Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर विश्वविद्यालय : ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के शोध में फार्मेसी विभाग को भारतीय पेटंट : डा साक्षी सोनी की बड़ी उपलब्धि

डा गौर विश्वविद्यालय : ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के शोध में फार्मेसी विभाग को भारतीय पेटंट : डा साक्षी सोनी की बड़ी उपलब्धि


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर (DR HARISINGH GOUR CENTRAL UNIVERSITY SAGAR ) के फार्मेसी विभाग ( DEPARTMENT OF PHARMACEUTICAL SCIENCES ) की शोधार्थी एवं वर्तमान में राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद में रिसार्ज एसोसियट डॉ. साक्षी सोनी (Dr. Sakshi Soni )  ने कैंसर (Cancer) में उपचार में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की. इनके शोध कार्य लिपोसोम कम्पोजिशन एडं मैथ्इ फॉर टारगेटिंक ड्रग डिलेवरी का हाल ही में भारतीय पेंटंट प्राप्त हुआ है. 

कैंसर के इलाज के लिए बड़ी उपलब्धि

यह नवाचार स्तन कैंसर के इलाज के लिय दवा को लक्षित ढंग से पहुंचाने की दिशा में एक बडी उपलब्धि मानी जा रही है. इस शोध का उद्देश्य कैंसर की दवाओं को सीधे ट्यूमर कोशिकाओं तक पहुंचाकर स्वास्थ कोशिकाओं को नुकसान से बचाना है. उन्होंने बताया कि पारंपरिक कीमोथेरेपी में शरीर की सामान्य कोशिकाएं भी प्रभावित होती है. जिससे कई दुष्प्रभाव उत्पन्न होते है. लेकिन यह नई तकनीकि लक्षित वितरण प्रणाली के माध्यम से सिर्फ कैंसर कोशिकाओं पर प्रभाव डालती है. जिससे उपचार अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनता है. पांरपरिक कीमोथेरेपी के मुकाबले काफी सुरक्षित और किफायती भी है. इसमें डॉक्सोरूबिसिन नामक एंटी कैंसर ड्रग को पॉलथिलीन ग्लाइकोल से लेपित लिपोसोम (पिगायेलेडिट लिपोसोम) के माध्यम से शरीर में ब्रेस्ट् कैंसर की कोशिकाओं तक सीधे पहुंचाया गया। इस लिपोसोम को 4 नामक सेल पेनेट्रेटिंग पेप्टाईड से जोडा गया. जिसमें यह खासतौर पर कैंसर कोशिकाओं को पहचान कर उन तक ही दवा पहुंचाता है. इस तकनीकि से सामान्य स्वस्थ कोशिकाओं प्रभावित नहीं होती, जिससे कीमोथेरेपी की वजह से होने वाले बाल झडना, उल्ट्री कमजोरी जैस साइड इफेक्टस बेहद कम हो जाते है. इस प्रणाली की इन विट्रो (प्रयोगशाला) और इन वाइवो (जानवरों पर) टेस्टिंग में इसे बेहद कारगर और सुरक्षित पाया गया है. यह कैंसर कोशिकाओं की मृत्यु कर उनके डीएनए को क्षति पहुंचाता है। और ट्यूमर साइट पर लंबे समय तक बना रहता है. जिससे ड्रग की बार बार जरूरत नहीं पडती. 




क्लिनिकल परीक्षण और उघोग में स्थानांतरण के लिए कार्य जारी

इस तकनीकि से क्लिनिकल परीक्षण और उघोग में स्थानांतरण के लिये भी कार्य किया जा रहा है. जिससे यह नवाचार प्रयोगशाला से निकालकर आम जनमानस के जीवन को बेहतर बना सकें. इस शोध कार्य के लिए डॉ. साक्षी को हाल ही विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित 40वी युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार और नगद राशि से सम्मानित किया गया. यह उपलब्धि उनके शोध की वैज्ञानिक गुणवत्ता और सामाजिक महत्व को दर्शाती है. डॉ. साक्षी सोनी ने इस सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक प्रो. वंदना सोनी और प्रो. सुशील कुमार काशव के साथ साथ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं अपने विभाग से सभी शिक्षकों और माता पिता श्रीमति कांता सोनी और कृष्णा सोनी को दिया है।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

MP: रेंजर को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP: रेंजर को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 



तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

Lokayukta Action: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने धार जिले के वन परिक्षेत्र बाग के रेंजर को 01 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेंज में सड़क निर्माण के एवज में 02 लाख रु0ये की रेंजर ने रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

तीन परसेंट मांगी रिश्वत 

लोकायुक्त पुलिस इंदौर में धार जिले के वन परिक्षेत्र बाग के रेंजर वैभव उपाध्याय के खिलाफ मनावर के रहने वाले ठेकेदार जितेन्द्र वास्केल ने शिकायत की थी। फरियादी जितेन्द्र वास्कले के मुताबिक उसने बाग रोड से पांडु गुफा तक 3 किलोमीटर रोड के निर्माण का ठेका लिया है। इसमें से लगभग 2 किलोमीटर रोड वन विभाग एरिया में आती है। इसकी अनुमति भी उसने वन विभाग से ली है। लेकिन रेंजर वैभव उपाध्याय ने काम रुकवा दिया और लागत का 3 परसेंट रिश्वत के रूप में मांगा है। कुछ समय पहले वो 96 हजार रूपये रिश्वत में दे चुका था लेकिन इसके बावजूद उससे 2 लाख रूपये और रिश्वत मांग रहे थे।



----------------------

यह भी पढ़े : MP: गजब : चपरासी ने ₹5000 में जांच दीं विश्विद्यालय की कॉपियां : कालेज का,प्राचार्य और नोडल अधिकारी सस्पेंड

वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे

चपरासी ने जांची यूनिवर्सिटी की कॉपियां

https://www.facebook.com/share/v/1XfsfSkkva/

________________


लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के एक लाख रूपये लेकर फरियादी जितेन्द्र वास्कले को रेंजर वैभव उपाध्याय के पास भेजा। जैसे ही रेंजर वैभव उपाध्याय ने रिश्वत के रूपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े : Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

कन्याओं का सामूहिक विवाह पुण्य अर्जित करने का अवसर : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️खुरई में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह 278 जोड़ों के पंजीयन हुए

कन्याओं का सामूहिक विवाह पुण्य अर्जित करने का अवसर : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️खुरई में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह 278 जोड़ों के पंजीयन हुए


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025

खुरई। बेटियां देवी स्वरूपा होती हैं। उनका सामूहिक विवाह समारोह एक सरकारी आयोजन के साथ-साथ पुण्य अर्जित करने का बड़ा अवसर है। अतः सभी अपनी जिम्मेदारी सेवाकार्य की तरह आगे बढ़ कर निभाएं। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के मॉडल स्कूल में 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित बुंदेली परंपरा के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठकों में व्यक्त किए। इसके लिए लगातार तैयारियों का दौर जारी है। समस्त खुरई विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में अभी तक 278 विवाहों के पंजीयन हो चुके हैं।


मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में खुरई एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने कार्यक्रम की विभिन्न जिम्मेदारियों के प्रभार आवंटन की जानकारी प्रस्तुत की। तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे वर-वधु, हितग्राही परिवारों और उनके अतिथियों के स्वागत, सत्कार, ठहरने से लेकर विवाह स्थल पर पंडाल, भोजन, जनवास, बाजे, पंडित जी, खाम आदि सपूर्ण व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली और उनकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्रावास में जहां जनवासा बनाया जा रहा है वहां नगरपालिका व शिक्षा विभाग का अमला पहुंचे और वहां लाईट, पंखा, पेयजल उपलब्धता, बाथरूम की दरवाजे, कुंडी, वाशबेसिन, फ्लश समेत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दुरुस्त कर लें। सभी हितग्राही परिवारों को कक्ष आवंटन में किसी गलतफहमी नहीं हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही कक्ष आवंटित कर दें। उन्होंने भोजन के पैकेट, पानी के कैंपरों, टंकियों की समुचित उपलब्धता की समीक्षा की। 

यह भी पढ़े : Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश

     पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ काम सरकारी सेवा के  दौरान ईश्वरीय कृपा से पुण्य अर्जित करने के लिए होते हैं। ऐसा ही एक काम कन्याओं के सामूहिक विवाह का है। इसे वैसे ही सेवा भाव और अपनत्व से करना है जैसे कि हम अपने परिवार की बहिन और बेटियों की शादी में करते हैं। उन्होंने शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों से आग्रह किया कि कोई बेटी परायी नहीं होतीं, वे जाति समाज के खांचों में नहीं बांटी जा सकती, बेटियां हमारी साझी होती हैं। वे देवी स्वरूपा हैं। उनके काम आने का अवसर हम आप सभी को भाग्य से मिला है। मैं स्वयं प्रतिवर्ष एक बेटी का कन्यादान लेकर पैर पखारता हूं। आप भी अपनी सक्षमता के अनुसार भाव पूर्वक किसी एक कन्या के पांव पखारिए। यहां धन मायने नहीं रखता बल्कि आपकी भावना, पवित्रता और संस्कार महत्व रखता है। 

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि 278 जोड़ों का पंजीयन पूरे विधानसभा क्षेत्र से हो चुका है, 11 अप्रैल तक पोर्टल खुला है जिसमें और पंजीयन आएंगे। खुरई नगर पालिका, मालथौन नगर परिषद, बांदरी नगर परिषद, बरोदिया कलां नगर परिषद के अलावा खुरई और मालथौन जनपद पंचायत कार्यालयों में पंजीयन कार्य आरंभ है। विवाह स्थल पर भी निकाय वार काउंटर लगाए जाएंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहा। अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक वैवाहिक जोड़े के लिए एक अलग प्रभारी कर्मचारी की तैनाती की जा सकती है। इसके लिए पर्याप्त कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि 11 वर्षों में खुरई विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 3000 से अधिक व प्रदेश में लाखों सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत हो चुके हैं जो असाधारण उपलब्धि है।

यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की पृथक बैठक ली

जनपद सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राजनीति से हट कर सेवा के काम को प्राथमिकता देते हैं इस संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ता शासकीय अमले के साथ स्वयंसेवी के रूप में अपना सहयोग दे। उन्होंने इसके लिए खुरई भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन को प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी दी है कि वे बैठक आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर विभिन्न जिम्मेदारियों में संलग्न करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी आयोजन में भाजपा का बैज पहन कर उपस्थित हों। इस आयोजन का यश भाजपा सरकार को तभी मिलेगा जब भाजपा कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी इस आयोजन में निभाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी सक्षमता और भावनाओं के अनुसार किसी एक कन्या के पांव पखारने के लिए संकल्प लें। इस कार्य की संतुष्टि का आनंद बहुत बड़ा है। तत्पश्चात पूर्व गृहमंत्री ने खुरई नगर पालिका परिषद की बजट बैठक में उपस्थित सभी पार्षद सदस्यों से भी यही आहृवान किया। 

यह भी पढ़े : Sagar: गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण: घटिया खरीदी,अमानक मिला गेहूं : समिति प्रबंधक और सर्वेयर को पद से हटाने के दिए निर्देश

समीक्षा बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, राजेंद्र सिंह नगदा, खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया, मालथौन एसडीएम मुनव्वर खान, जनपद सीईओ मीना कश्यप, खुरई सीएमओ राजेश मेहतेले, मालथौन सीएमओ संजय समुद्रे, टीआई शशि जी, बीएम ओ शेखर श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। खुरई भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, धनौरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, माधव सिंह सिलौधा, ओमप्रकाश घोरट, नीतिराज पटेल, उपेंद्र सिंह राजपूत, ब्रजेश दुबे, जितेन्द्र धनौरा, महेश सिंह खैरा, शत्रुघ्न सरपंच गढ़ौला, विनोद राजहंस, काशीराम मास्टर, आलोक कुशवाहा, सरपंच रहीस यादव, विजय ठाकुर भीलोन, पुष्पेन्द्र सिंह रारौन, रमा नेमा, नरेन्द्र द्विवेदी बनहट, दीपक नरोदा, सुनील राज, गोल्डी ठाकुर, डब्बू पटवा, नरेंद्र ठाकुर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

SAGAR : शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं : सीएमएचओ,सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस : एक सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश

SAGAR : शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं : सीएमएचओ,सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस : एक सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 08 अप्रैल, 2025

सागर :  सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण न होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमओ एवं बीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जी आर ने आज प्रत्येक मंगलवार की भांति सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के हितग्राहियों को समक्ष में सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में सहायता के सभी प्रकारों को सूचीबद्ध करें एवं उनका समय पर निराकरण करें।


उन्होंने प्रसूति सहायता के एक प्रकरण को समय पर निराकृत न करने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, विकासखंड मेडिकल अधिकारी डॉ सुयश सिंघइ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बड़ोदिया कलां के सीएमओ को निलंबित करने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर सुना और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निराकरण कराया और मौके पर निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिकायतकर्ताओं से विस्तार से उनकी शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निराकरण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े Sagar: बड़ी कार्रवाई: मिर्च मसाले निकले मिलावट महालक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रताप आहूजा पर FIR

उन्होंने एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायतों को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद रखें। इस प्रकार से शिकायत का उचित निराकरण भी किया जा सकेगा।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

Sagar: बड़ी कार्रवाई: मिर्च मसाले निकले मिलावट महालक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रताप आहूजा पर FIR

Sagar: बड़ी कार्रवाई: मिर्च मसाले निकले मिलावट  महालक्ष्मी ट्रेडर्स के प्रताप आहूजा पर FIR 


तीनबत्ती न्यूज :  08 अप्रैल 2025 
सागर : मिलावट से मुक्ति अभियान एवं अन्य माफियाओं पर सागर जिले में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स की संचालक श्री प्रताप आहूजा पर पुलिस कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, ज्ञात हो कि दिनांक 9 दिसंबर 2024 को सिटी मजिस्ट्रेस्ट श्रीमती जूही गर्ग के निर्देशन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग व पुलिस द्वारा मकरोनिया स्थित फार्म महालक्ष्मी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया था तब श्री प्रताप आहूजा के द्वारा मिर्ची, धनिया में मिलाये जाने हेतु बड़ी मात्र मे अपद्रव्य रखा पाया गया था, इसी तत्समय खाद्य विभाग द्वारा नमूने लिए जाकर विश्लेषण हेतु भेजे गए थे जो बाद जाँच अमानक पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय द्वारा सम्बंधित के विरुद्ध मकरोनिया थाना मे एफ आई आर दर्ज करवाई गयी जिसमें मकरोनिया पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के तहत धारा 272, 274, 275 एवं खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत धारा 26, 27(2) एवं धारा 59 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


फैक्ट्री हुई थी सील
इसी परिपेक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को सील किया गया था। रजाखेड़ी मकरोनिया की दुर्गा नगर में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग की तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारा कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी ट्रेडर्स मसाला फैक्ट्री को शील किया गया था।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर को सूचना प्राप्त हुई थी कि रजाखेड़ी मकरोनिया के दुर्गा नगर में एक मकान में मसाला फैक्ट्री के नाम पर मिलावट की जा रही थी। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए और कार्रवाई की गई थी। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राय, तहसीलदार सुश्री ऋतु राय, मकरोनिया थाना प्रभारी श्री रविंद्र सिंह चौहान मौजूद थे।

यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

उक्त परिसर का गेट बंद होने पर पुलिस द्वारा खुलवाया गया परिसर में तीन कमरे दो कोल्ड स्टोरेज यूनिट, बड़ा सा खुली जगह चद्दर की छत से युक्त जिसमें तीन बड़ी मशीन मूंगफली दाना, धनिया ग्रेडिंग एवं मिर्च पिसाई लगी हुई पाई गई थी। मौके पर एक कमरे में पिसे हुए अपद्रव्य से भारी लगभग 30 बोरी अन्य कमरे में धनिया एवं भूसा अन्य प्रकार की सूखी, डंठल, गुठली, कई बोरियों में अलग-अलग रखी हुई पाई गई। उपस्थित व्यक्ति ने स्वयं को प्रभारी बताते हुए अपना नाम आदर्श आहूजा एवं मलिक का नाम प्रताप राय आहूजा बताया गया था।


पिसाई यूनिट पर मिला मिलावट का सामान

कुछ समय पश्चात उक्त परिसर में मालिक प्रताप राय आहूजा उपस्थित हुए पूछने पर निवास 5 सिविल लाइन सागर बताया। पिसाई यूनिट में हेतु अपद्रव्य रख पाए गए। शंका के आधार पर अपद्रव धनिया, मिर्ची डंठल का पाउडर अन्य अपद्रव्य मूंगफली छिलका का पाउडर अन्य यूनिट के उत्पाद मिर्ची पाउडर एवं कसूरी मेथी एवं सुखी मिर्च आदि के नमूने जांच हेतु लेने की लिखित सूचना फॉर्म की सूचना देते हुए क्रय बताया गया। मूल्य भुगतान कर रसीद प्राप्त की। मौके पर लेवल लगाकर तैयार किए गए युक्त खाद्य पदार्थों को पृथक पृथक पॉलिथीन में भरकर एयर टाइट बंद कर प्रत्येक पर लेवल चस्पा कर प्रत्येक को मोटे वाउन पेपर से लपेटकर किनारे चस्पा कर पैकेट बनाए। अपद्रव धनिया, मिर्ची डंठल का पाउडर, चिली पाउडर, कसूरी मेथी अपद्रव मूंगफली के छिलके का पाउडर एवं सुखी मिर्ची पर क्रमशः अभिहित अधिकारी सागर द्वारा प्रदत्त पेपर स्लिप को नियम अनुसार चस्पा कर विक्रेता एवं गवाहों के हस्ताक्षर इस प्रकार करवाएं कि आधे पेपर स्लिप पर आधे वाउन पेपर पर आए।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive