Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : जल गंगा अभियान में लापरवाही पर पंचायत सचिव सस्पेंड

Sagar : जल गंगा अभियान में लापरवाही पर पंचायत सचिव सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज:  18  मई 2025 

 सागर : जल गंगा अभियान सहित अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने जनपद पंचायत रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत बाछलोन सचिव श्री बाबूलाल पाराशर एवं ग्राम पंचायत निवारी सचिव  राजेन्द्र कुर्मी को निलंबित किया गया है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रहली के प्रतिवेदन के अनुसार जल गंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में जल संवर्धन संबंधी गतिविधियों जैसे खेत तालाब, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों में सचिव द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई, जिससे संबंधित कार्यों की प्रगति शून्य पाई गई। इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 5,074 श्रमिक नियोजन के विरुद्ध मात्र 1,535 श्रमिकों को नियोजित किया गया, जो केवल 30.25 प्रतिशत है। यह प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक माना गया।

इसी प्रकार प्रतिवेदन में उल्लेख है कि सचिव राजेन्द्र कुर्मी को ग्राम पंचायत में खेत तालाब, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवर आदि जल संरक्षण कार्यों हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद कार्यालयीन बैठकों, मौखिक निर्देशों एवं व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से बार-बार स्मरण कराने के बाद भी उक्त कार्यों की प्रगति पूर्णतः शून्य रही।


उक्त कृत्य को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की अवहेलना, पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही एवं उदासीनता, तथा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अनदेखी एवं स्वेच्छाचारिता के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने बाबूलाल पाराशर एवं श्री राजेन्द्र कुर्मी को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: लापरवाह और गैरहाजिर ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

Sagar: लापरवाह और गैरहाजिर ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त



तीनबत्ती न्यूज :  18 मई 2025 
सागर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर  विवेक के वी के आदेश पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता एवं बिना सूचना के ग्राम पंचायत में लगातार अनुपस्थित रहने पर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई संजीव कुमार पटैल की संविदा सेवा समाप्त की गई।


सेवा समाप्ति आदेश के अनुसार संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई जिला सागर के द्वारा अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वाहन में बार-बार लापरवाही की जा रही है। 


जनपद पंचायत खुरई के पत्र द्वारा संजीव कुमार पटैल को पदीय कर्तव्यों के दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही करने के संबंध में प्रेषित किया गया तथा अंतिम चेतावनी पत्र भी प्रेषित किया गया है।

 इसके बाद भी संजीव कुमार पटैल की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। जिस कारण से कार्यालय जिला पंचायत सागर में संजीव कुमार पटैल के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत खुरई द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके संबंध में कार्यालय जिला पंचायत सागर से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में लेख किया गया था कि जनपद पंचायत खुरई के पत्र संजीव कुमार पटैल को मनरेगा योजना अन्तर्गत लेबर नियोजन, लेबर बजट उपलब्धि न्यूनतम होने के संबंध निर्देशित किया गया है। संजीव कुमार पटेल द्वारा निर्माण कार्यों पर जारी मस्टर रोलों पर एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई द्वारा दिये गये पत्रों का जबाव प्रस्तुत नहीं किया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बगैर सूचना / अनुमति के अनुपस्थित रहते है।
प्रति दिवस लेबर नियोजन की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत आसोलीघाट में लेबर नियोजन शून्य होने के कारण वित्तीय वर्ष में संविदा पारिश्रमिक का भी कटोत्रा किया गया। इसके उपरांत भी संजीव कुमार पटैल की कार्य प्रणाली में सुधार परिलक्षित नहीं है। संजीव कुमार पटैल से दूरभाष पर दिनांक 14-01-2025 को एपीओ मनरेगा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई से लेबर नियोजन के संबंध में बात कराई गई। श्री संजीव कुमार पटैल द्वारा कहा गया कि पंचायत में कार्य नहीं करेंगे। इस प्रकार से वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत करना घोर अनुशासनहीतना की श्रेणी में आता है।

ग्राम पंचायत आसोलीघाट में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 14.49 प्रतिशत मानव दिवस श्रृजित किये गये जो कि अन्यंत ही न्यूनतम है। गत माहों (दिसम्बर 24 जनवरी 25) शून्य मानव दिवस श्रृजित । स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के कार्यों पर भी मस्टर रोल जारी नहीं कराया जा रहे थे। जिससे आवास के हितग्राहियों को मजदूरी का भुगतान शेष रहा। मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट अर्जित करने हेतु संजीव कुमार पटैल द्वारा हितग्राही / सामुदायिक कार्यों को स्वीकृत कराने में भी रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी आपके कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसमें लेख किया गया कि संजीव कुमार पटैल, ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनवरी 2025 सें ग्राम पंचायत में लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित है। संजीव कुमार पटैल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान में भी रूचि नहीं ली गई। जिससे कार्य प्रभावित हुये समग्र ईकेवायसी का कार्य भी नहीं किया गया। लगातार निर्देशों की अवहेलना की गई। उक्त कारणों से श्री संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट की संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत खुरई द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

 संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की गई तथा बातचीत में भी अधिकारियों से अनुशासनहीनता करना, एवं अंतिम चेतावनी पत्र तथा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने व जनवरी 2025 से ग्राम पंचायत में लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण से संजीव कुमार पटेल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई की संविदा सेवा समाप्त की गई है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: समय पर काम न करने वाले 200 से अधिक शासकीय सेवकों पर जुर्माना ▪️लोक सेवा गारंटी केंद्रों पर समय पर काम न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

SAGAR: समय पर काम न करने वाले 200 से अधिक शासकीय सेवकों पर जुर्माना


▪️लोक सेवा गारंटी केंद्रों पर समय पर काम न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर 


तीनबत्ती न्यूज : 18 मई,2025
सागरकलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा जिले में सुशासन स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए आदेश निर्देश एवं समझाइश के साथ-साथ जुर्माने  की कार्रवाई भी की जा रही है जिससे कि जिले में सुशासन स्थापित हो सके और जिलेवासियों को समय पर सभी शासकीय कार्य समय सीमा में सुगमता के साथ हो सके। कलेक्टर  संदीप जी आर ने जिले का प्रभार संभालते ही शासकीय कार्यालय में कसावट लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत सभी कार्य समय सीमा में संचालित हो सके ।


सवा लाख से अधिक का जुर्माना

कलेक्टर  संदीप जी आर ने बताया कि शासकीय कार्य समय सीमा में कार्य संपन्न करने के लिए लोक सेवा केंद्र के माध्यम से अनेक योजनाओं का कार्य किया जाता है और जिनकी समय सीमा भी तय की गई है और उसकी राशि भी सुनिश्चित कराई गई है किंतु देखने में आता है कि अनेक बार लोक सेवा केंद्र के माध्यम से भी समय सीमा में कार्य नहीं हो रहे हैं जिसपर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 202 शासकीय सेवकों पर एक लाख 25 हजार 800 रुपए से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है और उनको चेतावनी पत्र भी दिया गया है, चेतावनी पत्र में स्पष्ट रूप से लेख किया गया है कि यदि इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में होती है तो आपके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

इन कामों में लापरवाही

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत सभी कार्य समय सीमा में किए जाते हैं जिसके अंतर्गत जिन शासकीय सेवकों पर जुर्माना लगाया गया है उक्त कार्यों में प्रमुख रूप से विवाह का पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र ,स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से अभिलेख, नक्शा, अभिलेख की सत्यापित प्रतिलिपि , आय प्रमाण पत्र, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रथम बार स्वीकृत एवं प्रदान करना सहित और योजनाओं का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर ₹250 से लेकर 2000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है।




 कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि संबंधित विभाग के पदाविहित अधिकारी द्वारा समयानुसार  आवेदन का निराकरण नहीं कर समय सीमा के बाहर  रखा गया एवं लंबित आवेदन का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि सभी सेवाओं का ऑनलाइन निराकरण नियत तिथि को नहीं किया गया अतः मध्य प्रदेश लोक सेवाओं की पढ़ाई की गारंटी अधिनियम 2010 की विहित प्रावधानों के तहत आधोहस्ताक्षर कर्ता द्वारा वित्तीय द्वितीय अपीलीय क्षेत्राधिकार का उपयोग करते हुए संबंधित पदाभिहित अधिकारियों पर प्रति दिवस ढाई सौ रुपए के मान से शास्ती अधिरोपित की गई है सभी पदाभिहित अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि शास्ती की राशि 007060800 1066 मद में जमा कराई जाकर चालान की एक प्रति तीन दिवस के भीतर कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :18 मई ,2025

एक कोटेशन है "यह भी नहीं रहेगा" । इसका अर्थ है जो आज है वह कल नहीं रहेगा अर्थात अगर आज आपके बुरे दिन चल रहे हैं तो यह निश्चित मानिए कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं  । बुरे दिनों से  बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए  । बुरे दिनों को किस तरह निपटाना है तथा अच्छे दिनों में क्या-क्या लाभ उठाने हैं यही बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके पास 19 मई से 25 मई 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हूं 

इस सप्ताह सूर्य  वृष राशि में रहेगा  । मंगल कर्क में , गुरु मिथुन राशि में, शुक्र, शनि और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे ।  बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 23 तारीख के 12:31 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

उच्च के शुक्र आपके कुंडली के गोचर में इस समय बारहवें  में भाव में विराजमान हैं  । जिसके कारण  प्रयास करने पर आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  लाभ में कमी होगी । सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति  सतर्क रहें  ।  माता जी के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए  ।  कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त होगा  । भाग्य से लाभ प्राप्त होगा ।  सन्तान की तरफ से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 24 तथा 25 तारीख  कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं   ।  22 और 23 मई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपके लाभ के भाव में उच्च के शुक्र विराजमान है ।  जिसके कारण आपके व्यापार में लाभ की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में बदलाव आएगा  ।  संबंध पहले से मजबूत बनेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग कम है  ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपके मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  24 और 25 मई को कोई कार्य करने के पहले आपको पूरा विचार कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और पिताजी  का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय के कार्यों में आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  नवम भाव में बैठे राहु के कारण भाग्य से आपको मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ सहयोग नहीं रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ है । 19 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी प्लानिंग कर लेना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  । निकट भविष्य में आपको   रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  कृपया समय-समय पर टेस्ट अवश्य करवाएं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको बहुत सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको थोड़े धन की प्राप्ति हो पाएगी  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 तथा 24 और 25 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभदायक है ।  20 और 21 तारीख को  आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल,  अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयास से ही अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्कता पूर्वक कार्य करने पर सफलता का योग है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मई कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं। 19 तथा 22 और 23 मई को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को कुछ परेशानी हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । उनके विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे  ।  प्रेम संबंधों में भी वृद्धि होगी  ।  धन आने का योग है  ।  भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।   आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आप अगर प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख फलदायक है   ।  20 ,21 और 24 तथा 25 तारीख को आपको कार्यों को करने में सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपकी माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  शत्रु  से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  परंतु सामान्य तौर पर शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 , 24 और 25 मई परिणाम दायक है  ।  अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो आपके कार्यों को करने में नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । मानसिक चिताओं में बढ़ोतरी हो सकती है ।  भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  भाग्य के सहारे इस सप्ताह बिल्कुल ना रहे  ।  नहीं तो आपको काफी नुकसान होगा  ।  आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें ।  और कोई भी कार्य करने के लिए  पूरे दिल से मेहनत करें  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं से इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मई कार्यों को करने हेतू लाभकारी हैं  । 24 और 25 मई को आपको निरंतर सावधान रहना है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें साथ ही भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवारहै ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी के पेट में कुछ समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह बच जाएंगे  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मई शुभ है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   सप्तम भाव में बैठे मंगल के कारण आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी समस्या हो सकती है । भाई बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  संतान से आपके सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  आपके  पेट में थोड़ी परेशानी हो सकती है  । माता जी का स्वास्थ्य भी थोड़ा कम ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  धन के मामले में भी आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 तथा 24 और 25 मई कार्यों को करने हेतु प्रभावशाली हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  । धन किसी बड़े काम के करने के दौरान आएगा  । माता जी को मानसिक कष्ट रहेगा  । उनका ध्यान रखें  ।  आपकी प्रतिष्ठा में  कमी हो सकती है  ।   अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को  पराजित कर सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मई कार्यों को करने हेतु अच्छे है  ।  19 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए और कार्य करने के पहले पूरा  जानकारी कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

मीन राशि:-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए उत्तम है । उनके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  धन की मात्रा में थोड़ी कमी होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  आपके संतान को भी कष्ट संभव है ।   छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने हेतु  उत्तम है  ।  20 और 21 तारीख को आपको सावधान होकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

कर्रापुर में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली विशाल तिरंगा यात्रा

कर्रापुर में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली विशाल तिरंगा यात्रा 


तीनबत्ती न्यूज : 17 मई ,2025

सागर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए नरयावली विधानसभा के कर्रापुर में शनिवार को विधायक इंजी. प्रदीप लारिया की अगुवाई में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े विशेष रूप से उपस्थित रही।

इस यात्रा की शुरुआत विधायक लारिया ने बस स्टैंड बाजार के पास भारत माता और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर और तिरंगा लहराकर की। यह आयोजन  राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु नागरिक कार्यक्रम  के अंतर्गत हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस रैली में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, युवा, महिलाएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत बस स्टैंड से हुई और यह मुख्य मार्ग से होते हुऐ बाजार में सम्पन्न  हुई।गणमान्यजन हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल हुए। "भारत माता की जय", जय हिंद और "वंदे मातरम" के नारों से कर्रापुर नगर गूंज उठा।


इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि यह सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि देश के गौरव, बलिदान और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “जब-जब तिरंगा लहराता है, तब-तब हमारी आत्मा और बलिदान की परंपरा भी लहराती है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत की नारी शक्ति की रक्षा और सम्मान बताया। लारिया ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “अब भारत की बेटियों की ओर उठी हर नजर का जवाब सीमा पार से मिलेगा। भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन जब मातृभूमि पर खतरा आता है, तो भारत सुदर्शन भी उठा सकता है।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करे, यही सच्ची श्रद्धांजलि है उन वीरों के लिए जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।*

Share:

सागर का टाईगर रिजर्व: देश का पहला वाइल्डलाइफ एरिया जहां बाघ, तेंदुए संग होगी चीते की बसाहट

सागर का टाईगर रिजर्व: देश का पहला वाइल्डलाइफ एरिया जहां बाघ, तेंदुए संग होगी चीते की बसाहट


तीनबत्ती न्यूज: 17 मई , 2025
सागर: सागर के नौरादेही वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व  में चीतों की बसाहट की १५ साल पुरानी संकल्पना साकार होने जा रही है। भारतीय वन्यजीव संस्थान(डब्ल्यूआईआई) देहरादून ने चीते की बसाहट के लिए दो नए स्थान चिन्हित किए हैं। उनमें गुजरात के बन्नी ग्रासलैंड रिजर्व के अलावा सागर के इस टाइगर रिजर्व को शामिल किया गया है।

 डब्ल्यूआईआई भारत के चीता प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी भी है। माना जा रहा है कि अगले वर्ष तक यहां चीतों की शिफ्टिंग हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व देश का पहला ऐसा वाइल्डलाइफ एरिया होगा। जहां बिग केट फेमिली के तीन सदस्य एक साथ देखने मिलेंगे। अभी रिजर्व में टाइगर और तेंदुए की बसाहट है। चीतों के आने से इस परिवार की तीन प्रजातियां हो जाएंगी। यहां बता दें कि देश में चीतों की बसाहट के लिए डब्ल्यूआईआई ने देश में सबसे पहले सागर के इस टाइगर रिजर्व को चिन्हित किया था। वर्ष २०१० में यहां सर्वे किया गया था। जिसमें रिजर्व की तीन रेंज मुहली, सिंहपुर और झापन को चीता की बसाहट के अनुकूल माना गया था।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(एनटीसीए) के डीआईजी डॉ. वीबी माथुर और डब्ल्यूआईआई के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एए अंसारी के साथ वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की उक्त तीनों रेंज मुहली, झापन और सिंहपुर का दो दिन तक मैदानी मुआयना किया। जानकारों के अनुसार यह तीनों रेंज चीता की बसाहट के लिए आदर्श स्थान हैं। यहां लंबे-लंबे मैदान हैं। जिनमें यह जीव दौड़-दौड़कर शिकार कर सकेगा। इन तीनों रेंज का क्षेत्रफल करीब ६०० वर्गकिमी है। जबकि रिजर्व का संपूर्ण क्षेत्रफल २३३९ किमी है।
पहला प्रयोग
देश-दुनिया के लिए पहला प्रयोग, जहां चीता-टाइगर साथ रहेंगे जैसे कि पहले ही बताया जा चुका है कि टाइगर रिजर्व अब मुख्य रूप से बाघों का बसेरा बन चुका है। ऐसे में वन्य जीव विशेषज्ञों द्वारा अक्सर यह सवाल उठाया जाता रहा है कि टाइगर की बसाहट के बाद क्या यहां चीता को लाया जा सकता है। क्या वे यहां जीवित रह पाएंगे। इसके जवाब में दूसरे वन्य जीव शास्त्रियों का कहना है कि यह संभव है। क्योंकि चीता, तेंदुए और बाघ के शिकार का तरीका और उनके टारगेटेड जीव-जंतु अलग-अलग होते हैं। बाघ जहां नीलगाय, भैंसा, हिरण प्रजाति के छोटे-बड़े जानवर का शिकार करता है। वहीं तेंदुए मध्यम श्रेणी के जानवर जैसे जंगली सुअर, हिरण, नीलगाय, भैंसा के बच्चों का शिकार करता है। जबकि चीता छोटी साइज के हिरण जैसे चीतल, काला हिरण और खरगोश सरीखे जानवरों का शिकार करता है। अब रही इन तीनों जानवरों के आमने-सामने आने की बात तो चीता, सदैव बाघ व तेंदुए से दूरी बनाए रखता है। यह ठीक उसी तरह से संभव है, जिस तरह से बाघ के साथ तेंदुए भी सर्वाइव कर लेते हैं।

मुहली सबसे बड़ा गांव जिसका विस्थापन आवश्यक

चीतों की बसाहट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट्स में से एक है। ऐसे में इन जीवों की बसाहट से ज्यादा आवश्यक उनकी सुरक्षा व संरक्षण होगा। इस लिहाज से वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में एक कमी यहां कई गांवों का विस्थापन शेष रह जाना है। इनमें सबसे बड़ा गांव मुहली है। जहां की आबादी करीब १५०० लोग हैं। इसके अलावा बाकी दो रेंज झापन और सिंहपुर में भी कुछ गांव हैं। जहां से लोगों को विस्थापित करने के लिए शासन को करीब २०० करोड़ रुपए व्यय करना होंगे।

मप्र से ही लुप्त हुआ था चीता, तीन और देशों से आएंगे आजादी के पहले तक भारत में चीतों की बसाहट मप्र से दिल्ली होते हुए पंजाब तक रही है। लगातार शिकार के चलते यह जानवर आखिर में मप्र में सिमट गया लेकिन यहां भी ज्यादा समय तक नहीं बच पाया। आजादी के चंद वर्ष बाद सन् १९५२ में अविभाजित मप्र के आदिवासी क्षेत्र कोरिया के राजा ने आखिरी चीता भी मार दिया। इसके बाद करीब ७५ साल बाद देश में चीता की वापसी हुई। एक जानकारी के अनुसार चीता के संरक्षण के लिए काम कर रहे दक्षिण अफ्रीका के पापुलेशन इनीशिएटिव चीता मेटा पापुलेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से नामीबिया, बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका से कुछ और चीते भारत लाए जाएंगे।
Share:

पूरे जिले से रक्तदान के लिए उमढ़े रक्तवीर, दो दिनों में 746 यूनिट रक्त एकत्रित ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के परिजनों ने रक्तदान किया : शिविर को पांच दिवसीय किया

पूरे जिले से रक्तदान के लिए उमढ़े रक्तवीर, दो दिनों में 746 यूनिट रक्त एकत्रित

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के परिजनों ने रक्तदान किया :  शिविर को पांच दिवसीय किया


तीनबत्ती न्यूज : 17 मई ,2025

सागर
। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के दूसरे दिन 515 रक्तदाताओं ने अपना योगदान किया। इस तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास दो दिनों में कुल 746 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। विगत दस वर्षों से आयोजित हो रहे शिविर में यह मात्रा 12245 यूनिट हो चुकी है जो असाधारण है। रक्तदानियों की बढ़ती हुई संख्या और समर्थकों के आग्रह पर रक्तदान शिविर को पांच दिवसीय करने का निर्णय लिया गया, अब 20 मई तक यह रक्तदान शिविर रहेगा। 20 मई को ही दीपाली पैलेस में आयोजित ’रक्तार्पण कार्यक्रम’ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघसंचालक डा श्री जीएस चौबे रक्तदान के महत्व पर मार्गदर्शन देंगे।



 रक्तदान शिविर के दूसरे दिन रक्तवीरों का अटूट क्रम देर शाम तक बना रहा। रक्तदाताओं के सतत उत्साह वर्धन और प्रमाण पत्र वितरण के लिए पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह,अविराज सिंह, पूर्व सांसद राजबहादुर, डॉ. सुशील तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ नेता रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित रक्त संग्रहण टीम के साथ उपस्थित रहे। जिले भर के गणमान्य समाजसेवी इस अभिनव आयोजन के लिए पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे। सागर जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नगरों, ग्रामों से बड़ी संख्या में रक्तदाता शिविर में पहुंचे। रक्तदानियों का उत्साह और  ऊर्जा ने शिविर के वातावरण को एक उत्सव की तरह बना दिया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि परोपकार के काम में संकल्प के साथ पहल करना होती है, उद्देश्य की सफलता ईश्वर सुनिश्चित कर देते हैं। कठिन कामों को हाथ में लेना आसान हो जाता है क्योंकि अच्छे लोगों की समाज में आज भी कमी नहीं है,हमने सिर्फ सद्गुणों से भरे इन सभी भाई बहिनों को पवित्र उद्देश्य के लिए एक मंच पर लाकर एकजुट किया है। शिविर का वातावरण अपने आप में प्रेरणा दे रहा है और रक्तदानी शिविर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के परिजनों ने रक्तदान किया



पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के अनेक परिजनों कुटुंबियों ने दूसरे दिवस बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इनमें पूर्व गृहमंत्री के युवा पुत्र अविराज सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा, सागर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह, उनके पुत्र गौरांग सिंह, वरिष्ठ सदस्य सतेंद्र सिंह बामोरा, प्रभात सिंह, वैभव सिंह, राज सिंह सहित अनेक पारिवारिक सदस्यों ने स्वयं रक्तदान किया साथ ही अपने अन्य समर्थकों को भी प्रेरित कर रक्तदान कराया। द्वितीय दिवस के रक्तदान का आरंभ ही अविराज सिंह व उनकी युवा टीम के रक्तदान से हुआ और उनकी युवा टीम के सदस्य दिन भर शिविर में रक्तदान करने क्रमशः आते रहे।



महिलाओं ने सपरिवार मतदान कर मिसाल पेश की

मकरोनिया के बनर्जी परिवार ने लगातार दसवें रक्तदान शिविर में सपरिवार रक्तदान किया।  फार्मास्युटिकल व्यवसायी चंदन बनर्जी का परिवार इस रक्तदान शिविर की वर्ष भर प्रतीक्षा करता है। उनके रक्तदान का यह दसवां वर्ष है। पत्नी बबीता बनर्जी शैलेष मेमोरियल स्कूल में शिक्षिका हैं, पुत्र अभिषेक बनर्जी पुणे में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं जिन्होंने मई महीने के इस सप्ताह को अपने ट्रेवल शेड्यूल में शामिल कर लिया है ताकि हर साल मां पिता के साथ दीपाली परिसर में रक्तदान कर सकें। श्रीमती बबीता बनर्जी ने कहा कि अपना रक्त देकर हम किसी और के काम आ रहे हैं, किसी की जान बचा रहे हैं यही  प्रेरणा है। नरयावली नाका वार्ड पार्षद श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया ने भी पति सोमेश जड़िया व बेटी आरोही जड़िया के साथ रक्तदान किया। श्रीमती सीमा ददरया गुप्ता बड़ा बाजार, श्रीमती ज्योति अखिलेश जैन बांदरी, श्रीमती अर्चना राकेश जैन, प्रियंका रजक, प्रियंका चौधरी, रोली अरजरिया, अर्चना नामदेव ने दीपाली परिसर पहुंच कर रक्तदान किया और महिला रक्तदाताओं को प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।



शिविर के दूसरे दिवस नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार के परिजन काशीराम टेलर मास्टर, रविकुमार अहिरवार ने रक्तदान किया। खुरई नपा सीएमओ राजेश मेहतेल के नेतृत्व में नपा खुरई के अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर में अनेक युवा संगठनों, क्षत्रिय महासभा, सिख संगत के सदस्यों, अग्रवाल समाज, मुस्लिम समाज व भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर के दूसरे दिन पहुंच कर रक्तदान किया। शिविर में अनेक ऐसे रक्तदाता पहुंचे जो लगातार दसवें शिविर में रक्तदान कर रहे थे। अगर क्षेत्र वार देखें तो खुरई नगर व ग्रामीण, मालथौन, बीना, बंडा, खिमलासा, बांदरी, बरोदिया कलां, डबडेरा, बम्होरी हुड्डा, रजवांस, चीलपहाड़ी, सागर नगर निगम के अनेक वार्डों, देवरी विधानसभा, नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया, बहेरिया सहित अनेक ग्रामों से बड़ी संख्या में रक्तदाता शिविर में पहुंचे।




शिविर के दूसरे दिवस इन्होंने किया रक्तदान

     खुरई विधानसभा के शिवाजी वार्ड से वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह यादव के नेतृत्व में सचिन यादव, रोहित ठाकुर, अमित राय, अजय साहू, दीपक असाटी ने रक्तदान किया। वहीं प्रवीण जैन गढ़ौला, जिला क्षत्रिय महासभा के मीडिया प्रभारी कृष्णकांत सिंह गोरा, खुरई से वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जैन बाबा, सचिन साहू बांदरी, जगन्नाथ साहू बांदरी, संतोष तिवारी बम्होरी हुड्डा, सौरभ सेन सादपुर, गढ़ौली से निर्भय रैंकवार, राममिलन गोवर्धन यादव, संदीप यादव, देवेन्द्र यादव, सुनील यादव, देवेन्द्र सिंह पीपर खिरिया, अरविंद सिंह रामछांयरी, गोविंद ठाकुर, अंकित विश्वकर्मा, केके गुर्जर, वृंदावन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलू जैन, तुलसीनगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कन्हई पटेल, नासिर मकरानी सदर, चीलपहाड़ी से जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह, कल्याण सिंह, लोकेन्द्र सिंह, अनिकेत तिवारी, सोनू सिंह, राजकुमार साहू, अभिषेक तिवारी, रिंकु सिंह एवं विक्रम सिंह, कौशल सिंह, भड़राना से सत्यम सिंह व नीलेश तिवारी, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, रामअवतार ठाकुर, यशवंत चौहान, गोराखुर्द से सत्यम सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, भूपेन्द्र यादव व मुकेश सेन, हीरापुर से अंशुल असाटी, डॉ. कमलेश असाटी व रमाकांत असाटी, ब्रजेश शुक्ला, सौरभ सिंह, सुरेन्द्र प्रजापति, नितिन राजपूत, शुभम कंदवा, संजू मिश्रा कदंवा, शुभम सिंह बंडा, अक्षय सिंह, शैलेन्द सिंह, सत्येन्द्र सिंह पड़ा, नितिन राजपूत बंडा, नीरज सिंह ठाकुर सेमराहाट नरयावली, बरोदिया मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, पर्वत यादव खुरई, गिरीष वाल्मीकि खुरई, समरजीत राजपूत मालथौन, द्वारका कुशवाहा, पंकज गौर खुरई, चैन सिंह लोधी खुरई, रोहित सिंह ठाकुर पीपरा सरपंच, प्रतीक चौकसे सदर, हर्ष पटैरिया खिमलासा, मालथौन से देवेन्द्र राजपूत, अजीत राय, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, इन्द्रपाल लोधी, राघवेन्द्र यादव, अशोक यादव, शुभम सिंह राजपूत, आशुतोष सिंह, राहुल सिंह राजपूत, गढ़ौली बरोदियाकलां से देवेन्द्र यादव, सुनील यादव, संदीप यादव, निर्भय रैकवार, राममिलन रैकवार, गोवर्धन यादव, अर्जुन पटैल बहेरिया, तरूण जाट, देवकीनंदन पटैल, छोटू कुर्मी, रमन राठौर, अशोक यादव, नरेन्द्र कुमार नामदेव, पप्पू पटैल, दशरथ सोनी, शैलेन्द्र खरे, श्रीराम रिछारिया बांदरी, सदर से नीरज सिंह ठाकुर, नितिन यादव व राहुल गोस्वामी, हर्ष कुर्मी, जय दुबे, आदर्श केशरवानी सागर, श्रेयल तिवारी, देवेन्द्र यादव गढ़ौली, सुनील यादव, आकाश सिंह ठाकुर, अंश चौकसे, तरविंदर भाटिया, रविंदर सिंह, दिलीप नायक सहित अनेक जनों ने रक्तदान किया।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive