Editor: Vinod Arya | 94244 37885

“आतंकवाद एक वैश्विक संकट, एडवांस टेक्नोलॉजी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग एक चिंता का विषय है ” ▪️सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने IPU ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में रखा भारत का मज़बूत पक्ष

“आतंकवाद एक वैश्विक संकट, एडवांस टेक्नोलॉजी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग एक चिंता का विषय है ”

▪️सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने IPU ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में रखा भारत का मज़बूत पक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर :  सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ताशकंद में अंतर-संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union - IPU) की ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध देश का मज़बूत और स्पष्ट पक्ष दुनिया के सामने रखा। उन्होंने चेतावनी दी कि एडवांस टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुरुपयोग से आतंकवाद अब और अधिक खतरनाक रूप ले रहा है।

डॉ. वानखेड़े ने कहा, “भारत, जो हमेशा आतंकवाद के खिलाफ डटकर खड़ा रहा है, और इसे मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा मानता है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति हैं। उनकी नीति “जीरो टॉलरेंस” पर आधारित हैं और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सशक्त कार्रवाई, कूटनीतिक दबाव और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्राथमिकता देते हैं। अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट होकर इस वैश्विक खतरे से निपटने के लिए निर्णायक कदम उठाए।”

डॉ. वानखेड़े ने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि कैसे आधुनिक आतंकवादी अब AI का इस्तेमाल कर रहे हैं—चाहे वो प्रचार, भर्ती, दुष्प्रचार, साइबर हमले या फिर स्वायत्त हथियारों के माध्यम से हमले हों। उन्होंने कहा, “AI का दुरुपयोग अब आतंकवादियों के लिए एक हथियार बन गया है।”

उन्होंने इस ख़तरे से निपटने के लिए पाँच स्तरीय रणनीति का सुझाव दिया -  

 1.   AI नियंत्रण और साइबर सुरक्षा: सरकारों को AI की सुलभता को नियंत्रित करने वाले कड़े नियम लागू करने चाहिए।

2.   सार्वजनिक-निजी सहयोग: तकनीकी कंपनियों को जिम्मेदार AI विकास सुनिश्चित करना होगा।

3.   वैश्विक खुफिया साझेदारी: देशों को मिलकर खुफिया जानकारी और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना चाहिए।

4.   नैतिक AI विकास: AI को नैतिक दिशा-निर्देशों के तहत विकसित किया जाए और उसका नियमित ऑडिट हो।

5.   AI का आतंकवाद विरोधी उपयोग: निगरानी और खुफिया तंत्र को मज़बूत करने के लिए AI का उपयोग सही तरीके से करना होगा जो आवश्यक है।

डॉ. वानखेड़े ने वैश्विक नेताओं से अपील की कि वे मिलकर मजबूत नीतियाँ बनाएं ताकि AI मानवता के पक्ष में एक सकारात्मक शक्ति बना रहे और इसके दुरुपयोग को रोका जा सके ।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   



Share:

Sagar: गर्मी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव : अब सुबह 7:30 से खुलेंगे

Sagar:  गर्मी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव : अब सुबह 7:30 से  खुलेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर :  बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं अत्यधिक तापमान से बचाव के दृष्टिगत कलेक्टर  संदीप जी. आर. के आदेश अनुसार जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रातः 7:00 बजे उपस्थित होकर दोपहर 2:30 बजे तक विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगी।  
________________

______________

मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार बढ़ती गर्मी को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया गया है। अब दिनांक 30 जून 2025 तक आंगनवाड़ी केंद्र प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह आदेश जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   



Share:

आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजित : दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की फोटो हुई प्रदर्शित

आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी आयोजित : दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की फोटो हुई प्रदर्शित


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल, 2025

नई दिल्लीरोसिया सेगोदन्या मीडिया समूह और स्पुतनिक हब द्वारा आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी THE ANDREI STENIN 

INTERNATIONAL  PRESS PHOTO CONTEST) आयोजित की गई। नई दिल्ली के एआईएफएसीएस गैलरी में आयोजित आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी के 11वें संस्करण में दुनिया भर के युवा फोटो पत्रकारों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई है। 


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य संपादक ऋषभ गुलाटी, आंद्रेई स्टेनिन अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के कार्यकारी निदेशक एलेक्जेंडर श्टोल भी मौजूद रहे। इसके साथ उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के विजेता  प्रतिम पाल, अर्पण, दीपायन बसु, कौशिक दत्ता और राजिंदर पांडे मौजूद रहे। आंद्रेई स्टेनिन इंटरनेशनल प्रेस फोटो प्रतियोगिता युवा फोटो पत्रकारों के काम का विश्व स्तर पर  अंतरराष्ट्रीय मंच है जहां पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है।


36 देशों की 02 हजार से अधिक तस्वीरें

2024 में 36 देशों से लगभग 2000 प्रविष्टियां आईं । 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से यह प्रतियोगिता मॉस्को, केप टाउन, बुडापेस्ट, मैड्रिड, नई दिल्ली, शारजाह, बेलग्रेड, न्यूयॉर्क, अंकारा, ब्यूनस आयर्स और अन्य शहरों सहित दुनिया भर में प्रदर्शित हो रही है। नई दिल्ली में आयोजित प्रदर्शनी में तस्वीरों का एक आकर्षक संग्रह प्रदर्शित किया गया, जिसमें दुनिया भर की शक्तिशाली और रोचक कहानियों को उजागर किया गया, जिसमें संस्कृति, संघर्ष और विजय के क्षण कैद किए गए। 


2014 से प्रदर्शनी की शुरुआत

प्रतियोगिता की शुरुआत 22 दिसंबर, 2014 को रोसिया सेगोदन्या अंतर्राष्ट्रीय सूचना एजेंसी द्वारा यूनेस्को के लिए रूसी संघ के आयोग के तत्वावधान में की गई थी। प्रतियोगिता का नाम आंद्रेई स्टेनिन के नाम पर रखा गया है, जो रोसिया सेगोदन्या के विशेष फोटो पत्रकार थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। 2014 में इसकी शुरुआत से ही भारतीय फ़ोटोग्राफ़र इस प्रतियोगिता के विजेताओं में शामिल रहे हैं। विदेशी देशों से प्रविष्टियों की संख्या के मामले में भारत का रिकॉर्ड है।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

Sagar: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी

Sagar:  गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला : कलेक्टर ने आदेश किया जारी



तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रशाशन अब स्कूलों के समय का बदलाव कर रहा है। सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदला दिया है। लेकिन परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।

यह भी पढ़ेपरीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

यह रहा आदेश : 

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक  ग्रीष्म ऋतु के तापमान में वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय परिवर्तन के संबंध में निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित किये जाते है :

▪️समस्त शासकीय/अशासकीय/ नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 तक किया जाता है।

▪️ दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों का समय यथावत रहेगा।

______________

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

______________

परीक्षाओं और मूल्यांकन का समय रहेगा यथावत

आदेश के अनुसार :

▪️परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार रहेगा।

▪️ मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर सम्पादित होगें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

डा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

डा गौर विश्वविद्यालय : भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर . डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ शोध छात्र अमन सोनी को एम.पी. युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 पृथ्वी एवं वायुमंडलीय विज्ञान में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित 40वीं युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति तथा म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी),भोपाल के महानिदेशक के द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध विषय "बाबीना क्षेत्र, जिला झांसी, उत्तर प्रदेश के ग्रेनाइट/गनीस की भू-रासायनिक (जीओकेमिस्ट्री) और उत्पत्ति (पेट्रोजेनेसिस)" पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. यह पुरस्कार अमन के भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है. 

यह भी पढ़े परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

इस सम्मानजनक उपलब्धि पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता, अपने पर्यवेक्षक, वरिष्ठ प्रोफेसर हरेल थॉमस के समर्थन और मार्गदर्शन, विभाग के समस्त शिक्षकों तथा अपने माता-पिता श्रीमती ममता सोनी और  अशोक सोनी को दिया. यह पुरस्कार न केवल अमन के लिए बल्कि डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के शोध समुदाय के लिए भी एक उपलब्धि है. प्रो. हरेल थॉमस (पर्यवेक्षक), विभागीय भूविज्ञान के संकाय ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी : मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस ▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में

परीक्षार्थी को महंगी पड़ी होशियारी :  मोबाइल से नकल करते हुए धरा गया, मोबाईल जब्त कर बनाया केस

▪️आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज सागर में पकड़ा गया नकलची : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में


तीनबत्ती न्यूज : 07 अप्रैल ,2025

सागर :  शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय में चल रही महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा के दौरान वीक्षकों को चकमा देते हुए मोबाइल लेकर परीक्षा हाल में पहुंचे एक परीक्षार्थी को उसकी होशियारी उस समय महंगी पड़ गई जब हाल में मौजूद वीक्षक की सजगता से उसे मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। 

शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में इन दिनों महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा में नकल एवं अनुचित सामग्री के उपयोग रोकने को लेकर परीक्षार्थियों को जारी निर्देशों तथा परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले सख़्त जांच एवं परीक्षण के बावजूद कतिपय चालाक किस्म के परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री लेकर परीक्षा हाल में पहुंच तो रहे हैं लेकिन वीक्षकोंं की पैनी नजर से उनका बचना मुश्किल हो रहा है।

मोबाइल फोन लेकर पहुंचा परीक्षार्थी अंदर

ऐसा ही एक वाकया सोमवार को प्रातःकालीन पारी में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान सामने आया। परीक्षा हाल में भौतिक शास्त्र के परीक्षार्थी द्वारा वीक्षकों की नजर बचाकर मोबाइल से नकल करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन हाल में मौजूद वीक्षक की सजकता से वह बच नहीं सका और मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

नकलची परीक्षार्थी को परीक्षा प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उसका मोबाइल जप्त करते हुए यूएफएम प्रकरण बनाकर परीक्षार्थी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है।

सख्ती से चैकिंग करे परीक्षार्थियों की

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंचने वाले सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपने साथ बैग, पर्स, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, क्लिपबोर्ड, स्टेशनरी बैग, लिखित या छपी सामग्री, पान- गुटका आदि साथ लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम की कार्यवाही कर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को स्वयं की फोटो युक्त प्रवेश पत्र व कोई एक परिचय पत्र लाना अनिवार्य है जिसके बिना भी परीक्षा भवन में प्रवेश से वंचित किया जा सकेगा।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive