Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम पर चौराहे का नामकरण कर ऐतिहासिक कार्य किया है, समाज की प्रतिभाओं को आगे बढने में जो भी सक्षम व्यक्ति है वे उनकी मदद करें : पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव ▪️सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों ने महापौर का किया सम्मान

महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम पर चौराहे का नामकरण कर ऐतिहासिक कार्य किया है, समाज की प्रतिभाओं को आगे बढने में जो भी सक्षम व्यक्ति है वे उनकी मदद करें : पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव

▪️सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों ने महापौर का किया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल,2025 

सागर :   सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों द्वारा रवीन्द्र भवन में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का सम्मान समारोह पूर्व मंत्री एवं विधायक पं.गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में देवरी विधायक पं.श्री बृजबिहारी पटैरिया,पूर्व उप महापौर पं.संतोष पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.राजकुमार पचौरी, पं.मुन्ना रावत, डॉ.सुषील तिवारी, एम.आई.सी.सदस्य पं.विनोद तिवारी, पार्षद श्रीमती वैदेही पुरोहित, पं.अजय तिवारी, डॉ.श्याम मनोहर सिरोठिया, पं.अनिल तिवारी, पं.अजय दुबे, पं.पप्पू तिवारी सहित ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान परषुराम जी का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर संस्कृत विद्यालय छात्रों द्वारा मंत्रोच्चार एवं स्वस्तिवाचन किया गया। 


कार्यक्रम में  पूर्व मंत्री एवं विधायक पं.गोपाल भार्गव ने कहा कि आज बहुत ही आनंद और संतोष का अनुभव हो रहा है, जब हम एकत्रित होकर संगठित होते है तो बडे से बड़े कार्य भी आसानी से हो जाते है। समाज और इतिहास की दृष्टि से अच्छा काम होने जा रहा है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम छोटी सी उपलब्धि जरूर है मगर संदेश बडा है। महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने निर्णय लिया कि सिविल लाईन चौराहा का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर किया जाये। देश व प्रदेश में सभी समाजों के देवी देवताओं के नाम पर प्रतिमायें व स्मारक है। मैं हमेशा सोचता था कि भगवान परशुराम जी के नाम पर भी स्मारक होना चाहिये मगर मैं राजनीति के कारण यह कार्य नहीं कर सका लेकिन महापौर श्रीमति संगीता जी ने कर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में जो भी सक्षम व्यक्ति हैं वे उनकी मदद करें क्योंकि प्रतिभाओं का पलायन हो रहा है हजारों ब्राह्मण बच्चे विदेश चले गये क्योंकि यहॉ रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को जब तक प्रोत्साहन नहीं मिलेगा तो वे आगे नहीं बढ़ सकतीं। उन्होने कहा कि ब्राह्मण समाज में कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर हो अपने सजातीय की कभी निंदा न करें क्योंकि आपका रूतवा कम इसलिये हो जाता है कि आपके बीच का व्यक्ति निंदा करता है। यदि संभव हो तो उसके गुणों एवं उसकी अच्छाई के बारें में चर्चा करें। पहले केन्द्र एवं प्रदेश में मंत्री, आफीसर, 60 से 70 प्रतिषत होते थे मगर आज 8 से 10 प्रतिशत ही होते है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी के नाम पर चौराहे का नामकरण करने की मांग बहुत पुरानी थी महापौर ने एक पहचान बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। यह आगे चलकर वटवृक्ष बनेगा। 


विधायक  बृजबिहारी पटैरिया ने कहा कि महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। सिविल लाईन अंग्रेजी शब्द है जो अंग्रेजों के द्वारा दिया गया था महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम से चौराहे का नामकरण करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। हमें गर्व होना चाहिये कि हम भगवान परशुराम जी की संतान है उन्होंने सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया।  पूर्व उप महापौर पं.संतोष पांडेय ने कहा कि आज सिविल लाईन चौराहा का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर मैं महापौर जी का अभिनंदन करता हूॅं। उन्होंने कहा कि मान.गोपाल भार्गव जी ने रहली वि.स.में इतना विकास किया है कि वहॉ जाकर ऐसा लगता है कि हम कहीं बड़े शहर में आ गये है। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार पचौरी ने कहा कि आज बड़े गौरव का दिन है कि ब्राह्मण समाज की मातृ शक्ति को सम्मानित करने के लिये सभी एकत्रित हुये हैं, किसी भी राजनैतिक मंच पर ब्राह्मण को देने की बारी आती है तो कोई भी पार्टी कुछ देना नहीं चाहती। विरोध हमेशा ब्राह्मण का होता है। समाज को आगे नहीं बढायेंगे तो बच्चों को आगे नहीं बढ़ा पायेंगे। आदरणीय श्री सुशील भैया ने ब्राहम्ण समाज के लिये जो कार्य किया है वह छोटी बात नहीं है भविष्य में परशुराम मंदिर भी बनेगा।  


महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आप सबके द्वारा यह जो सम्मान मुझे दिया जा रहा है, उसके लिए मैं अपने ब्राह्मण समाज परिवार के प्रत्येक सदस्य की आभारी हूं। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं, आप सबका सम्मान है। एक एक विप्र बंधु, बहनों का सम्मान है। सम्मान से जिम्मेदारियों का बोझ और बढ़ता है। यदि हमारे सागर में इसके लिए जरूरी जगह मिल सकी तो यहां  ऊंची प्रतिमा की स्थापना हम यहां करेंगे। जिससे सागर का नाम समूचे देश, विश्व में पहुंचे। 


डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि ब्राहम्ण समाज से रहली से 9 बार से विधायक एवं मंत्री के पद पर रह चुके पं.गोपाल भार्गव, देवरी से विधायक पं.श्री बृजबिहारी पटैरिया के साथ ही सागर से महापौर के पद पर तीसरा नाम श्रीमती संगीता तिवारी का जुड़ा एक चर्चा रहती थी कि ब्राहम्ण जीत नहीं सकता मगर सागर की जनता धन्य है जिन्होनें इस किवदंती को बदल दिया और संगीता तिवारी को महापौर के पद पर चुना। सिविल लाईन अंग्रेजों की निषानी थी जिसे अब भगवान परशुराम जी के नाम से चौराहा किया गया। उन्होने कहा कि हमने इंदौर एवं उज्जैन से डिजाईन मंगायी है, चौराहे का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। आने वाले दिनों में एकजुट रहेंगे तो विधानसभा में चार विप्रजन जायेंगे। उन्होने कहा कि श्री पचौरी जी ने कहा है कि भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के साथ धर्मषाला भी स्थापित होना चाहिये। उन्होने कहा कि मैं, पं.गोपाल भार्गव जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूॅ कि उनसे प्रेरणा मिलती है तथा वे पूरे प्रदेश में सबकी मदद करते है। 


कार्यक्रम को डॉ.राममनोहर सिरोठिया, पं.पप्पू तिवारी, अनिल तिवारी एस.बी.एन एवं श्री आशीष ज्योतिषी ने भी संबोधित कर भगवान परषुराम जी के नाम से चौराहा का नामकरण करने पर महापौर का अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम में अंत में पदम्श्री रामसहाय पांडेय के निधन पर श्रंध्दांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री उपाध्याय जी ने किया एवं आभार आयोजन समिति के श्री इंद्रजीत दुबे, प्रियंक दुबे, विद्याभूषण तिवारी एवं दिनकर तिवारी ने व्यक्त किया। 

ये हुए शामिल

कार्यक्र्रम में पं. रिशांक तिवारी, प्रीति शर्मा, एड.राजेन्द्र दुबे, दीपक ज्योतिषी, नवीन भट्ट, संतोष  दुवे, राकेष चौबे, संजय दुबे, अर्पित पांडेय, छुट्टन तिवारी  सहित बडी संख्या ब्राह्मण समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।

इन्होंने किया सम्मान : 

सनाढ्य ब्राहम्ण सभा, श्यामलम उमाकांत मिश्रा, आयुर्वेद परिषद डॉ.राजेष शुक्ला, डॉ.सिरोठिया, ईषान दुबे, देवेष पटैरिया, व्यापारी प्रकोष्ठ दीपक राजौरिया, दीपक तिवारी महाकौषल, अपनत्व समिति श्रीराम शर्मा, सी.ए.एसोषियेषन, आर डी बडोन्या, रूद्र मंडली शशांक दीक्षित, अधिवक्ता संघ वाय.के.स्वामी, मनीष आलोक प्यासी, रावतपुरा षिष्य मंडल सुंदरलाल बचकैंया, निजी स्कूल संघ जुगलकिषोर, धर्मेन्द्र मिश्रा, औषधि विक्रेता संघ, ट्रांसपोर्ट यूनियन मुन्नालाल पटैरिया, इंजी.फोरम राजेन्द्र सिलाकारी राजेष मिश्रा, जिला पेंषनर एसोषियेषन हरीओम पांडेय, हरीओम चौबे, संभागीय पेंषनर एसो.बृजबिहारी उपाध्याय, इंक मीडिया आषीष द्विवेदी, पेट्रोल पम्प एसो. राजेन्द्र दुबे, सिक्योरिटी एसो. दीपक दुबे मकरोनियॉं, प्रमुख पेंषनर एसो. राष्ट्रीय ब्राहम्ण महासंस्था, नरेन्द्र राजौरिया, संध्या दुबे, वंदना कटारे, दीपा तिवारी, डॉ.आर.एन.सिलाकारी, अरूण दुबे, सेवानिवृत डी.एस.पी.अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी, भारतीय मजदूर संघ, केन्द्रीय कर्मचारी संघ, ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय श्रीराम शास्त्री गोपालगंज बुन्देलखण्ड विकास मंच उमाशंकर पांडेय, राजेन्द्र गर्ग, विनीता तिवारी सहित अन्य संघों द्वारा सम्मान किया गया।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   






Share:

महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे जैन मिलन की अंहिसा वाहन रैली निकली

महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे जैन मिलन की अंहिसा वाहन रैली निकली


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

सागर। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के उपलक्ष्य मे जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वावधान मे आज बुधवार को अंहिसा वाहन रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण मे संपन्न हुई। रैली मे साधर्मी बंधुओ ने भगवान महावीर स्वामी के संदेशो को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। अंहिसा वाहन रैली को विधायक शैलेंद्र जैन, महेश जैन बिलहरा, संतोष जैन घडी, सुनील जैन कपिल मलैया, मुकेश जैन ढाना , नेवी जैन, आनंद जैन स्टील,  सौरभ सिंघई, सुरेंद्र जैन कर्रापुर, अनिल जैन नैनधरा,प्रदीप जैन खाद, चक्रेश सिंघई, ऋषभ जैन बांदरी, संजीव दिवाकर, राजेश जैन एडीना, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 



मुख्य शाखा के अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले ने बताया कि अंहिसा वाहन रैली का यह 15 वर्ष है।  संस्थापक अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के संदेशो का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य अंहिसा वाहन रैली निकाली जा रही है। रैली कटरा बाजार से  गौर मूर्ति तीन बत्ती, कोतवाली, सराफा बाजार चमेली चौक, मोतीनगर चौराहा, माता मढिया विजय टॉकीज, लिंक रोड, गुजराती बाजार, वर्णी काॅलोनी, कीर्ति स्तम्भ, परकोटा, तीन मढिया बस स्टैंड, सिविल लाइन, गोपालगंज से वापस कटर बाजार मे समाप्त हुई। रैली मे शामिल साधर्मी बंधुओ को विभिन्न स्थानो पर स्वागत किया गया। रैली मे अभिषेक पिडरूआ, राजेश डेवडिया, श्रीयांश जैन ,राजीब जैन, संजय सुविधा ,राजीब समैया सहित बड़ी संख्या मे  सदस्य शामिल हुए।


महावीर जयंती पर अनेक कार्यक्रम

 जैन धर्म के चौबीसवे एवम अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में  दस अप्रैल को सुबह कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से मुनिसंघ के सानिध्य मे श्री जी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली जायेगी जो लक्ष्मी पुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से राकेश जैन चच्चाजी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से निर्यापक श्रमण मुनि श्री योगसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियो के साथ चल समारोह शुरू होगा जो कीर्ति स्तम्भ, लच्छू चौराहा वर्णी काॅलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड ,विजय ङटॉकीज, साबूलाल मार्केट के रास्ते तीनबत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली रोड, सराफा बाजार से इतवारा बाज़ार होकर लक्ष्मी पुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी से वापस कटरा नमक मंडी स्थित  गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। चल समारोह मे भगवान महावीर स्वामी के संदेशो पर केंद्रित आकर्षक झाकिया शामिल रहेगी। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट चयनित झांकियो को महोत्सव समिति प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत करेगी। सायंकाल आरती और पालना झुलाओ  होगा। रात्रि नौ बजे से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आधारित नाटक का मंचन सिद्धार्थ नंदन पाठशाला के द्वारा किया जावेगा।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   







Share:

खुरई विधानसभा क्षेत्र की सभी 6 भाजपा मंडल कोर समितियों की पहली संयुक्त बैठक संपन्न

खुरई विधानसभा क्षेत्र की सभी 6 भाजपा मंडल कोर समितियों की पहली संयुक्त बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल, 2025
सागर
। खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडलों की कोर समितियों की पहली संयुक्त बैठक पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी 30 सदस्यों को कोर समितियों के अधिकार, कार्यप्रणाली व सीमाओं संबंधी मार्गदर्शन दिया गया।

बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कोर समिति सदस्यों से कहा कि राजनैतिक एवं प्रशासनिक विषयों पर कोर समिति के परीक्षण कर उचित निर्णय लेकर हमे मार्गदर्शन दें जिससे कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। मंडल कार्यालय में मंत्री नियमित रूप से उपस्थित रहे। प्रति सप्ताह कोर समिति की बैठक में पारित कार्यों के प्रस्ताव बना कर प्रेषित किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्णयों में सामाजिक संतुलन, समन्वय और निष्पक्षता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने पंच परमेश्वर की ग्रामीण व्यवस्था की निष्पक्षता व उपयोगिता का उदाहरण देते हुए आशा व्यक्त की है कि कोर समितियां विकास और समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।




पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोर समितियां क्षेत्र के विकास के अतिरिक्त संगठनात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, आयोजन, नियुक्तियों के लिए भी प्रभावी निर्णायक भूमिका में होंगी। उन्होंने सभी कोर समितियों से 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ आंबेडकर की जयंती तथा 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन को सुव्यवस्थित रूप से मनाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में खुरई नगर भाजपा मंडल की कोर समिति से खुरई नगर मंडल कोर समिति में राहुल चौधरी मंडल अध्यक्ष खुरई, प्रवीण जैन गढ़ौला, देशराज यादव खुरई, बलराम यादव खुरई, अजीत सिंह अजमानी, खुरई ग्रामीण रविन्द्र सिंह नरोदा मंडल अध्यक्ष खुरई ग्रामीण, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, हरिशंकर कुशवाहा मुकारमपुर, विक्रम सिंह ठाकुर बरोदिया, परमानंद यादव बरोदिया उपस्थित रहे।
धनौरा मंडल समिति में राजपाल सिंह सिंगपुर, रघुराज सिंह बाहरपुर, जितेन्द्र सिंह धनौरा, महेश लोधी खैरा, माधव सिंह दुगाहाकलां शामिल हैं।

इसी प्रकार मालथौन मंडल कोर समिति में अरविंद सिंह रामछायरी मंडल अध्यक्ष, दुरगसिह परिहार मालथौन, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, रामकुमार बघेल खरैरा, बलवीर सिंह लोंगर शामिल हैं। बरोदिया कलां मंडल कोर समिति में नीतेश यादव प्रेमपुरा मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह बुंदेला दरी, केशरी सिंह लोधी वनखिरिया, कैलाश घोषी रजवांस, दयाराम चौरसिया बरोदिया कलां शामिल हैं।बांदरी मंडल कोर समिति में अनिल पाराशर (झींकनी) मंडल अध्यक्ष, अभय सिंह लोधी बांदरी, लोकेंद्र सिंह राजपूत पिठौरिया, आजाद यादव बमनोरा, देशराज सिंह लोधी नेतना शामिल हैं।



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

Sagar: पेयजल प्रबंधन की विधायक ने की समीक्षा : जलकर एक मुश्त जमा करने पर 50 फीसदी छूट का प्रस्ताव भेजेंगे : सख्ती से रोके पानी की बर्बादी ▪️टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से नगरनिगम को हैंडओवर

Sagar: पेयजल प्रबंधन की विधायक ने की समीक्षा : जलकर एक मुश्त जमा करने पर 50 फीसदी छूट का प्रस्ताव भेजेंगे : सख्ती से रोके पानी की बर्बादी

▪️टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से नगरनिगम को हैंडओवर


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

सागर:  विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर की जलप्रदाय व्यवस्था एवं जलप्रबंधन को लेकर निगमाध्यक्ष वृृन्दावन अहिरवार , निगमायुक्त  राजकुमार खत्री, टाटा प्रोजेक्ट, एम.पी. यू.डी.सी. एवं नगर निगम के अधिकारियों  के साथ समीक्षा बैठक ली।

राजघाट में पर्याप्त पानी, जुलाई तक पेयजल सप्लाई 

बैठक में विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि गर्मी के मौसम में शहर के नागरिकों को पेयजल सुगमता से प्रतिदिन उपलब्ध हो सकें ऐसी व्यवस्था बनायी जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि राजघाट बांध में अभी पर्याप्त पानी है जिससे जुलाई माह तक लगातार पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल का अपव्यय हो रहा है वहॉं पर टाटा एवं नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करें । टाटा द्वारा किये गये जिन कनेक्शनों से पानी लगातार बह रहा है उनको तत्काल बंद करें। जिन स्थानों पर टाटा  और नगर निगम द्वारा दो बार जलप्रदाय किया जा रहा है उसे व्यवस्थित किया जाये। जिससे पानी का अपव्यय न हो, नगर निगम और टाटा प्रोजेक्ट की संयुक्त टीम द्वारा जलप्रदाय के दौरान जिन व्यक्तियों के द्वारा सड़क, वाहन आदि धोने में पानी का अपव्यय किया जा रहा है । ऐसे व्यकितयों के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जाये। यदि कई  फीडर लाईन में कनेक्शन है तो ऐसे कनेक्शनों को काटे जाने की कार्यवाही की जाये।

टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से हैंडओवर

बैठक में जानकारी दी गई कि टाटा प्रोजेक्ट 1 जनवरी 2025 से हैंडओवर हो गया है।अतः निगम के कर्मचारी वापिस बुलाये जाये और जितने दिन टाटा प्रोजेक्ट में नगर निगम जलप्रदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया है उतने दिन की राशि टाटा कंपनी से ली जाये।  स्व सहायता समूह द्वारा जिन वार्डाे में पानी का परीक्षण किया जा रहा है। उसका प्रतिवेदन लिया जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि टाटा द्वारा जो कनेक्शन किये जा रहे है उनसें नियमानुसार निर्धारित लेकर कनेक्शन किये जाये।

बैठक में निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा राजघाट से पानी लिफ्ट करने में जो व्यय आयेगा उसका व्यय नगर निगम को ही करना होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम को लगभग 49 करोड़ रूपये जलकर की बकाया राशि वसूलना है। इस पर विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इंदौर नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पास कर शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है जिसमें अगर कोई व्यक्ति 50 प्रतिशत बकाया राशि एकमुश्त जमा करता है तो उसकी 50 प्रतिषत राशि को माफ कर दिया जायेगा। जिसकी शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसी प्रकार का प्रस्ताव नगर निगम सागर द्वारा शासन को भेजा जाये तो शासन स्वीकृति उपरांत बहुत बड़ी राशि नगर निगम सागर को प्राप्त होगी । जिससे निगम के कार्य सुचारू रूप से संचालन किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जहॉ-जहॉ पानी बगैर बाल्ब के बह रहा है उसे एक सप्ताह के अंदर तत्काल बंद करें। टाटा कंपनी द्वारा पाईप लाईन में कनेक्शनों को करके खुला छोड़ दिया है जिससे भी पानी बह रहा है उनको भी तत्काल बंद करें तथा सड़क न खुदे इस हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि मान.मुख्यमंत्री जी ने जल गंगा सर्वधन अभियान प्रारंभ किया है जो 30 जून तक चलेगा जिसमें शहर में कुऐं बाबड़ी सहित अन्य जलस्त्रोतों की सफाई कर उनके जल को संरक्षण करते हुये उपयोगी बनाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करें। जिससे उनका जल भी उपयोग में लाया जा सकें। जलस्त्रोतों सफाई के बाद वहॉ के जनप्रतिनिधि एवं 4 अन्य लोगों से प्रमाणित करायें। हम किसी भी जलस्त्रोत को खत्म नहीं करंेगे।
निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि विधायक जी की चिंता है कि शहर के सभी जल संरचनाओं को संरक्षित करना है, मैं, विधायक का आभार व्यक्त करता हूॅ कि उन्होने गर्मी के मौसम में शहर की जनता को पेयजल की उपलब्धता सुगमता हो इसके लिये उन्होंने आज बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये है। इसलिये सभी अधिकारी कर्मचारी उनका पालन करें। बैठक में नगर निगम, टाटा प्रोजेक्ट एवं एम.पी.यू.डी.सी.के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : दो अन्य भी बनाए आरोपी

कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : दो अन्य भी बनाए आरोपी


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर ने  बल्देवगढ़ खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया है। राशन दुकान का आवंटन बढ़ाने और पीओएस मशीन को जीरोइंग करने के एवज में रिश्वत ली गई थी। इस मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर सहित ड्राइवर को भी लिया हिरासत में लिया और इनको आरोपी बनाया गया है। ये दोनों लोग अधिकारी के लिए दलाली का काम करते थे ।

यह भी पढ़ेMP: धार  में रेंजर को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने




50 हजार की मांगी थी रिश्वत 

टीकमगढ़ जिले के पिपरा मऊ के राशन दुकान का है। जहां के सेल्समैन विजय सिंह ठाकुर ने लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई थी।  इनके द्वारा 2 राशन दुकानों का आवंटन बढ़वाने के लिए आवेदन किया था। जिसके लिये बल्देवगढ़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया द्वारा दोनों दुकानों का आवंटन बढ़ाने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।जिसकी शिकायत पीड़ित विजय सिंह ने सागर लोकायुक्त में दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि पंकज करोलिया के खिलाफ पहले से जांच चल रही है। खरगापुर से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर ने विधानसभा तक में मामला उठाया था।

यह भी पढ़े : Sagar: नामांतरण के लिए 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

लोकायुक्त इंस्पेक्टर रणजीत सिंह के अनुसार उ शिकायत की जांच की गई जहां शिकायत सही पाये जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र सिंह  और ड्राइवर हनी साहू को भी हिरासत में लिया गया है और आरोपी बनाया है।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   






Share:

IPU कांफ्रेंस में सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने अनाथालय तस्करी के मुद्दे पर दिए महत्वपूर्ण सुझाव

IPU कांफ्रेंस में सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने अनाथालय तस्करी के मुद्दे पर दिए महत्वपूर्ण सुझाव 



तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

सागर ;  उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित 150वीं इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन (IPU) कांफ्रेंस में भारतीय संसद का प्रतिनिधित्व कर रही सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने एक संवेदनशील और विश्व स्तर पर प्रासंगिक मुद्दे को उठाकर न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि भारत की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट रूप से सामने रखा।
अनाथालय तस्करी पर केंद्रित उनके वक्तव्य ने IPU के मंच पर भारत की छवि को एक मानवीय और संवेदनशील राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत किया। इस विषय पर 2023 में IPU द्वारा पारित प्रस्ताव का हवाला देते हुए डॉ. वानखेड़े ने कहा कि यह प्रस्ताव एक शुरुआत थी, और अब समय आ गया है कि सदस्य राष्ट्र इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाए ।





सांसद डॉ. लता वानखेड़े का भाषण कई स्तरों पर प्रभावशाली रहा: उन्होंने मुद्दे की गंभीरता को गहराई से समझाया, उन्होंने बताया कि अनाथालय तस्करी एक छिपा हुआ अपराध है। कई बच्चे जिन्हें ‘अनाथ’ बताकर संस्थाओं में रखा जाता है उन्हें गरीब परिवारों से अलग किया जाता है। उन्होंने कहा हर बच्चे को परिवार में प्यार, सुरक्षा और स्थायित्व का अधिकार है।” सांसदों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा की सांसदों को तीन अहम सुझावो को अमल में लाना होगा जिसमें पहला मजबूत कानून बनाना: अनाथालय तस्करी को रोकने और दोषियों को सज़ा देने के लिए प्रभावी कानूनों की आवश्यकता है। उन्होंने पारिवारिक विकल्पों जैसे फोस्टर केयर और गोद लेने को प्राथमिकता देने की बात कही दूसरा सरकारी संसाधनों का सही उपयोग: उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को नकली अनाथालयों पर पैसा खर्च करने के बजाय परिवारों को एक साथ रखने वाले कार्यक्रमों पर निवेश करना चाहिए और तीसरा अंतरराष्ट्रीय सहयोग: चूंकि यह अपराध सीमाओं के पार होता है, सांसद ने देशों के बीच सहयोग, जानकारी साझा करने और एक वैश्विक निगरानी तंत्र की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

उन्होंने जागरूकता और नीति बदलाव का सदस्‍यों से आह्वान करते हुए यह भी कहा कि बहुत से लोग और पर्यटक अनजाने में इन तस्करी-आधारित संस्थाओं का समर्थन करते हैं। इसके लिए वैश्विक स्तर पर शिक्षा, जागरूकता और सख्त निगरानी व्यवस्था की ज़रूरत है इस भाषण के बाद सांसद डॉ. लता वानखेड़े की छवि एक गंभीर, संवेदनशील और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोचने वाले नेता के रूप में उभरी है। उन्होंने न सिर्फ भारत का दृष्टिकोण मजबूती से रखा, बल्कि एक वैश्विक मुद्दे पर नेतृत्व की भूमिका भी निभाई। उनकी प्रस्तुति ने यह सिद्ध कर दिया कि वे नीतिगत सोच, मानवीय मूल्यों और वैश्विक सहयोग की समझ रखने वाली एक ज़िम्मेदार सांसद हैं, जो अब राष्ट्रीय राजनीति में एक सशक्त और भरोसेमंद चेहरा बनते जा रही हैं।
 सांसद डॉ. वानखेड़े ने कहा ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नई सोच का नया भारत है जो अब वैश्विक मंचों पर केवल आर्थिक या रणनीतिक मुद्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और मानवीय सरोकारों में भी सक्रिय नेतृत्व कर रहा है। IPU कांफ्रेंस के इस सत्र से साफ हो गया — भारत की आवाज़ अब वैश्विक नीति निर्माण में नज़रअंदाज़ नहीं की जा सकती।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive