Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं: बंडा केसली,शाहगढ़ ,रहली ,देवरी और मालथौन के पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना

Sagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं: बंडा केसली,शाहगढ़ ,रहली ,देवरी और मालथौन के पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज :  29 जनवरी 2025

सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर बंडा, शाहगढ़, रहली, केसली, देवरी एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुमाना लगाया गया।  

इन पर लगा जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जारी जुर्माना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत कलराहो सविच जमना दुबे, सचिव ग्राम पंचायत नीमोन राजेन्द्र चौहान, सचिव ग्राम पंचायत सेमरा दांत अनुरुद्ध सिंह, सचिव ग्राम पंचायत मोकलमउ आरती सिंह लोधी, सचिव ग्राम पंचायत चारौधा भगवान सिंह लोधी, जनपद पंचायत शाहगढ़ के ग्राम पंचायत सादपुर सचिव रवीन्द्र सिंह, जनपद पंचायत रहली के ग्राम पंचायत निवारी सचिव राजेन्द्र कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत रानगिर शुभम शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत हरदुआरहली मनोहरलाल पटैल, सचिव ग्राम पंचायत सिमरियानायक लेखन अहिरवार, जनपद पंचायत केसली के ग्राम पंचायत केवलारीकलाँ सविच नरेन्द्र साहू, सचिव ग्राम पंचायत नाहरमउ रूकम गिरी गोस्वामी, सचिव ग्राम पंचायत केरपानी लेखन राय, जनपद देवरी के ग्राम पंचायत पथरिया दुबे सचिव अजय कुर्मी, सचिव ग्राम पंचायत देवरी छितरगिर रामवतार यादव, सचिव ग्राम पंचायत र्भई लक्ष्मण लोधी, जनपद मालथौन के ग्राम पंचायत चंद्रापुर सचिव सुशील पाराधर पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाब

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत  सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा 30 जनवरी से 05 फरवरी तक ▪️ मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र जैन ने किया भक्तजनों को आमंत्रित

कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा 30 जनवरी से 05 फरवरी तक

▪️ मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र जैन ने किया भक्तजनों को आमंत्रित 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025

सागर : आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक दोपहर 2.30 से 6 बजे तक कथा व्यास पूज्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन धर्मश्री स्थित बालाजी मंदिर परिसर, सागर में किया जायेगा। यह पहला अवसर होगा कि अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य संत पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी कथा के निमित्त सागर पधारेंगे। आयोजन संबंधी सभी तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है। सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय  संतजनों का हमें सानिध्य प्राप्त होगा। यह बात आयोजन के मुख्य यजमान विधायक शैलेन्द्र जैन ने मीडिया से चर्चा में कही। संचालन समिति के संयोजक डॉ. वीरेन्द्र पाठक, डॉ. सुखदेव मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,  पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया , नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, षिवषंकर मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय, दीनाभाई मेहता, श्रीकांत जैन, रीतेष तिवारी उपस्थित रहे।


40 हजार वर्गफुट में बना कथा पंडाल

विधायक शैलेन्द्र  जैन ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के लिए सागर नगर के प्रत्येक घर में आमंत्रण पहुंचाने का प्रयास हमने व्यक्तिगत एवं समिति सदस्यों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया है। इस आयोजन में सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है। आगंतुकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कथा स्थल पर आवश्यकता अनुसार समूची व्यवस्थायें की गई है। लगभग 40000 वर्ग फीट में जल रोधक पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें आकर्षक मंच और भव्य व्यास पीठ के साथ कथा में वृंदावन सहित अन्य स्थानों से संत भी पधार रहे हैं, जिनके लिए विशेष गादी का निर्माण किया जा रहा है। संगीतमय कथा में संगीतकारों के लिए भी पृथक से व्यवस्था रहेगी। कथा स्थल पर पूज्य गुरुदेव के सुगमता पूर्वक दर्शन हेतु बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। 


ये संत आयेंगे कार्यक्रम में 

मुख्य यजमान विधायक जैन ने कहा कि, सप्त दिवसीय कथा आयोजन में  पूज्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के साथ पूज्यनीय गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल जी (तिलकायत अधिकारी, ठा.श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय, वृंदावन धाम), युवराज श्रीहित षोभित गोस्वामी जी (ठाकुर श्री राधावल्लभ जी, वृंदावनधाम), पूज्य पुण्डरीक गोस्वामी जी (ठाकुर श्रीराधारमण जी, वृंदावन धाम), पूज्य स्वामी श्री 1008 श्री किषोरदास देव जू महाराज (ठा. श्री गौरीलाल जू की कुंज श्रीधाम वृंदावन) के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय संतजनों का सानिध्य प्राप्त होगा। संतजनों के आगमन की जानकारी व पूर्ण कार्यक्रम आपको प्रथक से जारी किया जायेगा। आयोजन में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 रह चुकी तान्या मित्तल एवं मंत्रीगण, सांसद, विधायक राष्ट्रीय/प्रदेश पदाधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से ख्याति प्राप्त विशिष्ट गणमान्यजन शामिल होंगे।


सभी सुविधाएं रहेंगी कथा स्थल पर

कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, प्रसाधन, प्राथमिक चिकित्सा, इत्यादि की व्यवस्था की गई है साथ ही पूछताछ खोया-पाया जैसी मूलभूत व्यवस्थायें भी प्रथक से की गई है। कथा स्थल पर पहुँचने के लिए पैदल मार्ग धर्मश्री चौराहे से विधायक कार्यालय से भाजपा कार्यालय होते हुये पहुँचा जा सकता है। दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन के लिए धर्मश्री चौराहा से आई.एच.एस.डी.पी. प्रधानमंत्री आवास होते हुये कथा स्थल पहुँचा जा सकता है, जिसमें वाहन पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के समीप रहेगी। चार पहिया वाहनों से अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी से कथा स्थल पर पहुँचा जा सकता है, जिसके लिये वाहन पार्किंग व्यवस्था अतिशय तीर्थ क्षेत्र मंगलगिरी के विशाल प्रांगण में की गई है। कथा पंडाल पर निश्चित आरक्षित स्थान के आलावा किसी प्रकार की पास इत्यादि की व्यवस्था नहीं रहेगी। इसलिए धर्म प्रेमी बंधु, बहिनें प्रतिदिन समय दोपहर 2.30 बजे तक कथा स्थल पर पहुँचे। आयोजन के व्यवस्थित प्रबंधन व सफल संचालन हेतु संचालन समिति का गठन किया गया है जिसका संचालन अनुभवी एवं वरिष्ठजन करेंगे। आयोजन हेतु लगभग 25 से अधिक समितियां बनाई गई है, जिनमें लगभग 200 लोग सेवादार के रूप मे आगंतुक संतजन/भक्तों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। आयोजन संबंधी नित्य प्रतिदिन कार्यक्रम, सूचनाएं व आवश्यक जानकारियां सहित सभी समाचार के लिए मीडिया समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्यगण आप सभी सेे निरंतर संपर्क मंे रहेंगे। आयोजन हेतु आप सभी का अमूल्य सहयोग व सुझाव आपेक्षित है। 


आयोजन समिति के मुख्य संचालक डॉ. वीरेन्द्र पाठक ने कहा कि, कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से श्री वृंदावन धाम की तर्ज पर गोवर्धन पर्वत, श्याम कुंड और राधा कुंड की आकर्षक प्राकृतिक झांकी सजाई जा रही है। परिक्रमा मार्ग भी तैयार किया जा रहा है, जहां कथा में आने वाले भक्त परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे। पत्रकार वार्ता का संचालन डॉ. सुखदेव मिश्रा एवं आभार आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख श्रीकांत जैन ने किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     







Share:

Sagar: महापौर परिषद की बैठक हुए अनेक निर्णय : जिनके पशु नहीं उनके डेयरी आवंटन के प्लॉट निरस्त होंगे ▪️प्लेसमेंट पर कार्यरत सफाई कर्मियों से दो – दो हजार रुपए लेने का मामला, सहायक आयुक्त से मांगा स्पष्टीकरण

Sagar: महापौर परिषद की बैठक हुए अनेक निर्णय : जिनके पशु नहीं उनके डेयरी आवंटन के प्लॉट निरस्त होंगे

▪️प्लेसमेंट पर कार्यरत सफाई कर्मियों से दो – दो हजार रुपए लेने का मामला, सहायक आयुक्त से मांगा स्पष्टीकरण


तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025

सागर : मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर विभिन्न निर्णय लिये गये।

दुकानदारों को लायसेंस बनवाना अनिवार्य

बैठक में नगर निगम सीमा के अंतर्गत व्यापार करने वाले सभी प्रतिष्ठानों को म.प्र.राजपत्र भोपाल दिनांक 23 अप्रैल 2023 में प्रकाषित नियम (मध्यप्रदेष नगर पालिका व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2023 के संबंध में जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत सभी व्यापारियों को 45 दिन के अंदर अनुज्ञप्ति (लायसेंस) बनवाना अनिवार्य किया गया है। जिसके आवेदन फार्म के शुल्क के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि आवेदन फार्म शुल्क रू. 100/- निर्धारित करने की अनुषंसा सहित विषय को परिषद में निर्णय हेतु भेजा जाय। 

डेयरी विस्थापन में प्लाट निरस्त होंगे

डेयरी विस्थापन योजना के अंतर्गत आवंटित प्लाटों पर संचालित डेयरियों की जांच की गई थी । जांच प्रतिवेदन अनुसार निर्णय लिया गया कि ऐसे आवंटियों के प्लाट का आवंटन निरस्त किया जाय जिनके पास पशु नहीं है, उनके स्थान पर जिनके पास पसु है उनकों प्लाट आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया।
परशुराम भवन निर्माण को मंजूरी

राष्ट्रीय ब्राहम्ण महासंभा के आवेदन अनुसार निर्णय लिया गया कि शहर में भगवान परषुराम के नाम पर भवन का निर्माण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा शहर के एक चोराहें का नामकरण भगवान परशुराम जी के नाम पर किया जायेगा, इस हेतु जगह चिन्हित करने का निर्णय लिया गया।  

टाटा प्रॉजेक्ट को लेकर निर्णय

प्रोजेक्ट मैनेजर एम.पी.यू.डी.सी.सागर एवं प्रोजेक्ट 6 बी अंतर्गत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौपने एवं शहर के 5 जोनों की जलप्रदाय व्यवस्था को जलप्रदाय योजना का संचालन /संधारण टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौपने के संबंध में निर्णय लिया गया कि टाटा कंपनी द्वारा अभी तक किये गये कार्यो तथा ऐसी कितनी पाईप लाईन है जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है उन्हें बंद किये जाने सहित 3 दिवस में संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत कर विषय को अनुषंसा सहित परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

डीडी कांप्लेक्स की निविदा

निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स कटरा वार्ड सागर की शेष दुकानों के आवंटन हेतु निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें 4 निविदायें प्राप्त हुई। प्राप्त निविदाओं में (1) प्रथम तल दुकान क्रमंाक 29 (2) प्रथम तल दुकान नं. 08 , (3) प्रथम तल दुकान नं. 28 (4) प्रथम तल दुकान नं. 32 को निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार प्राप्त उच्चतम आफर को अनुषंसा सहित विषय को स्वीकृति हेतु परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

सीवर मेंटेनेंस का शुल्क पर परिषद में होगा निर्णय

सागर शहर में चल रही सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु कार्यरत एंजेसी द्वारा एस.टी.पी.एवं चारों एस.पी.एस. के विद्युत देयकों के आधार पर गणना पत्रक एवं मेटेंनेंस करने हेतु हितग्राहियों से उपभोक्ता शुल्क लिये जाने वाले के संबंध में विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया।

सागर शहर में दो स्थानों पर आडीटोरियम निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलन राषि रू. 16 करोड़ की राषि से निविदायें आमंत्रित की गई जिसमें प्राप्त निविदाओं में तकनीकी समिति एवं राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की अनुधंसा अनुसार अरूण कंस्ट्रक्षन की दर 0.09 प्रतिषत कम आई.एस.एस.आर. न्यूनतम दर को अनुषंसा सहित विषय को परिषद में स्वीकृति हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार राज्य शासन के सभी विभागों के समान संवर्गो के लिये लागू समयमान वेतनमान योजना को विस्तारित करते हुये चतुर्थ समयमान वेतनमान स्वीकृत के संबंध में बजट टीप सहित प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
महंगाई भत्ते पर चर्चा
 म.प्र.शासन वित्त विभाग बल्लभभवन मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में सातवें वेतनमान में जनवरी 2024 से 4 प्रतिषत की वृद्वि की गई है। अतः नगर निगम सागर में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को शासन आदेषानुसार मंहगाई भत्ता दिये जाने, म.प्र.शासन वित्त विभाग बल्लभभवन मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में जनवरी 2024 से 9 प्रतिषत की वृद्वि की गई है। अतः नगर निगम सागर में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को शासन आदेषानुसार मंहगाई भत्ता दिये जाने एवं कार्यालय कलेक्टर सागर का आदेष के अनुसार दैनिक वेतन भोगी/मस्टरकर्मियों की दरांें में दिनांक 01.10.2024 से वृध्दि की गई। अतः निगम में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी / मस्टरकर्मियो को कलेक्टर द्वारा निर्धारित बढ़ी हुई दरों से वेतन दिये जाने तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय विभाग भोपाल के आदेष अनुसार एवं गठित समिति की अनुषंसा अनुसार नगर पालिक निगम सागर में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को प्रथम समयमान 01, द्वितीय समयमान 03 एवं तृतीय समयमान 65 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान दिये जाने, सफाई संरक्षकों को प्रथम समयमान 02, द्वितीय समयमान 03 एवं तृतीय समयमान 19 सफाई संरक्षकों को समयमान वेतनमान दिये जाने एवं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को किराये के वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें जष टेªवल्स की दरें न्यनूतम प्राप्त होने पर तकनीकी समिति के प्रतिवेदन अनुसार पुष्टि की गईं। 
▪️केन्द्रीय प्रस्तावित अमृत योजना के स्पेषन टेंच 2.0 घटक के अंतर्गत जलप्रदाय योजना राज्य स्तरीय तकनीकी समिति दिनांक 09.12.2024 द्वारा 3492.00 लाख की डी.पी.आर स्वीकृत की गई। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि योजना के संबंध में प्रेजेंटेंषन दिया जाय। नगर निगम में दैनिक वेतन /मस्टर पर कार्यरत 84 कर्मचारियों को विनियमितीकरण का लाभ दिलाये जाने हेतु अनुषंसा सहित प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया एवं विषय को परिषद में भी भेजा जाय।

सहायक आयुक्त से मांगा स्पष्टीकरण

महापौर परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र खटीक ने कहा कि प्लेसमेंट पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों से 2-2 हजार रूपये प्रति कर्मचारी लिये जा रहे है। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने इस संबंध में उपायुक्त एस.एस.बघेल एवं सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू से जानकारी ली तो प्लेसमेंट कर्मचारी अवस्थी ने बताया कि सेडमेप द्वारा कर्मचारियों के पी.एफ.खाते के लिये यह राषि ली जा रही है जिसपर निगमायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू एवं अभिषेक तिवारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।  

ये रहे मोजूद

बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं. विनोद तिवारी,  धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक आयुक्त  आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी, राजकुमार साहू,लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर सहित, टाटा प्रोजेक्ट एवं सीवर तथा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share:

रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट का कुलगुरु प्रो मिश्रा ने किया अनावरण

रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट का कुलगुरु प्रो मिश्रा ने किया अनावरण


तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025

सागर : रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर की अधिकृत वेबसाईट का अनावरण विवि के कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वेबसाईट विवि की सूचनाओं और ज्ञान के संचार का माध्यम बनकर काम करेगी।__________

यह रही वेवसाईट :

http://www.ralvv.mp.gov.in/

________

अनावरण कार्यक्रम को  संबोधित कर आपते हुए कुलगुरु प्रो मिश्रा ने कहा कि विवि की यह वेबसाईट विद्यार्थियों को प्रवेश, परीक् एवं पाठ्यक्रम आदि की सुविधाओं की दृष्टि से एक सुविधाजनक स्थल साबित होगा। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने इस अधिकृत वेबसाइट के निर्माण के लिए एमपी ऑनलाइन के अधिकारियों की सराहना की तथा सभी आवश्यक जानकारियाँ अपडेट करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ेFITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला

ये रहे शामिल

इस अवसर पर सहायक कुलसचिव पंचम सनौडिया, प्रो. रजनी दुबे, डॉ. मिथलेश शरण चौबे, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. एम. के. मिश्रा, डॉ भावना पटेल, डॉ मुकेश अहिरवार, डॉ स्वर्णलता तिवारी, डॉ. सिद्धि त्रिपाठी, डॉ. दिनेश अहिरवार, आर्यन राजपूत, आकाश कोरी एवं एमपी ऑनलाइन से प्रशांत ठाकुर, अभय कर्ण, सुरेंद्र चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : लाडू महोत्सव में हादसा : जैन समुदाय के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल : भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर लकड़ी से बनी सीढ़ियां ढही

यह भी पढ़े : Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल

यह भी पढ़े MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

FITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला

FITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन : 12 करोड़ से अधिक फीस लौटाने का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025

FIITJEE Coaching Centre Closed:  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान फिटजी के दिल्ली-एनसीआर, झारखंड समेत भोपाल में FIITJEE के कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए हैं। जिस समय IIT और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए पूरा वक्त अभ्यर्थी परीक्षा पर फोकस करते हैं, उस कीमती समय में FIITJEE में एडमिशन ले चुके कई शहरों के छात्र और उनके अभिभावक प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं.देशभर में इनके खिलाफ प्रदर्शन और कार्यवाई की मांग पेरेंट्स कर रहे है। आज मंगलवार को  भोपाल में कोचिंग सेंटर बंद होने पर पेरेंट्स ने आंदोलन कर रहे हैं. 

यह भी पढ़े : लाडू महोत्सव में हादसा : जैन समुदाय के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल : भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर लकड़ी से बनी सीढ़ियां ढही

भोपाल के सेंटर में 700 अभिभावकों के 12 करोड़ फंसे

स्कूली राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित फिटजी कोचिंग क्लासेस में ताले लगे हुए हैं। फिटजी कोचिंग बंद होने से लगभग 700 अभिभावकों के 12 करोड़ रुपए फंस गए हैं। आज अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां लेकर फीस वापसी के लिए सेंटर के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावकों ने आरोप लगाया कि वह पुलिस और प्रशासन से पूरे मामले को अवगत करा चुके हैं। लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि जिस समय आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए पूरा वक्त अभ्यर्थी परीक्षा पर फोकस करते हैं, उस कीमती समय में फिटजी में एडमिशन ले चुके  छात्र और अभिभावक प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं। फिटजी के बीच सत्र में अचानक बंद होने से सैकड़ों छात्र और उनके माता-पिता परेशान हैं। एमपी नगर फिटजी सेंटर के सामने आज अभिभावकों ने संचालक डीके गोयल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें भगोड़ा बताया। प्रदर्शन करने पहुंचे छात्र क्या अभिभावक दीपक राय ने बताया कि उन्होंने 2 लाख 56 हज़ार रुपए देकर यहां एडमिशन करवाया था। उन पैसों से सिर्फ 3 महीने पढ़ाई करवाई गई उसके बाद यह सेंटर बंद करके भाग गए, उन्होंने बताया कि केंद्र बंद करने से पहले भी उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से नए एडमिशन लिए और कई पेरेंट्स को चूना लगाया है। उन्होंने पूरे मामले में सरकार के गृह मंत्रालय से मांग की है कि इस मामले में वह अपना हस्तक्षेप करें और अभिभावक के पैसे वापस करवाएं।कई अभिभावकों ने कर्ज लेकर बच्चों की फीस भरी है। 

यह भी पढ़ेSagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल

प्रति स्टूडेंट्स 2 लाख रुपए

गौरतलब है कि शिकायत के मुताबिक, हर पेरेंट्स के लगभग 2 लाख या उससे ज्यादा रुपए फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ तक पहुंचती है। इस मामले ने न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि अभिभावकों को भी आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है। एक पेरेंट्स ने बताया कि शिकायत के बाद कलेक्ट्रेट ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है। प्रशासन की ओर से अभिभावकों को उनके फंसे पैसे वापस दिलाने का आश्वासन मिला है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़े MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला

15 दिसंबर को हो चुकी है एफआईआर

फिट्जी कोचिंग के संचालक समेत 4 लोगों पर भोपाल के एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। कोचिंग स्टूडेंट्स की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है।

8 दिसंबर से बंद है फिटजी इंस्टीट्यूट 

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि फिटजी कोचिंग के संचालक की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। इनमें से एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कमिश्नर ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम आरोपी के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और उसके ठिकानों की सघनता से तलाशी ली जा रही।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

लाडू महोत्सव में हादसा : जैन समुदाय के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल : भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर लकड़ी से बनी सीढ़ियां ढही

लाडू महोत्सव में हादसा : जैन समुदाय के 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल : भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव पर लकड़ी से बनी सीढ़ियां ढही 


तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025

Baghpat Tragedy: उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना मचान ढह गया. इस घटना में करीब 50 से अधिक श्रद्धालु के नीचे दबे होने की आशंका है. इस बीच सूचना है कि हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में तरशपाल जैन पुत्र हुकमचंद 74 साल ,अमित पुत्र नरेश 40 ,उषा पत्नी सुरेंद्र 65, अरुण जैन मास्टर पुत्र केशवरम 48, शिल्पी जैन पुत्री सुनील जैन 25 साल, विपिन पुत्र सुरेंद्र 44, कमलेश पत्नी सुरेंद्र 65 शामिल हैं. हादसे की खबर लगते ही पुलिस प्रशाशन पहुंचा और राहत कार्य शुरू किए। 

लकड़ी से बना मचान गिरा

वहीं डीएम बागपत अस्मिता लाल ने कहा कि, "बड़ौत में जैन समुदाय का कार्यक्रम था. यहां लकड़ी का एक ढांचा गिर गया, जिससे करीब 40 लोग घायल हो गए. 20 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, 20 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. 5 लोगों की मौत हो गई है." बताया जाता है कि आयोजन और भीड़ को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं थे।

यह भी पढ़ेSagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल

कैसे हुआ हादसा

दरअसल, यह हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर मंगलवार सुबह हुआ. मानस्तम्भ परिसर में बल्ली से बना मचान अचानक ढह गया, इस दौरान कई लोग उसके नीचे दब गए. इतना ही नहीं, घटना के बाद मौके पर भगदड़ भी मच गई.वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 6-7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.घायलों की संख्या बढ़ सकती है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है.बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, बड़ौत थाना क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था.जैन समुदाय द्वारा मंदिर में लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम था. कुछ लोग बल्ली से बने मचान पर चढ़े हुए थे, तभी वह टूटकर गिर गया और 25 लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ लोगों को सामान्य चोटें आई हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेMP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला

सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में हुए हादसे का संज्ञान लिया. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

__________

हादसे के पहले मचान की स्थिति की तस्वीर


________

650 साल पुराना मंदिर

650 साल पुराना है जैन मंदिर बागपत के बड़ौत में श्री दिगंबर जैन का करीब 650 साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर में कुल 7 वेदियां है, जिन पर अलग-अलग तीर्थंकरों की मूर्तियां विराजमान हैं। पहली वेदी पर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा है। निर्वाण महोत्सव में शामिल होने के लिए कई जिलों के लोग आए थे।

यह भी पढ़ेजबलपुर में चार लोगों की हत्या : जुआ खेलने से रोकने पर किया हमला , दो लोग घायल

हर साल होता है निर्वाण महोत्सव

 एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया- यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है। इसमें देशभर से जैन समुदाय के लोग जुटते हैं। फिलहाल, घायलों को बड़ौत सीएचसी और कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा। बागपत जिला अस्पताल अलर्ट कर दिया गया है। चिकित्सक ओर पुलिस जिला अस्पताल में इमरजेंसी के लिए तैयार है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive