Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आकाश एजुकेशनल सागर के छह छात्र JEE एडवांस्ड 2025 के टॉप स्कोरर बने ▪️पार्थ सोनी ने किया सागर में टॉप

आकाश एजुकेशनल सागर के छह छात्र JEE एडवांस्ड 2025 के टॉप स्कोरर बने

▪️पार्थ सोनी ने किया सागर में टॉप


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून,2025

सागर :  आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (AESL), परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संस्था, यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही है कि उसके सागर शाखा के 6 छात्रों ने प्रतिष्ठित JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा में टॉप स्कोरर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परिणाम IIT कानपुर द्वारा घोषित किए गए। यह शानदार प्रदर्शन छात्रों की निष्ठा, उनकी अथक मेहनत और AESL के विशेषज्ञ शिक्षकों एवं व्यापक पाठ्यक्रम द्वारा प्रदान की गई ठोस अकादमिक सहायता को दर्शाता है।

इन छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड, सागर शाखा के छात्रों में पार्थ सोनी (AIR 8303), ऋषिका सिंघल (AIR 16915), शुभम जैन (AIR 26675), आदित्य, प्रिंस कुमार और प्रियांश अहिरवार ने JEE एडवांस्ड 2025 में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपने संस्थान और शहर का नाम रोशन किया। ये सभी छात्र AESL के कक्षा कार्यक्रम का हिस्सा थे, जिसे विशेष रूप से JEE एडवांस्ड की तैयारी के लिए डिजाइन किया गया है। विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली JEE एडवांस्ड, गहन वैचारिक समझ और मजबूत समस्या-समाधान क्षमता की मांग करती है।

अपनी यात्रा को साझा करते हुए, छात्रों ने कहा, “हम आकाश के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने हमें एक ठोस अकादमिक आधार और लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया। AESL की सामग्री और कक्षा शिक्षण ने हमें कठिन अवधारणाओं को कम समय में समझने और आत्मसात करने में मदद की। यह उपलब्धि उनके समर्थन के बिना संभव नहीं हो पाती।”

छात्रों को बधाई देते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड के चीफ अकादमिक और बिजनेस हेड, डॉ. एच.आर. राव ने कहा: “ये परिणाम AESL द्वारा छात्रों में विकसित की गई अकादमिक कठोरता और अनुशासन को दर्शाते हैं। हमें अपने उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों पर बेहद गर्व है और हम उनके भविष्य के प्रयासों और IIT में उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।”


JEE एडवांस्ड, JEE मेन पास करने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो हर साल एक IIT द्वारा आयोजित की जाती है। जहां JEE मेन का उपयोग भारत के कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) और अन्य केंद्र-समर्थित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है, वहीं JEE एडवांस्ड को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश के लिए एकमात्र पूर्व-आवश्यकता माना जाता है। हालांकि, छात्रों को JEE एडवांस्ड देने के लिए पहले JEE मेन में उपस्थित होना अनिवार्य है।

इस मौके पर पार्थ और उनके पिता ने  इंस्टीट्यूट की पढ़ाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। संस्थान ने पार्थ की उपलब्धि पर माला पहनाकर स्वागत किया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

गरीबों को निशुल्क रक्त दिलाने में मदद करेगा रक्त सेवा हेल्पलाइन : भूपेन्द्र सिंह ▪️विधायक कार्यालय में खुला हेल्पलाइन सेंटर

गरीबों को निशुल्क रक्त दिलाने में मदद करेगा रक्त सेवा हेल्पलाइन :  भूपेन्द्र सिंह

▪️विधायक कार्यालय में खुला हेल्पलाइन सेंटर


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2025

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बामोरा स्थित विधायक कार्यालय में रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के बीपीएल कार्डधारक गरीब व्यक्तियों और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए यह हेल्पलाइन सेंटर हर संभव प्रयास करेगा।

_____________________

देखे : रक्तदान सेवा हेल्पलाइन शुरू की पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने


देखने क्लिक करे : रक्तदान सेवा हेल्पलाइन शुरू की पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

https://www.facebook.com/share/v/1ATXxynvcD/

___________________

रक्तदान से मिलता है व्यक्ति को दूसरा जीवनदान

विधायक कार्यालय में रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर का शुभारंभ करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विगत दस वर्षो से उनके जन्मदिन पर लगातार रक्तदान शिविर लगाये गए हैं। इस वर्ष चार दिवसीय शिविर में लगभग 1600 यूनिट रक्तदान हुआ है और पिछले दस सालों में लगभग 13 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ है। उन्होंने कहा कि जीवन में रक्तदान का क्या महत्व है, यह हम सभी जानते हैं। रक्तदान जीवनदान है। इससे बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य हो नहीं सकता। रक्तदान से व्यक्ति को दूसरा जीवन मिलता है। इसलिए हमने बामोरा ग्राम स्थित अपने कार्यालय में आज रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले में जरूरतमंद बीपीएल के लोगों को और जो सक्षम नहीं हैं, उन्हें रक्त की निःशुल्क व्यवस्था हो सके और ऐसे लोगों की रेडक्रास रसीद नहीं काटी जाए, ऐसी हमारी कोशिश होगी।

13 हजार रक्तदाताओं की सूची : 

 भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी सागर के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध है। इस हेल्पलाइन सेंटर पर ब्लड की मांग आने पर ब्लड बैंक से कहा जाएगा कि निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाये। ब्लड़ बैंक में अगर कोई ब्लड गु्रप उपलब्ध नहीं रहता तो हेल्प लाइन सेंटर में जो 13 हजार से अधिक यूनिट रक्तदाताओं की सूची हैं और जिन्हें रक्तदान करते तीन माह हो चुके है उनसे आग्रह करेंगे कि वे रक्तदान करें।


श्री सिंह ने कहा कि इस हेल्पलाइन सेंटर का मोबाइल नंबर 9228035418 है। जो चौबीस घंटे चालू रहेगा। इसके साथ ही एक लैंडलाइन नंबर 262688 पर सम्पर्क कर सकते हैं। हमारी कोशिश होगी कि हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से अच्छी से अच्छी व्यवस्था करा सकें।

कार्यक्रम में सागर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर. एस. जयंत, ब्लड बैंक पैथोलॉजी एचओडी डॉ. आर.के. बिंदुआ, सागर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एम.के. जैन, खुरई ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शेखर श्रीवास्तव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया भूपेंद्र सिंह ने



 मालथौन में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब बस्तियों में लोगों को प्राथमिक उपचार मिल सके, इस उद्देश्य से प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक बनाये जो रहे हैं। इससे छोटी-छोटी बीमारियों के समय लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मालथौन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन बनाया गया, जहां डाक्टर्स को रहने के लिए क्वार्टर बनाये गए। अस्पताल आने जाने के लिए नगर पालिका की मदद से सड़क और पार्क बनाया गया। पेयजल की व्यवस्था की गई। मालथौन के स्वास्थ्य केन्द्र में अनेक मशीनें ऐसी हैं, जो जिले में कहीं नहीं है। यहां एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गरीबों को इलाज के लिए सागर भोपाल जाने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था निःशुल्क हो, ऐसे निर्देश दिये हैं।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ की कमी को पूरा करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डाक्टर्स और एसडीएम से कहा कि वे स्वास्थ्य केन्द्र और संजीवनी क्लीनिक का लगातार निरीक्षण करें इसके साथ ही यहां के जनप्रतिनिधि भी अस्पताल जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने कहा कि बिना पैसा खर्च किए भी समाज के गरीब लोगों की सेवा की जा सकती है। इसलिए जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की छोटी छोटी कोशिशें होनी चाहिए। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाना इसका एक उदाहरण हैं। इस साल 1600 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता का कार्य किया है।


श्री भूपेन्द्र सिह ने कहा कि एक समय सागर में कोई भी बड़ा अस्पताल नहीं था। चाहे गरीब व्यक्ति हो या फिर अमीर, सभी सागर के जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए जाते थे। जहां बहुत अच्छा इलाज होता था। उसकी वजह यह है  कि तब डॉक्टरों में सेवा  भाव का जुनून था। उन्होंने कहा कि सेवा भाव सिर्फ डाक्टर्स में नहीं बल्कि हम सभी में होना चाहिए। मालथौन के अस्पताल में उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं हो, इसके लिए सेवा भाव के साथ अपना  सहयोग दें। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा की। कार्यक्रम में मालथौन एसडीएम, डॉक्टर्स, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, नागरिकगण सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर को दिए निर्देश: एक सप्ताह में जांच कर प्रतिवेदन देने के ▪️घरोंदा सहित अन्य आश्रमों में हुए देहदान के मामलों पर लिया संज्ञान

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर को दिए निर्देश: एक सप्ताह में जांच कर प्रतिवेदन देने के

▪️घरोंदा सहित अन्य आश्रमों में हुए देहदान के मामलों पर लिया संज्ञान


तीनबत्ती न्यूज : 01 जून,2025

सागर। सागर में स्थित  घरोंदा आश्रम तिली, करूणा आश्रम खजुरिया व मदर टेरेसा आश्रम के द्वारा लगातार नियम विरूद्ध तरीके से देहदान व बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को शिकायत मिली थी कि इन आश्रमों में रहने वाले नाबालिगों सहित अन्य दिव्यांगों की मृत्यु होने के बाद नियम कानूनों का पालन आश्रम के संचालकों के द्वारा नहीं किया गया और उनका नियम विरूद्ध तरीके से देहदान स्थानीय बुंदेलखंड  चिकित्सा महाविद्यालय सागर के एनॉटामी विभाग में कर दिया गया है। अस्सिटेंट रजिस्ट्रार लॉ ब्रजवीर सिंह ने सागर कलेक्टर को भेजे नोटिस में कलेक्टर से इन तीनों आश्रमों के द्वारा किए गए नियम विरूद्ध कृत्यों व बाल संरक्षण कानूनों सहित मानव अधिकारों के उल्लंघन के कार्य किए जाने पर जबाब तलब किया है।


__________

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे : बर्तन में फंसा बच्चा

https://www.facebook.com/share/v/15naRwqtKR/

_____________


कलेक्टर को भेजे नोटिस में अस्सिटेंट रजिस्ट्रार लॉ ब्रजवीर सिंह ने कहा कि घरोंदा आश्रम, करूणा आश्रम खजुरिया, मदर टेरेसा चैरिटी आश्रम के  द्वारा यहां निवासरत बच्चों व बड़ों (व्यस्कों)की मृत्यु के बाद उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और बीएमसी को देहदान कर दिया गया। इनकी मृत्यु के संबंध में न तो चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, स्थानीय पुलिस या किसी सक्षम प्राधिकारी को नहीं बताया गया था। वहीं घरोंदा आश्रम को किशोर न्याय अधिनियम के तहत सिर्फ बालक आश्रम की मान्यता प्राप्त है लेकिन यहां पर बालिकाओ को भी रखा जाता है, यहां पर सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त आश्रम भी संचालित होता है जिसमें कथित तौर पर दिव्यांग पुरुष और महिला भी निवास करते हैं। आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि घरोंदा आश्रम द्वारा लगभग नौ अनाधिकृत देहदान जिनमें नाबालिगों और विकलांग व्यक्तियों के शवों का बीएमसी में दान कर दिया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि एक बालिका जो पॉक्सो पीडि़ता थी उसकी कथित तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके शरीर को कथित तौर पर पोस्टमॉर्टम के बिना अंतिम संस्कार किया गया था और उसे दिए गए मुआवजे को भी आश्रम प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से खुर्द बुर्द किया गया था। इसके अलावा आठ लड़कियों को कथित तौर पर घरोंदा आश्रम से करुणा आश्रम में किसी भी सक्षम प्राधिकारी से प्राधिकरण के बिना स्थानांतरित कर दिया गया था और उनकी वर्तमान स्थान और स्थिति अज्ञात है। करुणा आश्रम और मदर टेरेसा चैरिटी आश्रम द्वारा भी कम से कम चार अनधिकृत शरीर के दान किए गए हैं जिसमें कानूनी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।

कलेक्टर को दिए नोटिस में बताया गया कि इन तीनों आश्रमों के द्वारा किए गए कार्य प्रथम दृष्टया गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन के हैं और इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  के सदस्य प्रियंक कानूनगों  की अध्यक्षता में इस मामले को मानवाधिकार अधिनियम के तहत संज्ञान में लिया गया है  व जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि शिकायत मे प्राप्त आरोपों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 7 जून तक आयोग को प्रस्तुत करें।

आयोग ने निर्देश दिए है कि जिला मजिस्ट्रेट निम्नलिखित प्रश्नों की विशेष रूप से जांच करेंगे और उनका जवाब देंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जुवेनाइल जस्टिस बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 और अधिकारों वाले व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम  2016 के प्रासंगिक प्रावधानों का पालन किया जा रहा है कि नहीं।

जुवेनाइल जस्टिस  बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत जिन बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं उनमें  प्रमुख रूप से यह बिंदु है। कि क्या घरोदा आश्रम किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 53(1)(द्बद्ब) के तहत आवश्यकतानुसार पुरुष और महिला तथा बच्चों के लिए अलग-अलग बच्चों के घरों का रखरखाव कर रहा था। क्या आश्रमों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा था और अनुभवी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था जैसा कि धारा 53(2) के तहत निर्धारित मानकों और नियमों के अनुसार आवश्यक है। क्या इन बाल देखभाल संस्थानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे निर्धारित मानकों और नियमों का पालन कर रहे हैं। आश्रम में किसी भी बच्चे की मृत्यु, जिसका कारण भी शामिल हैं, जिला प्रशासकों को सूचित किया गया है। इन सभी बिंदुओं पर जिला मजिस्ट्रेट से जांच कर 7 जून तक रिपोर्ट देने के निर्देश राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने दिए हैं।

Share:

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को

तीनबत्ती न्यूज : 01 जून,2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में एक दो साल का बच्चा पानी भरने के बर्तन में खेलते खेलते फैंस गया। घड़ा नुमा ताबे के बर्तन में फंसने घर में हड़कंप मच गया। काफी परेशान होने के बाद बर्तन का काम करने वाले व्यक्ति की दुकान पर ले गए।  दुकानदार ने बर्तन काटकर बच्चे को निकाला।


______________

देखे :वीडियो: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला



फेसबुक पर देखने लिंक क्लिक करे


________

खेलते समय घुस गया बर्तन में

सागर शहर के चकराघाट वार्ड में रहने वाले अनुज जैन का 2 साल का आरव जैन रविवार सुबह 10 बजे छत पर खेल रहा था। इसी दौरान बच्चा पानी के बर्तनों से खेलने लगा और अपने आप को कुण्ड नुमा तांबे के बर्तन में फंसा लिया। बच्चा जब बर्तन से नहीं निकला तो उसने शोर मचाया परिजन मौके पर पहुंचे काफी परेशान हुए लेकिन बच्चे को बर्तन से नहीं निकाल सके।


      (बर्तन दुकानदार अशोक ताम्रकार )

बर्तन सुधारने वाले ने निकाला बच्चे को

इस घटना से परेशान बच्चे के परिजनो ने बर्तन सुधारने वालो से संपर्क किया। परिजन  बर्तन में फसे आरव को लेकर चमेली चौक स्थित अशोक ताम्रकार की बर्तन दुकान पर पहुंचे। दुकानदार ने जहां बर्तन को हथौड़ा छेनी  से धीरेधीरे काटकर आरव को सकुशल निकाला गया । इस दौरान बच्चा खूब चलाया और रोया भी। परिजन उसको दुलारते पुचकारते रहे।  काफी मशक्कत के बाद बच्चा बाहर निकला।इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 02 जून से 08 जून, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 02 जून से 08 जून, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 01 जून ,2025


कहते हैं कि समय बड़ा बलवान होता है 

जो समय का उपयोग करते , 

वो सफल हो जाते हैं ।

जो समय की इज्ज़त नही करता ,

हाथ मलता रह जाता है ,

जो भी समय के अनुकूल कार्य करेगा वह सफल रहेगा  ।  जो समय की विपरीत कार्य करेगा वह असफल होगा । आज मैं पंडित अनिल  पांडे  2 जून से 8 जून 2025 तक के सप्ताह में कौन सा समय आपके अनुकूल है और कौन सा आपके प्रतिकूल है के बारे में आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य वृष राशि में, गुरु मिथुन राशि में, शुक्र मेष राशि में,  शनि  मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेंगे  ।  मंगल प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 6 जून के 12:18 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  बुद्ध प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 6 जून के 8:30 दिन से मिथुन राशि में गोचर करेगा ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

__________

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे : बर्तन में फंसा बच्चा

https://www.facebook.com/share/v/15naRwqtKR/

_____________

मेष राशि:-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए ठीक है । उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।   व्यापार ठीक चलेगा  ।  धन के आने के मात्रा में वृद्धि होगी  ।  गलत रास्ते से भी धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको भी थोड़ी सी शारीरिक परेशानी हो सकती है ।   इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून कार्यों को करने हेतु उत्तम है  ।  चार-पांच और 6 जून को आपको सतर्क रहना चाहिए  । ‌कोई भी कार्य बहुत सोच समझ के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  । धन की कमी हो सकती है  ।  कचहरी के कार्य में बहुत सावधान रहें  ।  कार्यालय में आपको आक्रोशित होने की आवश्यकता नहीं है ।  आक्रोश करने से बचें  । इस सप्ताह आपको थोड़ा सा मानसिक कष्ट  हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से भी बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन जून लाभदायक हैं  ।  सात और 8 जून को कार्यों को करने के पहले आपके विचार करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपका  स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा , परंतु पेट में कोई समस्या संभव है । कार्यालय में आपको संभल कर कार्य करना चाहिए  ।  धन आने के मार्ग में रुकावट है परंतु धन आएगा  ।  कचहरी के कार्यों में दिमाग लगाए और उचित कार्य करें  ।  किसी के बहकावे में आकर कोई कार्य न करें  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून अनुकूल हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है परंतु उसकी मात्रा कम रहेगी । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  परंतु भाग्य की वजह से कोई कार्य नहीं रुकेगा । आपके जीवन साथी  और आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी   और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  कार्यालय में इस सप्ताह आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में मंगल वारहवें में भाव में स्थित है । यह आपको सावधानी पूर्वक कार्य करने पर कचहरी के मामलों में लाभ दिला सकता है  ।  इसके अलावा अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । व्यापार में आपको लाभ होगा  ।  भाग्य से आपको कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर यकीन करें  ।  आप अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन जून कार्यों के प्रति सकारात्मक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे  रहेंगे । भाई बहनों का आपको सहयोग भी प्राप्त होगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का आपका और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून  परिणाम दायक हैं  ।  दो और 3 जून को आपके कुछ कार्य असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  संतान को कष्ट संभव है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी ।‌दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  परंतु उसकी मात्रा अत्यंत कम रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून शुभ है । चार-पांच और 6 जून को आपको कार्यों को करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  व्यापार में वृद्धि होगी ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य  ठीक रहेगा । माता जी को थोड़ी सी परेशानी हो सकती है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन जून फलदायक है  ।  सात और 8 जून को आपको सावधान होकर कार्यों  को करना चाहिए  ।  दो और तीन जून को आपको अपने भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर में जाकर सफेद वस्तुओं का दान करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और  आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह शत्रु आपसे भयभीत रहेंगे  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  आपके संतान को थोड़ी परेशानी हो सकती है ।   धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के  संबंध कम ठीक  रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून कार्यों को करने हेतु अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवारको दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माता जी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको अपने सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान को मानसिक कष्ट हो सकता है  ‌। इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 जून कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।  दो और तीन जून को आपको सचेत होकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है । आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे  ।  इस सप्ताह आप रोग से भी मुक्त हो सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 3 जून परिणाम मूलक है  । चार-पांच और 6 जून को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  एक भाई के साथ आपका तनाव हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी संभव है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  । आपके संतान की उन्नति होगी  ।   आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  । इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन दिन गणेश अथर्वशीर्ष  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive