Sagar: अवैध पार्किंग में खड़ी 03 बसों का चालान: स्मार्ट सिटी कैमरों की फुटेज के आधार पर
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
Sagar: अवैध पार्किंग में खड़ी 03 बसों का चालान: स्मार्ट सिटी कैमरों की फुटेज के आधार पर
किसान नरवाई जलाने से बचें और मोटे अनाज का उपयोग कर स्वस्थ रहें : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️दो दिवसीय जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला का शुभारंभ
किसान नरवाई जलाने से बचें और मोटे अनाज का उपयोग कर स्वस्थ रहें : मंत्री गोविंद राजपूत
तीनबत्ती न्यूज : 28 अप्रैल, 2025
सागर : प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि किसान आधुनिक कृषि की तकनीक सीख कर और आधुनिक कृषि के तरीके अपनाकर कृषि उत्पादन बढ़ाएं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध है। सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि किसान नरवाई जलाने से बचें। उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने से मिट्टी के पोषक तत्व समाप्त होते हैं। उन्होंने किसानों को मोटे अनाज उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि सागर जिले में बारदाने की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र ही दो ट्रेन आएंगी।
मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत आज सागर के पद्माकर सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेले में उपस्थित कृषकों को संबोधित कर रहे थे। मेले का शुभारंभ प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपसंचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि किसान भाइयों को समय पर भुगतान हो एवं उपार्जन का समय पर परिवहन हो इसके लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवहन समय पर हो इसके लिए सागर जिले में बारदाने की दो स्पेशल ट्रेन आ रही है। जिससे कि बारदाने की कमी पूर्ण रूप से खत्म होगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी तक 118 करोड़ रुपए की राशि किसान भाइयों को उपार्जन के रूप में भुगतान की जा चुकी है। शेष राशि का भुगतान लगातार किया जा रहा है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे पूर्वज पहले मोटा अनाज खाकर स्वस्थ रहते थे और दीर्घायु हुआ करते थे हम सभी को मोटे अनाज खाना शुरू करना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान भाई आधुनिक खेती करें जिससे कि आर्थिक रूप से समृद्ध बन सके।
कैंसर के मरीज सागर में बढ़ रहे
सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि मिलेट्स का उपयोग कर स्वस्थ रहें और इसी का उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में मिलेट्स वर्ष की शुरुआत की थी। श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक का प्रदर्शन कर एवं उपयोग कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय किसान मेला किसानों के लिए एक उत्सव है, किसान इस उत्सव में सभी प्रकार की नई तकनीक की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता हैं और इन अन्नदाताओं को समृद्ध बनाने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के कारण ही आज हमारे देश की पहचान पूरे विश्व में स्थापित हो रही है। उन्होंने कहा कि फसल में दवाओं के छिड़काव से बीमारियां बढ़ती हैं हमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं करना चाहिए और औषधिय फसल का उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई आनंद जैन की भांति सौर ऊर्जा का उपयोग के साथ-साथ फसल का उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने-अपने खेतों में सोलर ऊर्जा का उपयोग करें जिससे कि बिजली के साथ-साथ फसल के उत्पादन के रूप में डबल आर्थिक रूप से संपन्न हो सकेंगे। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सहित सभी अतिथियों ने उन्नत किसानों को प्रमाण-पत्र एवं शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन के द्वारा किया गया एवं आभार राजेश त्रिपाठी के द्वारा माना।
सुपरसीडर, हैप्पीसीडर पर बैठकर मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से की अपील
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला स्तरीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल सह कृषि मेला में कृषि यंत्रों एवं कृषि उत्पादन पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी में रखी गई हैप्पीसीडर, सुपरसीडर पर बैठकर मंत्री श्री राजपूत ने सभी किसान भाइयों से अपील की कि इसका उपयोग करें और नरवाई को भूसा बनाएं। उन्होंने कहा की नरवाई जलाने से भूमि की उर्वरक क्षमता पूर्ण रूप से खत्म होती है जिससे किसान भाई समृद्ध नहीं हो जाते है। उन्होंने कहा की नरवाई जलाने के कारण वातावरण भी प्रदूषित होता है और जनहानि भी होती है।
डा श्याम मनोहर सिरोठिया के नौ काव्य संग्रहों का विमोचन किया विधायक शैलेंद्र जैन
डा श्याम मनोहर सिरोठिया के नौ काव्य संग्रहों का विमोचन किया विधायक शैलेंद्र जैन
तीनबत्ती न्यूज : 27 अप्रैल, 2025
सागर।साहित्यिक संस्था श्यामलम एवं गवेषणा द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार गीत ऋषि डा श्याम मनोहर सिरोठिया के नौ काव्य संग्रहों का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन और अध्यक्षता डा श्याम मनोहर सिरोठिया ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा खेमसिंह देहरिया, डा अजय तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार बृजेश त्रिवेदी,सुश्री शरद सिंह,डा लक्ष्मी पांडे, उपस्थित थे।कार्यक्रम में डा सिरोठिया की नौ कृतियां अधरों पर मुस्कान का विमोचन हुआ।
साहित्यकारों ने डा सिरोठिया का पुष्प माला शॉल और श्री फल से सम्मानित किया। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि डा सिरोठिया जी ने 1.5 वर्ष में 9 पुस्तके लिखी है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। लोग अपने जीवन काल में 9 पुस्तके पढ़ भी नहीं पाते हैं।जब उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ तो उस समय का सदुपयोग उन्होंने अपनी काव्य रचना में बिताया हमारे लिए उदाहरण है। उन्होंने कहा कि डॉ सिरोठिया व्यक्ति को तन से और मन से दोनों तरह से स्वस्थ करने का कार्य कर रहे हैं एक चिकित्सक के रूप में उन्होंने लोगों को तन से स्वस्थ किया और एक साहित्यकार के रूप में वह लोगों को मन से भी स्वस्थ कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सरला सिरोठिया, श्यामलम के अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, सुकदेव प्रसाद तिवारी,हरगोविंद विश्व,प्रो व्यास,कैलाश देवलिया,डा सुखदेव वाजपई, डा नीना गिडियन,चंचला दवे,रमाकांत मिश्रा, गजाधर सागर, संतोष साहगौरा,आर के तिवारी, कपिल बैसाखिया,के के सिलाकारी, जी एल दुबे,उषा वर्मन,डा नन्होरिया उपस्थित थे।
Sagar: कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न
Sagar: कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न
सागर : देश में व्याप्त आतंकवाद के खिलाफ क्रोध की भावना के बीच अमर शहीद कालीचरण तिवारी जी की प्रतिमा पर कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम भारतीय सेना की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हवलदार मेजर राजकुमार वर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी एड.अंकलेश्वर दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के आह्वान पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पहलगाम में निर्दोष मासूमों की आतंकी हमले में मारे गये आम जनों और सेना के जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि राजकुमार वर्मा ने इस मौके पर कहा कि मैं सेवादल का शुक्रगुजार हूं कि इस पवित्र कार्य के लिये मुझे आमंत्रित किया जो आदर सम्मान सेवादल ने मुझे दिया ये मुझे जीवन भर याद रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष डा अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण देश में पहलगाम हमले के कारण क्रोध व्याप्त है और पूरा देश एक सुर में भारत सरकार के साथ है। आतंकवादियों पर ऐसी कार्यवाही हो कि पहलगाम इस देश की आखिरी घटना हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र रोहण, प्रेमनारायण विश्वकर्मा ,पा
सागर मेयर मिली भाजपा नेतृत्व से : महापौर परिषद में फेरबदल को लेकर क्षमा सहित दिया लिखित में जवाब
सागर मेयर मिली भाजपा नेतृत्व से : महापौर परिषद में फेरबदल को लेकर क्षमा सहित दिया लिखित में जवाब
तीनबत्ती न्यूज : 27 अप्रैल ,2025
सागर : नगर निगम सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के साथ बैठकर चर्चा की। मुलाकात के दौरान सागर मेयर संगीता तिवारी ने भाजपा संगठन को लिखित में अपना जवाब देते हुए माफी भी मांगी। पार्टी हाईकमान ने महापौर परिषद में बदलाव करने पर कारण बताओ नोटिस दिया था। इसका जवाब आज मेयर ने लिखित में दिया। महापौर परिषद में क्या फ़ेबदल होगा ? इसको लेकर अभी चर्चा बनी है।
यह दिया जवाब : समधन थी बीमार इसलिए नहीं पहुंची
मेयर संगीता तिवारी ने जवाब दिया कि दिनांक 26 अप्रैल को मुझे प्रदेश कार्यालय भोपाल में उपस्थित होने की सूचना 25 अप्रैल को दोपहर में दी गई थी। चूंकि मेरी समधन का स्वास्थ्य बेहद नाजुक है। उनका ऑपरेशन भी होना था, इसलिए मैं उन्हें देखने पुणे (महाराष्ट्र) आई थी। पुणे से भोपाल की दूरी 800 किलोमीटर है। ऐसे में मैं चाहकर भी 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकी। उसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं।
बदली गई सदस्य थी बुजुर्ग और रहती थी बीमार
उन्होंने पत्र में लिखा कि जहां तक महापौर परिषद की एक सम्मानीय सदस्य के स्थान पर दूसरे सम्मानीय सदस्य को लेने की बात है, इसमें परिषद के सदस्यों से विचार-विमर्श कर ही यह बदलाव किया गया था। चूंकि सम्मानीय पार्षद श्रीमती आशारानी जैन जी वयोवृद्ध हैं। इस कारण से वे एमआईसी के लगातार निरीक्षणों में अनुपस्थित रहीं। इसका कारण उन्होंने हर बार स्वास्थ्यगत बताया। इसी के चलते उनके स्थान पर पार्टी के ही सक्रिय पार्षद, निगम परिषद के सचेतक, पूर्व एल्डरमैन, जनसंघ से जुड़े रहे वरिष्ठ पार्षद शैलेंद्र ठाकुरजी को एमआईसी में शामिल किया गया। ऐसा इसलिए ताकि उनके अनुभव का लाभ नगर के विकास को तेज गति से बढ़ाने के लिए किया जा सके।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 28 अप्रैल से 04 मई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
फेरबदल की जानकारी के लिए अनुमति लेने के संबंध में थी अंजान
मेयर ने लिखा कि चूंकि मुझे यह ज्ञात नहीं था कि इस तरह के बदलाव के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से अनुमति लेना है, इसीलिए अनजाने में ऐसा किया। भविष्य में इस तरह का कोई भी कार्य बिना प्रदेश नेतृत्व के नहीं किया जाएगा। अतः क्षमा सहित जवाब प्रस्तुत है।
______________
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 28 अप्रैल से 04 मई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 28 अप्रैल से 04 मई 2025 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज : 27 अप्रैल 20252
मैं पंडित अनिल पांडे इस बात का प्रयास करता हूं की आपको साप्ताहिक राशिफल कम से कम 80% सही रिजल्ट प्राप्त हों । अगर आपको 80% से कम सही रिजल्ट प्राप्त होता है तो आपको मेरे मोबाइल क्रमांक 8959594400 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश देना चाहिए । इसके अलावा मैं आपको आने वाले सप्ताह के सफलतादायक दिन और कम सफलता प्राप्त की उम्मीद वाले दिनों के बारे में भी बताता हूं । जिससे कि आप सप्ताह में अपने हर काम में सफल रहें । आने वाले सप्ताह में आपकी सफलता की कामना के साथ आज मैं आपको 29 अप्रैल से 4 मई 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा ।
इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में , मंगल कर्क राशि में, गुरु वृष राशि में , बुध, शुक्र, शनि और राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे ।
आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
मेष राशि-
इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ आ सकती है । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता का योग है । जनता में अपने प्रतिष्ठा के प्रति आपको इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए अन्यथा शत्रुओं के द्वारा आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाई जाएगी । कार्यालय में आपको मदद प्राप्त हो सकती है । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 अप्रैल और 3 तथा 4 मई कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हर-चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
वृष राशि-
इस सप्ताह आपके जीवन साथी , माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको पेट की समस्या हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है परंतु आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना पड़ेगा । धन आने का योग है । व्यापार उत्तम चलेगा । भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल अत्यंत लाभप्रद हैं । 28 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मिथुन राशि-
इस सप्ताह आपके पास धन प्राप्ति का अच्छा योग है । कार्यालय में आपके सम्मान में वृद्धि होगी । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । कचहरी के कार्यों में बड़ी सावधानी बरतें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए एक दो और तीन मई कार्यों को करने के लिए सफलता दायक हैं । 29 और 30 अप्रैल को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
कर्क राशि-
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको रक्त संबंधी कोई बीमारी हो सकती है । सामान्य धन आने की उम्मीद है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाग्य से आपको अच्छी मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपका व्यापार भी ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 अप्रैल तथा 4 मई कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । एक, दो और तीन मई की दोपहर तक के समय में कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी रखना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।
सिंह राशि -
इस सप्ताह भाग्य से आपको अच्छी मदद मिलेगी । कचहरी के कार्यों में आपको अत्यंत सतर्क रहना चाहिए । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं । दुर्घटनाओं से बचने का पूर्ण प्रयास करें । आपका , आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । तीन और चार मई को आपको कोई कार्य करने के पहले बहुत ही सावधानी रखना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिवा पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
कन्या राशि-
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । अगर दशा और अंतर्दशा अच्छी है तो विवाह तय होने के पूरे आसार हैं । प्रेम संबंधों में भी वृद्धि होगी व्यापार में वृद्धि होगी नौकरी में कष्ट हो सकता है । भाग्य सामान्य है । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए एक दो और तीन मई कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । 28 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
तुला राशि-
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है । आपके जीवनसाथी और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह नए-नए शत्रु बन सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 28 अप्रैल 2003 और 4 मैं किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है 29 और 30 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाई सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
वृश्चिक राशि-
इस सप्ताह आपका आपके माताजी और पिताजी स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य भाव में बैठकर मंगल द्वारा बनाए जा रहे नीच भंग राजयोग के कारण भाग्य से इस सप्ताह आपको अच्छी मदद मिल सकती है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा । आपको अपने संतान से पंचम भाव में बैठे उच्च के शुक्र के कारण अच्छी मदद मिल सकती है । परंतु इसमें इस भाव में बैठे राहु और शनि के कारण आपके संतान को कुछ कष्ट भी हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 29 तथा 30 अप्रैल विभिन्न कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । इसके अलावा पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
धनु राशि -
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । अर्थात पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा । इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से साफ-साफ बच जाएंगे । जनता में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । व्यापार ठीक चलेगा । कोई सामान खरीदने का योग भी बन रहा है । आपके संतान को लाभ होगा । संतान आपका सहयोग करेगी । इस सप्ताह आपके लिए एक , दो और तीन तारीख की दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु अनुकूल है । इसके अलावा सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
मकर राशि-
इस सप्ताह आपका , और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी और जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी व्याधि से सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से नरम गरम चलता रहेगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी । संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 अप्रैल तथा 3 तारीख की दोपहर से और 4 तारीख कार्यों को करने हेतु अनुकूल है । एक , दो और तीन तारीख की दोपहर तक आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कुंभराशि-
इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके माता जी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । धन आने का योग है । परंतु यह धन बगैर परिश्रम के नहीं आएगा । अगर आप इस सप्ताह प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक है । तीन और चार मई को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवारहै ।
मीन राशि-
इस सप्ताह आपके जीवन में काफी उथल-पुथल रहेगी । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा । धन आने का योग है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ दे सकता है । बाकी आपको सभी कार्य अपने परिश्रम से ही पूर्ण करने पड़ेंगे ।इस सप्ताह आपके लिए एक , दो और तीन मई कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीब लोगों के बीच में फल का दान करें तथा बुधवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को हरे वस्त्रो का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
सागर मेयर संगीता सुशील तिवारी को भाजपा ने दिया कारण बताओ नोटिस : महापौर परिषद में बदलाव किया पार्टी हाईकमान की बगैर अनुमति के
सागर मेयर संगीता सुशील तिवारी को भाजपा ने दिया कारण बताओ नोटिस : महापौर परिषद में बदलाव किया पार्टी हाईकमान की बगैर अनुमति के
सागर: मध्य प्रदेश के नगर निगम सागर की महापौर संगीता तिवारी को बीजेपी संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मेयर ने महापौर परिषद (मेम्बर इन काउंसिल) के दो सदस्यों को हटाकर अन्य पार्षदों को नियुक्त किया है। इस मामले की पार्टी हाईकमान में शिकायत की गई । इस मामले में सागर में बीजेपी की गुटबाजी भी उभरकर सामने आई है। महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी और विधायक शैलेंद्र जैन के बीच लगातार मतभेद बढ़े है।
उधर सागर जिले की बीना नगरपालिका में अध्यक्ष द्वारा गठित प्रेसीडेंट इन काउंसिल भी विवाद में आ गई। जिसके मामले में नपा अध्यक्ष लता सकवार ने इसे भंग करने और पार्टी पदाधिकारियों की सहमति से गठन करने की बात पार्टी हाईकमान के समक्ष कही।
यह रहा नोटिस : तीन दिन में मांगा जवाब
प्रदेश महामंत्री और प्रभारी भगवानदास सबनानी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर महापौर संगीता सुशील तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। महापौर को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है, वरना उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी।
नोटिस के अनुसार आपके द्वारा नगर निगम सागर में महापौर परिषद के सदस्यों का परिवर्तन पार्टी प्रदेश नेतृत्व के बगैर अनुमति के किया गया है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा आपको आज दिनांक-26 अप्रैल, 2025 को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया था। आपके द्वारा महापौर परिषद का पुर्नगठन बिना प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के करना अनुशासहीनता के दायरे में आता है, साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा बुलाये जाने पर आपका उपस्थित न होना भी अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के समक्ष स्पष्टीकरण देवें कि, क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जावे।
पारिवारिक कारणों से बाहर हूँ : मेयर संगीता तिवारी
इस मामले में महापुर संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि मैं फिलहाल पारवारिक कारणों से प्रदेश से बाहर हूं। यह विषय हमारे भाजपा परिवार और संगठन का विषय है। इस विषय में मुझे जो भी कहना है अपने पार्टी परिवार के समक्ष ही रखूंगी। अन्य फोरम पर कुछ नहीं कहना।
नगर निगम सागर में महापौर संगीता तिवारी ने पिछले दिनों पार्षद श्रीमती आशारानी जैन के स्थान पर सचेतक शैलेंद्र ठाकुर महापौर परिषद का सदस्य नियुक्त किया था। इसके पहले पार्षद शैलेश केसरवानी को बदला था।
बीना में बनेगी नई अध्यक्ष परिषद
सागर जिले में बीना नगरपालिका में भी प्रेसीडेंट इन काउंसिल के गठन पर विवाद चल रहा है। इस मामले में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ अध्यक्ष लता सकवार ने पार्टी हाईकमान के सामने पक्ष रखा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीना नपा में नई कौंसिल का गठन होगा। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से गठन होगा।
______________
Sagar: लापता हुए दो मासूम बच्चों को दो घंटे के भीतर खोजा : पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद
Sagar: लापता हुए दो मासूम बच्चों को दो घंटे के भीतर खोजा : पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों से मिली मदद
तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल ,2025
सागर : सागर शहर थाना गोपालगंज क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो मासूम बच्चे, उम्र क्रमशः 4 वर्ष और 5 वर्ष, घर से बिना बताए लापता हो गए। बच्चों के अचानक गायब होने से परिवारजनों एवं मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घबराए परिजन पड़ोसियों एवं परिचितों के साथ तत्काल गोपाल गंज थाना पहुंचे और पुलिस से सहायता की गुहार लगाई।
सीचना मिलते ही गोपालगंज थाना प्रभारी श राजेंद्र सिंह कुशवाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों की तलाश को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया।
__________
देखे : सीसीटीवी में दिखे बच्चे
_____________
सीसीटीवी कैमरे की मिली मदद
निर्देशों के परिपालन में विभिन्न पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अलग-अलग विशेष टीमें गठित कर बच्चों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा पुलिस कंट्रोल रूम में लगे कैमरों की सहायता से बच्चों की मूवमेंट का विश्लेषण किया। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से बच्चों के फोटो सभी थाना क्षेत्रों एवं गश्ती दलों को भेजकर व्यापक स्तर पर अलर्ट जारी किया गया।
सक्रियता, त्वरित समन्वय एवं निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप मात्र दो घंटे के भीतर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी उपरांत थाना परिसर में बच्चों की पहचान सुनिश्चित कर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों की आंखों में राहत के आँसू छलक पड़े। परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम के इस संवेदनशील एवं त्वरित प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी, सागर थाना, गोपालगंज ने कहा "जनसहयोग से ही पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। पुलिस हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है और हर संकट में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।"
______________



















