Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आ गया और जिससे उसकी मौत गई। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।यह घटना श्योपुर जिले की शुक्रवार की रात की है, शादी की खुशी में पूरा परिवार और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल मातम में बदल गया। घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

__________

देखे : घोड़ी पर बैठे दुल्हा की मौत


वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

___________

कुछ देर किया डांस फिर बैठा घोड़ी पर

श्योपुर में दुल्हा बने NSUI के पूर्व पदाधिकारी प्रदीप जाट उम्र 27 साल की घोड़ी पर बैठे बैठे अचानक सांसें थम गईं। वह घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। वहां परंपरागत स्वागत के बाद उसने दरवाजे पर तोरण मारा। फिर डीजे की धुन पर डांस करने लगा। दोबारा वह घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद गिर पड़ा। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है।

____________

यह भी पढ़े : विदिशा में शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

वीडियो देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1ACtvfCYPo/

_____________

प्रदीप जाट (27) की बारात जाट छात्रावास पहुंची थी। शुरुआत में लोगों को लगा कि वह डांस करने से थक गया है, लेकिन घोड़ी पर बैठे-बैठे उसकी हालत गंभीर हो गई। बारातियों ने उसे तुरंत घोड़ी से उतारा और सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजन और बाराती तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

शादी की सभी रस्में अधूरी रह गईं 

दुल्हन, जो सजी-धजी स्टेज पर अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही थी, उसे यह मालूम नहीं था कि यह इंतजार कभी खत्म नहीं होगा। शादी की रौनक मातम में बदल गई और खुशियों से भरे घर में रोने की आवाजें गूंजने लगीं। दीप की अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध था। शादी की सभी रस्में अधूरी रह गईं और परिवार गहरे शोक में डूब गया।

जानें मौत की वजह?

दूल्हे की मौत की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हार्ट अटैक हो सकता है। अत्यधिक उत्साह, नृत्य और मानसिक तनाव भी इसकी वजह हो सकते हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता 


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

बैतूल। एक युवक को चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर देने में पुलिस महकमे द्वारा विलंब करने पर युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को चरित्र प्रमाण पत्र तो दिया लेकिन उसके चरित्र प्रमाण पत्र में लाल स्याही से लिख दिया कि युवक आदतन शिकायतकर्ता है। यह चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद एसपी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि रूपेश देशमुख नाम के युवक के चरित्र प्रमाण पत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा आपत्तिजनक और नियम विरूद्ध टिप्पणी की गई है जो कि उचित नहीं है। इस मामले में धान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक विप्लव मरासे सीएम हेल्पलाइन का ही कार्य देखते हैं और बलराम चरित्र प्रमाण का काम देखते हैं। दोनों के द्वारा लाल स्याही से लिखी की टिप्पणी (रूपेश देशमुख आदतन शिकायतकर्ता है) पर दोनों को निलंबित कर दिया है। 



चरित्र प्रमाण पत्र में यह की टिप्पणी

जिले के आठनेर थाना क्षेत्र  रूपेश देशमुख नामक युवक ने जब अपने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया, तो पुलिस ने समय पर इसे जारी नहीं किया। देरी से परेशान होकर रूपेश ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी, लेकिन पुलिसकर्मियों को यह बात नागवार गुजरी। जब आखिरकार पुलिस ने चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया, तो उसमें लिखा है कि रुपेश के खिलाफ थाने में कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है, लेकिन एक बेहद चौंकाने वाली बात लिख दी गई। प्रमाण पत्र पर लाल स्याही से नोट किया गया कि आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है। 

निलंबित कर जारी किया दूसरा प्रमाण पत्र 

यह टिप्पणी न केवल नियमों का उल्लंघन थी, बल्कि एक आम नागरिक के अधिकारों पर भी सवाल खड़ा करती है। यह चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। जब यह मामला सामने आया तो जिले में हडक़ंप मच गया। शिकायत मिलने के बाद बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को निलंबित कर दिया। एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि आवेदक ने शिकायत की थी इसके बाद तत्काल कार्रवाई करके उसके चरित्र प्रमाण पत्र को बदलकर दूसरा चरित्र प्रमाण पत्र दे दिया गया है।

पीडि़त युवक रूपेश देशमुख ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहे थे जिसको लेकर हमने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी, इसके बाद पुलिस ने हमको प्रमाण पत्र बना कर दिया था। उसे  ड्यूटी पर जाना था। वह वोल्वो आइसर कंपनी के भोपाल प्लांट में काम करता है और उसके लिए हमें चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत थी। इसके पहले उसने कभी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत नहीं की। पुलिस ने हमें दूसरा चरित्र प्रमाण पत्र दे दिया है। रूपेश का चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि रूपेश ने दावा किया है कि उसने यह प्रमाण पत्र वायरल नहीं किया है।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन डे के खिलाफ रैली निकाली : अश्लीलता का पुतला फूका

शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन डे के खिलाफ रैली निकाली :  अश्लीलता का पुतला फूका


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर :  शिवसेना संगठन ने वेलेनटाईन- डे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली जो कृष्णानगर वार्ड मकरोनिया से प्रारंभ होकर मकरोनिया, सिविल लाईन, विश्वविद्यालय, गोपालगंज, होते हुई अमर शहीद कालीचरण चौराहा पहुंची । हां पुलवामा में शहीद हुए 44 अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए  । इसके बाद वेलेनटाइन डे रूपी अश्लीलता का पुतला दहन किया गया। साथ ही शिवसैनिक सुबह से ही रेस्टोरेन्ट, पार्क, कैफे व प्रेमी युगल स्पाटो पर चौकसी करते देखे गए जहां कुछ प्रेमी युगलों के आधार कार्ड चेक करते हुए समझाइश देकर छोडा।


शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन डे को पाश्चात संस्कृति की विकृत मानसिकता बताते हुए कहा कि भारत में हमेशा राधा कृष्ण, हीर रांझा, एवं लेला मजनू का प्रेम जग हाजिर रहा है लेकिन वेलेनटाइन डे की आढ में पनप रही विकृत मानसिकता से युवा दिशाहीन हो रहे है। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि शिवसेना के सख्त विरोध के कारण एवं पार्कों, प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के चलते अश्लील हरकत करने वाले मनचलों की दाल नहीं गल पाई। शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि प्रतिवर्ष हिन्दू संगठन तो वेलेनटाईन डे रूपी पाश्चात संस्कृति का विरोध करते है लेकिन सरकार को भी ऐसे अश्लील फूहडतावादी वेलेनटाइन डे जैसे पर्व पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

 विरोध करने वाले शिवसैनिकों में हेमराज आलू, देववृत शुक्ला, शिवशंकर दुबे, पंकज दुबे, सचिन जैन, नंदकिशोर नामदेव, बसंत भदौरिया, आशुतोष तिवारी, चुनमुन बडकुल, ज्ञानी विश्वकर्मा, अमर यादव आदि जैन, महेश साहू, अजय बुंदेला, संदीप अहिरवार, सुमन यादव, शुभम बाजपेयी, रविराज, अनुज तिवारी, मयंक रजक, राहुल विटठल, आदि तिवारी, सतीश अवस्थी, शरद दुबे, योेगेन्द्र श्रीवास्तव, शिवम संसिया, उदय राज, राजेश साहू, जय रजक, राज रजक, गौरव उपाध्याय, जित्तू जैन, रवि वमनिया, सहित सैकडों की संख्या में शिवसैनिक शामिल रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिले विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : : जिला अस्पताल के बीएमसी में मर्जर खत्म करने की चर्चा

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिले विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी : जिला अस्पताल के बीएमसी में मर्जर खत्म करने की चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर : सागर विधायक  शैलेंद्र कुमार जैन एवं जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे।भोपाल प्रवास के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मध्य प्रदेश शासन में उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से भेंट कर विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा  कर "समर्पण दिवस" के अंतर्गत चल रहे आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम की प्रगती की जानकारी प्रदान की साथ ही उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला को सागर प्रवास हेतु आमंत्रित किया! इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठीया  भी उपस्थित रहें!उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय के मर्जर की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए की चर्चा

वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात कर सागर के जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के विषय में चर्चा कर सभी ने मंत्री  को आम जन की भावनाओं से अवगत कराया और जिला चिकित्सालय का अस्तित्व यथावत बनाए रखते हुए उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से संबद्ध करने की बात कही, उन्होंने कहा कि बीएमसी और जिला चिकित्सालय के मर्जर का जो निर्णय कैबिनेट द्वारा किया गया है उस पर पुनर्विचार करने का आग्रह है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     







Share:

पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की 


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी, 2025

सागर : 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को और उनकी शहादत को याद करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अर्पित पांडे द्वारा तिलकगंज में शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं 

पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम आयोजक अर्पित पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि वीर शहीदों की शहादत को हमेशा हर युवा याद रखेगा आज का यह प्रसंग दुखद प्रसंग था जिस दिन को पश्चिम जगत प्रेम के इजहार के रूप में मनाता हैं उस दिन भारतीयों की आँखे अपने शहीदों की याद में नम रहती हैं,शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं होती,हमें शहीदों को सदैव याद करते रहना चाहिए ताकि हम भी अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा बराबर बनाकर रख सके। 



कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिथिल पडेले अभिषेक रजक आर्यन दुबे चंद्रभान लोधी राहुल नामदेव गोलू श्रीवास्तव नीरज चौरसिया कौशल यादव गोलू महरौलिया सौरव यादव आकाश साहू प्रतीक मिश्रा यश कनौजिया सेलू चौबे अंकित विश्वकर्मा  कुलदीप खटीक शुभम सागर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

'बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025' का आयोजन 15 फरवरी को सागर में ,: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे मुख्य अतिथि

'बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025' का आयोजन 15 फरवरी को सागर में ,: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे मुख्य अतिथि 


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर :  मध्यप्रदेश ऑल इंडिया बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025 ( All India Bahujan Intellect Summit - 2025) का आयोजन 15 फरवरी 2025 ,शनिवार  को रवींद्र भवन, सिविल लाइन, गोपालगंज, सागर  में किया जाएगा। संविधान सुरक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह सम्मेलन दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा।सम्मेलन का मुख्य विषय "संविधान विहीन भारत" रहेगा, जिसमें यह चर्चा होगी कि भारतीय संविधान का संरक्षण क्यों आवश्यक है और इसके अभाव में समाज पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।

कार्यक्रमके समन्वयक सुनील बोरेसे, मेजर मनोज राजे, जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार, रमाकांत यादव और प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने आज इस संबंध में मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि एवं वक्ता देश के प्रमुख विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे ।जिनमें प्रमुख रूप से दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, एवं राज्यसभा सांसद ,प्रोफेसर राम पुनियानी प्रसिद्ध लेखक, सामाजिक चिंतक एवं विचारक, डॉ. (मेजर) मनोज राजे लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ताऔर डॉ. चंदन यादव सचिव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी  होंगे।

उन्होंने कहा कि यह समिट संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि बहुजन इंटेलेक्ट समिट एक राष्ट्रीय मंच है, जो वि‌द्वानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं को एकत्रित कर समाज और संविधान से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करता है। इस मंच का उद्देश्य संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक रमाकांत यादव हीरालाल चौधरी एडवोकेट,वीरेंद्र राजे, प्रेम नारायण अहिरवार (दाऊ), महेश जाटव है।सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य अतिथियो में प्रनश्याम सिंह (पूर्व विधायक) मनोज कपूर आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) राजकुमार पचौरी (शहर अध्यक्ष, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,ठाकुर प्रभु सिंह हर्ष यादव , पूर्व विधायक सुनील जैन , तवर सिंह लोधी ,श्री मती रेखा चौधरी (प्रदेश महासचिव),विकास शर्मा, नीरज शर्मा (सुरखी),कमलेश साहू (रेहली) श्री मती ज्योति पटेल (रेहली) त्रिलोकी नाथ कटारे, अमित राम जी दुबे, मुकुल पुरोहित गुरमीत सिंह अहलूवालिया जितेंद्र,चावला,श्री मती माधवी चौधरी, जगदीश यादव,रफीक गनीएवं प्रदेश के अन्य अनेक गणमान्य नागरिक आदि शामिल है। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive