईष दी
कंटेनमेंट एरिया के भ्रमण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने नागरिकों को समझाई दी कि घरों में ही रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे दिषा निर्देषों का पालन करें। सोषल डिस्टेसिंग रखे। मास्क का उपयोग करें। सवेलेंस टीम द्वारा परिवार सदस्यों स्वास्थ्य के विषय में जो जानकारी मांगी जाती है। वह सही-सही दें।
कोरोना को हराने में कर्मवीर की भूमिका निभा रहे सफाई कर्मी
कंटेनमेंट एरिया में सफाईवीर गली मोहल्लों में सफाई के कार्य में जुटे हैं। रोजाना सूनी सडकों पर अपनी टीम के साथ शहर को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं। कंटेनमेंट एरिया में कर्मवीर रंजन करोसिया, इकबाल शाह, लखन गोपाल, अर्जुन, दामोदर, रोशन, जीवाराम, सनूप, राजा राम, रिजवान खान, राकेश शर्मा, पप्पू राजपूत, लोकेश, कल्लू, जय किशन, रमेश, सुनील, भगवानदास, विजय, भग्गू, राजेश चंद्र, देवेंद्र, चरण, विनोद, नन्हा, नीलकमल, गोविंद, विनय. सुदामा, रवि, जीवन, लोकेश, योगेश, कल्लू, इंदर, किशन, अपनी ड्यूटी निभा कर नगरवासियों के लिए सुरक्षा कवच बने हुए हैं।-------------------------------------
सागर । पिछले दिनों में शहर के कृष्णागंज वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था उक्त कृष्णगंज वार्ड, शनिचरी वार्ड एवं आधा तिलक गंज वार्ड को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया ऐसी विषम परिस्थिति में कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे के निर्देशन में सफाई अभियान निरंतर जारी है, साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा।
जो युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर कोरोना को हराने की कवायद में अपना शतप्रतिशत दे रहे है। जो एक युद्ध से कम नहीं है । सफाई कर्मी विभिन्न स्थानों पर निरन्तर संक्रमणरोधी दवाइयों का छिड़काव कर सेनिटेशन कार्य में लगे हुए हैं। हालांकि सफाई कर्मियों का दायित्व ही सफाई करना है, लेकिन इस महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में इनके द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है, यह वाकई सराहनीय है।
जो युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर कोरोना को हराने की कवायद में अपना शतप्रतिशत दे रहे है। जो एक युद्ध से कम नहीं है । सफाई कर्मी विभिन्न स्थानों पर निरन्तर संक्रमणरोधी दवाइयों का छिड़काव कर सेनिटेशन कार्य में लगे हुए हैं। हालांकि सफाई कर्मियों का दायित्व ही सफाई करना है, लेकिन इस महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में इनके द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है, यह वाकई सराहनीय है।
सागर जिले में अब 16 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन, दूध - सब्जी- किराना मिलेगा ,संक्रमित क्षेत्र में रियायत नही
कंटेनमेंट एरिया में सफाईवीर गली मोहल्लों में सफाई के कार्य में जुटे हैं। रोजाना सूनी सडकों पर अपनी टीम के साथ शहर को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं। कंटेनमेंट एरिया में कर्मवीर रंजन करोसिया, इकबाल शाह, लखन गोपाल, अर्जुन, दामोदर, रोशन, जीवाराम, सनूप, राजा राम, रिजवान खान, राकेश शर्मा, पप्पू राजपूत, लोकेश, कल्लू, जय किशन, रमेश, सुनील, भगवानदास, विजय, भग्गू, राजेश चंद्र, देवेंद्र, चरण, विनोद, नन्हा, नीलकमल, गोविंद, विनय. सुदामा, रवि, जीवन, लोकेश, योगेश, कल्लू, इंदर, किशन, अपनी ड्यूटी निभा कर नगरवासियों के लिए सुरक्षा कवच बने हुए हैं।-------------------------------------