www.richhariyagroup.com

Sagar: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: महिला न्यायाधीश और अधिवक्ताओ का पर सम्मान

Sagar: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: महिला न्यायाधीश और अधिवक्ताओ का  पर सम्मान 

सागर,4 मार्च ,2023. जिला जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। प्रति वर्षानुसार इस साल भी  महिला न्यायाधीश एवं महिला अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह मुख्य अतिथि एवं समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहें एवं विशेष अतिथि श्रीमती सपना त्रिपाठी ए.डी.एम. उपस्थित रही।


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण सिंह  ने अपना उधवोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए यह समाजिक जीवन को नई उर्जा प्रदान करते हैं तदउपरान्त अध्यक्ष  अंकलेश्वर दुबे ने स्वागत भाषण पढा।कार्यक्रम में राजा बुंदेला भी अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। 


महिला न्यायाधीश जिनका सम्मान किया किया गया श्रीमती नीलम शुक्ला मैडम श्रीमति किरण कौल, श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे, श्रीमती रोहिणी तिवारी, श्रीमती मीनू पचौरी, सुश्री सोनम रघुवंशी, सुश्री प्रीति ठाकुर, सुश्री आयुषी उपाध्याय, श्रीमती ऐश्वर्या जैन उक्त सम्मान समारोह में नवीन न्यायाधीशगण का स्वागत किया गया एवं चयनित नवीन न्यायाधीश सृष्टि कुशवाहा, मानसी अग्निहोत्री पलख प्रजापति, का सम्मान किया गया एवं अधिवक्ताओं को राज्य न्यायिक अकादमी जबलपुर द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र दिये गये और साथ ही अधिवक्ता लिपिक (मुंशी) को परिचय पत्र वितरित किये गये।

सम्मान समारोह में अध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, उपाध्यक्ष एड रामदास राज, कोषाध्यक्ष एड के.के. दुबे. पुस्तकालय अध्यक्ष एड गोपाल तिवारी, सह सचिव एड संदीप चौबे महिला कार्यकारिणी सदस्य एड किरणबाला पाठक पुरूष कार्यकारिणी सदस्य एड संजय सेन, एड शशांक शुक्ला, एड वीरेन्द्र तिवारी, एड राम रावत एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
Share:

sagar : आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड में लगी आग ....और दूसरी फायर लारी आग बुझाते नजर आई....

sagar : आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड में लगी आग ....और दूसरी फायर लारी आग बुझाते नजर आई....

सागर,4 मार्च ,2023. आमतौर पर आग लगने पर फायर बिग्रेड आग पर काबू पाती है। लेकिन एक  मामला ऐसा भी सामने आया जब आग बुझाने गई फायर लारी में ही आग लगी और दूसरी गाड़ी को आग बुझानी पड़ी।

मामला सागर जिले के मालथौन वन परीक्षेत्र अंतर्गत नोनिया वीट प्लांटेशन का है। यहाँ पर आग बुझाने गई दमकल की गाड़ी जलकर खाक हो गई । दरसअल उत्तर वन मंडल परीक्षित के नोनिया बीट प्लांटेशन में अचानक भीषण आग लग गई, वन अमले ने अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी लगने पर वन अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

  देखे वीडियो फायर लारी में लगी आफ






 आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग की चपेट में आई फायर ब्रिगेड का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया, गाड़ी का गड्ढे में टायर फस जाने से दमकल की गाड़ी आग की चपेट में आ गई, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, बरोदिया कला नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ी थी। लॉरी पर मौजूद अमला एक ओर गाड़ी को गड्ढे से निकालने का प्रयास करता रहा और दूसरी ओर एक कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने लगा। इस बीच सुखी घास से आग लॉरी तक पहुंच गई और गाड़ी में आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फिर दूसरी फायर लॉरी बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि आग से फायर लॉरी को काफी नुकसान पहुंचा है। जंगल की आग भी ली गई है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेट कैमरों की मदद से पकड़ा गया लेपटॉप चोर ▪️300 से अधिक कैमरों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था

स्मार्ट सिटी के  इंटीग्रेट कैमरों की मदद से पकड़ा गया लेपटॉप चोर

 ▪️300 से अधिक कैमरों की मदद से  सुरक्षा व्यवस्था 


सागर , 4 मार्च 2023 ।विगत दिनों सागर आये एक व्यक्ति का 26 फ़रवरी 2023 को गोपालगंज स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने के दौरान लैपटॉप सहित बैग चोरी हो गया था दर्शन करने जाते समय उक्त व्यक्ति ने अपना लेपटॉप वाला बैग मंदिर के बाहर ही रख दिया जिसे मौकादेख कर अज्ञात चोर द्वारा उठा लिया गया। पुलिस रिपोर्ट आदि कार्यवाही पूर्णकर घटना की जानकारी स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में दी गई। उक्त सुचना मिलते ही स्मार्ट सिटी द्वारा गोपालगंज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करने पर बैग उठाने वाले चोर की पहचान कर घेराबंदी की गई और पुलिस विभाग को चोर को पकड़ने में मदद मिली व पीड़ित को उसका लेपटॉप बापस दिलाने में सफलता मिली।
उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर की 24 घंटे निगरानी आईसीसीसी में इंटीग्रेट 300 से अधिक आधुनिक स्मार्ट कैमरों की मदद से की जा रही हैं इनकी मदद से अबतक चोरी, वाहन चोरी, लूट, गुमशुदा, किडनैपिंग, हत्या सहित कई अन्य अपराधों को हल करने में पुलिस विभाग को मदद मिली है। सागर शहर की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत बनाने में आईटीएमएस एवं सीसीटीवी सर्विलेंस परियोजनाओं के तहत चौराहों एवं अन्य स्थलों पर लगाएं गए कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका साबित हो रही है। 


कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम परियोजना अंतर्गत सागर शहर के संवेदनशील एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे ग्यादीन तिगड्डा, कटरा बाजार, विजय टाकीज चौराहा, माता मढ़िया, गोपालगंज, यूनिवर्सिटी, चमेलीचौक, द्वारका विहार, कनेरादेव, संजय ड्राइव, नाव मंदिर पुरानी डफरिन, रेलवे स्टेशन, सब्ज़ीमंडी, खुरई बस स्टैण्ड सहित लगभग 40 लोकेशनों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस फिक्स्ड कैमरे लगाएं गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पीटीजेड कैमरे भी लगाएं गए हैं। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट इन कैमरों को संचालित करने हेतु सोलर सिस्टम सहित विभिन्न स्थलों पर इंस्टॉल किया गया हैं। इन कैमरों से प्राप्त रिकॉर्डिंग से सागर शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया स्मरण



पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह  की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया  स्मरण

सागर,4 मार्च, 2023 . शहर कांग्रेस सेवादल परिवार  द्वारा शनिवार को पूर्व में मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का स्मरण करते हुये कहा कि दाऊ साहब एक उच्च प्रशासक, कुशल रणनीतिकार और सफल कूटनीतिज्ञ थे। जिन्होंने अपनी बौद्धिक कुशलता से पंजाब के आतंक वाद को समाप्त करने में अहम भूमिका अदा की और "राजीव-लोंगोवाल" समझौता कराया।
कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अर्जुन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि अर्जुन सिंह जी सामाजिक कार्यों से हमेशा जुड़े रहे, सागर शहर से उन्हें विशेष जुड़ाव था,डा.गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा उन्ही के मानव संसाधन विकास मंत्री होते हुये हासिल हुआ था।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,जितेन्द्र रोहण,रमाकांत यादव,लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटेल,रवि सोनी,नितिन पचौरी,तरूण ठाकुर, रामगोपाल यादव,पवन घोषी,युवराज रोहण,लक्की दुबे,अन्नू घोषी,महादेव गौर,फहीम अंसारी,संजय सहारा, रवि जैन आदि कांग्रेस सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। पुष्पांजलि कार्यक्रम की शुरुआत में म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्व.अर्जुन सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुरेन्द्र चौबे, रामकुमार पचौरी, मुन्ना विश्वकर्मा, अशरफ खान आदि ने स्व.अर्जुन सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनका पुण्य स्मरण किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि उमाहिया, सौरभ चौकसे, जयदीप तिवारी, देवी यादव, नाथूराम चौधरी, एड. वीरेन्द्र चौधरी,हर्षित तिवारी, दीपक कुर्मी, सत्यम सिंह आदि मौजूद थे।

Share:

जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही: राजकुमार पचौरी ▪️हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संपन्न

जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही: राजकुमार पचौरी
 ▪️हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संपन्न

सागर,4 मार्च ,2023,  हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम जिला शहर कांग्रेस के ब्लॉक 3 के रविशंकर,एवं मोहन न्नगर वार्डो मे आयोजित किया गया।ब्लॉक प्रभारी विजय साहू,आशीष ज्योतिषी के साथ सहप्रभारी सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता, के नेतृत्व में रविशंकर और मोहननगर वार्ड में सघन जनसंपर्क कर आमजनता से भाजपा की जनविरोधी नीतियों की चर्चा की ।

 लगातार बढती मंहगाई और लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की चर्चा कर्  शिवराज सरकार की विफलता को जनता तक पहुंचाया। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई जिसमें अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि धिक्कार है ऐसी सरकार पर जिसे प्रदेश में लगातार राज करने के बाद भी प्रशासन को बैसाखी बनाके जनता के बीच विकास यात्रा लेकर जाना पड़ रहा है,वास्तव में भाजपाई जनता के महंगाई वाले जख्मों पर नमक रगड़ने जा रही है।

वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा कि भाजापा भ्रष्टाचार का पर्याय बन है  रमाकांत यादव ने कहां की आज रसोई गैस का सिलेंडर लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहा है । प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि गरीब खून के आंसू रो रहा है और भाजपा के नेता मस्त हो रहे हैं
 शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि भाजपा ने अडानी और अंबानी जैसे बड़े लोगों को और बड़ा करने का काम किया है ।प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि सागर में 30 साल से भाजपा विधायक काबिज हैं। एक भी उद्योग धंधा सागर में नहीं लगा लोग बेरोजगारी की समस्या से पीड़ित हैं । 

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमित राम जी दुबे अवधेश तोमर,रामकुमार पचोरी, आनंद तोमर, जितेंद्र सिंह रोहन, राहुल चौबे प्रदीप पाण्डेय, महेश  जाटव ,पवन पटेल, पार्षद ताहिर खान ,नीलोफर चमन अंसारी,रिचा सिंह रोशनी वसीम खान, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, श्रीमती बबीता गुप्ता,  सागर साहू सुधा रजक, रेखा गुप्ता संध्या सोनी ,जानकी सेन रजिया खान, रंजीता राणा , संगीता ताम्रकार, मीना विश्वकर्मा ,महेश अहिरवार, लीलाधर सूर्यवंशी,आनंद हैला, अकरम खान ,राहुल रजकशैलेश अकेला,प्रदीप जैन कुल्फी,भैयन पटेल ,नितिन पचौरी, तरुण ठाकुर, लल्ला यादव, संजय सहाराअभिषेक पाठक  शाहबाज कुरेशी गुड्डू पठान ,जुनेद राइन ,शाहबाज कुरेशी ,गुड्डू पठान सहित सेकड़ो कांग्रेस जनो ने इस अभियान मे भागेदारी की।
Share:

SAGAR: कार-ट्रक-बाईक में टक्कर, दो युवकों की मौत

SAGAR: कार-ट्रक-बाईक में टक्कर, दो युवकों की मौत 
 
सागर,4 मार्च,2023. सागर जिले के राहतगढ़ में रफ़्तार ने ऐसा कहर बरपाया की दो युवकों जान चली गई है।घटना राहतगढ़ सागर रोड पर स्थित चौकी गांव के पास की है जहा पर मंदिर के सामने ट्राला, कार और मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई है जिसमे बाइक सवार दोनो युवक ट्राले के नीचे आ गए।
 घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया, खबर लिखे जाने तक इनकी शिनाख्त नहीं पाई थी। लेकिन ये दोनों सतना जिले के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 


बताया जा रहा है कि होंडा कंपनी की कार सागर तरफ से राहतगढ़ साइड आ रही थी।वही राहतगढ़ तरफ से अपाचे बाइक और ट्राला सागर तरफ जा रहे थे, तभी चौकी गांव के पास मंदिर के सामने बाइक की टक्कर होंडा कार की टक्कर हो गई।जिससे दोनों बाइक सवार पास में चल रहे ट्राले के नीचे आ गए, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई।पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुचे थाना प्रभारी आनंद राज ने दोनों की डेडबॉडी को राहतगढ़ मरचुरी में रखबा दिया है। राहतगढ़ पुलिस ने ट्राले को जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मेरे जीवन की अंतिम सांस आदिवासी समाज के लिए समर्पित मंत्री गोपाल भार्गव▪️मेला रहस में आदिवासी गौरव दिवस सम्मेलन का आयोजन

मेरे जीवन की अंतिम सांस आदिवासी समाज के लिए समर्पित मंत्री गोपाल भार्गव

▪️मेला रहस में आदिवासी गौरव दिवस सम्मेलन का आयोजन


सागर 04 मार्च 2023. गढ़ाकोटा मेला रहस लोकोत्सव के तीसरे दिवस में आदिवासी समाज गौरव सम्मेलन एवं जनजातीय समाज के जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव शामिल हुए। मंत्री श्री भार्गव ने शुरुआत में गणेश पूजन,बड़े देव की पूजा,बिरसा मुंडा ,रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके आदिवासी समाज की कन्या पूजन के साथ आदिवासी गौरव सम्मेलन का शुभारंभ किया। मंत्री श्री भार्गव का मंचीय अभिवादन  आर .के. श्रोती उपायुक्त ,के. बी. अहिरवार संयोजक आदिम जनजातीय कार्य विभाग ने किया।मंचासीन समाज के वरिष्ठ जनों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।रहस मेला परिसर में आये हुए आदिवासी बंधुओं के लिये आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी ,आदिवासी समाज के वीर जन नायकों की लघु फ़िल्म एवं रहली क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का प्रदर्शन किया गया। मंच संचालन विक्की जैन ने किया।आभार के. बी .अहिरवार संयोजक ने जताया।कार्यक्रम को अभिषेक भार्गव, आर .के .श्रोती उपायुक्त,रेंजर धीर सिंह, पन्नालाल छपरा,गजेंद्र सिंह गौड़, कमल पुरते, भरत मुंडा,बबिता ठाकुर,अजमेर बोमा,राजेश शाह,आदि ने सम्बोधित किया।


      पीडब्लूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने उपस्थित आदिवासी बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि रहली विधानसभा अंतर्गत रहने वाले आदिवासी समाज के लोग मेरे परिवार के जैसे है।ग्राम कड़ता में आदिवासी समाज के सम्मेलन ,रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापना,पार्क निर्माण,आदिवासी वीर जननायकों की स्मृति में संग्रहालय की स्थापना की गई। आदिवासी वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार का प्रथम कार्य है।
        उन्होंने कहा कि आज मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर अभिभूत हो रहा हूं कि आप सभी का सम्मान करने का मौका प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर देश के मुख्य पटल पर उनकी पहचान स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि आपकी संस्कृति की रक्षा करना हमारा धर्म एवं कर्म है।
        मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो आदिवासी बेटी कक्षा 12वीं पास करेगी, उसको नौकरी दिलाने का कार्य मैं करूंगा। जिसमें आप सभी को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आदिवासी बच्चों की पढ़ाई निशुल्क होगी और आप समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।


       मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा समाज के उत्थान के लिये अनेक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री ने आगे कहा कि विवाह सम्मेलन में आदिवासी कन्याओं का कन्यादान लिया जाएगा।दूल्हा और दुल्हन के हजारों घरातियों बरातियों के साथ बारात निकालकर शाही शादी कराई जाएगी।अपनी जीव न की अंतिम सांस तक जनजन की सेवा करने में लगा रहूँगा।मेला रहस् को जनोपयोगी और लोककल्याण कार्यों के साथ जिले के आम लोगों के लिये एक साथ सभी विभागों के  हितलाभ प्रदान करना ही मेला रहस् के आयोजन की सार्थकता है।आदिवासी समाज के लिये मैने पानी की बोतलें, रंगीन छाते, चप्पलों का वितरण किया था।मंत्री  श्री भार्गव ने आगे कहा कि मेरा प्रयास है कि आने वाले समय में रहली के ग्राम कड़ता की भूमि आदिवासी समाज के वीरों की गौरव गाथा के लिये पहचानी जाये।कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया।तीसरे दिवस मंच से श्री भार्गव ने अनेक हितग्राहियों को हितलाभ,दिव्यांग लोगों को कृत्रिम उपकरण,केलिपर्स, तिपहिया साइकिल ,बैशाखी, गेड़ी, कृत्रिम अंग, वितरण, सम्बल, कामगार, मजदूरी कार्ड सहयोग अनुग्रह राशि का वितरण किया गया। अंत में रहस लोकोत्सव समिति अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने व्यक्त किया।
                                   
 गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव के
तीसरे दिन 1725 हितग्राही हुए लाभान्वित


लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में आदिवासी समुदाय का  विशाल  सम्मेलन संपन्न हुआ। आज 1725 व्यक्ति लाभांवित हुए जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली गोविंद दुबे ने जानकारी दी है कि मेले मे 70 विभागों ने अपने स्टॉल लगा। आज 514 व्यक्तिओं ने अपने आवेदन पत्र संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा किये। विभिन्न विभागों ने 1725 हित ग्रहियो को लाभ पहुंचाया।  नगर पालिका गढ़ाकोटा रेहली शाहपुर जनपद रहली व सागर ने 98 व्यक्तिओं को 2.करोड़ 22 लाख रु. की आर्थिक सहायता संबल योजना अंतर्गत वितरित की स  40 दिव्यांगों  को ट्राई साइकिल वितरित की , 28 लोगों को क्रत्रिम अंग, 31 श्रवण यंत्र, 19 व्हील चेयर, 20 बैसाखी वितरित किये एवं 255 दिव्यंगो को प्रमाण पत्र तैयार किये। मेले मे जनपद पंचायत रहली व स्वास्थ्य विभाग ने 139 आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
                                    
रहस मेला में किया जा रहा है रोगियों का उपचार


रहस मेला में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने स्टालों की माध्यम से अपने विभाग की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इसी पर बीच में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. योगेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विभाग का स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिसमें कुल 557 रोगियों का उपचार किया गया। जिसमें आयुर्वेद विधा से -353 व होम्योपैथी विधा से - 204 रोगियों का उपचार किया गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

दमोह: बिजली दफ्तर में आनलाईन बिल भरने वाली मशीन से चुराये तीन लाख 40 हजार रुपए

दमोह: बिजली दफ्तर में आनलाईन बिल भरने वाली मशीन से चुराये तीन लाख 40 हजार रुपए

दमोह, 4 मार्च ,2023 : दमोह शहर के  कोतवाली थाना क्षेत्र के किल्लाई नाका पर संचालित बिजली कार्यालय में आन लाइन बिल भरने वाली एटीपी मशीन से शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली। शनिवार सुबह मशीन ऑपरेटर कार्यालय पहुंचा और उसने मशीन का लॉकर खोला तो वहां पैसे न देखकर हैरान रह गया। तत्काल बिजली कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और पुलिस को सूचित किया। मेन गेट पर ताला लगा रहा, इसके बाद भी अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।


सुबह पता चला जब दफ्तर खुला

ऑपरेटर अमित खरे ने बताया, वह रात करीब 8:30 बजे एटीपी मशीन के लॉकर में तीन लाख 40 हजार रुपये रखकर अपने घर चला गया था। कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। शनिवार सुबह जब वह कार्यालय पहुंचा और अपने कक्ष में जाकर एटीपी मशीन देखी तो उसके लॉकर में रखे तीन लाख 40 हजार रुपये गायब थे और लॉकर का ताला टूटा हुआ था।




कुछ स्थानों पर चोर अपने निशान भी छोड़ गया है। एक दीवार से कूदकर भागने के निशान मिले हैं। तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने कहा कि कार्यालय में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और मेन गेट का ताला भी नहीं टूटा। इसलिए मामला बेहद संवेदनशील है, मामले की जांच की जा रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive