
आकाश एजुकेशनल सागर के छह छात्र JEE एडवांस्ड 2025 के टॉप स्कोरर बने▪️पार्थ सोनी ने किया सागर में टॉपतीनबत्ती न्यूज : 02 जून,2025सागर : आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (AESL), परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संस्था, यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही है कि उसके सागर शाखा के 6 छात्रों ने प्रतिष्ठित JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा में टॉप स्कोरर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परिणाम IIT कानपुर द्वारा घोषित किए गए। यह शानदार...