Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : कक्षा 12वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान हुई बेहोश : डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

Sagar :  कक्षा 12वीं की छात्रा परीक्षा के दौरान हुई बेहोश :  डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल 


तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च ,2025

सागर : सागर जिले के देवरी में कक्षा 12 वीं की परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 100 पहुंची और छात्रा को हॉस्पिटल पहुंचाया । जहा उसका इलाज हुआ।थाना देवरी के सीएम राईज़ स्कूल में परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं की एक छात्रा बेहोश हो गई । इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल112/100 भोपाल में मंगलवार को मिली। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल थाना देवरी क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक कुलवंत एवं पायलेट  आदर्श मिश्रा ने मौके पर पहुँचे । डायल-112/100 जवानों ने छात्रा को एफआरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल देवरी लेकर आये। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से पीड़ित छात्रा को समय पर उपचार मिला ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 6 शराब दूकानों को हटाए जाने लिखा पत्र

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 6 शराब दूकानों को हटाए जाने लिखा पत्र

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च, 2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न 6 स्थानों पर संचालित शराब दूकानों के स्थान परिवर्तन के लिए कलेक्टर पत्र लिखा है। पूर्व गृहमंत्री ने कलेक्टर सागर से इस संबंध में दूरभाष पर भी चर्चा करके अवगत कराया कि क्षेत्र में 6 शराब दूकानें मुख्य बस्ती, धार्मिक क्षेत्र, मुख्य बाजार व शैक्षणिक संस्थानों के पास स्थित होने के कारण इनका अन्यत्र स्थानांतरण आवश्यक है।

इन दुकानों को हटाने लिखा

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर सागर को 3 मार्च, 2025 को लिखे गए पत्रों में जिन 6 शराब दूकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा है उनमें बरोदिया नौनगर में मुख्य बाजार एवं स्टेंड पर स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, खुरई नगर के गढ़ौला नाका स्थित डा आंबेडकर प्रतिमा के पीछे स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, खुरई नगर में सागर नाका चौराहा राधारमण पेट्रोल पंप के पास स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, मालथौन बस स्टैंड एवं मालथौन खिमलासा मुख्य मार्ग पर स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, बांदरी में श्री हनुमान मंदिर के सामने देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, बरोदिया कलां के धामौनी चौराहा स्थित बस स्टेंड के मुख्य बाजार की देशी/अंग्रेजी दूकानें शामिल हैं।

जनता की मिली शिकायतें

कलेक्टर सागर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इन दूकानों से महिलाओं, छात्र छात्राओं, श्रद्धालुओं, यात्रियों व आमजनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन क्षेत्रों की जनता द्वारा लगातार इस संबध में आपत्तियां व शिकायतें मिलती रही हैं इसलिए आगामी वित्तीय वर्ष से उक्त सभी 6 शराब दूकानों को वर्तमान स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

डा गौर विवि : सांस्कृतिक वैविध्य से सराबोर रहा वसंतोत्सव* ▪️हॉस्टल डे ‘वसंतोत्सव’ में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

डा गौर विवि : सांस्कृतिक वैविध्य से सराबोर रहा वसंतोत्सव* 

▪️हॉस्टल डे ‘वसंतोत्सव’ में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

  


तीनबत्ती न्यूज : 03 मार्च ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में निवेदिता कन्या छात्रावास, रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास एवं सरस्वती कन्या छात्रावास द्वारा संयुक्त रूप से हॉस्टल डे कार्यक्रम ‘वसंतोत्सव’ मनाया गया जिसमें छात्राओं ने मनोरंजक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के मुख्य छात्रावास अधीक्षिका प्रो.रश्मि सिंह ने विभिन्न कन्या छात्रावासों की गतिविधियों से सम्बंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि कन्या छात्रावास में भारत के विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और संस्कृतियों का समागम है. यह सम्पूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने विभिन्न सुविधाओं का भी उल्लेख किया. 

यह भी पढ़ेगौर पीठ की समृद्धि को शिखर तक ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर सहभागिता आवश्यक : कुलपति

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में छात्रावास का बड़ा महत्त्व होता है. यह स्पेस  विद्यार्थियों को एक नई संस्कृति से परिचय कराता है जिसका उनके व्यक्तित्व, जीवन और करियर में बड़ा योगदान होता है. छात्रावासी जीवन हमें संघर्ष, त्याग और सामूहिक भावना के साथ जिन्दगी जीना सिखाती है. इसलिए इस जीवन को एक बड़ी सीख और अनुभव के रूप में विद्यार्थियों को लेना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना राजौरिया ने किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान छात्राओं के समूह ने संचालन किया. 

___________

डा गौर विश्वविद्यालय में मना हॉस्टल डे..यह खबर फेसबुक पर पढ़ने क्लिक करे



कार्यक्रम में अंशिका तिवारी, गायत्री उपाध्याय, खुशबू, कशिश, ख्याति, जोयसी, मधुस्मृति, संजना शर्मा, रिशिका, आकांक्षा, अनुकृति एवं समूह, तेजसी, हंसिका, खुशी, अनीशा, ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में दीपशिखा, सुधा, मधु, अनुष्का, अनीशा ने एकल गायन की प्रस्तुति दी. छात्राओं ने बेख़ौफ़ आजाद रहना है मुझे गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. समूह नृत्य, मार्शल आर्ट नृत्य आदि के माध्यम से देश की संस्कृतियों का अद्भुत समन्वय और समागम देखने को मिला. रानी लक्ष्मीबाई, सरस्वती और निवेदिता छात्रावास की छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गयां, एकल शास्त्रीय नृत्य, स्किट की प्रस्तुति दी. राजस्थानी, भोजपुरी, मणिपुरी, तमिल सहित देश की विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. 

यह भी पढ़े : डॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम ▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी


इस  अवसर पर छात्रावास की चीफ वार्डन प्रो. रश्मि सिंह,  निवेदिता कन्या छात्रावास वार्डन डॉ. सुषमा यादव, मेस  वॉर्डन डॉ. श्वेता शर्मा, रानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास अधीक्षिका  डॉ. वंदना राजोरिया,  मेस वॉर्डन  डॉ. शिवानी खरे, सरस्वती कन्या छात्रावास वॉर्डन डॉ.सुनीत वालिया, मेस वॉर्डन डॉ. सुप्रभा दास, मुख्य कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, सुरक्षा अधिकारी प्रो. राजेंद्र यादव, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जयसवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार मत्सानिया,  समन्वयक डॉ. सुमन पटेल, डॉ.दीपिका वसिष्ट  एवं  कु. शिवानी मीना उपस्थित रहे. कार्यक्रम  के  अंत में छात्रावास की चीफ वार्डन एवं समस्त वॉर्डन द्वारा छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रस्तुतियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए .

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Video : थाने में डीजे की धुन पर पुलिस के ठुमके : पन्ना में TI के जन्मदिन पर थाने में जश्न : पुलिसकर्मी हुए लाईन अटैच

Video : थाने में डीजे की धुन पर पुलिस के ठुमके : पन्ना में TI के जन्मदिन पर थाने में जश्न : पुलिसकर्मी हुए लाईन अटैच

तीनबत्ती न्यूज : 02 मार्च ,2025 

पन्ना : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक पुलिस थाने में हुई बर्थ-डे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिनमें पुलिसकर्मी डीजे पर जमकर डांस कर रहे है और मस्ती में झूम रहे है। थाने में होटल का नजारा दिख रहा है।  वीडियो वायरल होने के बाद पन्ना एसपी साईं कृष्ण थोटा ने एक एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

____________

देखें वीडियो : थानेदार के जन्मदिन की पार्टी


फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1GbEjoYfWz/

____________

पन्ना जिले के धरमपुर के थाना प्रभारी बलवीर सिंह का 01 मार्च 25 को जन्म दिन था। पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाना के अंदर पार्टी का आयोजन किया। केट काटा गया, मिठाई बांटी गई। यहां तक तो ठीक था। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो वायरल हो गया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला हाथों में शराब की बॉटल लाती दिख रही है। जिसे डपटकर सीनियर अधिकारी अंदर रखने का इशारा कर रहे हैं। फिर पुलिस थाना में पी ले…पी ले.. ओ मेरे राजा के गाने पर स्टॉफ देर रात तक ठुमके लगाता रहा। थाना प्रभारी के जन्म दिन के जश्न में देर रात तक शोर शराबा होता रहा।

____________

देखने क्लिक करे :पंचायत मंत्री #प्रहलाद #पटेल राजगढ़ के मुठालिया में एक कार्यक्रम में कहा कि "अब तो #सरकार से #भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा (टोकरी) भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं। यह अच्छी आदत नहीं है....

_______

पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी धरमपुर बलबीर सिंह के जन्मदिन पर थाने में ही पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने डीजे लगाकर डांस किया और शराब का सेवन किया। इस जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वर्दी पहने पुलिसकर्मी मस्ती में झूमते दिख रहे है।

यह भी पढ़े ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वीडियो: पुलिस कर्मी हुए लाईन अटैच

लोगों ने थाना प्रभारी बलवीर सिंह की बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से डीजीपी पुलिस, डीआईजी, एसपी पन्ना, जनसंपर्क मप्र सहित अन्य महकमों और अधिकारियों को टैग भी किया। लोगों ने लिखा कि दरोगा जी की जन्म दिन की पार्टी के लिए पुलिस थाना होटल बन गया। एसपी पन्ना साई कृष्णा एस थोटा ने X एकाउंट पर जवाब दिया कि घटना को संज्ञान में लेकर एएसआई रावेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक अहिरवार, आरक्षक अखिल और आरक्षक अजय पटेल को लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया को सौंपी है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




                   


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 मार्च से 09 मार्च 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 मार्च से 09 मार्च 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 02 मार्च , 2025

साप्ताहिक राशिफल आपको एक सप्ताह में बरतने योग्य  सावधानियों एवं लाभ के बारे में बताता है  ।   जिससे आप सप्ताह को लाभदायक ढंग से व्यतीत कर सकें । इसी श्रृंखला में आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको 3 मार्च से 9 मार्च 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और  शनि कुंभ राशि में , मंगल मिथुन राशि में , बुध , वक्री शुक्र और बक्री राहु मीन राशि में  और गुरु वृष राशि में गोचर करेंगे ।आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

____________

देखने क्लिक करे :पंचायत मंत्री #प्रहलाद #पटेल राजगढ़ के मुठालिया में एक कार्यक्रम में कहा कि "अब तो #सरकार से #भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा (टोकरी) भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं। यह अच्छी आदत नहीं है....

_______

मेष राशि:

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का माता-पिता का और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  11 में भाव में बैठे सूर्य के कारण थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है । 11 में भाव का सूर्य और तीसरे भाव का मंगल आपके भाई बहनों के बीच में तनाव पैदा कर सकता है  ।  आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त हो सकता है कचहरी के कार्यों में बिल्कुल रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और पांच की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । वक्री शुक्र तथा वक्री राहु के कारण गलत रास्ते से धन आने का योग है। नीच भंग राजयोग बना रहा बुध आपके आपके व्यापार में लाभ दिलाएगा ।कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  आपको भी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु उनके गर्दन और कमर में दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 तारीख के दोपहर के बाद से 6 और 7 के दोपहर तक का समय विभिन्न कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  तीन ,चार और पांच के दोपहर तक आपको सतर्क होकर के कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  मंदिर पर जाकर बाहर बैठे हुए भिखारियों के बीच में चावल का दान करें  और शुक्रवार को सफेद वस्त्र का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  वक्री शुक्र और नीच के बुध के कारण कार्यालय के कार्यों में आपको थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  आपको अपने कार्यालय में सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  कृपया उसका ध्यान रखें  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं  ।   5, 6 और 7 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का माता जी और पिताजी का तथा आपके सन्तान का सभी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके पास अल्प मात्रा में धन आएगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रु को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन-चार और 5 तारीख के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए फल दायक है  ।  7 मार्च को दोपहर के बाद से तथा 8 और 9 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  गरदन या कमर में दर्द हो सकता है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपके लिए 5 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 6 और 7 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  ।  आपको चाहिए कि आप अपने सभी पेंडिंग कार्यों को इस अवधि में करने का प्रयास करें  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद प्राप्त हो सकता है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  कार्यालय में भी आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 मार्च के दोपहर के बाद से लेकर 8 और 9 मार्च कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  तीन ,चार और पांच मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  परंतु आपकी संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  व्यापारिक कार्यों में आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और पांच मार्च के दोपहर तक का समय लाभदायक है  ।  5  के दोपहर के बाद से लेकर 6 और 7 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी और माता जी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  संतान के सहयोग में कमी आएगी  ।  बुध द्वारा बनाए जा रहे नीच भंग राजयोग  के कारण संतान के व्यवसाय के उन्नति की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  5 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 6 और 7 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  बाकी समय आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता जी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य से अच्छी रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 और 9 मार्च कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  पांच के दोपहर के बाद से लेकर 6 और 7 मार्च को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:

इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का, आपके माता-पिता जी का तथा संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अल्प मात्रा में धन आने का योग है ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ तनाव संभव है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन ,चार और 5 मार्च के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।  7 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 8 और 9 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके चतुर्थ भाव में  गजकेसरी योग बन रहा है  ।  यह अत्यंत शुभ योग होता है  ।  इसके कारण आपको प्रतिष्ठा  आदि प्राप्त हो सकती है ।  आपको इस सप्ताह मानसिक कष्ट संभव है  ।  व्यापार में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 मार्च के दोपहर के बाद से लेकर 6 और 7 मार्च कार्यों को करने के लिए फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि:-

यह सप्ताह अविवाहित  जातकों के लिए ठीक-ठाक है ।  उनके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  व्यापार  ठीक चलेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  कर्ज लेने से बचें  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7   , 8 और 9 मार्च शुभ फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive