Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR:छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला : एक शिक्षक निलंबित : विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ▪️ स्कूलों में गुडटच बैडटच की जानकारी देने विशेष अभियान चलाएं, शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही : कलेक्टर

SAGAR:छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला : एक शिक्षक निलंबित : विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

▪️ स्कूलों में गुडटच बैडटच की जानकारी देने विशेष अभियान चलाएं, शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही : कलेक्टर



तीनबत्ती न्यूज: 14 जुलाई, 2025
सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर, स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना घटित होने पर प्राथमिक शाला मुहली खुर्द, (परसोन) विकास खण्ड मालथौन-सागर के प्राथमिक शिक्षक भरत सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड-मालथौन जी०पी० अहिरवार, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मालथौन विकास खण्ड-मालथौन  विजय सिंह ठाकुर, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी परसोन जनशिक्षा केन्द्र-शास.उ.मा.वि. परसोन, विकास खण्ड-मालथौन जगदीश राय, जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र-शास.उ.मा.वि. परसोन, विकास खण्ड-मालथौन, शंकरलाल सोनी को कारण बताओ नोटिस दिया गया।


छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला

बता दें कि  प्राथमिक शाला मुहली खुर्द, (परसोन) विकास खण्ड मालथौन-सागर के द्वारा संस्था की दो छात्राओं के साथ छेडखानी किये जाने पर छात्राओं के परिजनों द्वारा पुलिस थाना खिमलासा-खुरई, जिला सागर में शिकायत दर्ज कराई। उक्त खबर यूटूब चैनल (इलैक्ट्रानिक मीडिया) पर बायरल होने के तत्काल उपरान्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालथौन के प्रतिवेदन से घटना की पुष्टि होना पाया गया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द जैन द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर भरत सिंह लोधी प्राथमिक शिक्षक को निलंबित करते हुए अन्य को कारण बताओं नोटिस दिया गया। साथ ही उक्त कारण बताओं नोटिस का जबाव दो दिन में देने का आदेश दिया गया है। उत्तर समय सीमा में प्राप्त नहीं होने अथवा समाधान कारक नहीं पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 


विद्यालयों में गुडटच बैडटच की जानकारी के लिए विशेष अभियान चलाएं, शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही की जावे-कलेक्टर


कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में गुडटच बैडटच की जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ करें जिसमें शिक्षा, महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग का समन्वय रहे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं को गुडटच बैडटच की जानकारी के लिए अभियान चलाएं इसमें उक्त विभागों के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों को शामिल किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी विद्यालयों में महिला शिक्षक की मौजूदगी में काउंसलिंग कक्ष बनाया जाए और उसमें विद्यालय की छात्राओं की लगातार काउंसिलंग की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में विद्यालय के प्राचार्य कक्ष के समीप शिकायत पेटी लगाई जावे जिसमें किसी की भी शिकायत को शिकायत पेटी मेें डाला जाए। यह शिकायत पेटी प्रत्येक शनिवार को खोली जावे इसका नियंत्रण के लिए एक महिला शिक्षक या प्राचार्य स्वयं अपने अधीन रखेंगे। शिकायतों के संधारण के लिए शिकायत पंजी भी बनाई जावे। शिकायत प्राप्त होने पर काउंसलिंग कक्ष में शिकायत का निराकरण किया जावे। उन्होंने कहा कि यदि गुडटच बैडटच की शिकायत विद्यालय से प्राप्त होती तो इस पर कड़ी अनुशासनात्मक एवं पुलिस कार्यवाही सुनिश्चत की जावेेगी। उन्होंने कहा की सभी एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी विद्यालयों का सतत निरीक्षण करें एवं निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही की जावे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



 
Share:

SAGAR: सड़क निर्माण में देरी : पंडापुरा बाघराज के लोगो ने किया चक्काजाम : नगर निगम ने दिया आश्वासन

SAGAR: सड़क निर्माण में देरी : पंडापुरा बाघराज के लोगो ने किया चक्काजाम : नगर निगम ने दिया आश्वासन

तीनबत्ती न्यूज: 13 जुलाई,2025

सागर:  सागर शहर के  पंडापुरा और बाघराज वार्ड के रहवासियों ने रविवार दोपहर संजय ड्राइव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वे वार्ड में सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। निगमाधिकारियों ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पंडापुरा और बाघराज वार्ड के लिए सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। सब खुश थे कि सड़क जल्द बन जाएगी तो आवागमन में दिक्कत नहीं होगी लेकिन सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया।

________

देखने  क्लिक करे : सागर में राजघाट बांध ओवर फ्लो: सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी

_______



नगर निगम के अधिकारियों ने पहुंचकर संजय ड्राइव पर चक्का जाम को समाप्त कराया

निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार उपायुक्त एस एस बघेल ने सहायक यंत्री  संजय तिवारी एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ संजय ड्राइव पहुंचकर चक्का जाम कर रहे व्यक्तियों से चर्चा कर खत्म कराया। इस दौरान उपायुक्त एस एस बघेल को एडवोकेट रामसिंह कुशवाहा श्रीमति सोना कुशवाहा बाघराज तिली वार्ड  संघर्ष समिति सागर ने ज्ञापन सौंपा।


जिसमें लेख किया गया है कि पंडापुरा से धर्मदास मंदिर तक की अधूरी पड़ी सड़क से अभी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है पंडापुरा से धर्मदास मंदिर बाबा मंदिर तक कच्ची सड़क थी जिसके निर्माण को लेकर वार्डवासी लंबे समय से मांग उठा रहे थे। लंबे समय बाद इस सड़क का निर्माण कार्य चालू किया गया। पंडापुरा व धर्मदास मंदिर दोनों ही तरफ से निर्माण कार्य किया गया। इसके बाद काम को अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे सभी रहवासी परेशान है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद निगम आयुक्त, जिलाधीश, विधायक सभी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत किया जा चुका है। लेकिन उस समय कोई कार्य नहीं किया गया। 

______________

देखने क्लिक करे:  हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में 

____________


लोगो का निकलना मुश्किल


अभी बारिश का मौसम आने के बाद कीचड़ पानी भराव के कारण रहवासियों को निकलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। गाड़ियां फिसल रही हैं । पूरी सड़क पर कीचड़ ,जलभराव हो रहा है। बहुत ही गंभीर हालात है। आपातकालीन स्थिति में किसी को ले जाना तक मुश्किल हो जाएगा। फिर भी आप जन प्रतिनिधि अधिकारियों का इस समस्या पर ध्यान न देना चिंताजनक है। हम समस्त रहवासी मांग करते हैं कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही किया जाए। साथ ही गिट्टी डालकर जलभराव को खत्म किया जाए। जिससे बारिश में चलने लायक स्थिति बन सके ।

ग्रीन बेल्ट होने की शिकायत होने के कारण रोका गया सड़क निर्माण का कार्य

नगर निगम लोककर्म शाखा ने बताया कि बाघराज वार्ड स्थित धर्मदास बाबा मंदिर से पंडापुरा  मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य  हरित क्षेत्र ( ग्रीन बेल्ट) होने तथा अवैध कॉलोनियां होने की शिकायत प्राप्त होने के कारण उक्त सड़क निर्माण का कार्य रोका गया है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने प्रतिभावान छात्रों को 3 लाख 50 हज़ार की स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल ने प्रतिभावान छात्रों को 3 लाख 50 हज़ार की स्कॉलरशिप से किया सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज: 13 जुलाई ,2025

सागर - ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को वर्ष 2024-25 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने पर लगभग ₹3,50,000 की स्कॉलरशिप प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन प्रतिवर्ष कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में 80% 85% 90% एवं 95% अंक प्राप्त करने पर क्रमशः ₹7000, ₹10000, ₹15000 एवं ₹20000 रुपये की राशि एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड के रूप में छात्र-छात्राओं को प्रदान करता है। 


सत्र 2024-25 में कक्षा 12वीं में तनिषा गांधी 96.4% 25000 ,हर्षित पाठक 95.6% 20000 ,काव्या जैन 94.8% 15000 ,अधिष्ठा सराफ 92% 15000 ,ऋषि दुबे 89.6% 10000, आदीश छतपुरिया जैन 88.4% 10000 ,राज तिवारी 87.8% 10000 , अंश जैन 86.8% 10000, सिद्धांत चौरसिया 83.4% 7000 ,आर्ची जैन 80.8% 7000 ,शरद पटेल 80.2% 7000 है।


कक्षा 10वीं में आदित्य धावरा 95% 20000, अशिता जैन 93.2% 15000,आयुषी मिश्रा 93.2% 15000,श्रेयसी जैन 92.7% 15000 ,प्राची सेन 92.5% 15000, आकर्षी अहिरवाल 90.3% 15000 ,अनन्या रोहिताश 87.7% 10000 ,तन्वी सिंह राजपूत 87.5% 10000 ,आभ्या यादव 86.7% 10000 अंशुल चौरसिया 86.2% 10000,आन्या भार्गव 85.5% 7000,शौर्य चौरसिया 84% 7000 ,अनुषा सिंघई 82% 7000 ,संयम जैन 81.2% 7000 ,संस्कृति सोनी 80.2% 7000 है।



चेयरपर्सन पारुल साहू ने दी शुभकामनाएं

इस तरह कुल मिलाकर लगभग 3लाख 50 हज़ार रुपये की राशि चेक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। ग्रेटमेन इंटरनेशनल स्कूल एकेडमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खेल स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पारुल साहू 'केशरी' ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

खुरई विधानसभा क्षेत्र के विषयों पर लोनिवि मंत्री राकेश सिंह ने संभागीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में रखे क्षेत्र के कई विषय

खुरई विधानसभा क्षेत्र के विषयों पर लोनिवि मंत्री राकेश सिंह ने संभागीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में रखे क्षेत्र के कई विषय


तीनबत्ती न्यूज: 13 जुलाई, 2025

सागर। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में सागर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई लोक निर्माण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र से जुड़े लंबित विकास कार्यों के विषय बैठक में रखे। पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा रखे गए विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए।

______________

देखने क्लिक करे:  हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में 

____________

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्भूपेन्द्र सिंह ने संभागीय समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन जरुआखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करने का विषय रखा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने राहतगढ़-खुरई-खिमलासा मार्ग का विषय रखते हुए कहा कि यह मार्ग स्टेट हाईवे क्रमांक 62 का मार्गखंड है जिसकी लंबाई 47.60 किमी, 5.5 मीटर चौड़ाई में है और वर्तमान में जर्जर हो चुका है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 146 सागर-भोपाल, राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 44 कश्मीर से कन्याकुमारी, एनएच 934 बीना-सागर-कानपुर को आपस में जोड़ता है तथा सागर जिले की चार तहसीलों खुरई, बीना, राहतगढ़, मालथौन को भी जोड़ता है। खुरई के कृषि उत्पाद व उपकरण औद्योगिक क्षेत्र तथा बीना रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स को देखते हुए क्षेत्र का व्यावसायिक घनत्व अधिक है। इसे दृष्टिगत रखते हुए इस मार्ग को टू लेन पेव्हड शोल्डर के रूप में उन्नयनीकरण व चौड़ीकरण कराया जाना आवश्यक है।

________

देखने  क्लिक करेसागर में राजघाट बांध ओवर फ्लो: सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी

_______

बांदरी व गढ़ौला सांदीपनि सीएम राईज स्कूलों के भवन निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करायें। साथ ही क्षेत्र की सड़कों के संबंध में भी बैठक में बात रखी। पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूरे कराए जाएं। 

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 14 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :  14 जुलाई से 20  जुलाई 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 13 जुलाई ,2025 

जय श्री राम 

किसी भी व्यक्ति के अंदर सबसे आवश्यक चीज उसका स्वाभिमान है अगर उसका स्वाभिमान मर गया है तो यह निश्चित है कि वह व्यक्ति किसी भी काम का नहीं । कहां भी गया है कि 

स्वाभिमान मारकर जीना हो 

ऐसा जीवन स्वीकार नहीं ।

आप अपने स्वाभिमान के साथ जीवन की यात्रा करें इसके लिए आवश्यक है कि आप निरंतर सफल हो। इसी उद्देश्य को प्राप्त आपके इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 8 जुलाई से 14 जुलाई 2025 के तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ प्रस्तुत हूं  । इसमें मैं आपको सफलता के लिए शुभ दिनों और संघर्ष वाले तारीखों  के बारे में  बताऊंगा ।

______________

देखने क्लिक करे:  हम भी सागर के आय.. उसई नई कै रए..... नमकमंडी में घर है...कक्का मकरोनिया में..मंत्री राकेश सिंह बोले बुंदेलखंडी में 

____________


इस सप्ताह मंगल सिंह राशि में, गुरु मिथुन राशि में , शुक्र वृष राशि में, वक्री शनि मीन राशि में  और वक्री राहु कुंभ राशि में  रहेंगे ‌। सूर्य प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 16 तारीख के 4:48 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार बुद्ध प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 18 तारीख को 3:36 रात से वक्री हो जाएगा । आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके संतान को भी सुख प्राप्त होगा  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग भी मिलेगा  ।  भाई बहनों से संबंध थोड़े खराब हो सकते हैं  ।  धन आने की पूर्ण आशा है ।  अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है ।

 इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई कार्यों को करने हेतु उत्तम है । 16 और 17 जुलाई को आपको बड़ी सावधानी से कार्यों का निपटारा करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ‌ ।

यह भी पढ़ेSagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल ▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि


वृष राशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  । आपके विवाह के प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या हो सकती है  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ ठीक-ठाक संबंध रहेगा । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 14,  15 और 20 जुलाई कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  18 और 19 जुलाई को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप ऊ रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  इस सप्ताह भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको हर काम अपने परिश्रम के बल पर ही करना पड़ेगा ।   भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैं अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जुलाई कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  20 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके आत्म बल में वृद्धि होगी  । आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा  । धन आने का योग है । व्यापार  में वृद्धि होगी  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाग्य से मामूली मदद मिल सकती है ।अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैं अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई कार्यों को करने हेतु अनुकूल है । 14 और 15 जुलाई को आपको कार्यों को करने में बहुत सावधानी बरतना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


________________

शिक्षकों की ई अटेंडेंस:

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

______________

सिंह राशि-

इस सप्ताह कार्यालय में आपको बड़ा अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ‌। कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 तथा 20 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । 16 और 17 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं  ।  भाग्य भी इस सप्ताह आपका साथ देगा ।अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख कार्यों को करने के लिए फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपको अपनी उच्च अधिकारियों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  मामूली धन आने की उम्मीद है  ।  आपको अपने सभी कार्य अपने परिश्रम के बल पर ही करने पड़ेंगे  ।  भाग्य से मदद मिलने की उम्मीद कम है  । आपकी संतान का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई कार्यों को करने के लिए  लाभकारी है । 16 और 17 जुलाई को आपको अपने कार्यों में बहुत व्यवधान प्राप्त होंगे । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े : तबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर

वृश्चिक राशि-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए उत्तम है  ।   विवाह के बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  आपका आपके जीवन साथी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 20 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ है  । 18 और 19 जुलाई को आपके कार्यों को  करते समय सावधानी रखना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि -

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में टकराव हो सकता है  ।   भाग्य आपका साथ देगा  ।   दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 जुलाई कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक है । 20 जुलाई को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि-

यह सप्ताह आपके संतान के लिए उत्तम रहेगा । संतान का आपको अच्छा सहयोग भी प्राप्त होगा । आपके जीवन साथी को भी इस सप्ताह लाभ प्राप्त होंगे । आप इस सप्ताह दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।   आपको मानसिक कष्ट हो सकता है । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 जुलाई कार्यों को करने हेतु अच्छे हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके शत्रु थोड़ा सा प्रयास करने पर भी पराजित हो जाएंगे  ‌। भाग्य से आपको मामूली मदद ही मिल पाएगी  । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 20 तारीख कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।भाई बहनों का आपके सहयोग भी प्राप्त होगा । आपके पुत्र का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको अपने पुत्र से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं को इस सप्ताह आप आसानी से पराजित कर सकते हैं । अभी आपके कुंडली के गोचर में कालसर्प योग चल रहा है  ।  इसके बारे में मैं  30 जून से 6 जुलाई के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल  में बता चुका हूं ।  कालसर्प योग के बारे में मैंने अलग से वीडियो बनाया है  । जिसका लिंक इस के डिस्क्रिप्शन में दिया जा रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।   14 और 15 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive