Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया कार्यों का विभाजन

Sagar: कलेक्टर ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का किया कार्यों का विभाजन

तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल ,2025

सागर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप जी.आर. ने विगत दिवस प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों को कार्य विभाजन किया है।
कार्य विभाजन के आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, मनरेगा, कृषि विभाग, एमपी एग्रो, जिला उद्योग केन्द्र, ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय, आदिमजाति कल्याण विभाग, ई-गवर्नेंस, श्रम-रोजगार आदि के कार्य सौंपे गए। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी, मत्स्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन विभाग, कृषि उपज मंडी एवं जिला सहकारी बैंक आदि विभागों के प्रभारी अधिकारी के कार्य सौंपे गए।
अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय को अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों/नियमों के अंतर्गत न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य, सीआरपीसी के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति समिति के नोडल अधिकारी, म.प्र. आवश्यक वस्तु अधिनियम संबंधी समस्त प्रकरण के निराकरण, खाद्य सुरक्षा मानक अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण, भारतीय नागरिकता अधिनियम, पासपोर्ट तथा नागरिकता संबंधी कार्य, जनसंपर्क, परिवहन, आबकारी, पुरातत्व शाखा, विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरण, हिन्दु विवाह रजिस्ट्रेशन के प्रकरण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थापना एवं भू-अभिलेख, सूचना का अधिकार, जिला कार्यालय समस्त अनुविभाग तहसील कार्यालयों में जल एवं विद्युुत देयकों की स्वीकृति संबंधी कार्य सौंपे गए हैं।

यह भी पढ़े : सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा

संयुक्त कलेक्टर  आरती यादव
को राजस्व, लिपिक एवं आंकिक शाखा, वित्त, निर्वाचन, आहरण संवितरण, शिकायत, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, मंत्री, सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों के पत्र शाखा के समस्त कार्य सौंपे गए।

संयुक्त कलेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह को भाड़ानियंत्रण, वरिष्ठ लिपिक 1/2, अल्प बचत, स्टेनो टू कलेक्टर, रीडर टू कलेक्टर, जनगणना, लोकसेवा गारंटी, प्रभारी अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण शाखा से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।

संयुक्त कलेक्टर  जूही गर्ग
को नजूल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण विधानसभा-41, वाहन अधिग्रहण, शस्त्र लायसेंस, न्यायिक शाखा, एवं सचिव रेडक्रास समस्त प्रकार के सत्यापन संबधी कार्यों को सौंपा गया है।

यह भी पढ़े : रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की पहली वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से : पारदर्शिता और गोपनीयता के सख्त निर्देश : कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा ▪️रोजगार मूलक नए कोर्स शुरू होंगे
संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव
को भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूप पेपर,  जनपद पंचायत सागर अंतर्गत विकास कार्यों को पर्यवेक्षक, पदेन मेला अधिकारी संबधी कार्य सौंपे गए हैं।


डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री विजय डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री मनोज कुमार चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द कुमार दुबे, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्री रवीश श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी केसली श्री गगन बिसेन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री अशोक कुमार सेन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी मालथौन श्री मुनव्वर खान, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर श्री रोहित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकार शाहगढ़ श्री नवीन सिंह ठाकुर को अपने अनुविभाग के कार्यों के अतिरिक्त नजूल अधिकारी, भू-अर्जन अधिकारी, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, जनपद पंचायतों में विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखंड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग सहित कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त अधिकारियों को सौंपे गए समस्त शाखा संबंधी कार्य से संबंधित सीएम हेल्पलाइन संबंधी प्रकरणों के निराकरण, विभाग को उच्च श्रेणी पर रखने का दायित्व प्रदान किया गया है। शाखाओं में आने वाली समस्त शिकायतों का उत्तरदायित्व शामिल हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   
Share:

Sagar: ट्रक और मारुति वेन की टक्कर तीन की मौत : बीच में फंसा स्कूटी सवार

Sagar: ट्रक और मारुति वेन की टक्कर तीन की मौत : बीच में फंसा स्कूटी सवार



तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल ,2025

सागर : सागर - बीना सड़क मार्ग पर नरयावली रोड पर ग्राम जेरई के ब्रिज के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक और  वैन की भिडंत हो गई। टक्कर के समय  वाहनों की चपेट में स्कूटी सवार भी आ  गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर  पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया है।  

यह भी पढ़े : सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा



जानकारी के अनुसार, ग्राम जेरई के पास नए ब्रिज से अनाज से भरा ट्रक रांग साइड जा रहा था। सामने से आ रही वैन से भिड़ंत हो गई। इसी दौरान स्कूटी  सवार ट्रक और वैन की चपेट में आ गया। जिसमें स्कूटी सवार युवक की भी मौत हो  गई। 'वहीं वैन में सवार दो लोगों की मौत हुई  है। हादसा इतना दर्दनाक था कि वैन और  स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।  इस हादसे में मारुति वेन में सवार नरेंद्र ठाकुर और महादेव ठाकुर निवासी ग्राम भीलोंन,खुरई और स्कूटी सवार की पहचान शुभम दीक्षित निवासी टीकमगढ़ के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ेरानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की पहली वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से : पारदर्शिता और गोपनीयता के सख्त निर्देश : कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा ▪️रोजगार मूलक नए कोर्स शुरू होंगे


            (परखच्चे उड़े वाहनों के) 

घटनाक्रम की सूचना पर नरयावली  थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का  पंचनामा बनाने की कार्रवाई की जा रही है।  नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि ट्रक और वैन में टक्कर हुई है।  स्कूटी सवार भी दुर्यटना का शिकार हुआ है।  घटना में स्कूटी सवार समेत तीन की मौत  हुई है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं  सकी है। मामले में घटना के कारणों की  जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के  लिए भेजा जा रहा है।  

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   



Share:

रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की पहली वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से : पारदर्शिता और गोपनीयता के सख्त निर्देश : कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा ▪️रोजगार मूलक नए कोर्स शुरू होंगे

रानी अवंती बाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय की पहली वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल से : पारदर्शिता और गोपनीयता के सख्त निर्देश : कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा

▪️रोजगार मूलक नए कोर्स शुरू होंगे


तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल ,2025

सागर । सागर के नवीन रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय  सागर (Rani AvantiBai State University Sagar) की स्नातक प्रथम वर्ष की पहली वार्षिक परीक्षाएँ 25 अप्रैल से शुरु होंगी तथा 11 जून को समाप्त होंगी। इन परीक्षाओं में सागर व दमोह जिले के 27 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 42 शासकीय, अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय महाविद्यालयों के लगभग सोलह हजार नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रातः पाली की परीक्षाएँ सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य आयोजित होंगी। इस पालि में बी.एस.सी., बी.एच.एस.सी., बी.कॉम., बी.बीए., बी.सी.ए., बी.लिब. तथा बी.कॉम. रिटेल मैनेजमेण्ट पाठ्यक्रम की परीक्षाएँ होना है। दोपहर 2 से शाम 5 बजे की पाली में बी.ए. की परीक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं। कुलगुरु प्रो. विनोद कुमार मिश्रा , रजिस्ट्रार श्री मति शक्ति हैं, डिप्टी रजिस्ट्रार मिथलेश चौबे, सहायक कुलसचिव पंचम सनोडिया ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।

कुलगुरु ने बताया कि पारदर्शिता व गोपनीयता के प्रति प्रतिबद्धता के निर्देश परीक्षा संचालन टीम को दिए है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों व विद्यार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखने का प्रबल आग्रह किया है।

यह भी पढ़ेसांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा

विश्वविद्यालय की वेवसाईट पर है अपडेट

कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व घोषित कर दी गई है जिसे समस्त महाविद्यालयों को इस निर्देश के साथ भेजा गया है कि नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें तथा विद्यार्थियों के सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करें। विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर भी समय सारणी अपलोड है विद्यार्थी वहाँ भी देख सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा सामग्री, मुख्य, पूरक व प्रायोगिक उत्तर पुस्तिकाएँ भेजी जा चुकी हैं साथ ही परीक्षा केन्द्र तथा संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक भी परीक्षा तैयारियों के संबंध में 15 अप्रैल को आयोजित की गई। विश्वविद्यालय द्वारा इसके पूर्व सेमेस्टर परीक्षाएँ आयोजित की गई थी जिनमें दो जिलों के 17 परीक्षा केन्द्रों पर 28 महाविद्यालयों के लगभग दस हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रदेश के तीनों नवीन स्थापित राजकीय विश्वविद्यालयों में से सागर के राजकीय विश्वविद्यालय ने सर्वप्रथम परीक्षाएँ सम्पन्न कराई। वार्षिक परीक्षाओं के लिए दोनों जिलों के पृथक उड़न दस्ता दल सहित एक केन्द्रीय उड़न दस्ता दल का गठन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेSagar: ट्रक और मारुति वेन की टक्कर तीन की मौत : बीच फंसा स्कूटी सवार

संबद्ध कालेजों से संवाद जारी

कुलगुरु प्रो मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही पबंधन से चर्चा भी हो रही है।  इससे विश्वविद्यालय से कालेज की अपेक्षाओं का पता चल रहा है। वहीं इनकी समस्याओं को हल करने के प्रयास भी किए जा रहे है। शासकीय कालेज के प्राचार्यों की बैठक कर उनसे चर्चा की गई है। निजी कालेजों से जल्दी चर्चा होगी। ताकि विश्वविद्यालय अपना दायित्व बेहतर ढंग से निभा सके।

यह भी पढ़े Sagar : उपार्जन केंद्रों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत मिली : जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी को हटाया : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की सख्त कार्यवाही

विश्वविद्यालय का भूमिपूजन अतिशीघ्र 

प्रो विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी प्रारंभिक अवस्था में विश्वविद्यालय है। इसकी पूर्णरूप लेने में समय लगेगा। विश्वविद्यालय के लिए 200 एकड़ जमीन राजोआ में मिली है। इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री डा मोहन यादव करेंगे। जनप्रतिनिधियों और शासन के लिए इस संबंध में पत्र लिखा है और चर्चा भी की है। 

उन्होंने बताया कि अभी प्रतिनियुक्तियों के जरिए विश्वविद्यालय का संचालन हो रहा है। करीब 235 पद स्वीकृत किए गए है। इनको पांच साल में भरा जायेगा। जल्दी ही सरकार से अनुमति मिलने पर 102 पदों की पहले चरण में भर्ती की जाएगी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे उनके दरवाजे खोले है। इनसे संवाद के लिए अपना मोबाइल फोन नंबर भी दिया है। 

कुलसचिव शक्ति जेन ने बताया कि आगामी सत्र से रोजगार मूलक कोर्स जे से होटल मैनेजमेंट, विधि  और  टूरिज्म आदि कोर्स शुरू किए जा रहे है। सागर ऐसा नया  विश्वविद्यालय बना है जो सरकार के अकादमिक कैलेंडर के अनुसार कार्य समय पर कर रहा है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   





Share:

सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा

सांसद डा लता वानखेड़े ने सागर संसदीय क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियां रद्द : जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की चर्चा



तीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल ,2025

सागर। सागर संसद डा लता वानखेड़े ने अपने  संसदीय क्षेत्र सागर विदिशा क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधियों की शिकायतें भी मीडिया के जरिए सामने आई है। बीना में नाबालिग भाई बहिन को पीटने पर पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर सहित अन्य पर FIR दर्ज हुई है। 

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से की भेंट


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सांसद लता वानखेड़े ने सोमवार को संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी से भेंट की भेंट वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी व सांसद लता वानखेड़े के बीच विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर आवश्यक चर्चा हुई!

कलेक्टर को दी पत्र से सूचना


जिसके बाद सांसद डा लता वानखेड़े ने जिला कलेक्टर सागर/विदिशा को सांसद प्रतिनिधियों को सौप गये दायित्वों से मुक्त किये जाने हेतु पत्र लिखा । पत्र में सांसद लता वानखेड़े ने लिखा कि प्रदेश संगठन से हई चर्चा अनुसार, संगठनात्मक कारणों एवं आंतरिक संरचना में आवश्यक सुधारों के मदेनज़र संसदीय क्षेत्र ०5 सागर- विदिशा अंतर्गत मेरे दवारा अनु्ंसित समस्त शासकीय विभागों के सांसद प्रतिनिधियों को तत्काल प्रभाव से उनको सौपें गये दायित्वों से अनिशि्चित काल के लिए मुक्त किया जाता है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


   

Share:

Sagar : उपार्जन केंद्रों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत मिली : जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी को हटाया : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की सख्त कार्यवाही

Sagar : उपार्जन केंद्रों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत मिली : जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी को हटाया : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की सख्त कार्यवाही

     ( जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी )

तीनबत्ती न्यूज : 21 अप्रैल ,2025

सागर :  सागर में जिला विपणन अधिकारी (डी.एम.ओ.) के पद पर पदस्थ रखी रघुवंशी की लगातार भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें आने पर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कड़ा रूख अपनाया। विदित हो कि पूरे जिले से लगातार चना-मसूर उपार्जन केंद्र चलाने वाले समितियों के लोग डी.एम.ओ. राखी रघुवंशी की शिकायतें कर रहे थे । राखी रघुवंशी पर चना-मसूर उपार्जन केंद्र चलाने वाली समितियों ने गंभीर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। 


यह शिकायत जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पास पहुंची तो उन्होंने पहले शिकायत की सत्यता का पता लगाया और शिकायत की पुष्टि होने पर तत्काल सहकारिता मंत्री और मार्कफेड के प्रबंध संचालक को दूरभाष पर कहा कि आज ही ऐसे भ्रष्ट आचरण वाली अधिकारी को हटाया जाए।


रोहित सिंह बघेल होंगे नए डीएमओ 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कड़े रूख को देखते हुए भोपाल के अधिकारी भी तत्काल हरकत में आये और कुछ घंटों के भीतर ही राखी रघुंवशी को जिला विपणन अधिकारी सागर के पद से हटा दिया गया। राखी रघुवंशी को हटाये जाने के बाद रोहित सिंह बघेल को सागर का नया जिला विपणन अधिकारी (डी.एम.ओ.) बनाया गया है।


राखी रघुवंशी को हटाये जाने से चना मसूर उपार्जन करने वाली समितियों के लोगों ने राहत की सांस ली है। विदित हो कि चना,मसूर की खरीदी म.प्र.शासन के कृषि विभाग द्वारा की जा रही है, जिसकी उपार्जन एजेंसी मार्कफेड (विपणन संघ) है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

भगवान परशुराम प्रकटोत्सव : 29 अप्रैल को वाहन रैली और 30 अप्रैल को शोभायात्रा का भव्य आयोजन

भगवान परशुराम प्रकटोत्सव : 29 अप्रैल को वाहन रैली और 30 अप्रैल को शोभायात्रा का भव्य आयोजन  


तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल ,2025

सागर : अक्षय तृतीया भगवान परशुराम प्रकटोत्सव को लेकर ब्राम्हण समाज सागर की बैठक मां सिंहवाहिनी मंदिर विजय टाकीज चैराहा पर आयोजित की गयी। सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी के छायाचित्र पर मल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर सभी ब्राम्हणों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 

संरक्षक पं. संतोश पांडेय ने कहा की भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव पूरे धूम-धाम से मनाए विप्रजन परिवार सहित इसमें भागदारी करें। पंडित त्रिलोकी नाथ कटारे ने कहा हर एक ब्राम्हण अपनी जिम्मेदारी समझकर वाहन रैली शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये योगदान दें। डाॅ. अनिल तिवारी ने कहा सभी ब्राम्हण समाज के संगठन अपने आराध्य भगवान परशुराम के दो दिवसीय आयोजन में बढचढ़ कर भागीदारी करें। डॉ सुखदेव मिश्रा ने कहा की 22 अप्रैल को ब्राम्हण समाज परिवार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसमें सभी स्वजातीय जन परिवार सहित शम्मलित हों।


 पं. मधुर पुरोहित, पं. शिवशंकर मिश्रा ने बताया की शोभायात्रा की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है आमंत्रण पत्र भी विप्रजनों को घर-घर भेजे जा रहे हैं। युवा अध्यक्ष भरत तिवारी ने कहा वाहन रैली जो कि 29 अप्रैल को शाम 4 बजे से आशीर्वाद होटल कालीचरण चौराहा से प्रारम्भ होकर शास्त्रीचौक सदर पर सम्पन्न होगी। बैठक के आयोजक पं. अनिल दुबे ने बैठक का संचालन किया। आभार पंडित नीरज पांडेय  और रविन्द्र अवस्थी ने माना। 

बैठक को संबोधित करने वालो में पं. भोलेश्वर तिवारी, , डाॅ. प्रदीप पाठक, पं. रामावतार पाण्डेय, पं. अनुराग प्यासी ,पं.पप्पू तिवारी, पं. गोलू रिछारिया, पं. शिवप्रसाद तिवारी, पं. प्रदीप राजोरिया ने अपने विचार रखे, बैठक में उपस्थित पं. मधु गुरु, पं. माधव कटारे, पं. देव कुमार तिवारी, एड. पं. राजू बड़ोनिया, पं. चैतन्य पांडेय, पं. विनय मिश्रा, पं. अंकित दीक्षित, सचिन मिश्रा, दीपक वाजपेयी, वृजमोहन पाठक, जुगल पचोरी, मुकेश नायक, राकेश चौबे, सुरेन्द्र रिछारिया, शशांक दीक्षित, गौरव कृष्ण दीक्षित, कपिल भूषण सहित युवा रूद्र मंडली के सदस्य, रघु शास्त्री, चद्र प्रकाश पाण्डेय, डॉ नितिन कोरपाल, अजय मिश्रा, हरिशंकर पांडेय, आषीश गोस्वामी, गौरव दुबे, गोपाल कटारे, अमन तिवारी अजय पांडे  आदित्य शुक्ला  रिंकू पांडे मुकेश नायक अरुण दुबे  संजय वाजपेई  सहित  सेंकड़ों  की संख्या मे समाज  के वरिष्ठ ज़न युवा विप्र ज़न उपस्थित थे । बैठक के  अंत  मे पद्मश्री पं. स्व श्री राम सहाय पाण्डेय, हिमांशु कटारे की मां  श्रीमति विमला कटारे एवं राजेश पंडित की मां श्रीमति कृष्णा दुबे  के निधन पर शोक सभा कर दो मिनिट का मोन रखकर दिवंगत आत्माओ को श्रध्दांजलि अर्पित की।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive