Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला चिकित्सालय जिले की धड़कन , इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी : रघु ठाकुर ▪️जिला चिकित्सालय में पूर्व विधायक सुनील जैन ने 250 चादर प्रदान किए: जिंप अध्यक्ष हीरासिंह ने की 250 कम्बल दान देने की घोषणा

जिला चिकित्सालय जिले की धड़कन , इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी : रघु ठाकुर

▪️जिला चिकित्सालय में पूर्व विधायक सुनील जैन ने 250 चादर प्रदान किए: जिंप अध्यक्ष हीरासिंह ने की 250 कम्बल दान देने की घोषणा


तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी , 2025
सागर
: संत रविदास जयंती के अवसर पर श्रीमती निधि सुनील जैन पूर्व विधायक ने अपनी बेटी के विवाह अवसर पर जिला चिकित्सालय को 250 चादर प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने 250 कम्बल दान देने की घोषणा की।  कार्यक्रम की शुरुआत में संत रविदास के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया । इसके बाद आयोजकों ने अतिथियों का माला शाल श्रीफल के द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यकम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि संत रविदास ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया है। भक्तिकाल का वह ऐसा दौर था जब समाज मे कट्टरता और गैर बराबरी चरम पर थी। लोग जात पात में बटे थे और छुआछूत की भावना जनमानस में चरम पर थी ।तब इसे मिटाने का काम संत रविदास जी ने किया था। 

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल " क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

जिला हॉस्पिटल को बचाए

जिला चिकित्सालय के विषय में उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय जिले की धड़कन है जिसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा कि जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने इसे मर्ज किए जाने का विरोध किया है ।सरकार जनता की और जनप्रतिनिधियों की भावना को अवश्य समझेगी । उन्होंने निधि सुनील जैन को इस अवसर पर इस नेककार्य के लिए बधाई दी ।


जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने जिला चिकित्सालय के उन्नयन पर करोड़ों रूपए की राशि खर्च की है। जिला चिकित्सालय स्वास्थ सेवाओं में बेहतर है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम की परंपरा दूर तक जाएगी और समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी ।उन्होंने अपने भतीजे के बेटे के जन्मदिवस के मौके पर 250 कंबल जिला चिकित्सालय को प्रदान करने की घोषणा की । इस मौके पर  दैनिक आचरण की प्रधान संपादक श्रीमती निधि जैन ने बेटी के विवाह की कविता सुनाकर सभी को भावुक किया। समृद्धि जैन ने कहा कि यह चादर दान नहीं है बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है जिसे समझना होगा। 
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि इस अवसर पर हम सभी आए हुए का लोगों का दिल से स्वागत करते हैं। ढोलक बीड़ी परिवार सदैव से समाज के कार्यों के लिए अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा। आप सबके प्यार और स्नेह से इसी प्रकार मनोबल बढ़ाएं रखें ।उन्होंने रघु ठाकुर जी को इस कार्य के लिए प्रेरणादाई बताया।


स्वास्थ्य संयुक्त संचालक श्रीमती ज्योति चोहान ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं और जिला चिकित्सालय की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला संत रविदास जयंती और माघ पूर्णिमा की लोगों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को श्री सुरेंद्र सुहाने और श्रीमती मधु दरे ने संबोधित किया। संचालन रामकुमार पचौरी ने किया । आभार सिविल सर्जन आर एस जयंत ने माना। 

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जवाहर जैन, श्रीमती सरोज जैन, श्रीमती सुलोचना मलैया, डॉ बद्री प्रसाद, प्रदीप गुप्ता अब्दुल रफीक गनी, देवेंद्र फुसकेले, श्रीमती परिधि अग्रवाल, आनंद जैन , मनोज जैन श्रीमती मीनाक्षी जैन, डी के सिंह , कपिल पचोरी,  हीरालाल चौधरी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर विजय साहू राजा सेन, रोशनी वसीम खान, रिचा सिंह पार्षद ,जितेंद्र रोहन अश्विंन दरे प्रशांत समैया ,अंकित जैन, चंदन सुहाने ,संदर्भ कटल, रेखा सोनी सहित पत्रकार गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के विधि पाठ्यक्रम को मिली बार कॉन्सिल की मान्यता ▪️18 वर्षों से छात्र परेशान, न्यायालय में याचिका दर्ज होने के 3 महीनों के भीतर ही मिली मान्यता

डा गौर विश्वविद्यालय के विधि पाठ्यक्रम को मिली बार कॉन्सिल की मान्यता

▪️18 वर्षों से छात्र परेशान, न्यायालय में याचिका दर्ज होने के 3 महीनों के भीतर ही मिली मान्यता



तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी ,2025

सागर : डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में पिछले 18 वर्षों से विधि पाठ्यक्रम बिना बार काउंसिल की मान्यता के संचालित हो रहा था। इस दौरान छात्रों से शुल्क तो वसूला गया, परंतु उन्हें मात्र एक कागजी डिग्री ही सौंपी गई—जिसकी न तो कोई कानूनी मान्यता थी, न ही किसी व्यावसायिक क्षेत्र में उपयोगिता। न तो वे वकील बन सकते थे, न न्यायिक परीक्षाओं में बैठ सकते थे, और न ही बार काउंसिल में अपना पंजीकरण करा सकते थे। कई छात्रों ने पंजीयन की शुल्क भी जमा करी फिर भी नहीं मिला पंजीयन । इसको लेकर लगातार विश्विद्यालय में छात्रों से द्वारा आंदोलन भी किए जा रहे थे। 

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल

" क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

विश्वविद्यालय: तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय एकीकृत (ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रमों को मिला विस्तार का अनुमोदन

 डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में संचालित तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय एकीकृत (ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रमों को भारतीय विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया) से वर्तमान और अगले सत्र में विस्तार का अनुमोदन मिल चुका है. बार काउंसिल से प्राप्त स्वीकृति पत्र के अनुसार प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीट पर प्रवेश हेतु सत्र 2024-2025 एवं सत्र 2025-26 के लिए विस्तार का अनुमोदन प्रदान किया गया है. इसी के साथ पांच वर्षीय एकीकृत(ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रम को अकादमिक सत्र 2006-07 से 2023-24 तक एवं तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम को अकादमिक सत्र 2012-13 से 2023-24 तक का भी अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. 

विवि के कुलसचिव डॉ एस पी उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय बी.ए. एलएलबी (ऑनर्स) एवं तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम संचालित है जिसकी प्रत्येक नए सत्र में प्रवेश के विस्तार हेतु अनुमोदन का प्रावधान है. इसके लिए बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होता है. विश्वविद्यालय के स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पर बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया की विधि शिक्षा समिति ने यह अनुमोदन प्रदान  किया है.

छात्रों ने लड़ी कानूनी लड़ाई, न्यायालय ने लिया संज्ञान

जब 18 वर्षों की प्रतीक्षा और अनगिनत प्रयास निष्फल रहे, तब अक्टूबर 2023 में छात्रों ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया । अदालत ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए, पहली ही सुनवाई में विश्वविद्यालय और बार काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। इतना ही नहीं, न्यायालय ने विश्वविद्यालय को भी ट्रायल में रखने की बात कही। जिससे यह साफ हो गया कि बिना मान्यता के कानून पाठ्यक्रम चलाना एक गंभीर मुद्दा है।

इसके बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और बार काउंसिल भी। 18 वर्षों तक अनदेखी की जाने वाली इस मान्यता को केवल तीन महीनों में ही प्रदान करना पड़ा। 07 फरवरी 2024 को बार काउंसिल ने आखिरकार विश्वविद्यालय को मान्यता दे दी।

छात्रों को गुमराह किया गया, कोर्ट कार्यवाही से बचने के लिए आदेश जारी

हालांकि, मान्यता मिलने के बावजूद छात्रों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। वे आंदोलनरत रहे, हड़ताल पर बैठे रहे, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहा। मान्यता 07 फ़रवरी 2024 को ही मिल गयी थी और छात्र उसके बाद ही हड़ताल पर बैठे । अंततः, जब मामला 13 फरवरी 2024 को न्यायालय में सूचीबद्ध हुआ, तो इससे ठीक एक दिन पहले, 12 फरवरी 2024 को, विश्वविद्यालय प्रशासन और बार काउंसिल ने आदेश सार्वजनिक किया।

अब आगे क्या?

अधिवक्ता प्रताप राज तिवारी का कहना है कि,“जो कार्य 18 वर्षों में नहीं हुआ, वह मात्र तीन माह में पूरा हुआ। यह हमारी न्यायिक व्यवस्था की शक्ति और प्रभाव को दर्शाता है। किंतु यह भी एक गंभीर प्रश्न है कि छात्रों को अदालत जाने और हड़ताल करने की नौबत ही क्यों आई?”

यह भी गौरतलब है कि मान्यता का आदेश 07 फरवरी 2024 को ही आ गया था, लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे छात्रों से छिपाए रखा, जिससे वे हड़ताल पर बैठे रहे। केवल न्यायालय में मामला सूचीबद्ध होने से एक दिन पहले ही आदेश जारी किया गया, ताकि न्यायिक कार्यवाही से बचा जा सके।

छात्रों के 18 वर्षों के नुकसान की भरपाई कैसे होगी?

हालांकि, इस निर्णय से छात्रों को उनका अधिकार मिला और यह न्याय की जीत मानी जाएगी, लेकिन क्या इससे उनकी वर्षों की मेहनत, समय और अवसरों की क्षति की भरपाई हो सकेगी?

अभी भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे लंबित हैं—एनरोलमेंट फीस से संबंधित समस्याएँ, छात्रों के करियर पर पड़े प्रभाव और अन्य शैक्षिक असमानताएँ। इसके समाधान के लिए अगली सुनवाई में न्यायालय के समक्ष प्रार्थना प्रस्तुत की जाएगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

सौरभ शर्मा छोटी मछली : 15 फरवरी को बड़ा खुलासा करेंगे परिवहन घोटाले पर मीडिया के सामने : उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर जिले में मंत्रियों की दादागिरी : भ्रष्टाचार और अत्याचार से जुड़े मामले विधानसभा में उठाएंगे मामले

सौरभ शर्मा छोटी मछली : 15 फरवरी को बड़ा खुलासा करेंगे परिवहन घोटाले पर मीडिया के सामने : उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष

▪️सागर जिले में मंत्रियों की दादागिरी : भ्रष्टाचार और अत्याचार से जुड़े मामले विधानसभा में उठाएंगे मामले


तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि परिवहन घोटाले का आरोपी सौरभ शर्मा छोटी मछली है।इसमें कई बड़े नाम है लेकिन मोहन यादव सरकार इस मुद्दे पर बचती नजर आती है। कांग्रेस 15 फरवरी को भोपाल में मीडिया के सामने इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सागर जिले के दो दिनी प्रवास पर है। आज बुधवार को उन्होंने सागर में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बुंदेलखंड में कानून व्यवस्था और जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डा मोहन यादव सरकार वादाखिलाफी कर रही है। शिवराज सरकार की तरह सिर्फ घोषणाएं कर रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट भोपाल में है रही है। पिछली इन्वेस्टर्स मीट की कितने काम पूरे हुए यह किसी से छिपा नहीं है। 

यह भी पढ़ेकांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का

सरकार विधानसभा नहीं चलाना चाहती

सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उमंग सिंघार  ने कहा कि मोहन यादव सरकार विधानसभा चलाना नहीं चाहती है। सरकार स्वयं डरती है, देश में सबसे कम सत्र मध्यप्रदेश में होते हैं। विधानसभा का बजट सत्र 9 दिन का रखा गया है। लगता है कि यह मप्र के इतिहास का सबसे छोटा बजट सत्र है। मुख्यमंत्री विधानसभा में बैठते नहीं हैं। कभी आते हैं तो चले जाते हैं। वह जनता की बातों और विपक्ष के सवालों से घबराते हैं। हमनें लाइव प्रसारण की बात कही तो इसके लिए भी घबराते हैं। यह डरपोक सरकार है। विपक्ष और जनता की बात नहीं सुनना चाहती है। इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन दिया है।


सागर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी 

उन्होंने आरोप लगाया कि सागर जिले में दलितों और हर वर्ग के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है । कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सागर जिले के बीना,खुरई,नरयावली सागर के दौरे पर जनता और कांग्रेस जनो ने इसकी जानकारी दी है। पीड़ित लोग मिले है। युवाओं पर अपराधिक लोगों के हमले बड़े है।यह शुरुआत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री स्वयं गृह विभाग के प्रभारी हैं। प्रदेश के हर जिले में घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अपराध पर अंकुश न लगा सकें ऐसे एसपी को जिले में क्यों बैठा रखे हैं। इनको हटा देना चाहिए।कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज हो रहे है। जिले में मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों की दादागिरी चल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मतभेद होते है लेकिन इनको गांठ बांधकर कार्यवाई करना उचित नहीं है। इस प्रकार कार्य करेंगे तो उंगली उन पर भी उठेगी।

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल

" क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

सौरभ शर्मा छोटी मछली : बड़े नाम गायब

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने परिवहन आरक्षक के मामले को लेकर कहा कि सौरभ शर्मा छोटी मछली है। वह किसके लिए काम करता था? उसके साथ कौन लोग जुड़े थे? यह सामने आना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बात करने से बचते हैं। सौरभ शर्मा के नाम पर करोड़ों रुपए कमाए और जमीनें खरीदी ली गईं। उसके ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से लेकर किन मंत्रियों तक से  कैसे संबंध थे? सीएम इस पर क्यों नहीं बोलते ? प्रदेश में भ्रष्टाचार चल रहा है। कई जांच रिपोर्ट सरकार दबाकर बैठी है। सन 2013 से लोकायुक्त में जांच प्रतिवेदन लंबित पड़े हैं।  इनकी जांच रिपोर्ट सरकार दबाकर बैठी है। इन सभी मुद्दों पर भोपाल में 15 फरवरी को मीडिया से चर्चा करूंगा।

डॉ. गौर को  मिले भारत रत्न 

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए। भाजपा दिलाने की बात कहती है। लेकिन अब तक भारत रत्न नहीं दिया गया है। इसके लिए सभी को गैर राजनीतिक रूप से प्रयास करना चाहिए। विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव लाएंगे । मैं भी कांग्रेस के विधायक दल की ओर से डॉ. गौर को भारत रत्न की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। 

बुंदेलखंड पैकेज से लेकर स्मार्टसिटी तक में भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा बुंदेलखंड अंचल की उपेक्षा की है।सिर्फ वोट लिए है दिया कुछ नहीं । कांग्रेस सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज दिया था । यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि स्मार्टसिटी के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।इसको वह विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने दुग्ध संघ के सीईओ हेमराज पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह श्रमिकों और पशुपालकों को परेशान कर रहे हैं। उनकी जांच होना चाहिए।डेयरी विस्थापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्लाट मिले है।इस गड़बड़ी को उठाएंगेइसके साथ ही उन्होंने राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांध की ऊंचाई बढ़ाने का बोला था। लेकिन यह काम अब तक नहीं हुआ है। भाजपा सरकार घोषणाएं करती है, लेकिन काम नहीं करती।

ये रहे मोजूद

इस दौरान पूर्व मंत्री हर्ष यादव, जिलाध्यक्षद्वय आनंद अहिरवार ,राजकुमार पचौरी,प्रभारी शहर कांग्रेस मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे ,  राहुल चौबे बब्बू यादव, सिंटू कटारे, महेश जाटव, आशीष ज्योतिषी, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर ,जितेंद्र रोहन, सहित अनेक नेता मौजूद रहे। 


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का

कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष

▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का

 

तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2025

सागर :  मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष नेता उमंग सिंघार के बुंदेलखंड दौरे के अंतर्गत सागर जिले के प्रवास पर आज मंगलवार को आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग आज भोपाल से कुरवाई, बीना, खुरई ,सुरखी नरयावली होते हुए सागर पहुंचे। सागर आगमन पर जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान सागर जिले के कांग्रेसजनो से मुलाकात की और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आव्हान किया। 

सागर में सर्वप्रथम डाँ. बाबा साहब अम्बेडकर एवं डाँ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नें माल्यार्पण किया एवं डाँ गौर को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी नें नेता प्रतिपक्ष को तलवार भेंट की।

उमंग सिंघार नें कहा कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो, मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा। सागर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार अत्याचारों की सरकार बनी है। इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पचौरी नें कहा कि श्री उमंग सिंघार के आगमन से कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल बना हैँ,सिंघार सर्वहारा वर्ग की आवाज़ हैँ।सागर जिले में प्रशासन निरंकुश हो गया हैँ सागर में अपराध बढ़ रहे हैँ, श्री सिंघार इसको गंभीरता से ले रहे हैँ।

 सुरखी : नेता प्रतिपक्ष का नीरज शर्मा ने स्वागत किया

ये रहे शामिल

इस अवसर पर जिला ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार,पूर्व संसद ,प्रभारी शहर कांग्रेस मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे,पूर्व मंत्री हर्ष यादव,पं त्रिलोकी नाथ कटारे,सुरेंद्र सुहाने,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,मुन्ना चौबे, अमितराम जी दुबे,नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव,पी पी नायक,चक्रेश सिंघई,प्रदीप गुप्ता पप्पू,पं राम शर्मा,, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,ताहिर खान,ऋचा सिंह, रौशनी वसीम खान जितेंद्र रोहण, शैलेन्द्र तोमर,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी,सेवादल अध्यक्ष द्वय सिंटू कटारे, महेश जाटव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,रजिया खान, कमलेश तिवारी दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी,महेश अहिरवार, शाहरुख़ खान, अंजय ब्रजपुरिया,गीता कुशवाहा, रेखा सोनी,रिंकू केशरवानी,जय रैकवार,सुरेश पिंजवानी,मोंटी यादव,सागर साहू, नीलेश अहिरवार,किरणलता सोनी, गोपाल प्रजापति,जाहिद ठेकेदार,पप्पू गोस्वामी, अशोक नागवानी, चकेश रोहित,आदिल खान,अर्चना कन्नौजिया अकरम पहलवान, अंकुर यादव, शाहरुख़ खान,सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जनो नें फूलमालाओ और आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया।

बीना में जोरदार स्वागत  बोले :  बीना में खोखली घोषणाएं भाजपा की


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार आज कुरवाई होते हुए बीना पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,जिला अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उमंग ने कहा किबीना में भाजपा सरकार की खोखली घोषणाएं है। भाजपा सरकार ने बीना शहर में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कीं, लेकिन दिया कुछ नहीं, क्योंकि यह सरकार सिर्फ ब्रांडिंग की सरकार है!आज बीना सहित पूरे मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर है, और इससे पुलिस प्रशासन भी अछूता नहीं रहा।

उन्होंने कहा किभाजपा सरकार = जुमलों की सरकार है।  भाजपा सरकार के कानों तक बात पहुंचाने के लिए उसे नींद से जगाना पड़ता है।पूरा सत्र खत्म होने को आया, तब हमारे दबाव के बाद छात्रों को स्कूटी बांटी गई। उन्होंने कहा कि बीना में स्थायी रोजगार का अभाव है , सरकार की विफलता का सबूत है। बीजेपी में शामिल विधायक निर्मला सप्रे का फैसला कोर्ट से होगा।

पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी की अगवाई हुआ आत्मीय स्वागत


नरयावली विधानसभा मुख्यालय पहुंचने पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में नरयावली में कांग्रेसजनों ने श्री सिंगार का फूल मालाओं व शॉल श्रीफल और साफा बांधकर आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर जनपद सदस्य शिवपाल यादव,शरद राजा सेन,अशरफ खान, मंगल पटैल,धर्मेन्द्र यादव,खेमराज पटैरिया, राजू पांडेय, बड़े भाई यादव,राघवेंद्र सिंह,सिकन्दर तिवारी,आनन्द सोनी, राहुल कुशवाहा,जगभान सिंह ठाकुर,लछछू दाऊ,पीतम अहिरवार,अजय कुमार,दिलीप रजक,रूप सिंह,राजेश श्रीवास,गंगाराम केमया,ब्रजेश कुमार,नरेन्द्र साहू,अब्बास खान,धर्मेन्द्र कुमार,शुभम साहू,छतर सिंह, देवेंद्र सिंह, देवी लाल,अरविंद अहिरवार,धांधू यादव,शिव चरण राय आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive